AAJ KA RASHIFAL | 05 October आज का विजयदशमी Special राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
05 अक्टूबर, विजयदशमी बुधवार
नमस्कार दर्शको!
World
Teacher Day
एक बार स्वामी जी को नदी पार करना था और वो नदी के पास में खडे़ थे। तभी एक साधु ने आकर उनसे पूछा क्या आप ही स्वामी विवेकानंद हो। स्वामी जी ने कहा हां मैं ही हूँ। तभी साधू ने पूछा स्वामी आप यहां पर क्या कर रहे हो। स्वामी जी ने कहा, मुझे नदी पार करना है इसलिए मैं यहां पर नांव का इंतजार कर रहा हूं। तभी साधू ने कहा आप तो इतने बडे़ इंसान हो, आप एक नदी पार नहीं कर सकते। देखो मैं आपको नदी पार करके दिखाता हूं। तभी उस साधू ने पानी पर चलकर के उस नदी को पार कर दिया और फिर से पानी पर चल कर के स्वामी जी के पास लौटकर के आया और बोला की देखों मेरे पास इतनी शक्ति है इतना Talent है। उसके बाद भी मुझे कोई नहीं जानता और तुम्हारे पास कोई शक्तियां नहीं है Talent भी नहीं है। फिर भी तुम्हें सब जानते है। तभी स्वामी जी मुस्कुराए और साधू से पूछा की आपको यह विद्या सिखने में कितना Time लगा। साधू ने कहा कि 15 साल। इतने में ही स्वामी जी की नांव आ गई और स्वामी जी ने साधू को नांव में बैठाया और वहां से चल दिए। दोनों ने नदी पार की और पार करने के बाद स्वामी जी ने अपनी जेब से एक रुपया बाहर निकाला और उस नांव वाले को दे दिए। तभी स्वामी जी ने साधू से कहा, जिस काम को तुम 1 रुपए से कर सकते थे, उसके लिए तुमने अपनी जिंदगी के 15 साल बर्बाद कर दिए और अगर यही 15 साल अगर तुम समाज की भलाई में लगाते तो आज तुम्हें भी पूरी दुनिया जानती और मैनें यही किया इसलिए मुझे पूरी दुनिया जानती है और तुम्हें कोई नहीं जानता। आगे उन्होने कहा, तुम्हारी तरह कई सारे लोग अपने दिन हफ्तें महिने साल लगा देते है जिनका उनकी जिंदगी में कोई मतलब नहीं निकलता। इसलिए अपने Time को उसी जगह पर लगाओ, जहां पर उसका Actual में कोई Sense निकले क्योंकि Time से बढ़कर इस दुनिया में कोई भी Important चीज नहीं है अगर Time बर्बाद तो जिंदगी बर्बाद।
............................
गुरु का स्थान
एक राजा था। उसे पढ़ने-लिखने का बहुत शौक था। एक बार उसने मंत्री-परिषद् के माध्यम से अपने लिए एक शिक्षक की व्यवस्था की। शिक्षक राजा को पढ़ाने के लिए आने लगा। राजा को शिक्षा ग्रहण करते हुए कई महीने बीत गए, मगर राजा को कोई लाभ नहीं हुआ। गुरु तो रोज खूब मेहनत करता था परन्तु राजा को उस शिक्षा का कोई फ़ायदा नहीं हो रहा था। राजा बड़ा परेशान हुआ। गुरु की प्रतिभा और योग्यता पर सवाल उठाना भी गलत था क्योंकि वो एक बहुत ही प्रसिद्द और योग्य गुरु थे। आखिर में एक दिन रानी ने राजा को सलाह दी कि राजन आप इस सवाल का जवाब गुरु जी से ही पूछ कर देखिये। राजा ने एक दिन हिम्मत करके गुरूजी के सामने अपनी जिज्ञासा रखी, ”हे गुरुवर, क्षमा कीजियेगा, मैं कई महीनो से आपसे शिक्षा ग्रहण कर रहा हूँ पर मुझे इसका कोई लाभ नहीं हो रहा है, ऐसा क्यों है। गुरु जी ने बड़े ही शांत स्वर में जवाब दिया, ”राजन इसका कारण बहुत ही सीधा सा है। गुरूजी ने कहा, “राजन बात बहुत छोटी है परन्तु आप अपने ‘बड़े’ होने के अहंकार के कारण इसे समझ नहीं पा रहे हैं और परेशान और दुखी हैं। माना कि आप एक बहुत बड़े राजा हैं। आप हर दृष्टि से मुझ से पद और प्रतिष्ठा में बड़े हैं परन्तु यहाँ पर आप का और मेरा रिश्ता एक गुरु और शिष्य का है। गुरु होने के नाते मेरा स्थान आपसे उच्च होना चाहिए, परन्तु आप स्वंय ऊँचे सिंहासन पर बैठते हैं और मुझे अपने से नीचे के आसन पर बैठाते हैं। बस यही एक कारण है जिससे आपको न तो कोई शिक्षा प्राप्त हो रही है और न ही कोई ज्ञान मिल रहा है। आपके राजा होने के कारण मैं आप से यह बात नहीं कह पा रहा था। कल से अगर आप मुझे ऊँचे आसन पर बैठाएं और स्वंय नीचे बैठें तो कोई कारण नहीं कि आप शिक्षा प्राप्त न कर पायें। राजा की समझ में सारी बात आ गई और उसने तुरंत अपनी गलती को स्वीकारा और गुरुवर से उच्च शिक्षा प्राप्त की।
सीख - हम रिश्ते-नाते, पद या धन वैभव किसी में भी कितने ही बड़े क्यों न हों, हम अगर अपने गुरु को उसका उचित स्थान नहीं देते तो हमारा भला होना मुश्किल है। और यहाँ स्थान का अर्थ सिर्फ ऊँचा या नीचे बैठने से नहीं है, इसका सही अर्थ है कि हम अपने मन में गुरु को क्या स्थान दे रहे हैं।
.....................
उपाय :-
विजयदशमी पर घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य के लिए करे यह उपाय।
अगर आप चाहते है कि घर में सुख-शांति का वास हो तो विजयदशमी के दिन रावण दहन के पूर्व घर के ईशान कोण में चंदन, कुमकुम और लाल पुष्प से अष्टदल कमल की आकृति बनाना शुभ होता है। माना जाता है कि इसके बाद शमी के पेड़ की जड़ से कुछ मिट्टी लाकर पूजा स्थल में रखनी चाहिए। ऐसे करने से मान्यता है कि घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य आता है।
पंचाग :-
आज दोपहर 12 बजे तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:14 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सुकर्मा योग, धृति योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वही चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक।
सुकर्मा और धृति योग के बनने से Business में तरक्की के मौके मिलेंगे। Ready-made, होजरी के व्यापारी बुधवार को अच्छा लाभ कमा पाएंगे, अन्य कारोबार भी मध्यम गति से चलते रहेंगे। गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव होगा। युवाओं को Interview में सफलता मिलेगी। नौकरी में चल रही परेशानियां दूर होने से राहत मिलेगी। Office की ओर से किसी अन्य शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है, इसलिए आपको तैयारी रखनी चाहिए। संतान का विवाह संबंध पक्का हो सकता है। आपकी कुछ समस्याएं हल हो जाएंगी। अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यवहार करते समय आप उत्तेजित रहेंगे। आप उन्हें अपनी बुद्धिमत्ता और तेज कौशल से हल करेंगे। अच्छा Result प्राप्त करना हैं, तो Students
को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। “कोई भी काम कड़ी मेहनत से ही पूरा होता है सिर्फ सोचने भर से नहीं। कभी भी सोते हुए शेर के मुंह में हिरण खुद नहीं आ जाता।” पेट की जलन तकलीफ दे सकती है।
विजयदशमी परः- रामदरबार पर मेहंदी चढ़ाते हुए "रां रामाय नमः" मंत्र का जाप करते हुए मिष्ठान का भोग लगाएं।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.
Business
Related Activity को Secret
रखें। इस समय आपकी मेहनत के अनुरूप बेहतरीन परिणाम हासिल होंगे। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से जिस कार्य को हाथ में लेंगे, उसमें सफलता निश्चित है। Office में आंतरिक राजनीति की वजह से परेशानी हो सकती हैं। काम में व्यवस्थित रूप से चीजें आगे बढ़ेंगी। घर के रख रखाव या नवीकरण पर भी खर्च कर सकतें हैं। आपके घरेलू आनंद में किसी गड़बड़ी के संकेत हैं। अपने परिवार के सदस्यों से बात करते समय आपको बहुत ध्यान रखना चाहिए। Students यदि किसी मुद्दे के बारे में आप निर्णय नहीं ले पा रहें हैं, तो बड़ों की सलाह लेने में संकोच न करें। किसी बात को लेकर मानसिक बेचैनी रहेगी, ऐसे में उन्हें अपने Teacher से मार्गदर्शन लेना चाहिए। आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होगा। “जीवन में शिक्षा और एक अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को सदैव ऊंचाईयों पर ले जाता है।”
विजयदशमी परः- हनुमान जी को रोट चढ़ाकर पूजन करते हुए "श्री हनुमंते नमः" मंत्र का जाप करें।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
विष दोष के बनने से Business
के नजरिये से समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। Market संबंधी कामों को स्थगित रखें। साझेदारी से संबंधित व्यवसाय मैं उचित कार्य चलता रहेगा। काम की अधिकता रहेगी। व्यय की अधिकता रहेगी परंतु आमदनी सीमित रहेगी। Workspace पर आलस्य को लेकर सतर्कता बरतें। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही करना उनके लिए नुकसान देह होगा साथ ही जल्दबाजी के कार्यों से बचें जल्दबाजी में किए गए कार्यों से परेशानी में फंस सकते है। दिनचर्या की गतिविधियों को अच्छे से नहीं कर सकेंगे। विवाहित लोगों के जीवन में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है। “आपकी सोच जितनी नकारात्मक होगी आपको खुद पर एवं दूसरों पर उतना ही क्रोध आएगा।” Students स्वयं पर मानसिक तनावों को हावी ना होने दें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
विजयदशमी परः- हनुमान मंदिर में पान का बिड़ा चढ़ाते हुए सुन्दकाण्ड और हनुमान चालिसा का पाठ करें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता मन-मुटाव।
Business
को
बढ़ाने के लिए नई Planning को धरातल पर लाने की Planning बना रहे हैं, तो प्रातः 7:00 से 9:00 और शाम 5:15
से 6:15
के मध्य आपके लिए समय अनुकूल रहेगा। Festival Season को देखते हुए Jewelry के व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, उन्हें ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रचार प्रसार का उपयोग भी करना चाहिए। Multi-National Company से Offer मिल सकता है, विदेश जाने की तैयारी अभी से शुरु कर दें और Passport बनवा लें। नौकरी में काम की अधिकता की वजह से Overtime भी करना पड़ सकता है। संपत्ति निवेश या गृह के नवीनिकरण पर पैसा खर्च हो सकता है। कार्यस्थल पर किए गए प्रयास आने वाले दिनों में आपकी सफलता और प्रगति में योगदान करेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय और आनंददायक रहेगा। “जो दिन परिवार के साथ बीते वो जिन्दगी और जो दिन परिवार के बिना बीते वो उम्र।” कही बाहर घूमने और खरीददारी का मूड बनेगा। आप में से कुछ भौतिक वस्तु प्राप्ति पर खर्च करेंगे। Students का Friends और Teacher से कुछ मनमुटाव हो सकता है। आपको दांत दर्द होने की संभावना है इसलिए सावधान रहें।
विजयदशमी परः- श्रीराम दरबार को जलेबी का भोग लगाकर तुलसीपत्र हाथ में लेकर "ऊँ रां रामाय नमः" का जाप करें, लाभ होगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Partnership Business में आपके सामने चुनौतियां तो आएगी किंतु निस्संदेह चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूरा कर सकने में सक्षम हो पाएंगे। कार्यक्षेत्र में सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते जाएंगे। अब सोच विचार करने में ज्यादा समय ना लगाएं, अन्यथा कोई महत्वपूर्ण अनुबंध या Order रद्द भी हो सकता है। नई नौकरी के लिए आपको मेल मिल सकता है। सभी कार्य आसानी से बनते नजर आ रहे हैं। कार्यस्थल पर अचानक विकास होगा और ये बदलाव आपके पक्ष में होंगे। जरूरतमंद लोगों को भोजन और धन दान कर सकते हैं। आप बहुत उदारता से पैसा खर्च करेंगे। परिवार में एकता-भाईचारा का भाव देखने को मिलेगा। Competition के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो प्रयास जारी रखें सफलता आपकी होगी। “जीवन में जरूरी नहीं कि हम सबस अच्छे बने, केवल यह जरूरी कि हम अपना सर्वोत्तम प्रयास करें।” अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आपको शरीर में दर्द होने की संभावना है।
विजयदशमी परः- हनुमान जी पर चमेली का इत्र चढ़ाते हुए सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
बुधादित्य योग के बनने से आयात-निर्यात संबंधी व्यवसाय में गति आएगी। साथ ही अन्य व्यवसायिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से चलती रहेंगी। पुराने संपर्कों को दुबारा मजबूत करने का प्रयास करें, इस समय उनसे लाभ होने की उम्मीद है। Art’s And Dance के Field से जुड़े लोगों को प्रदर्शन के लिए अच्छा अवसर मिल सकता है, यह अवसर ही उन्हें Career का Break दे सकता है। नौकरी में अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी नुकसानदायक हो सकती है। Workspace पर कई दिनों से लंबित Assignment को पूरा करने में आप सक्षम होंगे। सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि संभव है। पारिवारिक संबंध और बातचीत अच्छी रहेगी और शादी या जन्मोत्सव मनाया जा सकता है। आपको अपने जीवन साथी का सम्मान करना चाहिए। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहेंगे। Students
दैनिक गतिविधियों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे। सेहत को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं रहेगी।
विजयदशमी परः- राम दरबार को सफेद पेड़े का भोग लगाकर पूजन करते हुए "ऊँ नमो भगवते रामचंद्राय" मंत्र का जाप करें।
विजयदशमी Special :-
क्या है रहस्य शस्त्र पूजन का?
प्राचीन समय से इस दिन सनातन धर्म में शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है। इस दिन लोग शस्त्र पूजन के साथ ही वाहन पूजन भी करतें हैं। वहीं आज के दिन से किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना भी शुभ माना जाता है। मान्यता थी कि इस दिन जिस तरह भगवान श्रीराम ने असत्य को परास्त कर विजय हासिल की थी और मां दुर्गा ने महिषासुर नाम की बुराई का अंत किया था, उसी प्रकार दशहरे के दिन जो भी युद्ध शुरू होता है, उसमें उनकी जीत निश्चित होती थी। युद्ध पर जाने से पहले शस्त्र पूजन होता था। तभी से ये परंपरा शुरू हुई। वहीं इस दिन को ब्राह्मण विद्या ग्रहण करने के लिए भी चुनते थे।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करे।
कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। इस समय बाहरी कामों पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय अपने कार्यस्थल पर ही समय लगाएं। Marketing
क्षेत्र से जुड़े लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, उन्हें अपना Network बढ़ाते हुए Target
को Achieve करना होगा। नौकरी में अपने साथियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखें। विषदोष के बनने से Workspace पर आपको चल रहे काम में कठिनाइयों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा जो आपको काफी परेशान करेगा। यह सब आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं। जीवनसाथी या परिवार के किसी बड़े की सलाह मददगार साबित होगी। Students
विषयों की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और केवल नियमित अभ्यास से ही आप अपने विषय पर नियंत्रण हासिल करेंगे। “सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।”
विजयदशमी परः- हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाकर पूजन करते हुए "श्री राम, जयराम, जय-जय राम" मंत्र का जाप करें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Partnership
Business में फालतु और राजनीतिक विवादों से दूर रहें और सारा ध्यान अपने कारोबार पर ही केंद्रित करें कि किस तरह आप अपने Customer
को Attract
करें। आपकी व्यवसायिक योजनाएं सफल रहेंगी। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति द्वारा कार्यों को शानदार तरीके से पूरा करेंगे। Office में अपने कामकाज को लेकर ज्यादा गंभीर रहें। आपकी छोटी सी गलती भी नुकसान दे सकती हैं। Workspace पर पूर्व में किए गए कार्य और कार्य के प्रति आपकी लगन का परिणाम आपको मिलने वाला है आपकी मेहनत रंग लाएगी। पदोन्नती प्रयास में गति आएगी। जीवन साथी के साथ आनंददायी समय बीतेगा। परिवार के सदस्यों से संबंध मधुर रहेंगे। “दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति है। लेकिन परिवार के लिये आप पूरी दुनिया हैं।। आप अपना ख्याल रखें।” Sports
Person को मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा। सेहत के मामले में दिन शानदार रहेगा।
विजयदशमी परः- श्रीराम को मिश्री अर्पित कर पूजन करते हुए "ऊँ रामदूताय नमः" मंत्र का जाप करें।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
बुधादित्य योग के बनने से Business
Related Contract सूत्रों को और मजबूत करने से आपको नए मौके मिल सकते हैं। इस समय कार्यक्षेत्र की व्यवस्था के प्रति कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है। क्योंकि किसी अहम कर्मचारी की वजह से कार्यक्षेत्र की व्यवस्था खराब हो सकती है। Workspace पर कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और इसी से आपको पहचान मिलेगी। आपके Boss आपकी कुछ Online
मदद करेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। घर में खुशियां आएंगी और परिवार का भी सहयोग मिलेगा। समाज में आपका यश और इज्जत बढ़ेगी। जीवनसाथी के साथ प्यार और गर्मजोशी के कुछ प्यारे पल बिताएंगे। Students
पूर्ण एकाग्रता से अपने Field
में आगे बढ़ेंगे। “एकाग्र हुआ चित्त हि पूर्ण स्थिरता को प्राप्त होता है, सुखी का चित्त ही एकाग्र होता है।” आप अपने स्वास्थ्य के लिए मेहनत कर सकेंगे।
विजयदशमी परः- श्री सीता-राम के समक्ष घी का दीपक जलाकर पूजन करते हुए को पान अर्पित करते हुए "ऊँ दशरथाय विद्महे सीता वल्लभाय धीमहि तन्नो श्रीरामः प्रचोदयात" मंत्र की एक माला का जाप करें।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी और अधिक मेहनत की जरूरत है। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से नौकरी तरक्की संबंधी कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं। साथ ही Transfer
संबंधी भी कोई जानकारी मिलेगी। व्यावसायिक मोर्चे पर कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। अपनी वित्तीय स्थिति को स्थिर करने के लिए कदम उठाएंगे। Workspace पर कड़ी मेहनत और विनम्रता आपके लिए सफलता की कुंजी है। “सादगी से बढ़कर कोई श्रृंगार नहीं होता और विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नहीं होता।” Boss व Seniors
के साथ संबंध मधुर होंगे, इसका लाभ उन्हें किसी बड़े Project में प्राप्त होगा। कयासों के लिए समय ठीक नही है। आपका पारिवारिक जीवन अशांति का सामना कर सकता है। Students मजेदार चीजों के प्रति विचलित हो सकते हैं। सेहत के मामले में दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा।
विजयदशमी परः- आप राम दरबार का पूजन करते हुए बेसन के लड्डू चढ़ाते हुए "श्रीरामचन्द्राय नमः" मंत्र का जाप करें।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। किसी भी Phone
Call को नजरअंदाज ना करें, Phone द्वारा आपको उचित Order मिल सकते हैं। विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी और एक नई रणनीति बनानी होगी। शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा। “अगर बहस करने वालों में एक व्यक्ति शांत रहे तो बहस कभी नहीं हो सकती है।” विषदोष के बनने से Workspace पर आपको वांछित परिणाम नही मिलेंगे। कार्यस्थल पर Over Confidence में नही रहें गलतियों का कारण हो सकता है, इसलिए Confidence में तो रहिए किंतु Over-Confidence से दुरी बनाएं रखें। परिवार में सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखें और घर परिवार के अंदर एक अच्छी Bonding
बनाएं। आपको काम और परिवार के बीच अच्छा संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। Sports Person Muscular Pain होने के कारण तनाव में रहेंगे।
विजयदशमी परः- आप हनुमान जी को माखण बड़े का भोग लगाकर पूजन करते हुए "ऊँ हं हनुमते नमः" मंत्र का जाप करें।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
सुकर्मा और धृति योग के बनने से व्यवसाय संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए समय अनुकूल रहेगा। Import-Export
Business में बिक्री अपेक्षाकृत कम होगी, Partnership
Business में बेहतर लाभ हाथ लगेगा। कुछ नए अनुबंध हासिल होंगे परंतु अभी दिक्कतें भी बनी ही रहेगी। इस समय किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य में रुचि ना लें, क्योंकि किसी प्रकार की Inquiry होने की भी आशंका बन रही है। दोपहर बाद दफ्तर में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। संपत्ति में निवेश करने का मानस फिलहाल टल गया है। आप अपने परिवार के सदस्यों की Company और उनकी गर्मजोशी का आनंद लेंगे। माता-पिता का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। Competitors, Exam को लेकर अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करेंगे। “मेहनत इतनी करों कि किस्मत भी तुम्हारा साथा देने पर मजबूर हो जाएं।” आपके पिता Diabetes
की परेशानी से परेशान हो सकते हैं।
विजयदशमी परः- आप श्रीराम को खीर का भोग लगाकर कर पूजन करते हुए "ऊँ रामभद्राय नमः" मंत्र का जाप करें।
Astrology ज्ञान
कन्या, वृश्चिक, धनु, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप भगवान श्री गणेश को दूर्वा की 11 गांठ हल्दी लगाकर चढाने और संकटनाशक स्त्रोत का पाठ करने से सभी बाधाएं दूर होती है।
-
समाप्त-
Comments
Post a Comment