AAJ KA RASHIFAL | 03 October आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

03 अक्टूबर सोमवार, दुर्गाष्टमी

नमस्कार दर्शको!


Negative Comments करने वालों से दूर रहे!

हमारे आस-पास ऐसे लोगो की कमी नहीं है जो बिना वजह अपनी राय देते है या फिर दूसरों के काम में Negative Comments करते है। इस तरह के लोगों की वजह से महिलाओँ का आत्म-विश्वास डगमगा जाता है। आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए आप इस तरह के लोगों की परवाह करना छोड़ दें। जिस दिन ऐसे लोगों की परवाह करना छोड़ देंगी। खुद में एक Positive बदलाव महसूस करेंगी। असल में Negative करने वाले वही लोग होते है। जो अपनी Life में ज्यादा सफल नहीं होते है और बेवजह दूसरों को परेशान करने की कोशिश करते है। आपके लिए बेहतर यही होगा, ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहे।

.............

Over Emotional होने से बचें!

Emotional होना अच्छी बात है, लेकिन Over Emotional होना आपकी सफलता और दृढ़ ब्यक्तित्व बनाने की राह में बाधा बनता है। Over Emotional को Control करना भी सीखना होगा। कई पुस्तकों की अमेरिकी लेखिका Heidi K. Brown कहती है। अगर किसी ने आपकी किसी कमजोरी या मुश्किल हालात का मखौल उडाया है या आपको नीचा दिखाने की कोशिश की है तो उसे चुनौती के रुप में लेते हुए अपने Emotions को अपनी ताकत बनाएं ओर खुद को सबल समर्थ साबित करके दिखाने की जिद्द ठानें।

 

उपाय :-

दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए करे यह उपाय।

मिट्टी के गौर को माता पार्वती का महागौरी स्वरुप माना जाता है इसके बाद गणपति का पूजन करें और मातारानी और महागौरी का प्रतीक गौर को सात बार सिंदूर अर्पित करें। सुहागिन महिलाएं इस सिंदूर को मां को अर्पित करने के बाद अपनी मांग में भी लगाएं। पूजा के दौरान मां महागौरी को सफेद और पीले फूल अर्पित करें और नारियल चढाएं।

 

पंचाग :-

      आज दोपहर 04:37 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शौभन योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम से चमकेगा भाग्य। 

नए Businessmen के लिए समय उपयुक्त है, इसलिए इसे महत्वपूर्ण काम में खर्च करें और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। Business में बदलाव लाने की जरूरत है। इन गतिविधियों में आपका समय भी व्यतीत होगा। उतार-चढ़ाव की स्थिति आने पर भी आपके Business पर कोई असर नहीं दिखेगा। Business में Hard Work के साथ Smart Work करते हुए अच्छा खासा मुनाफा पाएंगे। Workspace पर आपके बेहतर कार्यों की पीठ पीछे प्रशंसा होगी, जो विरोधियों के लिए झले पर नमक का काम करेगी।  नौकरीपेशा लोग अभी वर्तमान कार्यों पर ही ध्यान दें किसी प्रकार का भी परिवर्तन लाने की कोशिश करें। वेतनभोगी लोगों के लिए एक उत्कृष्ट दिन होगा। कुछ नए कार्य आपको सौंपे जा सकते है। जिससे आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ने से दिन आपके लिए यादगार रहेगा। आप धार्मिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे। यह आपके लिए अच्छा होगा यदि आप अपनी नकारात्मकता और क्रोध को नियंत्रण में रखते हैं।क्रोध मस्तिष्क के दीपक को बुझा देता है।भाग्य का सकारात्मक Stroke आपको आगे रखेगा। Sports Person अपनी सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।

Youtuber, Blogger, App And Web Designer Businessman Data को Store करते रहें। Data का Backup लेते चलें, क्योंकि Data Erase हो सकता है। कमीशन संबंधी Business में सावधानी रखना जरूरी है। लापरवाही से नुकसान हो सकता है। Business में किसी नासमझ फैसले के कारण आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा। Machinery संबंधी कामों में मन मुताबिक Contract या Order मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपने उचित कार्य की वजह से तरक्की मिलने की संभावना है। परिवार के साथ मौका मिलने पर जरूर ही वक्त बिताएं। ऐसा करके आप सदस्यों की नाराजगी को दूर कर सकेंगे। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करें।किसी पर भी अटूट भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि नमक और चीनी का रंग सदैव एक जैसा होता है।” Sports Person की Track पर बहस जैसी स्थितियां बन सकती है। स्वास्थ्य संबंधित छोटी-छोटी समस्या को भी गंभीरता से लेना होगा। जरा सी लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।

Media And Telecommunication Business में लाभ होगा। आप अपना Network बढ़ाए। Business की Growth को बढ़ाने के लिए नए युवाओं को Recruit करें। उनको भी अपने प्रदर्शन का अच्छा मौका प्राप्त होगा। हो सकता है, इस प्रदर्शन के बाद उन्हें और भी कहीं और से अच्छे अवसर प्राप्त हो जाएं। Office में Tally Related Work में सावधानी बरतें। Company की ओर से अच्छा Incentive मिल सकता है। इससे वह और भी जोश से काम करेंगे। कार्यों में लगे हैं, उन्हें सफलता हाथ लगेगी। Family के साथ कहीं बाहर Dinner का Plan बना सकते हैं। कभी-कभी इस तरह के Program करने चाहिए। ताकि Family को आप दूर नहीं लगे। आप कमजोर और बीमार महसूस करेंगे।पहले रखों स्वास्थ्य का ध्यान फिर करों सारे काम।आप सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल करेंगे। Sports Person को Coach का Support मिलेगा।

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।

वासी योग के बनने से व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल बना हुआ है। Building Material के कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलेगा, इसलिए बिक्री पर ध्यान दें। दूरदराज के क्षेत्रों से संबंधित कार्यों में बेहतरीन सफलता मिलेगी। Marketing संबंधी गतिविधियों में अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें। Festival Season को देखते हुए Transport Business में अच्छा खासा मुनाफा हाथ लगेगा। कार्य के प्रति ईमानदारी और लगन रखें जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के Chance रहेंगे। आपके काम को सराहना मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में किसी बात को लेकर कहीं बातों को आपको नज़रअंदाज करना होगा। Festival Season को देखते हुए किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित होने का न्योता मिल सकता है। पूरे रस के साथ भाग लीजिए। सामाजिक संस्था से जुड़े लोग अपने किसी उपयोगी Project के लिए Donation को इकठ्ठा करने में सफल हो सकते हैं। Sports Person को अपने दिमाग को Active रखने के लिए शारीरिक Activity करते रहना चाहिए। यह उनके लिए बहुत ही Important है।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।        

Festival Season को देखते हुए Electrical And Electronics Business में Boom आएगा। व्यापार को बढ़ाने का समय है। अपना पूरा Focus इसी पर बनाए रखें तो सफलता मिलना स्वाभाविक है। बुधादित्य योग के बनने से व्यवसायिक कार्यप्रणाली में आपके द्वारा किए गए प्रयासों के जल्दी ही अनुकूल परिणाम मिलेंगे परंतु आर्थिक मामलों में अभी और अधिक मनन और चिंतन करने की जरूरत है। अगर कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उसका परिणाम आपके पक्ष में ही आने की संभावना है। पारिवारिक जीवन का आनंद लेंगे।परिवार साथ रहने से नहीं बल्कि साथ जीने से बनता है।किसी Property के Paper पर Signature या कोई शुभ कार्य कर रहे हैं, तो प्रातः 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। समाज में लाभ और प्रतिष्ठा अर्जित करने की संभावना रहेगी। आपकी किस्मत आपके अनुकूल होगी। Competitive Students को अचानक से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन सुस्ती एक चुनौती होगी।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Businessman खर्च और लेन-देन को लिखाना और लिखे हुए को वापस Tally करते रहना चाहिए। क्योंकि कुछ गड़बड़ अथवा चूक होने की आशंका है। Business में किसी भी नए कार्य को Start करने से पहले उससे Related Search Complete कर ले। हालांकि कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। आप निश्चिंत होकर अपने कार्यों में ध्यान दे पाएंगे। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रहेगी। किसी को पैसे उधार दें। गृहस्थ जीवन में संबंधित समस्याओं में भी वृद्धि हो सकती है। छोटे बच्चों का ध्यान रखें, क्योंकि उछल कूद में वह खुद को चोट पहुंचा सकते हैं, उनके साथ ही रहें दिन खराब हो सकता है। मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे। जीवन में हालात सामान्य नहीं रहेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने बोलने के तरीके पर कड़ी निगरानी रखें।जैसी वाणी चाहिए, वैसी वाणी बोल। परहित के अनुरुप ही, बोलो मीठी बोल।। बड़बोलेपन से बचो, सदा सत्य अपनाय। मितभाषी बनिये सदा, कटुता-गरब-भुलाय।।” Students को वांछित परिणाम प्राप्त नहीं होंगे। नींद पूरी रखना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो दिन भर आलस्य रहता है. योग और प्राणायाम करना समय की मांग है।

 

नवरात्रि Special :-

अष्टमी का महत्व- नवरात्र के 8वें दिन की देवी मां महागौरी हैं। जीवन को सुख-समृद्धि आरोग्यता से पूर्ण करती हैं। प्रकृति के दो छोर या किनारे हैं- एक मां कालरात्रि जो अति भयावह, प्रलय के समान है, और दूसरा मां महागौरी जो अति सौन्दर्यवान, दैदीप्यमान,शांत है। यह वो रूप है, जो सब मनोकामनाओं को पूरा करता है।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।

Festival Season को देखते हुए Hotel, Motel And Restaurant Business अच्छा चलेगा। कुछ नए निवेशक भी सामने सकते हैं, जिनके जुड़ने से कारोबार की Growth और भी तेज होगी। युवा वर्ग को अपने Career से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। Workspace पर आपको काम से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। सहकर्मी आपकी सलाह मानेंगे। दोपहर बाद Office में कुछ राजनीति जैसा माहौल रहेगा जिसकी वजह से आपको परेशानियां भी हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ संबंधों में रहे तनाव दूर होंगे। ससुराल पक्ष से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. बधाई देने की तैयारियों अभी से शुरू कर दीजिए। Result की प्रतीक्षा करने वाले Competitive Students को शुभ समाचार प्राप्त होगा। इस समाचार से युवाओं की प्रसन्नता चरम पर होगी। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि शरीर का दर्द आपको परेशान कर सकता है।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।

Grocery And General Store से संबंधित व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा। Festival Season को देखते हुए अपने Stock को Check कर लें और कोई ग्राहक खाली नहीं लौटना चाहिए। Festival Season को देखते हुए कुछ नए Employees Hiring कर सकते है। लक्ष्मीनारायण और शोभन योग के बनने से Business में आपको कई नए Offer मिल सकते है। जिससे मेहनत के अच्छे नतीजे भी सामने आएंगे। दिन मध्यम फलदायी होगा, कुछ उतार-चढ़ाव सकते हैं। सूझबूझ एवं धैर्य से ही Business में प्रगति संभव है। आपकी वित्तीय Profile ठीक रहेगी। Insurance Companies में नौकरी करने वाले संपर्कों को तलाशें और उनसे बात करें, तभी Target पूरे हो सकते हैं। अपने भाई-बहनों के कारण ठोस लाभ पाएंगे। यह आपके स्वास्थ्य की चिंताओं और प्रेम संबंधों के लिए एक अच्छा दिन होगा। Students के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।सकारात्मक सोच के साथ आप हर कठिनाई से बाहर निकलने का रास्ता खोज सकते हैं।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

Handmaid Item का Business करने वाले अपने Business को Online करेंगे जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हाथ लगेगा। Social Media और संपर्क सूत्रों के माध्यम से आपको Business में नई उपलब्धियां मिल सकती हैं। सिर्फ समय का उचित सदुपयोग करने की जरूरत है। व्यवसायिक कार्यप्रणाली सामान्य ही रहेगी। Office में जिम्मेदारी ज्यादा होने से आपके निजी काम रुक सकते हैं। Workspace पर सभी स्थितियां अभी पूरी तरह से आपके अनुकूल नहीं है। इसलिए सतर्क रहते हुए अपने कार्य को करें। आप अपनी धार्मिक गतिविधियों में बहुत रुचि लेंगे। घर को सुसज्जित करना चाहिए। Decoration का सामान और Furniture खरीदने का यही सही समय है। आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। Students अनावश्यक बहस और चर्चाओं से दूर रहें। आपको अपना आत्मविश्वास उच्च बनाए रखना होगा।जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है, वह शक्तिमान होकर भी कायर है और विद्वान होकर भी मूर्ख है।पैर दर्द से राहत मिलेगी।

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।

ठीक से प्रबंधन नहीं किया तो बनते कार्य बिगड़ सकते हैं। Office के काम योजना के साथ करने होंगे। इस समय व्यवसाय संबंधी धन का कोई भी लेनदेन ना करें, आर्थिक नुकसान की स्थिति बन रही है। तरक्की में रुकावट की स्थिति रहेगी, हालांकि मेहनत और परिश्रम द्वारा आप परिस्थितियों को काफी हद तक अनुकूल भी बना लेंगे। Workspace पर Workload ज्यादा होने से आप चिंतित तथा Negative हो सकते है। चिंता चिता के समान है, इसलिए चिंता और नकारात्मक संगत से बचना चाहिए, तभी वह आगे बढ़ सकेंगे। कार्य की व्यस्तता के चलते आप अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाएंगें कुछ समय निकालकर अपने बच्चों की संगत पर भी ध्यान देना चाहिए। Students आलस्य के कारण अपने Field में असफल रहेंगे।संसार में आधे से अधिक लोग तो इसलिए असफल हो जाते हैं कि समय पर उनमें साहस का संचार नहीं हो पाता और वे भयभीत हो उठते हैं।सेहत दुरुस्त रखनी है तो मीठी चीजों के सेवन से परहेज करना होगा। यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।                 

कारोबार को बढ़ाने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। कभी कभी Business Tour व्यापार के लिए फायदेमंद रहते हैं। व्यवसाय संबंधी गतिविधियों में आपको अपनी सूझबूझ और मेहनत के उचित परिणाम मिलने वाले हैं। Workspace पर अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें और आलस्य से खासकर दूरी बनाते हुए कड़ी मेहनत कर Target Achieve करें। नौकरी में Bonus या तरक्की की उचित संभावना है। घरेलु समान पर पैसे अधिक खर्च होने के कारण आप भ्रमित और पीड़ित रह सकते हैं।पैसा सबकुछ नहीं है, लेकिन सबकुछ के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है।विवाह योग्य वर के लिए सुकन्या मिल सकती है। कुण्डली मिलान के बाद ही आगे बात बढ़ाएं। सब बिंदुओं से संतुष्ट हों तो विवाह के लिए हामी भर देनी चाहिए। Students गंभीर विषयों को पढ़ने की शुरुआत आज ही से कर दें। साथ ही प्रातः काल जल्दी उठें और सूर्य देव की नित्य उपासना करें।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगी तरक्की।

Electronic व्यापारी अपने Network को Active करें। Online कामों और संपर्क सूत्रों के प्रति ज्यादा ध्यान दें। व्यापार के लिए आपने किसी से उधार ले रखा है तो अब उसका भुगतान समय पर करने से Market में आपकी साख बढेगी। इस समय वर्तमान व्यवसाय पर बहुत मेहनत की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में भरपूर मेहनत की वजह से सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Promotion की संभावना बन सकती है। आपकी आय में वृद्धि होगी और प्रसिद्धि और लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी। Workspace पर कार्यक्षेत्र में हालात सामान्य रहेंगे। आप अपने काम में प्रगति करेंगे। Family में  किसी का जन्मदिन हो तो उन्हें बधाई देना भूले। संभव हो तो उनके पसंद का कोई गिफ्ट भी दें। Students अनावश्यक बातों में अपना अमूल्य समय Vest करेंगे।आप के पास अपने सपनों को हकीकत देने का समय केवल आज का ही है, कौन जाने कल आपके पास समय हो या हो।सेहत से जुड़ी समस्याओं से आप परेशान हो सकते हैं।

 

Astrology ज्ञान

तुला, मिथुन, धनु, कुंभ, कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृश्चिक, सिंह, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप नित्य कर्म से निवृत होकर नहा-धोकर के पीपल के वृक्ष से एक साफ बिना कटा हुआ पत्ता तोड़ लाएं। पत्ते को गंगाजल से धोएं। फिर उसे एक थाली में रखकर 11 बार गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित करके अपने पूजा वाले स्थल पर शिव जी की शरण में रख दें।

 

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments