26 October आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
नमस्कार दर्शको!
द्वापर युग में ब्रज में अन्नकूट के समय देवराज इन्द्र की पूजा होती थी। तब भगवान श्रीकृष्ण ने सभी ग्वालों को समझाया की गायों और गोवर्धन तो प्रत्यक्ष देवता है इसलिए आज के दिन तुम्हें इनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। क्योंकि इन्द्र तो कभी यहां दिखाई नहीं देते और आज तक इन्होंने कभी आपके बनाये पकवान ग्रहण भी नहीं किए। ऐसा सुनकर सभी ब्रज वासियों ने गोवर्धन का पूजन किया। तब स्वयं भगवान श्रीकृष्ण का गोवर्धन का रूप धारण करके सभी पकवानों को ग्रहण किया।
जब देवराज इन्द्र को इस बात की जानकारी हुई तब वे अत्यन्त क्रोधित होकर प्रलय के समान मूसलाधार वर्षा करने लगे। यह देखकर भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगूली पर धारण कर लिया और उसके नीचे सभी ब्रज वासी, ग्वाल-बाल, गाय-बछड़े आ गऐ और लगातार सात दिन की वर्षा से जब ब्रज पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा तो इन्द्र को बड़ी ग्लानी हुई, तब ब्रह्माजी ने इन्द्र को श्रीकृष्ण के परम ब्रह्म परमात्मा होने की बात बताई। तब इन्द्र ने लज्जित होकर श्रीकृष्ण से क्षमा मांगी और इस अवसर पर ऐरावत ने आकाश गंगा के जल से और कामधेनु ने अपने दूध से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक किया, जिससे वे गोविन्द कहे जाने लगे। इस कथा से आपको गोवर्धन पूजा का महत्व अच्छे तरीके से समझ आ गया होगा।
..............
एक पौराणिक कथा के अनुसार यम को अपनी जुड़वा बहिन यमुना से बहुत प्रेम था। इनकी माता अपने पति सूर्य के असहनीय ताप के डर से उत्तरी ध्रुव में रहने लगी। माता के चले जाने के कारण यमलोक चले गऐ तथा वहां अपना साम्राज्य स्थापित किया और यमुना मथुरा के पास रहने लगी। वर्षों के वियोग के पश्चात् कार्तिक शुक्ल द्वितीया को दोनों भाई-बहिन यमुना के घर आपस में मिले यहां यम अपनी बहिन की खोज में पहुंचा था। यमुना अपने भाई के आने से अति प्रसन्न हुई और उसने अपने भाई को तिलक लगारक भोजन करवाया। तब यमदेव अपनी बहिन से बोले मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हूँ। तुम मुझसे जो भी वरदान मांगना चाहो मांग लो। तब यमुना ने कहा आज के दिन मुझमें जो स्नान करें उसे यम लोग न जाना पड़े और फिर यमराज ने कहा ऐसा ही होगा और उस दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया थी इसलिए इस तिथि को यमुना स्नान का विशेष महत्व है।
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमुना ने अपने घर अपने भाई यम को भोजन करवाया और यमलोक में बड़ा उत्सव हुआ। इसलिए इस तिथि का नाम यम द्वितीया भी है। अतः इस दिन भाई को अपने बहिन के घर जाकर प्रेम पूर्वक उसके हाथ का भोजन करना चाहिए। इससे बल और पुष्ठि की वृद्धि होती है और इसके बदले में बहिन को उपहार स्वरूप वस्त्र, गहने इत्यादि देने चाहिए। ऐसा करने से धन, यश, आयुष्य, धर्म, अर्थ और सुख की प्राप्त होती है।
बहन बने भाई की ढ़ाल :-
भाई दूज पर बहन एक पतले कागज पर अष्टगंध से श्री ह्रीं श्रीं और ऊँ ह्रौं जूं सः लिखें, फिर उसे काट कर आटे के साथ Mix करके
छोटी-छोटी
गोलियां बनाकर
मछलियों को
खिला दें।
मछलियों के
ग्रहण करते
ही भाई की तो सुरक्षा होगी और साथ ही साथ परिवार जन भी सुरक्षित होंगे।
पंचाग :-
आज दोपहर
02:42 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:23
तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से
6:15 बजे तक
लाभ का
चौघड़िया रहेगा।
वहीं दोपहर
12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।
वासी और सुनफा योग के बनने से Business में ग्रह स्थिति अनुकूल रहेगी। आपको अपने किए गए प्रयासों का उचित परिणाम मिलेगा। आप अपनी प्रभावशाली और मधुर वाणी द्वारा अपना कार्य निकालने में सक्षम रहेंगे। युवाओं को अपनी आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में किए गए प्रयास का उचित परिणाम मिलेगा। आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए भी आपकी रुचि बनी रहेगी। आपके Job Profile में Growth के
लिए आप
अपने Workplace पर Training & Seminar का आयोजन कर सकेंगे। Workspace पर सहकर्मियों और Boss के साथ आपके तालमेल बेहतर होंगे। लेकिन किसी बात को लेकर आपकी चिंताएं भी बढ़ेंगी। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, जिसके चलते शिक्षा और Career में आपको संतुष्टि की प्राप्ति होगी। दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी की समझदारी आपको पसंद आएगी। परिवार में एकता का भाव देखने को मिलेगा। एकता से हमारा अस्तित्व कायम रहता है, विभाजन से हमारा पतन होता है।” परिवार के किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है। बुधवार के दिन नया खाता खुलवाना या ऋण लेने के लिए प्रयास करना हितकर रहता है।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।
आपके Business Assets में इजाफा होगा व आप Proper
Planning करके हर काम को करे। Business में किसी भी निर्णय तक नहीं पहुंचने से पहले वरिष्ठ लोगों से परामर्श जरूर करें। काम से जुड़ी अपनी कमजोरी को समझने की कोशिश करें और उसे दूर करने के लिए प्रयास करने होंगे। Workspace पर नए व्यक्ति के साथ हुआ परिचय मित्रता में बदल सकता है, लेकिन इस व्यक्ति के साथ Relationship के बारे में सोच-विचार बिल्कुल न करें। परिवार में आपके प्रेम पूर्ण व्यवहार से जीवनसाथी खुश रहेगा। “अपना व्यवहार शून्य की तरह होना चाहिए, जो स्वयं में तो कोई कीमत नहीं रखता लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने पर उसकी कीमत बढ़ा देती है।” Students अपनी रुचि से अध्ययन की कोशिश करेंगे, जिससे बढ़िया परिणाम प्राप्त कर सकें। सेहत के मामले में खान-पान का ध्यान रखें।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Business में आपके वर्तमान कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे। आपको अपने संपर्क सूत्रों तथा Marketing द्वारा उचित
Order मिलेंगे। व्यवसायिक स्थल पर आपका मान-सम्मान व रुतबा बना रहेगा। वासी और अनफा योग के बनने से Workspace पर परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेगी, आपके कार्यों में तेजी आएगी। दाम्पत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा और परिवार भी तनाव से निकलकर शांति के पथ पर आगे बढ़ेगा। “परिवार वह सुरक्षा कवच है, जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है।” Students को Parents और Teacher की बात सुननी पड़ेंगी, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। अपने स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ
की
अच्छी सेहत
के लिए माँ दुर्गा को याद करे।
ग्रहण दोष के बनने से आय के साथ-साथ खर्च की भी अधिकता रहेगी। किसी से भी बातचीत करते समय अनुचित भाषा का प्रयोग न करें। Business में दिन अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल आपका साथ नहीं दे रही है। आपकी Income बढ़ाने में भाग्य साथ नहीं देगा। Workspace पर आपका बर्ताव बुरा रह सकता है, जो सहकर्मियों को आपसे दूर करेगा। परिवार के बुजुर्गों से किसी बात को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। पड़ोसियों के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद में न पड़ें। इससे संबंधों में खटास आ सकती है। Students को अपने Field में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। “जीवन में कोई भी कठिनाई क्यों न हो, हम शांत रहे तो हर समस्यां का समाधान मिल जाता है।” अपने स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान रखना जरूरी है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Business आप रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या से हटकर अधिकतर समय स्वयं के लिए व्यतीत करेंगे। अपनी रुचि पूर्ण कार्यों को करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा। आप अपनी चतुराई और व्यवहार कुशलता द्वारा किसी समस्या का भी हल निकालने में सक्षम रहेंगे। Workspace पर काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और अपनी व्यवहार कुशलता से सबको अपना मुरीद बना लेंगे। परिवार में कुछ समस्या रहेंगी लेकिन शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। Sports
Person को अपने
Field में बहस
से दूरी बनाएं रखनी होगी।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
आपके Business
Capital में इजाफा होगा, जो आपके Growth में सहायक होगा। Business में सितारों की चाल आपके पक्ष में रहेगी लेकिन साथ ही न के बराबर कुछ गड़बड़ियां हो सकती हैं। काम के सिलसिले में अच्छा दिन रहेगा। आप काफी मेहनत करेंगे। आप किसी चिंता में मग्न रहेंगे और इसलिए आपके जीवन में निराशा और सुस्ती रहेगी लेकिन दोपहर के बाद आपकी उर्जा वापस लौट आएगी और खर्चों में कमी होगी तथा चिंताएं कम होंगी। सुनफा योग के बनने से परिवार में चला आ रहा तनाव कम होगा। शादीशुदा लोगों को जीवन साथी का साथ और भरोसा महसूस होगा और आप साथ में घूमने जाएंगे। Students के लिए दिन सकारात्मक रहेगा। सेहत में सुधार नजर आएगा, फिर भी अपने प्रयत्न जारी रखें।
दिवाली के अगले दिन क्यों की जाती है गोवर्धन पूजा?
मान्यता है कि त्रेतायुग में भगवान इन्द्र ने बृजवासियों से नाराज होकर मूसलाधार बारिश की थी। तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर बृजवासियों की मदद की थी और उनको पर्वत के नीचे सुरक्षा प्रदान की थी। तब से ही भगवान श्री कृष्ण को गोवर्धन के रूप में पूजने की परंपरा है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
ग्रहों का साथ मिलने से व्यापारी वर्ग को लाभ होगा। खर्चे कम रहेंगे और Income बढ़ेगी। आप कुछ शानदार काम कर सकते हैं। धन की बचत करने में कामयाब होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आपके काम में निरंतरता बनी रहेगी, जो आपके काम आएगी। शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके। दाम्पत्य जीवन में हो रहा तनाव दूर होगा। प्यार बढ़ेगा। Students को अपना Career बेहतर बनाना हैं, तो संघर्षों से डटकर सामना करना होगा। “सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।” सेहत बढ़िया रहेगी।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा खर्च रहे सावधान।
अमावस्या दोष के बनने से Business में ध्यान रखें कि पैतृक व्यवसाय में विवाद बढ़ सकते हैं। शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालने का प्रयास करें। ज्यादा गुस्सा और आवेश में आना उचित नहीं है। समय अनुसार अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाएं। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। जीवनसाथी को लेकर यदि आपके मन में कोई गलतफहमी थी तो वह भी इस दौरान दूर होने में समय लगेगा। दूसरों की Fitness
Sports Person को तनाव में रखेगी। सेहत अच्छी रहेगी लेकिन कुछ कामों पर आवश्यक रूप से खर्चा करना पड़ सकता है। मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए कुछ दवा ले सकते हैं या योग-प्राणायाम में संलग्न हो सकते हैं। “योग करें और निरोगी रहें।”
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन व बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
आपके Business में Innovative Idea को जरूर आजमाए क्योंकि Future
Innovation का है। Business में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से सकारात्मक बने रहने के लिए आप लोगों के साथ बातचीत के माध्यम से संपर्क में रहेंगे। आपको नई-नई जानकारियां भी मिलेंगी। रुकी हुई Payment भी आसानी से हासिल हो जाएगी। Workspace पर कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी में चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी। परिवार का माहौल भी बढ़िया होगा और आपकी Income भी अच्छी रहेगी। Students समय के साथ-साथ चलें और स्वयं के लिए समय निकालेंगे और दिल से हल्का महसूस करेंगे। “समय के साथ हालात बदल जाते है, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।” सेहत मजबूत रहेगी।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic।
Business
में
आपको अपने
प्रयासों से
अधिक सतर्कता रखनी जरूरी है। आपका Dedication परिस्थिति को बदल सकता है। साथ में जो परिस्थिति नकारात्मक बन रही है, उसे भी अपने पक्ष में कर पाना आपके लिए संभव होगा। Business में किसी नए Project को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। “कभी भी फैसले लेने में जल्दबाजी नही करे, क्योंकि जल्दबाजी में अक्सर फैसले गलत मार्ग भी चुन लेते है।” Career अपने
काम से
संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अनुभवी व्यक्ति मदद करेंगे। Relationship से संबंधित हर एक बात के बारे में ठीक से सोच-विचार करें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सुनफा योग के बनने से दाम्पत्य जीवन तनाव मुक्त रहेगा। Students अपनी Daily Routine Work के साथ New Learning
पर ध्यान दे तो मजा आ जाएगा। सेहत में कुछ बदलाव हो सकते है।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।
Business में किसी नए काम को Start कर रहे हैं, तो 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 प्रारंभ करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। वर्तमान कार्यों में आ रहे कुछ विघ्न दूर होंगे। साथ ही आप बेहतर निर्णय लेने के लिए किसी की सलाह अवश्य लें। नौकरी पेशा लोगों के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी। Senior का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। विरोधियों के प्रति सतर्कता जरूरी होगी। “सफलता का प्रथम प्रयास स्वयं पर विश्वास करना।” आपकी सेहत मजबूत होगी, जिससे काम धीरे-धीरे ही सही हो जाएंगे। आपकी परेशानी में जीवन साथी की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। मानसिक तनाव रहेगा, जिसकी वजह से Blood Pressure की भी समस्या बढ़ सकती है। School And Higher Education से जुडे Students के लिए कुछ New Cause Work प्राप्त हो सकते है। साथ ही Computer पर Online Study ज्यादा करने से आंखों की मांसपेशियों पर भी तनाव पड़ सकता है।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
Partnership Business में
कभी-कभी
आपका जल्दी
गुस्सा करना
और आवेश में आ जाना नुकसान भी दे सकता है। सुख-सुविधाओं से संबंधित गतिविधियों में अनावश्यक खर्च न करें। इस समय अपने Budget का भी ध्यान रखना जरूरी है। ग्रहण दोष के बनने से Workspace पर कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। व्यर्थ के वाद-विवाद और दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें। परिवार का Support ना के बराबर ही होगा। जीवनसाथी काम बढ़ाने में आपका योगदान करेंगे। Students अपने Field में
कुछ नया
करना चाहेंगे लेकिन ग्रह स्थिति विपरित होने से उनके हाथ असफलता लगेगी। “असफलतता एक चुनौती हैं इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई देखो और सुधार करों।” स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Astrology ज्ञान
वृषभ, सिंह, धनु, कुंभ, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, मकर, मिथुन, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप गणेश जी को दूर्वा, लाल पुष्प, गणपति मंदिर में चढ़ाएं वहीं बैठकर 1 माला ऊँ गं गणपतये नमः का जाप करे। जाप करने के पश्चात् थोड़ी सी दूर्वा, लाल पुष्प अपने घर में ले आएं एवं तिजोरी या पूजन कक्ष में रखे। जिससे घर में सुख समृद्धि में वृद्धि भी होती है।
Comments
Post a Comment