29 October आज का लाभ पंचमी Special राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
29 अक्टूबर शनिवार
नमस्कार दर्शको!
1. Over-Confidence
ये कहानी है मोहन की, मोहन अपने गांव का एक बेहतरीन Racer था। क्योंकि गांव में हमेशा वही जीतता था। जिस वजह से उसे खुद पर बहुत विश्वास होने लगा की मुझे कोई भी नहीं हरा सकता। एक बार फिर गांव में Racing
Competition रखा गया, हर बार की तरह इस बार भी सभी को जंगल से होकर गुजरना था। Race शुरू होने से पहले सभी Racer को
ये बोला गया की आप सभी जाकर Racing Track को अच्छे से देख सकते हैं। मोहन उसी गांव का था और उसे सभी रास्ते अच्छे से मालूम थे। मोहन ने सोचा क्यों अपना Time West करना और वह Race की तैयारी में लग गया। Racing
Competition वाला दिन आ गया, Race शुरू
हुई और
हर बार की तरह इस बार भी मोहन सबसे तेज आगे निकल गया लेकिन कुछ दूर जाते ही मोहन का पैर फिसल गया और उसके पैर में मोच आ गयी। जंगल का Track गिला था, जिस पर मोहन फिसल गया और थोड़ा ही देर में बाकी के Racer उसी जगह को आराम से पार करके निकल गए क्योंकि उन्होंने पहले ही उस Track को ठीक से Check कर लिया था। इस बार मोहन की हार हुई और उसका Over-Confidence भी चूर-चूर हो गया।
सीख - भले ही आप अपनी Life में बहुत Successful हैं या किसी काम में आप बहुत ज्यादा Perfect हो लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की आपको उस Field के बारे में सब कुछ पता है। किसी भी काम को करने से पहले, दूसरों की बातों पर भी ध्यान देना जरुरी है। आँख बंद करके लिया गया फैसला कभी-कभी हमें मुँह के बल गिरा सकता है। दूसरों की बातों को Ignore करना तब सही होता है जब किसी Situation से आप निकल चुके होते है।
.......................
2. भाई का साथ
रामायण के अंतिम वक्त में जब रावण मृत्यु शैय्या पर लेटा था तो रावण ने श्री राम को एक बहुत ही अच्छी बात बोली। रावण बोला, ‘मैं
तुमसे उम्र
में, ताकत
में, बुद्धि
में, माया
में हर
मामले में
तुमसे बड़ा
हूँ। मेरा
महल, मेरा-राज पाठ भी तुमसे बड़ा है, मेरी पास सोने की लंका है, मेरे राज्य में धन-दौलत भी कोई कमी नहीं लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी इस लड़ाई में आज मैं तुमसे हार गया। जानते हो क्यों..? क्योंकि तुम्हारे साथ तुम्हारा भाई लक्ष्मण था, और मेरा भाई विभीषण मेरे खिलाफ था। मेरा भाई ही मेरी कमजोरी जानता था और उसी की वजह से तुम जीत पाए। दोस्तों इसी लिए तो किसी क्या खूब लिखा है की, किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता, अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता। जिंदगी में हमें इस बात की परख बहुत अच्छे से कर लेनी चाहिए की हमारा अपना कौन सच में हमारे साथ है और कौन हमारे खिलाफ है। हमें अपनी Secret बातें हर
किसी को
नहीं बतानी
चाहिए। खासकर
वो बातें जिनसे हमारा ही नुकसान हो जाए। भले कुछ बातें आपको अंदर ही अंदर ही परेशान करें लेकिन उन्हें तब तक किसी को ना बताएं जब तक आप खुद ये Decide ना कर लें की उन्हें बताने से कहीं आपका कोई नुक्सान तो नहीं होगा। कलयुग के इस दौर में किसी पर भरोसा करना बहुत आसान नहीं है। कौन कब दगाबाजी कर जाए कोई नहीं जानता। फिर चाहे वो अपना सगा ही क्यों ना हो।
उपाय :-
Promotion
में
आ रही रूकावटो को दुर करने के लिए लाभ पंचमी पर करें यह उपाय।
आज के दिन आप रंगोली वाले पांच अलग-अलग रंग लें और शाम के समय शिव मन्दिर में जाकर उन रंगों से एक छोटी-सी गोल रंगोली बनाएं और रंगोली के बीचो-बीच घी का दीपक जलाएं और भगवान का ध्यान करते हुए अपने मन की बात कहें। ऐसा करने से आपको जल्द ही अपनी काबिलियत के बल पर Promotion मिलेगा।
पंचाग :-
आज सुबह 08:13
तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज सुबह 09:05
तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 09:05
के बाद धनु राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से
03:30 बजे तक
लाभ-अमृत
का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00
से 10:30
बजे तक
राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
इस Weekend पदोन्नति के साथ-साथ वेतन वृद्धि की उम्मीद भी आप इस दौरान कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको नई जिम्मेदारियाँ दी जा सकती हैं। आपको रोजमर्रा के कार्यों से अलग कुछ नई चीजें सीखने सीखने का भी मौका मिलेगा। बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Fashion
Boutique के व्यवसाय में तेजी आएगी और सकारात्मक वातावरण बनेगा। आर्थिक स्थिति में भी कुछ सुधार के संकेत मिलेंगे। वेतनभोगी लोगों के लिए एक उत्कृष्ट दिन होगा। आपको पारिवारिक और सामाजिक मेल-मिलाप बढेगा। धार्मिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे। परिवारिक जिम्मेदारियों के लिए भी आपका योगदान रहेगा। घर के बड़े बुजुर्गों के स्नेह व आशीर्वाद द्वारा उचित व्यवस्था बनी रहेगी। Students भाग्य के भरोसे न बैठें। “असमाहितस्य वृतिनर विद्यते।। अर्थात्ः- भाग्य के भरोसे बैठे रहने पर कुछ भी प्राप्त नहीं होता।” अपनी सेहत का ख्याल रखें।
उपाय - आज आप लाल चंदन व केसर के साथ लक्ष्मी जी का पूजन करे व श्वेतार्क गणपति को चोला चढाकर उनका मंत्रोपचार से पूजन करके उन्हें अपनी तिजोरी अथवा गल्ले के स्थान पर रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और आकस्मिक धनलाभ भी होता है।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
Business
Person अपने
Articles और Goods की Pricing में अभी ज्यादा छेड़-छाड़ ना करें। आपके व्यावसायिक भागीदारों के साथ आपके संबंधों में Difference बढ़ेगा। मोटी रकम गंवाने की संभावना है। मेहनत से ही व्यवसाय में उन्नति पा सकते है। “मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है।” Job में काम की गति के मामले में ज्यादा उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। Workspace पर आप कमजोर और बीमार महसूस करेंगे। आपके आराम और भौतिक सुखों में कमी होगी। किसी पारिवारिक समस्या को लेकर आपके मन में तनाव रहने से आप उदास रहेंगे। दाम्पत्य जीवन कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। Muscular Pain के चलते Sports
Person Practice नहीं कर पाएंगे।
उपाय - गाय के घी से निर्मित ज्योत जलाएं तथा लक्ष्मी जी का पूजन करते हुए कमलगट्टे की माला अर्पित करें, ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते है व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।
Students
का
आत्मविश्वास उच्च बना रहेगा। “आत्म-विश्वास के साथ आप गगन चूम सकते है और आत्म-विश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे है।” लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Real Estate Business में कोई फायदेमंद
Deal Final हो
सकती हैं।
नौकरी में
आपकी आय
के साथ पद एवं प्रसिद्धि में भी वृद्धि होगी। Workspace पर आपके काम की तारीफ होगी पर साथ ही किसी की आपसे ईर्ष्या बढ़ सकती है। जीवनसाथी की अस्वस्थता के कारण आपका घर के काम में सहयोग देना उचित व्यवस्था बनाकर रखना आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगा। सेहत के मामले में अत्यधिक व्यस्तता की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत अधिक थकान महसूस करेंगे। इस Weekend कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है।
उपाय - गाय के घी से निर्मित ज्योत जलाएं तथा लक्ष्मी को जटायुक्त नारियल अर्पित करें व "ऊँ महालक्ष्मीयै नमः" मंत्र का जाप करें, ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
Love
Partner अब
Life Partner बन सकता है व आपके प्रयास अब सफल होंगे। Partnership
Business में जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप अभी तक प्रयत्न कर रहे थे, उससे संबंधित अधिक जानकारी मिलेगी। धन लाभ अर्जित करेंगे और कुछ अच्छी खबरें प्राप्त करेंगे। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। खुद के लिए नया लक्ष्य तय कर पाने की वजह से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। साथ में आपको अपनी कार्यक्षमता का अंदाजा भी आएगा। युवाओं को Career से संबंधित निर्णय लेते समय दूरदृष्टि रखनी होगी। वेतनभोगी लोग कार्यस्थल पर उपलब्धि हासिल करेंगे और नई जिम्मेदारियाँ भी प्राप्त करेंगे। वासी और सुनफा योग के बनने से Employed
Person को दुसरी
जगह से
Offer आएंगे जो आपको उम्मीद से बेहतर परिणाम देगे। Students Study में व्यस्त रहेंगे। कब्ज की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
उपाय - भगवान विष्णु को पीले चंदन और केसर अर्पित करे, साथ ही त्रिकोण आकृति में बना पीले रंग का झंडा भेंट करें, इससे भाग्य में वृद्धि होगी व आपको कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
नौकरी में सकारात्मक स्थितियां बनेंगी और कार्यक्षेत्र में उन्नति भी होगी। नियमित जीवन में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। अपने पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। “समस्याओं की अपनी कोई Size नहीं होती हैं, वो तो सिर्फ हमारे हल करने की क्षमता के आधार पर छोटी और बड़ी हो जाती है।” आपके भाई-बहन का समर्थन फायदेमंद साबित होगा। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। Students का Study से ध्यान भटक सकता है। छोटी-मोटी बीमारियों को छोड़कर आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। Business में दिन आपके लिए राहतकारी सिद्ध होगा।
उपाय - घर के मुख्य द्वार पर घी के दीपक जलाए व Pen, Pencil,
किताबें, कॉपी,
और Stationary संबंधी वस्तुओं का पूजन कीजिए और Stationary सामग्री गरीब Students को दान में दीजिए।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करें।
कारोबारियों के लिए दिन ठीक-ठाक नहीं लग रहा है, कोई खास माहौल नहीं लगेगा। कुछ परेशानी भरा दिन रह सकता है। व्यवसाय संबंधित समस्याओं में भी वृद्धि हो सकती है। कुछ लोग जलन की भावना से आपके खिलाफ कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकते हैं। जिसकी वजह से आपकी मानहानि भी संभव है। बेहतर होगा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके बारे में सोच-विचार अवश्य कर लें। आपके Daily
Expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है।
Workspace पर
हालात सामान्य नहीं रहेंगे। मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे। अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें। इससे आपकी सुख-शांति भंग हो सकती हैं। Students पर Exam का Burden रहेगा। सेहत के मामले में दिन कमजोर रहेगा।
उपाय - श्री यंत्र की पुजा करते हुए चावल, लाल पुष्प, सफेद मिठाई अर्पित करे व लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए।
Mythology
Special :-
क्या है काला धागा बांधने का रहस्य?
बंद किस्मत के लिए कोई ताली (चाबी) नहीं होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती। जो झुक जाए मां-बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नहीं होती। यह तो एक कहावत है लेकिन कई लोग काले धागे को पहनते है वैसे तो इसे Right Hand में बांधने से शरीर में मौजूद Negative Energy खत्म हो जाती है, ना बनने वाले काम भी बनने लगते है और सफलता के दरवाजे भी खुलने लगते हैं।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Business
में
दिन मध्यम
फलदायी होगा,
कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। बुधादित्य योग के बनने से Professional Life में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। कुछ नए प्रस्ताव भी हासिल होंगे। इस Weekend विरोधी कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं। दूसरों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखना जरूरी है। काम की अधिकता रहेगी, इसलिए अपने काम को दूसरों के साथ बांट लेने से काफी हद तक तनाव कम हो जाएगा। अपने Boss के साथ संवेदनशील मामलों पर बहस न करें। सूझ-बूझ एवं धैर्य से ही कार्यक्षेत्र में प्रगति संभव है। परिवार में सुख, शांति और समृद्धि रहेगी। Sports Person Track पर मस्ती के मूड में रहेंगे, जिससे वो अपने Field पर
ध्यान नहीं
दे पाएंगे। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल न करें। योगा और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
उपाय - 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र लें और घर के पूजास्थल पर एक बाजोट पर लाल रेशमी वस्त्र बिछाकर सभी गोमती चक्र रख दें। सर्वप्रथम चंदन के इत्र से तिलक करें तत्पश्चात् रोली से तिलक करें। स्फटिक की माला से "श्रीं महालक्ष्म्यै श्रिययै नमः" मंत्र की 11 माला जाप करें।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
Exam
की
Dates को ध्यान
में रखते
हुए Students अपनी Study पर
ज्यादा ध्यान
देंगे। Business में कुछ हद तक तेजी आएगी और सकारात्मक वातावरण बनेगा। Tax, Return आदि से संबंधित मामलों को समय रहते निपटाने का प्रयत्न करें। लेकिन नए Business मे ध्यान पूर्वक निवेश करना होगा। नौकरी में कुछ मामलों में आपको राहत मिलेगी। Workspace पर अधिक कार्यभार का सामना करना पड़ सकता है। आपके काम से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अपनी भावनाओं को Partner के सामने खुलकर रखने की आवश्यकता है, तभी गलतफहमियां दूर होंगी। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि शरीर में कहीं दर्द आपको परेशान कर सकता है।
उपाय - माँ लक्ष्मी जी को पूजा के समय कमल के पुष्प अर्पित करते हुए श्री सुक्त का पाठ तथा लक्ष्मी मंत्र जाप करना चाहिए। लक्ष्मी जी की उपासना श्रेष्ठ फल प्रदान करती है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
परिवार में आप अपने सभी कर्तव्यों को बहुत अच्छे से निभाएंगे। आप अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित रह सकते हैं और उस पर पैसा भी खर्च कर सकते हैं। Hotel
And Restaurant व्यवसाय में सुधार के योग बन रहे हैं। इस Weekend नए Order प्राप्त करने के लिए Mobile, Internet
के माध्यम से लोगों के संपर्क में रहें। नौकरी में कार्य के मोर्चे पर अनुकूल परिस्थितियाँ रहेंगी, साथ ही कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है। Workspace पर आपके पदोन्नति के Chance रहेंगे। आपके काम की सराहना हो सकती है। Students को केवल परिश्रम करने की लगन रहेगी। “परिश्रम ही जीवन है, सुस्ती ही बीमारी है, शरीर के एक हिस्से का जीवन इसी में है कि आप अपने कार्य की पूर्ति करता रहे।”
उपाय - माँ लक्ष्मी को पान का पत्ता भेंट करना चाहिए। पान के पत्ते पर रोली से लक्ष्मी मंत्र लिखकर उसे माँ लक्ष्मी को अर्पित करने से सुख व सौभाग्य की प्राप्ति होती है साथ ही भय और विघ्न से भी छुटकारा मिलता है।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढ़ेंगे खर्च, रहे सावधान।
व्यवसाय में मंदी की समस्या के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। अगर कोई Court Case संबंधी मामला चल रहा है तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना जरूरी है। कोई अप्रत्याशित खर्चा सामने आ सकता है। इसलिए अपने Budget का
निरीक्षण करते
रहें। किसी
को पैसे उधार न दें। नौकरी में आपके प्रयास निष्फल रहेंगे। Workspace पर सुस्ती के कारण अपना काम पूरा करना मुश्किल होगा। इस Weekend पर परिवार में बहस और चर्चा से दूर रहें। आप घर में कुछ अधिक धार्मिक गतिविधियाँ करेंगे। घरेलु समस्यां को लेकर Students अपनी Study पर
Concentrate नहीं कर पाने से Depression के शिकार हो सकते है। “Depression इंसान का सबसे बड़ा शत्रु हैं, ये इंसान की तरक्की और जिंदगी दोनों केा तबाह कर देता है।” स्वास्थ्य का पाया गड़बड़ा सकता है।
उपाय - लक्ष्मी व गणेश जी के पूजन के उपरांत श्री फल को लाल वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रखना चाहिए। इससे धन में वृद्धि व घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
चन्द्रमा 11th
हाउस में
रहेंगे जिससे
बडे भाई
से मिलेगी खुशखबरी।
आपको आपके द्वारा की गई Planning से सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता अभी बनी रहेगी। नौकरी Changes का
मन बना सकते है। आत्म-विश्वास महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी पर्याप्त सहयोग करेंगे। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन सुस्ती एक चुनौती होगी। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Property
Related Business में समस्याओं में कमी आने से अन्य कार्यों में सफलता मिलेगी। इस समय व्यवसाय में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। इसलिए तुरंत निर्णय लें। कुछ समय से चल रही आपकी लगन और प्रयास के अप्रत्याशित लाभ मिलेंगे। परिवार में प्रेम बढ़ेगा। आपको कुटुंब में अचानक कोई लाभ हो सकता है। प्रतिष्ठा अर्जित करने की संभावना रहेगी। मेहनत करने के मौके के साथ ही Students के लिए दिन अनुकूल रहेगा।
उपाय - लक्ष्मी पूजन के साथ ही देवी का जागरण करना चाहिए तथा गणेश जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि व व्यापार में धन की प्राप्ति होती है।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
Continue
Study से
ही Students को Study में आनी वाली पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी। “निरंतर अभ्यास न करने पर ज्ञान भी विष के समान हो जाता है।” नौकरी में कार्यभार की अधिकता के कारण आपकी Working
Skills बढ़ सकती
है। काम
की जगह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पूरी करने की आवश्यकता है। किसी भी काम को न टालें। Grocery Business में बिक्री में कुछ वृद्धि होने स वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। नई योजनाओं पर कार्य होने से Business
Expend की स्थितियां बनेंगी, कुल मिलाकर व्यवसाय के लिए सकारात्मक माहौल बनेगा। परिवार में अत्यधिक खर्चों के कारण आप भ्रमित और पीड़ित रह सकते हैं। हमसफर से नियमित बातचीत के दौरान शांति बनाए रखें। पेट से संबंधित बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
उपाय - माँ लक्ष्मी के मंदिर में सुगंधित धूप एवं अगरबत्ती का दान करते हुए श्रीसुक्त का पाठ करें व इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Astrology ज्ञान
मेष, सिंह, वृशिचक, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
कर्क, धनु, मिथुन, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप शनिदेव का अभिषेक तेल में काले तिल मिलाकर करे व दशरथकृत शनिस्त्रोत का पाठ करने से भगवान शनि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Comments
Post a Comment