AAJ KA RASHIFAL | 08 October आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
08 अक्टूबर शनिवार, वायुसेना दिवस
नमस्कार दर्शको!
वो रोज उडता है मेरी नींद उड़ा के, सामने आते है तो कहते है उड़ने दे मुझे, आजाद इन फिजाओ में बस तू मेरे नाम से प्यार कर, मैं बस वो ख्याल हूँ तेरा जिसे तू महसूस कर सकती है। मैं उस मुकाम पर पहुंचा हूँ की मैं तेरा ना होकर वतन का हो चला।
..........................
उपाय :-
अपने शत्रुओं का नाश करने के लिए करे यह उपाय।
भोजपत्र पर लाल चन्दन से शत्रु का नाम लिखकर शहद में डुबा दिजिए। अब जब तक यह भोजपत्र शहद में डूबा रहेगा, तक तक आपका शत्रु आपके वश में रहेगा।
पंचाग :-
आज पुरे दिन चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज शाम 05:07 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र
फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, वृद्धि योग, सुबह 11:22 के बाद गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 11:22 के बाद मीन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। दोपहर 12:15
से 01:30
बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30
से 03:30
बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
व्यवसाय में कुछ चुनौतियां बनी रहेगी। हालांकि प्रयासों द्वारा समस्या के हल भी मिलते जाएंगे। अपने काम की Quality को और बेहतर बनाने की जरूरत है। सरकारी नौकरी वाले लोग Public
Dealing में सावधानी रखें। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। बुरी संभावना की कल्पना करके आप अपना तनाव बढ़ा सकते हैं। सावधान रहे। आपको अपनी संतान की गलतियों से दुःख होगा। Festival से पूर्व घर की सफाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। पारिवारिक आचार-विचार बिगड़े रहेंगे। Student
Study में अजीब सी किसी पशोपेश में रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बनाए रखें क्योंकि आपका पेट खराब होने की संभावना है। Junk Food से दूरी बनाएं रखें। “सुबह सवेरे भागो, कूदो अपना स्वास्थ्य बनाओ, Junk
Food
को दूर भगाओं।”
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
जीवन साथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। आप अपनी Personal
Life में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए समय अच्छा है। Festival Season को देखते हुए नया कार्य Start करने की Planning
बना रहे है, तो तुरंत उस पर अमल करें आपके लिए शुभ समय रहेगा दोपहर 12:15
से 1:30
और 2:30
से 3:30
के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। Payment वगैरह अभी रुक सकती हैं, जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा। नौकरी करने वालों के लिए समय अच्छा चल रहा है, प्रगति होगी, Transfer की भी उम्मीद है। सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले हैं, अच्छा है इससे मन को संतुष्टि मिलती है। Students
अपने Field
में आगे की और बढ़ेंगे, मन खुश रहेगा। आपके लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत के मामले मे दिन कमजोर रहेगा। “सवेरा होने से पहले उठना अच्छी बात है, ऐसी आदते स्वास्थ्य, धन और बुद्धि में इजाफा करती है।”
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
Students को अपने प्रयासों के लिए Future में अच्छे परिणाम मिलेंगे। “नतीजों की परवाह नहीं मुझे प्रयासों का अपना अलग मजा है।” कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनी रहेगी। रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है। अनुभवी व्यक्ति का उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। बुधादित्य और गजकेसरी योग के बनने से नौकरी में मनचाहे काम की जिम्मेदारी मिलने से सुकून और शांति महसूस करेंगे। दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है, Business को गति दें। दोपहर बाद Workspace पर काम करने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आप नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अपनी दिनचर्या की गतिविधियों को पूरा करने के लिए आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलना होगा। आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलेगी लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिए। दीपावली को देखते हुए घर की साफ-सफाई रंग-रोगन में समय निकलेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
बहुत अधिक काम आपको शारीरिक दर्द और तकलीफ दे सकता है। व्यवसायिक नजरिये से समय अनुकूल है। Manufacturing संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। Office
में काम की अधिकता की वजह से Overtime भी करना पड़ेगा। Phone Calls या E-mail के जरीये कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। लक्ष्मीनारायण और वृद्धि योग के बनने से धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आपका पैसा किसी चीज पर बर्बाद हो सकता है। “आपका हर एक पैसा आपके लिए कीमती हैं, इसलिए इसे सोच समझ कर खर्च करें।” Workspace
पर आपके कार्य की Boss द्वारा सराहना की जाएगी। आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। Medical
And Engineering की तैयारी कर रहे हैं, उनको किसी अच्छे Collage में Admission मिल सकता है, अब मेहनत से पढ़ना होगा।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। कई व्यवसायिक मामलों में कोई नया निर्णय लेते समय दिक्कतें आएंगी। Commission Related Work में सफलता मिल सकती हैं। Workspace
पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। अनजान लोगों से विवाद आपको मुश्किलों में डाल सकता है, इसलिए अपने काम से काम रखें और विवादों में न पड़ें। आपकी Office में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। आपकी वाणी बहुत कठोर हो सकती है। “शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है। एक शब्द मंत्र होता हैं, एक शब्द गाली कहलाता हैं, वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय कराती है।” घर के रंग-रोगन पर बजट से बाहर खर्चा आपकी चिंता बढ़ा सकता है। आपके वैवाहिक संबंधों में कुछ परेशानियाँ आएंगी। Track पर Sports
Person को कोई दोस्त धोखा दे सकता है। Chest
में दर्द आदि की समस्या को लेकर Alert रहने की जरूरत है, दिक्कत अधिक होने पर दिखा लें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
Partner से हो सकती है नोक-झोक।
यह समय Promotion प्राप्त करने का है और यह तभी मिलेगा, जब Boss
खुश
रहें इसलिए उन्हें प्रसन्न रखें। साथ ही आप धैर्य रखें उचित समय का इंतजार करें। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। घर की साफ-सफाई में संतान का सहयोग मिलेगा। निवेश के लिए समय अनुकूल है। ग्रह स्थिति बेहतरीन बनी हुई है। इस समय Marketing Team को Strong बनाने पर अधिक ध्यान देना जरूरी है। Job में चल रही परेशानियां अभी बनी रहेगी। Sports Person अपनी पूरी एकाग्रता से जुटे रहेंगे। “ऐसी Practice करे जैसे कि कभी जीते ही नहीं, और ऐसे खले जैसे आप कभी हारे ही नहीं।” सेहत को लेकर दिन अच्छा रहेगा।
दीपावली Special :-
धनतेरस के दिन रखें इन बातों का ध्यान?
धनतेरस के दिन सबसे पहले पूरे घर की साफ़ सफाई जरूर कर लें। घर को फूल तथा वन्दनवार से सजाएं। दोपहर या सायं काल के समय बर्तन या आभूषण खरीदें। ध्यान रखें इसका प्रयोग लक्ष्मी पूजन के बाद ही कर सकते हैं उसके पहले नहीं। संध्याकाल के समय दीपदान करें।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।
Office
में
सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, अपनी वाणी से किसी को दुखी नहीं करना है। वासी और सुनफा योग के बनने से Office
का माहौल अनुकूल बना रहेगा। कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। आप कुछ पेशेवर मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं। काम के सिलसिले में दिन दोपहर तक कमजोर है। उसके बाद अच्छे अनुभव होंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन अच्छा है और दाम्पत्य जीवन जीने वालों को भी खुशनुमा माहौल मिलेगा। आपको धार्मिक अनुष्ठानों पर धन खर्च होने की संभावना है। Students के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। व्यवसाय में उचित रणनीति बनाकर काम करने से Business के काम चलते रहेंगे। Construction
Business में आपको अच्छे Client मिलेंगे जिससे Business को नई ऊंचाई मिलेगी। आंतरिक व्यवस्था उचित रखने के लिए कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति रखना जरूरी है। अपनी सेहत का ख्याल रखें।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
आपके और आपके भाई-बहनों के बीच सामंजस्य में वृद्धि होगी। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको अपने जीवन साथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता है। “खुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते है और जो करते हैं, सामंजस्य में हो।” व्यवसाय स्थल पर कार्यप्रणाली और कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखना जरूरी है। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से धैर्य और संयम से काम लेना होगा। नौकरीपेशा लोग अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने की कोशिश न करें। Workspace पर Boss के साथ Meeting
हो सकती है, इस Meeting के बाद आपकी कुछ जिम्मेदारी बढ़ सकती है। अपने काम में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। Students अपने क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होना होगा। Graduation की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए दिन शुभ है, मन लगाकर पढ़ाई करें यदि कोई परीक्षा है तो सफलता मिलेगी। परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।
व्यावसायिक स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं दिखेगा। इसलिए कोई भी निर्णय बहुत सोच समझ कर ले। बेहतर होगा कि अपने महत्वपूर्ण कार्य स्थगित ही रखें। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आपको कुछ Order मिल सकते हैं। परंतु उन्हें समय पर पूरा करना भी जरूरी है। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। यदि Job Switch करने की Planning बना रहे हैं, तो इस काम के लिए अभी रुकना चाहिए अच्छे समय का इंतजार करें। मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। आप संयुक्त परिवार वाला आनंद नहीं उठा सकेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर है। Sports Person के पूरे दिन सुस्त रहने की संभावना है। आपका खर्च अधिक रहेगा। Hyper Acidity की समस्या हो सकती है, पानी की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही भोजन में Fiber वाली चीजों का अधिक सेवन करें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
जीवनसाथी से झड़प भी हो सकती है लेकिन प्यार बना रहेगा। इससे आपको बढ़िया नतीजे हासिल होंगे। दाम्पत्य जीवन में खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं। “सरल भाषा में दो तन एक मन यही है दाम्पत्य जीवन।” कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनी रहेगी। पूर्व में किया गया बचत या निवेश व्यापार में इस समय काम आ सकता है, आपकी वर्तमान जरूरत को पूरा करेगा। रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है। अनुभवी व्यक्ति का उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। वृद्धि और सुनफा योग के बनने से नौकरी में मनचाहे काम की जिम्मेदारी मिलने से सुकून और शांति महसूस करेंगे। Workspace पर काम के सिलसिले में आपकी सोच और कार्यकुशलता आपको आगे रखेगी। आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। Office
की किसी Meeting में आपकी Performance
प्रगति का द्वार खोल सकती है, इसलिए अपनी Performance पर ध्यान दें और उसे बेहतर करते रहें। Students
आपकी किस्मत आपको अन्य के मुकाबले अपने क्षेत्र में ज्यादा सक्षम बनाएं रखेगी। पुराने दर्द से राहत मिलेगी।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Students
के
लिए Teacher
की सीख काम आएगी। “शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते है, वे खुद को जलाकर हम Students की जिंदगी रोशन कर देते है।” किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। Festival
Season को देखते हुए Business
के लिए Loan लेने के इच्छुक Businessman Apply करने के साथ ही दस्तावेज भी पूरे रखें जिससे Loan पास होने की प्रबल संभावना है। बुधादित्य योग के बनने से Commission संबंधी कार्यों में सफलता मिल सकती हैं। नौकरी मैं Official Traveling Related Order मिल सकते है। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। आपको अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। किसी धार्मिक आयोजन पर विवाह की गाँठ बंधने के इच्छुक को एक अच्छा मैच मिल सकता है और बातचीत शुरू हो सकती है। घर की साफ-सफाई में Maid का सहयोग आपके कार्यों को जल्दी करेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आप अच्छा और उत्साहित महसूस करेंगे।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
Business
में
रुके हुए कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे। अच्छे Order मिलने से चिंता दूर होगी। Business में Investment की Planning कर रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। Office के काम समय पर पूरे होते जाएंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। घर परिवार को समय देंगे। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। Students के लिए दिन सुखद परिणाम वाला रहेगा। आप द्वारा की गई सेवा से परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा जिससे आपकी कुछ परेशानियां कम होगी। “इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी सेवा करों बुजुर्गों की स्वर्ग भी मिलेगा।”
Astrology ज्ञान
कन्या, मिथुन, तुला, कुंभ, मकर राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
कर्क, वृषभ, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप पान के पांच पत्ते व पीपल के आठ पत्ते लाल धागे में बांध कर पूर्व दिशा की ओर बांध दें। अगले शनिवार को पुनः नए पत्ते बांध दें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment