1 November 2022 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
01 नवम्बर,
मंगलवार
नमस्कार दर्शको!
1. इंसान पत्थर से टकराकर गिरता है, पर्वत से नहीं!
किसी ने क्या खूब कहा है, “छोटी-छोटी गलतियां करने से बचा करो, क्यूंकि इंसान अक्सर पत्थर से टकरा कर गिरता है, पर्वत से नहीं।” एक समय की बात है, दो बहुत अच्छे दोस्त थे। वो अक्सर अपना समय एक साथ बिताया करते थे। एक दिन वो दोनों नाव के सहारे नदी पार कर रहे थे, बातों-बातों में दोनों दोस्तों की किसी बात को लेकर बहस हो गयी। बहस इतनी बड़ गयी की एक दोस्त ने गुस्से में चप्पू उठाकर कर जोर से नाव के बीच में मार दिया। जिससे नाव में एक छेद हो गया। जिसकी वजह से धीरे-धीरे नाव में पानी भरने लगा। ये देख दूसरा दोस्त बोला की, ”अरे मुर्ख, तुमने ये क्या कर दिया। अब हम यहाँ से आगे कैसे जायेंगे..?” तो वो बोला की, “अनजाने में मुझसे ये गलती हो गयी। मुझे माफ़ कर दो।” थोड़ी ही देर में नाव डूब गयी और दोनों दोस्त किसी तरह तैरकर नदी के किनारे में आये। तब दूसरा दोस्त बोला की, “तुम्हारी छोटी सी गलती की वजह से आज हमारी जान भी जा सकती थी।”
सीख - हमे अपनी Life की हर छोटी से छोटी गलतियों पर ध्यान देना चाहिए। Life में हम बहुत सी ऐसी गलतियां करते हैं जो दिखने में बहुत छोटी होती हैं लेकिन कभी कभी ऐसी गलतियां हमारी Life की सबसे बड़ी मुसीबत बन जाती हैं। जितना हो सके छोटी गलतियां करने से बचना चाहिए, ये छोटी छोटी गलतियां अक्सर बड़ा रूप ले लेती हैं।
........................
2. Value of One Rupee
बहुत समय पहले की बात है। एक व्यक्ति था, जो भगवान को बहुत मानता था और दिन-रात भक्ति में डूबा रहता था। एक दिन वह भगवान के दर्शन करने के लिए एक बड़े पहाड़ पर चढ़ा। बहुत उचाईं पर पहुंच कर उसने पूजा करनी शुरू कर दी और बोला, “भगवान
में जानता
हूँ की
आप यही निवास करते हैं, कृपा कर मुझे अपने दर्शन दो।” उसकी भक्ति से खुश होकर भगवान ने उसे अपने दर्शन दिए। वो भक्त बहुत खुश हो गया। भगवान को देख उस भक्त ने एक सवाल पूछा की "भगवान आपके
लिए दिन,
महीनों और
साल की
Value क्या है।” तो भगवान बोले, “बस 1 मिनट..!!” फिर उस भक्त ने पूछा, “की
भगवान आपके
लिए हजारों,
लाखों, करोड़ों
रुपयों की
Value क्या है। तो भगवान बोले, “बस एक रुपया” फिर वो भक्त बोला, “भगवान
में यहां
तक आया हूँ, आप मुझे बस एक रुपया दे दो।” तो भगवान बोले, “ठीक
है, बस एक मिनट रुको।”
सीख - ये Short कहानी हमे ये बात सिखाती है की माँगा हुवा हमे कब मिलेगा, ये कोई नहीं जानता लेकिन मेहनत करके कमाया हुवा हमे इसी Life में मिल जायेगा इसलिए मांगना छोड़ो और मेहनत करो। वर्ना आप उस मांगे हुवे एक रूपये के चक्कर में अपनी Life का वो कीमती 1 Minute भी बर्बाद कर दोगे जो आपको इस संसार में बिताना है। हमेशा याद रखें की हमारी मेहनत ही हमारी असली कमाई है। भगवान भी उसी को देता है जो खुद के लिए कुछ करता है क्योंकि इस दुनिया में मांगने वालों की कमी नहीं है, कमी है तो सिर्फ करने वालों की। अपनी मेहनत को अपना भगवान बनाओ और उसका Reward एक ना एक दिन आपको जरूर मिलेगा।
उपाय :-
रोगो से मुक्ति के लिए करें यह उपाय।
हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिये अपने पांव के अंगूठे से लेकर सिर तक की नाप करके इतने नाप का कलावा ले लें, इसे एक सूखे जटा वाले नारियल को लपेट दें। इस नारियल पर सिंदूर से स्वास्तिक बनायें और हनुमानजी को चढ़ा दें। इसके बाद वहीं पर बैठकर तीन पाठ हनुमान चालीसा के करें।
पंचाग :-
आज रात्रि 11:04 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, शूल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में
आऐगा बदलाव।
लक्ष्मीनारायण और बुधादित्य योग के बनने से आर्युवैदिक, ऐलोपैथी, होम्योपैथी Medicine Business में लाभ के आसार बनेंगे। साथ ही व्यावसायिक यात्रा के Chances बन सकते है।
New Unit की
Opening करने वाले हैं, तो दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। Workspace पर अपनी गलतियों में सुधार करते हुए आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे। Job में
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परिवार में आ रही समस्यां को सुलझान के लिए बुजुर्गों का सहारा लेंगें और किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। Students अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। “सही भी है, बाद में पछतावे से अच्छा है प्रयास करके Fail हो जाना। कम से कम प्रयास नहीं करने का मलाल तो नहीं रहेगा।“ सेहत को लेकर सतर्क रहें।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम से चमकेगा भाग्य।
वासी योग व शूल योग के बनने से Business में आत्मविश्वास से काम लेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में आपके अथक प्रयास और कड़ी मेहतत की बदोलत आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। “जिस तरह तूफान एक मजबूत पत्थर को नहीं हिला सकता, उसी तरह सफल इंसान तारीफ या बुराई से प्रभावित नहीं होता। वो तो बस अपने कर्म में लगा रहता है।“ Workspace पर दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। संतान से आपको हौसला मिलेगा। परिवार के साथ भोजन करें और उन विचारों को Share करें जो आपके दिमाग में हैं। मित्र व संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। Students
Study में व्यस्त
रहेंगे। खांसी-झुखाम से परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में समस्या हो सकती है।
भाग्य का साथ नहीं मिलने से व्यवसाय ठीक नहीं चलेगा, दौड़-भाग अधिक होगी। धैर्य रखें। कोई घाटे की खबर मिल सकती है। विषदोष के बनने से नौकरीपेशा लोगों के बनते कामों में अड़चनें आएंगी। Workspace पर शरीर में थकान और आलस्य महसूस करेंगे। जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। संतान की विद्या प्राप्ति में बाधाएं आ सकती है। परिवार के साथ इन कठिन परिस्थितियों में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे। “Life मैं आने वाली हर परिस्थिति में खुश रहने की कोशिश करें, आपकी मुस्कुराहट आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं, उनको क्रोध करके मिटाने की अथवा आँसुओं से धोएं नहीं।“ Sports Person Fever And Muscle Pain से परेशान
रहेंगे।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकता है मनमुटाव।
व्यवसाय में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। लेन-देन के मामले में सावधानी रखनी होगी। सुनफा और वासी योग के बनने से पूर्वकालिक बेहतर कार्यों की वजह से Job में मान-सम्मान मिलेगा। Workspace पर कोई बड़ा काम करने का मन बन सकता है जिससे प्रसन्नता में वृद्धि होगी। आप अपने जीवन की रुचि पता लगाने की कोशिश करेंगे, ताकि उसमें समय व्यतीत कर सकें। यह समय दाम्पत्य जीवन को समर्पित करने का है, ऐसा महसूस होगा। Students को किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और आपके हृदय में उनके लिए सम्मान बढ़ेगा। “इज्जत उसको नहीं मिलती जो दूसरों के सहारे रहता है, बल्कि इज्जत उसकी होती है जो खुद दूसरों का सहारा बनता है।“ गले में खरास और जुखाम की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
सुनफा योग के बनने से Partnership
Business में Partner के साथ आपकी Bonding आपके
Business में आपके लिए Tonic से कम नहीं रहेगी। नौकरी में किसी Projects पर आपकी Authority ज्यादा रहेगी जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। Workspace पर दिनचर्या में आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं। सुख के साधन प्राप्त होंगे। संतान से जुड़ी कोई खबर सुकून देगी। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। लेकिन शाम को Partner का व्यवहार हृदय को चोट पहुंचा सकता है। Sports
Person के Track पर शत्रु पराजित होंगे, लेकिन फिर भी आप Alert रहें। आरोग्य बना रहेगा। “स्वास्थ्य के बिना जीवन जीवन नहीं है। यह सिर्फ एक आलस्य और दुख की अवस्था है मृत्यु का प्रतिबिम्ब है।”
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
लक्ष्मीनारायण और बुधादित्य योग के बनने से Business शानदार चलेगा, आप उसमें कुछ नई Machine
Purchase की Planning भी बना सकते है। Business ठीक चलेगा। लाभ की संभावना बन सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। नौकरी में अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। Workspace पर किसी से Debate करके अपना किमती समय खराब न करें। बेहतर रहेगा कि आप अपने कार्य पर करें। कुछ पारिवारिक समस्याएं बनी रहेंगी पर आपकी गृहस्थी शांत बनी रहेगा। अपने कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने की कोशिश करेंगे। हो सकता है वो बहुत बिजी हों, तो आप जीवनसाथी को तरजीह दें, घर में आनंद का माहौल बनेगा। “सच्चे रिश्तो को कभी भी आजमाना उचित नहीं रहता है।“ Students का Field की तरफ झुकाव Family And
Teacher का दिल जीत लेगा। सेहत में सुधार आएगा।
Mythology
Special :-
स्कंद पुराण को क्यों दर्जा दिया गया है महापुराण का?
स्कंद पुराण को भगवान भोलेनाथ के बडे़ बेटे कार्तिकेय के नाम पे रखा गया है इस पुराण में धर्म तथा ज्ञान से जुड़ी नीतियों से संबंन्धित कई बातों को बताया गया है। वहीं इस ग्रंथ को पढ़ने से व्यक्ति को गृहस्थ जीवन का भरपुर ज्ञान मिलेगा। इसको पढ़ने के बाद आप जान पाएंगे की आखिर क्यों मनुष्य जीवन में धर्म, स्त्री, धन, पुत्र धर्म के काम और किसी भी मनुष्य का जीवन इस धरती पर सफल बनाने का कारण माने जाते है। इस पुराण के अनुसार हर मनुष्य की कुछ जिम्मेदारियां होती है जिन्हें पूरा करना उसका फर्ज है। सभी को बारी-बारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करनी चाहिए। जो भी मनुष्य अपने कर्मों से मुह मोड़ लेता है वे कभी सुख नहीं पाता। स्कंद पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी कहते है इस पृथ्वी पर श्रद्धा तथा ज्ञान यह दोनों वस्तुए ऐसी है जो काम तथा क्रोध को खत्म कर सकता है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
विषदोष के बनने से Business में Machinery
Problem के चलते आप चिंता और तनाव बने रहेंगे। Workspace पर मन को जैसे-तैसे शांत रखकर काम करने की कोशिश करेंगे। नौकरी में आपके लिए मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है। अपनी संतान की सेहत का ख्याल रखें। प्रेम संबंध में चिंता का माहौल बन सकता है। Family के साथ बैठकर आ रही समस्याओं के बारे वार्तालाप करें, परिवार वालों से सलाह-मशविरा लें। Exam Dated Postpone होने से Competitive
Students का पढ़ने में मन नहीं लगेगा। श्वास संबंधित की तकलीफ महसूस कर सकते हैं।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व माता-पिता से मिलेगी मदद।
वासी योग व बुधादित्य योग के बनने से कानूनी अड़चने दूर होने से आपका ध्यान अपने Business की तरफ ज्यादा होगा जिससे आपका Business अच्छा चलेगा। Workspace में वाणी पर नियंत्रण रखें और जल्दबाजी से बचें। अपने विरोधी को आप अपने कौशल से जीत लेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। संभव है आप किसी Special व्यक्ति को अपने दिल का हाल बताएंगे, जिससे आपके जीवन के नए चरण की शुरुआत होगी। जीवनसाथी के साथ कुछ समय बीता सकते है। “एक ना एक दिन सभी की मौत निश्चित है और किसी को भी यह मालूम नहीं कि किस पल दुनिया छोड़नी है। इसीलिए आप जो भी इच्छा रखते हैं, उसे अभी और आज ही पूरा करने की करने का प्रयास करें।“ Students अपने Career को
संवारने के
लिए Study में जुट जाएंगे। सेहत के मामले में शारीरिक कष्ट संभव है।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Fruit Shops
Business ठीक चलेगा। आय बढ़ोतरी होगी। साथ ही आपका Family Business को आगे बढ़ाएंगे। नौकरी में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। “समय निरंतर परिवर्तित होता रहता है, तो हमें भी परिवर्तन के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।“ Workspace पर आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी। प्रतिद्वंद्वी कुछ सक्रिय रहेंगे। Career निर्माण के क्षेत्र में उम्मीद की किरण जग रही है, जो भविष्य में लाभ और सुख प्रदान करेगी। आत्म-निरीक्षण के लिए एकांत उपयोगी होगा। Students को अगर अगर दूसरो से अलग दिखना हो या अलग बनना हो तो Result भी अलग देना होता है। कुछ अलग करना होता है जो दूसरे लोग नहीं करते है। मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
IT
Business में
आपको स्वयं
को Update रखने
से लाभ प्राप्त होगा। Business की Growth में इजाफा होगा। नौकरी में शांत रहें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रख सकें। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। नए और पुराने दोस्तों के साथ Social Media
के माध्यम से जुड़े रहेंगे। प्रेम सम्बन्धों में सुरक्षित विकल्प खोज सकेंगे। दिन Students को समय की महत्ता समझा जाएगा। “समय की कीमत को News Paper से समझो जो सुबह 5 रूपयों का होता है और शाम होते-होते मात्र 5 रूपए
किलो में
बिकता है।“
मां-पिता
की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
विषदोष के बनने से Artificial Jewelry Making Business में अधिकतम लाभ के लिए प्रयास नहीं कर पाने से आप चिंतित रहेंगे। “इस जिन्दगी में कभी भी निराश मत होना दोस्त, क्या पता आपकी अगली कोशिश ही आपको कामयाबी दिला दे।“ Workspace पर समय पर काम पूरा करने के लिए बेहतर होगा कि मन को केंद्रित करें। नौकरी में विवाद से बचें और वाणी पर पूरा संयम रखें। पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता महसूस होगी। दाम्पत्य में विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें। Students को Study पर Concentrate करना होगा अन्यथा सफलता पाना कठिन होगा। सिरदर्द की शिकायत रह सकती है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में
होगी वृद्धि।
Partnership
Business में
कुछ कड़वे
निर्णय लेने
पड़ सकते है। “जिन्दगी में कुछ फैसले बहुत कड़वे होते हैं लेकिन यही कड़वे फैसले आपकी बाकी जिन्दगी को बहुत मीठा बना देते हैं।“ नौकरी में अनुभवी लोगों से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रभु का ध्यान मानसिक सुकून देगा। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। Competitive Exam की तैयार कर रहे प्रतिभागी सफलता हासिल करेंगे। आपकी अच्छी Fitness दूसरों को प्रेरित करेगी।
Astrology ज्ञान
अमल कीर्ति योग
जब भी लग्न या चन्द्रमा से दशम भाव में बलवान शुभ ग्रह हो तो अमल कीर्ति योग घटित होता है। इस योग में जन्मा व्यक्ति अपने बन्धु-बान्धवों में अत्यन्त लोकप्रिय, भूपति, लक्ष्मीपति, महादानी, भोगी, ऐश्वर्यप्रिय, राजपूज्य, गुणी व यशस्वी होता है। उसकी कीर्ति अमर होती हैं।
Comments
Post a Comment