AAJ KA RASHIFAL | 17 October आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

17 अक्टूबर सोमवार

नमस्कार दर्शको!


संसार में तीन प्रकार के प्राणी होते है, एक केवल कहते है, दूसरे कहते और करते भी है, तीसरे केवल करते है उसे बखानते नहीं, तुमने अभिमान वश बखान तो बहुत कर लिया। अब करके क्या दिखाओगे ये तो इतिहास ही बताएगा।

..........................

अच्छी बुरी बातें हर व्यक्ति में होती है। दीपक प्रकाश फैलाता है, लेकिन दीपक तले अंधेरा ही रहता है। इसी तरह अच्छा इंसानों में भी कुछ बुराइयां हो सकती है।

..........................


सभी के साथ एक समान व्यवहार करना चाहिए। दीपक गरीब के घर में जले या अमीर के घर में, हर जगह एक समान प्रकाश देता है।

...........................


दीपों की कतार घने अंधेरे को खत्म कर देती है। इससे हमें ये संदेश मिलता है कि अगर हम सब एक साथ मिलकर नेक काम करें तो समाज की बुराईयां खत्म हो सकती है।

..............................


उपाय :-

रोगों से मिलेगी मुक्ति के लिए करे यह उपाय।

अगर आपके घर में कोई Person काफी दिनों दिनों से बिमार चल रहा है तो आपको यह करना है की गन्ने का रस शिवलिंग पर चढ़ाए और साथ में महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करें। यह मंदिर के शिवलिंग पर ही करें। अगर ऐसा करना Possible नहीं है तो आप घर पर ही छोटा सा शिवलिंग ला सकते है और आप इसपे यह प्रयोग कर सकते है। यह आपको 4 सोमवार तक करना है आप कुछ ही दिनों में देखेंगे की वह Person धीरे-धीर बिलकुल Recover होने लग जाएगा।

 

पंचाग :-

    आज सुबह 09:29 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, लक्ष्मी योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 10:27 के बाद कर्क राशि में रहेंगे आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे            

इस समय व्यर्थ की गतिविधियों में अत्यधिक खर्च होने का योग भी बना हुआ है। आपके कुछ लोग आपके लिए रुकावटें अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं। अपनी काबिलियत और कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें। Property संबंधित Business में महत्वपूर्ण Deal हो सकती हैं। व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। सरकारी सेवारत लोग Client के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़े, मान-हानि की आशंका है। परिवार में बड़े बुजुर्गों का स्नेह आशीर्वाद बना रहेगा। अत्यधिक भागदौड़ तथा मेहनत का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। थकान और कमजोरी जैसी स्थिति महसूस करेंगे। “Health का रखो हमेशा ध्यान, तभी बनोगे तुम महान।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

दिन की शुरुआत में कुछ दिक्कतें भी रह सकती हैं। परंतु आप अपनी प्रतिभा ऊर्जा द्वारा हर परिस्थिति का सामना करने में समर्थ रहेंगे। Festival Season को देखते हुए खासतौर पर महिला वर्ग के लिए समय उत्तम चल रहा है, इसलिए अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रयोग करें। व्यवसायिक गतिविधियों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आपके किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। काम-काज को लेकर की गई कोई यात्रा का उत्तम भविष्य का रास्ता भी खोल सकती हैं। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने Career के साथ कोई समझौता ना करें। Festival Season पर घर की साफ-सफाई में व्यस्त रहेंगे। Students वर्ग प्रेम प्रसंग में पड़कर अपना समय व्यर्थ ना करें।जो लोग समय का सम्मान नहीं करते, तो समय भी उनका सम्मान नहीं करता और नष्ट कर देता है!” मौसमी बीमारियों से सतर्क रहना है। इसके लिए अपना खान-पान दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

Festival Season और लक्ष्मी योग के बनने से किसी दीर्घकालीन लाभ की योजना पर काम शुरू हो सकता है। पिछले कुछ समय से चल रही चिंता से भी राहत मिलेगी। आपकी सफलता का रास्ता खुल सकता है। जिसमें लाभ प्राप्ति के साथ-साथ उत्साह ऊर्जा का संचार होगा। किसी अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात होने पर आपके कई व्यवसायिक कार्य हल हो जाएंगे। कोई बड़ी Deal या Order मिलने की संभावना है, इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण कार्यभार की वजह से भी काम करना पड़ सकता है। आपका अनुशासित व्यवहार घर परिवार में बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेगा। परंतु प्रेम संबंध आपकी बदनामी का कारण बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी। परंतु फिर भी आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।                             

लक्ष्मीनारायण और बुधादित्य योग के बनने से जरूरी काम समय पर पूरा होने से खुश रहेंगे। मानसिक शांति मिलेगी। किताबें या अच्छी चीजें पढ़ने में वक्त बीतेगा। खुद के विकास के लिए स्वार्थी होना जरूरी है। Festival Season में Income में बढ़ोतरी होगी परंतु साथ ही खर्चे में बने रहने से Saving नहीं हो पाएगी। कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। परंतु अपने Partner कर्मचारियों की हर गतिविधि और क्रियाकलाप को नजरअंदाज ना करें। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर भी कार्यभार रहेगा। आपका घर परिवार को प्राथमिकता देना घर का वातावरण मधुर बनाकर रखेगा। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएंगी। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है। नियमित रूप से Medical Checkup आदि अवश्य करवाएं।समय, सेहत और सम्बन्ध इन तीनों पर Price का Tag नहीं लगा होता, लेकिन जब हम इन्हें खो देते हैं तब इनकी कीमत का एहसास होता है।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे       

कोई पारिवारिक अथवा Court संबंधी मसला चल रहा है, तो उसे किसी अनुभवी व्यक्ति की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें। किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय सावधानी रखना अति आवश्यक है, अन्यथा छोटी सी बात पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। Business में आप अपनी उर्जा और साहस के दम पर कई जरूरी काम निपटाने में सक्षम रहेंगे। Production के साथ-साथ Marketing संबंधी कार्यों में भी ध्यान दें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को Target पूरा करने के लिए अपनी जी जान लगा देनी चाहिए। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। घर में किसी बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा। स्वास्थ्य में हल्का फुल्का उतार-चढ़ाव रहेगा। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।                       

आसपास की गतिविधियों में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। इससे जान पहचान और संपर्क दायरा बढ़ेगा। आपके द्वारा किया गया कोई महत्वपूर्ण काम तारीफे काबिल रहेगा। दिन का कुछ समय हास परिहास मनोरंजन में भी व्यतीत होगा। कार्यक्षेत्र का माहौल और व्यवस्था अनुशासित बनी रहेगी। कारोबार में नई उपलब्धि मिल सकती है। विस्तार संबंधी कोई योजना पिछले काफी समय से लंबित थी, वह पूरा होने का समय गया है। कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। घर परिवार में आपसी सौहार्द प्रेम पूर्ण वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे। कब्ज वायु विकार जैसी परेशानी रह सकती हैं। अपना खान-पान दिनचर्या को संयमित रखें।

 

दीपावली Special :-

क्यों लगाते हैं दीपक से बना हुआ काजल?

हिंदू मान्यताओं के अनुसार दिवाली की रात में दीपक से काजल बनाने का विशेष महत्व होता है। ऐसा भी माना जाता है कि दिवाली की रात में दीपक से बना हुआ काजल लगाने से घर परिवार में किसी को बुरी नजर नहीं लगती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कई लोग अपनी तिजोरी, घर के बाहर Gate पर भी काजल लगाते हैं। दिवाली की रात में काजल लगाने से घर में सुख-समृद्धि के साथ-साथ शांति भी बनी रहती है। इसके अलावा कई वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि दिवाली के दिन होने वाले प्रदूषण से हमारी आंखों को बहुत नुकसान पहुंचता है इसलिए रात में दीपक से बने हुए काजल लगाने से आंखें शुद्ध हो जाती हैं। इन सभी कारणों की वजह से दिवाली की रात में काजल लगाने का विशेष महत्व होता है।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।                   

आपके आसपास का वातावरण सुखद रहेगा। Festival Season को देखते हुए घर की साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों में भी आपकी रुचि रहेगी। अपने प्रिय जनों के साथ मिल-बैठकर अपने अनुभव साझा होंगे। सही समय पर सही निर्णय लेना आपकी कई परेशानियों का हल निकाल देगा। व्यापार मे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है। लिए गए फैसलों में शुरुआत में दिक्कतें परेशानियां आएंगी। जिसकी वजह से अपेक्षित लाभ प्राप्त नहीं होगा। किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय अपने शब्दों का विशेष ध्यान रखें।रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाईये, अगर अपना कोई खामोश है तो, खुद ही आवाज लगाईये!” पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमियां रहेंगी परंतु समय रहते उनका निवारण भी हो जाएगा। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएंगी। विशेष रूप से वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। किसी प्रकार के चोट लगने या दुर्घटना होने जैसी आशंका बन रही है।  

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा ज्ञान।             

कामकाज में व्यस्तता के अलावा आप परिवार दोस्तों की मौज मस्ती मनोरंजन में भी समय व्यतीत करेंगे। कहीं से Gift में कीमती चीज मिल सकती हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ भविष्य संबंधी गतिविधियों को लेकर कुछ योजनाएं बनेंगी। Festival Season को देखते हुए आप Business में विस्तार की Planning बना रहे हैं, तो आप सुबह 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 बजे के मध्य करें तो आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। नई Machinery नई तकनीक आदि का प्रयोग संबंधी कार्यप्रणाली पर विचार-विमर्श होगा। किसी व्यवसाय की यात्रा का भी Program बनेगा। ये यात्रा फायदेमंद रहेगी। पति-पत्नी मिलकर घर की चल रही किसी समस्या का हल निकालेंगे। प्रेम संबंधों में उजागर होने का खतरा बना हुआ है, सावधान रहें। बुरी आदतों बुरी संगत से दूर रहें। थोड़ी सी सावधानी आपको शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगी।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।     

परिवार में व्यवस्था को लेकर सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं। इसकी वजह से मन मस्तिष्क में कुछ तनाव रह सकता है। किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले बहुत अधिक सोच-विचार अथवा किसी का मार्गदर्शन लेने की जरूरत है। Finance संबंधित गतिविधियों तथा पेपर्स आदि का कोई काम करते समय लापरवाही और आलस ना करें।जो आलसी होते हैं उनका कोई भी काम सिद्ध नहीं होता है।नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है। व्यापार में, खास तौर पर Partnership के काम में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। लापरवाही उदारता व्यापार के लिए घातक रहेगी। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा। प्रेम संबंध भावना प्रधान रहेंगे। तथा पति-पत्नी के आपसी प्रेम में नजदीकियां आएंगी। गर्म-सर्द होने की वजह से खांसी, जुकाम Allergy जैसी समस्या सकती है। दवाइयों की अपेक्षा प्राकृतिक तरीकों पर अधिक भरोसा करें,तो उचित रहेगा। 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव। 

ज्ञानवर्धक समय है, सांसारिक कार्यों को आप बहुत ही प्रभावशाली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करेंगे। आप की संवेदनशीलता घर परिवार की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगी। विद्यार्थियों का भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रता बनी रहेगी।चित की चंचलता पर चाबुक की मार होनी चाहिए, चित की चंचलता से मुक्ति जीवन में शुमार होनी चाहिए जीवन-समय मे एकाग्र होकर मौन की लगाम थाम लो, चित की एकाग्रता से जीवन मे सफलता बेशुमार होनी चाहिए।व्यवसाय से संबंधित हिसाब किताब और Files व्यवस्थित रखें। इस समय कार्यक्षेत्र में Income Tax, Sale Tax आदि से संबंधित किसी भी कार्य को अधूरा छोड़ना परेशानी का कारण बन सकता है। विस्तार संबंधी किसी भी योजना पर एक बार पुनर्विचार करने की अति आवश्यकता है। विपरीत परिस्थितियों में आपको जीवन साथी परिवार जनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपका आत्मबल बना रहेगा। तथा आपसी संबंध भी सौहार्दपूर्ण बनेंगे। तनाव अवसाद जैसी स्थिति रह सकती हैं। योगा और Meditation करना इस समस्या का हल है। 

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।    

आपकी इमानदारी और व्यवहार से किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी, जिससे काफी सुकून रहेगा। परिश्रम मेहनत की अधिकता रहेगी। परंतु आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा सभी कार्य को उचित रूप से हल करने में सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में रुकावटें सकती हैं। अपनी काबिलियत पर ही भरोसा रखें और अपनी साहस और हिम्मत नहीं छोड़ें। धैर्य पूवर्क कार्य करते रहें।सुख.... व्यक्ति के अहंकार और दुःख.........व्यक्ति के धैर्य की परीक्षा लेता है।” Festival Season पर Import-Export संबंधी व्यवसाय में उचित अनुबंध मिलेंगे। किसी कर्मचारी की चिकनी चुपड़ी बातों पर भरोसा ना करके खुद ही सब निर्णय लें। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। किसी मित्र के अचानक मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी। अपना Regular Medical Check-up अवश्य करवाएं। कोई पुराना रोग दोबारा उठ सकता है। और अच्छे चिकित्सक का परामर्श लें।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।                  

कोशिश करने पर मनचाहे कार्य समय पर पूरे हो सकते हैं। आप अपनी चतुराई समझदारी द्वारा किसी भी परेशानी से उबर जाएंगे। बच्चे भी आपकी क्षमता काबिलियत को लेकर फक्र महसूस करेंगे। Festival Season पर किसी संबंधी के यहां जाने का निमंत्रण मिल सकता है। किसी भी व्यवसायिक Party के साथ Deal कर रहे है, तो आप सुबह 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 बजे के मध्य करें तो आपके लिए हितकर रहेगा। बुधादित्य और लक्ष्मी योग के बनने से Networking And Sales में काम करने वाले लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं। Marketing संबंधी कार्य में विशेष रूप से सफलता मिलेगी इसलिए प्रयासरत रहे। परिवार के लोगों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार की निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि इन बातों से दूर ही रहे। सफाई के दौरान Dust से Allergy से संबंधित दिक्कत हो सकती है।

 

Astrology ज्ञान

कर्क, कन्या, कुंभ, वृश्चिक, मकर राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मीन, वृषभ, मिथुन, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप भगवान शिव का विधिवत तरीके से पूजन करने के बाद शिवतांडव स्त्रोत का पाठ करने से धन संबधी समस्याएं दूर होती है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments