27 October आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

27 अक्टूबर गुरूवार

नमस्कार दर्शको!


फकीर की सीख

एक फ़कीर नदी के किनारे बैठा था। एक व्यक्ति पास से गुजरा तो उसने पूछा बाबा क्या कर रहे हो? फ़कीर ने कहा, इंतज़ार कर रहा हूँ की पूरी नदी सूख जाए तो मैं इसे पार कर लूँ। उस व्यक्ति ने कहा कैसी बात करते हो बाबा, “पूरा पानी सूखने के इंतज़ार मे तो तुम कभी नदी पार ही नही कर पाओगे..?” तो उस फ़कीर ने कहा, “यही तो मैं लोगो को समझाना चाहता हूँ की तुम लोग जो सदा यह कहते रहते हो की एक बार जीवन की सारी ज़िम्मेदारियाँ पूरी हो जाये तो मैं खुश रहूं, मौज करूं, घूमूँ फिरू, सबसे मिलूँ, लोगों की सेवा करूँ, इसी तरह नदी का पानी कभी खत्म नही होगा और हमको नदी से ही पार जाने का रास्ता बनाना है, एक ना एक दिन हमारा जीवन खत्म हो जायेगा पर ये जिम्मेदारियां कभी खत्म नहीं होंगी। हमें अपने जीवन की इन्हीं जिम्मेदारियों को अपने साथ लेकर वो हर काम करना होगा जो हमे खुशियां दे। हमें अपनी जिम्मेदारियों के बोझ को कभी इतना नहीं बढ़ाना चाहिए की जीवन में सिर्फ दुःख रह जाए।

.................


किसी गांव में सात भाई रहते थे। माता-पिता का देहांत हो चुका था। सातों भाई कंगाली में जीवन काट रहे थे। वे रोज जमींदार के खेतों में काम करने जाते और शाम को मजदूरी में एक-एक किलो चने लेकर आते। घर आकर वे चने सेकते और खाकर सो जाते। गांव के मंदिर के पंडित जी से उनकी दशा देखी ना गई। उन्होंने एक दिन बड़े भाई से कहा कि तुम्हारा विवाह तो हो चुका है। बहू का गौना क्यों नहीं करा लाते? भाई ने कहा कि पंडित जी! खुद के खाने के तो ठिकाने नहीं हैं, उसे कहां से खिलाएंगे? पंडित जी ने कहा- बेटा, स्त्री के हाथ में पुरुष का भाग्य होता है। क्या पता, उसके पैर पड़ते ही तुम्हारे दिन भी फिर जाएं। पंडित जी की बात पर सातों भाइयों ने विचार-विमर्श किया और दूसरे दिन बड़ा भाई अपनी पत्नी को लेकर गया। पत्नी को कोठरी में छोड़ वह जमींदार के यहां काम करने चला गया। नई-नवेली पत्नी ने घर की दशा देखी। पड़ोसन उसे अपने यहां ले गई, प्रेम से भोजन कराया और भाइयों के जीवन का सारा हाल सुनाया। वापस आकर नई बहू ने झाड़ू उठाई और पूरा घर साफ-सुथरा कर दिया। शाम को सब भाई चने लेकर लौटे, तो बहू सब चने लेकर पड़ोसन के घर चली गई। वहां आधे चने बेचकर उसने तेल, मसाले और गुड़ ले लिया, वहीं चक्की में चने पीस लिए और घंटे भर में रोटी, चने की दाल और गुड़ की पत्तल सातों भाइयों के सामने परोस दी। सब भाइयों की आंखें फटी रह गईं। ऐसा भोजन अपने घर में उन्होंने कभी ना किया था। दूसरे दिन भाई काम पर चले, तो भाभी ने सबको रात की बची एक-एक रोटी नाश्ते में परोसी। जीवन में पहली बार वे नाश्ता करके घर से निकले। दूसरे दिन सातों भाइयों को पहली बार जल्दी घर पहुंचने की उमंग उठी। जल्दी-जल्दी काम निपटा कर वे चने लेकर घर पहुंचे और फिर स्वादिष्ट भोजन पाया। आज बहू ने अनाज रखने के कई कोठे भी बना लिए थे और सभी भाइयों से कहा कि रोज मजदूरी में अनाज बदल-बदल कर लाएं। देखते ही देखते घर हर तरह के अनाज से भर गया। अब अतिरिक्त अनाज बेचकर नए बर्तन और बारी-बारी से सबके नए कपड़े भी गए। दो महीने के अंदर सारे घर की दशा बदल गई। एक दिन पंडित जी उनके घर के सामने से निकले, तो भाइयों ने उनका आशीर्वाद लिया। पंडित जी ने मुस्कुराकर कहा- कहा था ना मैंने। स्त्री ही घर का भाग्य बदल सकती है क्योंकि वही घर की लक्ष्मी होती है। सभी भाइयों ने हाथ जोड़ लिए और कहा कि आपने और इस लक्ष्मी बहू ने हमारा जीवन बदल दिया।

सीख - तो देखा साथियों, घर सजाने का, संग्रह का गुण स्त्री में ईश्वर प्रदत्त होता है। स्त्री जहां जाती है, वहां बसाहट लाती है, सजावट लाती है और लाती है जीवन की सारी खुशियां। इसीलिए अपने घर की स्त्री का सम्मान करें क्योंकि वही होती है आपके जीवन का, घर का आधार।

 

उपाय :-

सुख-समृद्धि के लिए करें यह उपाय।

आज आप मां लक्ष्मी की विधि विधान पूजा करें। उन्हें हल्दी या कुमकुम का तिलक लगाकर गुलाब के फूल अर्पित करें और दूध गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। माता से सुख समृद्धि की कामना करें।

 

पंचाग :-

      आज दोपहर 12:45 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:10 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।    

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।

Partnership Business में वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों में परेशान होने की बजाय हल ढूंढना जरूरी है। किसी मित्र की गलत सलाह आपको भ्रमित कर सकती है। कार्यस्थल पर विरोधी हावी होने से दिन आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। आपको शांति धारण करनी होगी।शांति की Starting मुस्कुराहट से होती है।परिवार में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, यही सही भी है। जीवन में आपका साथ देने वाले लोग अतिमहत्वपूर्ण होते हैं। Competitive Students Exam को लेकर सजग हो जाए अन्यथा परिणाम विपरित प्राप्त होगा। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा बार-बार Revision करे जिससे परिणाम आपके पक्ष में सके।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Project से होगा।

बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business Meeting में खास लोगों के बीच किसी गंभीर विषय को लेकर चर्चा होगी, जो कि सकारात्मक रहेगी। इससे आपका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा। आपकी मेहनत का फल आपको Promotion या Salary Hike के रूप में मिलेगा। Workspace पर किसी समस्या का हल मिल जाने से Depression कम होगा। अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें, सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें। पारिवारिक जिम्मेदारियां आपके ऊपर सकती हैं, जिन्हें आप कुशलता पूर्ण तरीके से पूरा करने में भी सक्षम रहेंगे। आप अपने घर-परिवार वालों के साथ खूबसूरत यादों को जिएंगे।परिवार जहां जीवन Start होता है और प्यार कभी खत्म नहीं होता।” Sports Person Track पर गजब की फुर्ती दिखाएंगे।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।

अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन और हास-परिहास में भी जरूर व्यतीत करें। अपने विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें।जीवन में शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को सदैव ऊंचाइयों पर ले जाता है।व्यवसायिक कार्य को लेकर किसी के साथ भी बातचीत अथवा Meeting करते समय पहले उसके बारे में रूपरेखा बना लें। इससे आपको कोई भी निर्णय लेने में आसानी होगी, लेकिन ये समय सहज बने रहने का है। गुस्से से परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं। नौकरीपेशा लोग Finance से जुड़े मामलों को अधिक सावधानी से करें। Competitive Students को Exam को लेकर Travel करना पड़ सकता है। सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।

Medical व Management से Related Business में अच्छी Growth होगी। Business करने वालों की Income तो अच्छी रहने से जरूरत की चीजों पर खर्चे भी ज्यादा होंगे। व्यापार में आपको अच्छा Profit मिल सकता है। लाभ हाथ लगने से मन हर्षित होगा। वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर किसी Meeting में आपको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी। अपने Career में जो नकारात्मकता महसूस हो रही है, उसे दूर करने के लिए प्रयत्न शुरू करें। Relationship से संबंधित बातों में स्थिरता प्राप्त करने के लिए आपको अपने अंदर की नकारात्मकता को दूर करने पर ध्यान देना है। घरेलु मोर्चे पर खर्चे ज्यादा हो सकते है। Students के लिए दिन सामान्य रूप से ही चलेगा। आपकी सेहत स्थिर रहेगी। घुटनों का दर्द तकलीफ दे सकता है।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे।

Business में दिन मध्यम से भी कम फलदायक रहेगा। दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे। काम में रुकावट आने से मन दुःखी होगा। कभी-कभी मन में कुछ नकारात्मक विचार उठ सकते हैं। ऐसा लगेगा कि आपकी भावनाओं का कोई नाजायज फायदा उठा रहा है, लेकिन यहां सिर्फ आपका भ्रम ही है। अपने आत्मविश्वास और मनोबल को मजबूत बनाकर रखें। आपके परिवार वाले आपका साथ देंगे। खर्चों में तेजी बनी रहेगी। Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा।कठिनाइयों से बाहर निकलने के लिए, आम तौर पर हमें उसमें से गुजर कर जाना चाहिए।इससे आपका स्वास्थ्य भी गिरेगा और आप खुद को अशक्त महसूस करेंगे।  

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।

Workspace पर अपनी क्षमताओं को आप पहचानते हैं, आपके अंदर इच्छा-शक्ति की कमी नहीं है। हर काम को जल्दी जल्दी निपटाएंगे, जिससे आपके पास काफी समय होगा और उस समय को कहां लगाना है, यह आपको निश्चित करना होगा। व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज-मस्ती के लिए भी परिवार के साथ व्यतीत होगा। बच्चों की भी परेशानियों को समझने और सुलझाने का प्रयास करें। घर से दूर रह रहे Students आपको अपने परिजनों के साथ समय बिताने का समय मिलेगा। किसी निकट संबंधी के स्वास्थ्य सुधार संबंधी शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में अच्छा-खासा मुनाफा हाथ लगेगा। अपने सिंचित धन को सही तरीके से निवेश करने का Plan बनाएंगे।

 

वास्तु Special :-

राम राम क्यों कहा जाता है?

दो बार राम राम बोलने के पीछे बडा रहस्य है क्योंकि यह आदि काल से ही चला रहा है.... हिन्दी की शब्दावली मेंसत्ताइसवां शब्द है की मात्रा दूसरा औरपच्चीसवां शब्द है.....अब तीनों अंको का योग करें तो 27 + 2 + 25 = 54, अर्थात एकरामका योग 54 हुआ। इसी प्रकार दोराम रामका कुल योग 108 होगा। हम जब कोई जाप करते है तो 108 मनके की माला गिनकर करते है। सिर्फराम रामकह देने से ही पूरी माला का जाप हो जाता है।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।

वासी योग के बनने से जीवनसाथी और पारिवारिक सदस्यों के आपसी संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी। प्रेमी-प्रेमिका को एक-दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना जरूरी है। Public Dealing और Media से संबंधित लोग अपने व्यवसाय पर अधिक ध्यान दें। इस समय आपका पुरा ध्यान आपके Business पर रहेगा। आप अपने तेज दिमाग और चतुराई का इस्तेमाल करते हुए Business में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे। नौकरी में अपना काम बेहतर तरीके से पूरा करने से अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन मिलेगा। Workspace पर किसी सहकर्मी से हुए मनमुटाव को दूर करते हुए सुलह हो सकती है। Students पर ग्रहों की कृपा रहेगी। पैरों में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

Business में हर एक काम को पूरा करने के लिए अपेक्षा से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। काम की जगह उच्च पद प्राप्त करने के लिए खुद को साबित करने की आवश्यकता होगी। Workspace पर अपने Boss और सहकर्मियों के साथ किसी तरह का Miscommunicatoin रखें या फिर किसी तरह की गलतफहमी में रहें।गलतियां सुधारी जा सकती है, गलतफहमियां भी सुधारी जा सकती है, मगर गलत सोच कभी नहीं सुधारी जा सकती है।गृहस्थ जीवन में शांति बनी रहेगी। आप अपने काम और परिवार के बीच अच्छा तालमेल बिठाएंगे, मेहनत करेंगे और मेहनत का फल भी प्राप्त करेंगे। Students अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकता हैं, तो वो कोई और आप स्वयं ही है। शारीरिक दर्द से परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगी हानि।

Business में दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची करें। इसकी वजह से आपका Budget भी बिगड़ सकता है। आपके स्वभाव में इगो और जल्दबाजी जैसी स्थिति रहेगी। जिसकी वजह से किसी के साथ मनमुटाव भी संभव है। घाटा हाथ लगेगा। आप कुछ विचलित हो सकते है। Workspace पर चली रही समस्यां के चलते आप कुछ Depression में रहेंगे।अपने आपको जितना हो सके व्यस्त रखे इससे आप Depression के शिकार कभी नहीं होंगे।परिवार का माहौल आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है। Students अपने क्षेत्र में चाह कर भी कुछ खास नहीं कर पाएंगे। आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। आंखों में जलन की समस्यां से परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।

Students के अपने Field में किए गए प्रयासों से हारी बाजी को जीतने में कामयाब रहेंगे। युवा वर्ग का अपनी पढ़ाई और Career के लिए ध्यान केंद्रित रखें। व्यापार में दिन काफी फायदेमंद रहेगा। ग्रहों की स्थिति आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। कार्यस्थल पर आप काफी आत्म-विश्वास से भरपूर होकर काम करेंगे लेकिन दोपहर बाद कामों में कुछ दिक्कतें आएंगी। बुधादित्य योग के बनने से Workspace पर काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत होगा। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका प्रयास रहेगा। किसी नजदीकी मित्र से मुलाकात खुशी देगी। आपकी सेहत में गिरावट सकती हैं।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदशो पर चले।

सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें।हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का स्वयं ही लेखक होता है।व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य ही रहेंगी। किसी भी गतिविधि में ज्यादा निवेश करें, क्योंकि कुछ अनावश्यक खर्चे सामने आने की स्थिति बन रही है। इस समय Marketing और Online गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है। आप अपनी अच्छाई का फायदा प्राप्त करेंगे और आपके रुके हुए काम बनेंगे। पति-पत्नी का एक-दूसरे के लिए सहयोगात्मक व्यवहार आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी। Students को अच्छे नतीजे मिलेंगे।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।

Workspace पर आपकी सतर्कता के कारण चारों ओर कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। जिसे देखकर अन्य सहकर्मियों का आत्म-विश्वास जागृत होगा और वे प्रोत्साहित होंगे। व्यवसायिक मामलों में सारे निर्णय स्वयं ही लें। व्यवसाय संबंधी सरकारी मामलों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। Partnership Business में आप भाग्यशाली रहेंगे, Partnership में आपको कुछ ज्यादा मुनाफा हाथ लगेगा। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और Romance का आनंद लेंगे। परिवार में बुजुर्गो के साथ आप अपने Career को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे। Students के दिन पक्ष में रहेगा। योग-प्राणायाम से सेहत में सुधार आएगा।

 

Astrology ज्ञान

वृषभ, कन्या वृशिचक, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

कर्क, मकर, मिथुन, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप प्रातः स्नानादि करने के बाद पीले आसन पर बैठकर ऊँ बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जप करें।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments