महालक्ष्मी को प्रसन्न का आखरी मौका | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 महालक्ष्मी को प्रसन्न का आखरी मौका

आज में आप को बताउगा लाभ पंचमी कब है और मुहूर्त व पूजा विधि  

लाभ पंचमी से बिजनेस में लाये प्रॉफिट और घर में प्रोस्पेरिटीय 

लाभ पंचमी, धन पंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। दीपावली के बाद लाभ पंचमी वह दिन है जिस दिन दीपावली समाप्त होती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से गुड लक और बेनिफिट दोनों प्राप्त होते हैं। जो की कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है इसे सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं जो इस बार 09 नवम्बर 2021 को है। इस दिन विशेषकर शिव भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। वैसे यह पर्व गुजरात की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है। लेकिन ये दिन सभी व्यापारीयो की तरक्की के लिए बहुत शुभ दिन हैं। इस दिन भगवान गणेश के साथ साथ भोलेनाथ संग माता पार्वती की पूजा करने से व्यापार में तरक्की और समृद्धि मिलती है व घर में खुशहाली आती है। इस दिन कोई नया काम या बिजनेस शुरू करने से भी बहुत शुभ फल मिलते हैं।

इस दिन छोटे से लेकर बड़े व्यापारी अपने बिजनेस को चमकाने के लिए अपना नया बही खाता त्यार करते है। बही खाते के बाई तरफ शुभ और दाई तरफ लाभ लिखते है। और इसके बीच में स्वास्तिक का चिन्ह बनाते हैं। जो कि सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। 


लाभ पंचमी की पूजा का मुहूर्त

दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चैघडिया रहेगा। 


लाभ पंचमी की पूजा विधि

इसके लिए सर्वप्रथम आप स्नानादि से निवृत होकर तांबे के लौटे में शुद्ध जल, कुमकुम, अक्षत और गेंहू के थोड़े दाने मिश्रित कर ‘ऊँ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्यदेव जल चढ़ाएं।

फिर इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और गणेश की पूजा करें। सुपारी पर मौली लपेटकर चावल के अष्टदल पर श्रीगणेश के रूप में विराजित करें। फिर चंदन, सिंदूर, अक्षत, पुष्प, दूर्वा से श्री गणेश की पूजा करें। अब भगवान शिव को बिल्वपत्र, धतूरा, रक्तचंदन, श्वेत चंदन, केसर, कुंकुंम, मोली, सुपारी, पान का पत्ता, लौंग, इलायची और सफेद वस्त्र अर्पित करें। गणेश जी को मोदक और शिवजी को खीर का भोग लगाएं।

इसके बाद त्रिनेत्राय नमस्तुभ्यं उमादेहार्धधारिणे। त्रिशूलधारिणे तुभ्यं भूतानां पतये नमः मंत्र का 11 से 21 मिनट जाप करें। 

फिर लम्बोदरं महाकायं गजवक्तं चतुर्भुजम। आवाहयाम्यहं देवं गणेशं सिद्धिदायकम। मंत्र का भी 11 से 21 मिनट जाप करें। मंत्र जाप समाप्ति के बाद घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं। 


अपने बिजनेस और फैमिली के लिए कर लें यह उपाय-

1. बिजनेस में बार-बार अड़चने आ रही हैं, तो दूध में थोड़ा-सा केसर और सफेद फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। काम में आ रही अड़चनों से छुटकारा मिलेगा।

2. सफेद वस्तुओं का दान करे।

3. अपनी लेखनी, किताबें, कॉपी, और स्टेशनरी संबंधी वस्तुओं की पूजा कीजिए और स्टेशनरी सामग्री गरीब विद्यार्थियों को दान में कीजिए।  

4. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के लिए सुबह स्नान आदि के बाद गणेश जी को लाल सिंदूर और लाल पुष्प चढ़ाएं, साथ ही धूप-दीप करें, फिर गणेश जी के मंत्र ऊँ गं गणपतये नमः का 108 बार जप करें। 

5. किसी नये बिजनेस की शुरूआत करने से पहले शिव मंदिर जाकर जल में थोड़ा-सा गंगा जल और दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं।


-समाप्त-



Comments