AAJ KA RASHIFAL | 06 October आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।
06 अक्टूबर गुरूवार

नमस्कार दर्शको!

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है, किसी भी बात से हिम्मत ना हारना, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं -ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो!!

जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं।

मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।

नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है।


उपाय :-

घर परिवार में वाद-विवाद दूर करने के लिए करे यह उपाय।

घर के पूजा स्थान पर देवताओं की मुर्ति तस्वीरों के बीच पीतल के लौटे में गंगाजल भरकर अवश्य रखना चाहिए और हर सप्ताह के अंन्त में उस पानी को Change करते रहे। ऐसा करने से घर परिवार में वाद विवाद दूर होने लगेगा।

 

पंचाग :-

       आज सुबह 09:40 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज शाम 07:41 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग, शूल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वही चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा सुबह 08:27 के बाद कुंभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। 

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।               

बुधादित्य योग के बनने से मन मुताबिक सफलता मिलेगी। परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए मेहनत और विश्वास की जरूरत है। किसी प्रकार की Property संबंधी अगर कोई Planning बना रहे हैं, तो शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। साथ ही किसी प्रकार का मामला रुका हुआ है, उस पर ध्यान केंद्रित करें। उपलब्धि हासिल होगी। Festival Season पर किसी भी तरह का Risk लेना मुसीबत में डाल देगा। किसी भी प्रकार की Investment करते समय अपने Budget का ध्यान अवश्य रखें। Office में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहिए। ऐसा करने से काम सुचारू रूप से चलता रहेगा। IIT And Medical Exam की तैयारी कर रहे Students को Study में अपना शत- प्रतिशत लगाना होगा, तब ही वो अपने लक्ष्य को भेद पाएंगे। दीपावली की सफाई को लेकर घर के सदस्यों के बीच कहासुनी हो सकती हैं। समझदारी से काम लें। युवाओं के प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। Diabetes और Blood Pressure संबंधी परेशानी बढ़ सकती हैं। अपनी नियमित जांच करवाएं तथा उचित इलाज लें।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।

Public Sectors से जुडे़ Business करने वालों के लिए दिन बेहतर रहेगा। छोटे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की स्थिति दिख रही है, लेकिन बड़े उद्योगपतियों को बड़ा निवेश सोच-समझकर करना होगा। घर के बड़े सदस्यों का परिवार पर स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा। आपका अधिकतर समय घर की साज सज्जा तथा रखरखाव संबंधी कार्यों खरीदारी में व्यतीत होगा। घर में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा। तमाम नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से अभी भी व्यवसाय गतिविधियां सामान्य ही रहेगी। इसलिए वर्तमान में जैसा चल रहा है, अभी उसी पर ध्यान केंद्रित रखें तो उचित रहेगा। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी इसलिए फिक्र ना करें। घर में सुख शांति पूर्ण माहौल रहेगा। तथा प्रेम संबंध मर्यादित रहेंगे। शारीरिक रूप से कुछ अस्वस्थ महसूस करेंगे। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में ना आए तो उचित रहेगा।आपकी सोच जितनी नकारात्मक होगी आपको खुद पर एवं दूसरों पर उतना ही क्रोध आएगा।बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Campus Placement में आपका Selection हो सकता है।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।

IIT, Blogging, Technical, Social Media, designing, Engineering, Web And App Developer Business में नए Equipment Purchase करने का मानस बन रहा हैं, तो शाम 05:00 से 6:00 बजे के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। किसी पारिवारिक सदस्य की उपलब्धि संबंधी शुभ समाचार मिलेगा। घर की साफ-सफाई के दौरान खास रिश्तेदारों के आने से चहल-पहल और व्यस्तता बढ़ेगी। आप अपने व्यक्तित्व का व्यवहार को निखारने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें आप अवश्य सफल होंगे। व्यवसायिक गतिविधियां यथावत रहेंगी। दिन की शुरुआत में कुछ भागा-दौड़ी रहेगी। दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में हो जाएंगी। नौकरी में Paper संबंधी कार्यों को बहुत अधिक ध्यान पूर्वक करें, क्योंकि छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे तथा पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान महसूस होगी। अपनी दिनचर्या और खानपान को उचित बनाकर रखें।

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती समस्या।

Festival Season को देखते हुए Business में पुराना Stock आपके लिए सिरदर्द बनेगा। Sale लगाने के बावजुद भी Stock में कोई कमी नहीं आएगी। Workspace पर कुछ लोग जलन की भावना से आपके पीठ पीछे आपकी आलोचना कर सकते हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें, परंतु उनसे उलझे नहीं। घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य की वजह से चिंता रह सकती है। Marketing तथा व्यवसायिक Party से आपको लाभदायक अनुबंध प्राप्त होंगे। परंतु कार्य क्षेत्र में भी लापरवाही बरतना उचित नहीं है। नौकरी में अपने काम पर किसी का हस्तक्षेप ना होने दें, क्योंकि गलती होने पर उसका दुष्प्रभाव आपको ही भुगतना पड़ेगा। संतान की उपलब्धि प्राप्त होने से घर में उत्सव भरा वातावरण रहेगा। मित्रों के साथ मेल मुलाकात के अवसर बनेंगे। High Blood Pressure वाले क्रोध बिल्कुल भी करें और नमक की मात्रा को कम करें साथ ही सबके साथ बैठें तो हंसी मजाक कर लोगों का दिल जीतने का प्रयास करें, प्रसन्न रहें।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Project से होगा लाभ।

लोगों की परवाह कर के अपने मन मुताबिक कामों पर ध्यान दें। पहले तो सुबह उठेंगे परंतु आपकी उपलब्धि हासिल होने पर यही लोग आपके पक्ष में भी होंगे। आपकी योग्यता लोगों के सामने खुलकर आएगी। वासी और सुनफा योग के बनने से Finance संबंधी रुके हुए कार्य संपन्न होने की उचित संभावना है। Media And Telecommunication के Business में मुनाफा कमाने की स्थिति दिखाई दे रही है। इन उद्योगपतियों को अपना Network बढ़ाना चाहिए। Software Company में काम करने वाले लोगों को नया Project मिलेगा, जिसमें वह अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। कार्य क्षेत्र में लगभग सभी काम निर्विघ्न पूरे होते जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कामों को पूरी निष्ठा से करें क्योंकि पदोन्नति के अवसर बने हुए हैं। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। पुरानी बातें भी ताजा होंगी। तथा आप अपने अंदर पुनः नई उर्जा का संचार महसूस करेंगे। दीपावली की साफ-सफाई करते समय स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाह ना रहे। पानी का प्रयोग करते समय उसकी शुद्धता का ध्यान अवश्य रखें।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक शारिरिक तनाव।

आलस हावी ना होने दें और अपने अंदर उचित ऊर्जा बनाकर रखें। क्योंकि ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक खुशी भरी परिस्थितियां बना रहा है। इसलिए एकाग्र चित्त होकर अपने कार्यों पर ध्यान दें। आर्थिक स्थिति भी अब बेहतर होना शुरू हो रही है। Electronics And Electric Business में लाभ की स्थितियां बनेगी। Festival Season को देखते हुए Business में आपको अपनी निश्चित रफ्तार से आगे बढ़ना होगा। Workspace पर मन लगाकर काम करना होगा। किसी Meeting को Lead करने का मौका मिल सकता है। परिवार के साथ मनोरंजन आमोद प्रमोद संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। जिससे आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी। खान-पान का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें और दिनचर्या व्यवस्थित रखें। जिंदगी की भागदौड़ में अपनी सेहत का भी ख्याल रखे।वर्ना ऐसा ना हो कि आप तो आगे निकल जाओ पर आपका पेट आपसे भी आगे निकल जाये।“ Competitive Students कड़ी मेहनत के साथ प्रतियोगिता का सामना करें, किंतु अपने सहकर्मियों से किसी भी प्रकार से ईर्ष्या करें।

 

दिपावली Special :-

दिवाली में माता लक्ष्मी भगवान गणेश की पुरानी मूर्ति का क्या करें?

पुरानी मूर्तियों को श्रद्धा पूर्वक प्रणाम कर उनके स्थान पर नए श्री गणेश जी एवं माता श्री लक्ष्मी जी को बैठाएं और पुरानी मूर्तियों को किसी अखबार अथवा Paper में लपेट कर सुरक्षित रख दें और जब आपको मौका मिले तब किसी साफ स्थान पर विसर्जित कर दें। भूल से भी पुरानी मूर्तियों को इधर उधर रखें अथवा गंदे पानी अथवा स्थान पर फेकें, यदि आप ऐसा करते तो आपकी वर्षभर की गई पूजा तो निष्फल होगी ही, साथ ही आपको पाप भी लगेगा, जिससे घर में विभिन्न प्रकार की परेशानियां आएंगी एवं दरिद्रता का वास आपके घर में हो जायेगा।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में होगी तरक्की।

धार्मिक यात्रा संबंधित योजना बनेगी। किसी महत्वपूर्ण या राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो कि बहुत अधिक लाभदायक साबित भी होगी। विद्यार्थी अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलने से राहत महसूस करेंगे। Festival Season को देखते हुए Ready-made And होजरी के Business मे नया Stock रखें। Customer को New Variety And New Stock मिलेगा, तभी तो वह आपके यहां Attract होंगे। बुधादित्य योग के बनने से आर्थिक रूप से दिन अच्छा है। रुका हुआ प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें, इसमें काफी हद तक सफल रहेंगे। Workspace पर दिमाग बहुत तेजी से कार्य करेगा। बस ध्यान रखिए कि यह सकारात्मक दिशा में ही काम करें। नौकरी में Transfer संबंधी गतिविधियां अभी रुकी रहेगी। पति-पत्नी के बीच किसी गलतफहमी को लेकर तनाव रहेगा। आपस में ही सुलझाने से समस्या का समाधान भी अवश्य ही मिल जाएगा। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे। अपने ऊपर अत्यधिक कार्यभार ना लें। Cervical मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

किसी भी तरह का Investment करना फायदेमंद नहीं रहेगा। ध्यान रखें कि वित्तीय कार्यों में हिसाब किताब करते समय किसी प्रकार की गलतफहमी हो सकती है। किसी भी दस्तावेज या Paper संबंधी कार्य में हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। व्यापार में Manufacturing संबंधी कार्यों पर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है आलस्य से दूरियां बनाकर रखें।थोड़ा सा आलस्य जीवन के, खूबसूरत कल को खो देता है, थोड़ा सी मेहनत जीवन में, महत्वपूर्ण कल लेकर आता है।क्योंकि लापरवाही की वजह से नुकसान तो होगा ही साथ में मान-सम्मान पर भी धब्बा लगेगा। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। तथा घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आने से चहल-पहल और खुशी भरा वातावरण रहेगा। Students Study में आलस्य करें और Active रहें। आलस्य प्रगति के सारे रास्ते रोकता है, जबकि सक्रियता से कठिन रास्ता भी सुगम हो जाता है। सेहत के मामले में नसों में दर्द खिंचाव जैसी स्थिति महसूस रहेगी। योगा तथा व्यायाम पर भी अधिक समय व्यतीत करें।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगा शुभ समाचार।

निवेश संबंधी कार्यों के लिए समय अनुकूल चल रहा है। इसलिए प्रयासरत रहें, और उपलब्धियां हासिल करें। निवेश संबंधी कार्यों के लिए भी समय उत्तम चल रहा है। सामाजिक गतिविधियों के प्रति आपका निस्वार्थ योगदान समाज में आपको सम्मानित भी करेगा। Market में आपकी योग्यता प्रतिभा के लोग कायल हो जाएंगे। तथा आपको महत्वपूर्ण Order हासिल हो सकते हैं। परंतु Income के मार्ग अभी धीमी ही रहेंगे इसलिए धैर्य रखना अति आवश्यक है।सुख.... व्यक्ति के अहंकार और दुःख...व्यक्ति के धैर्य की परीक्षा लेता है।क्योंकि वर्तमान गतिविधियों का शुभ परिणाम निकट भविष्य में जल्दी ही प्राप्त होगा। Technology से Related काम करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। उन्हें इन अनुकूल परिस्थितियों का लाभ लेना चाहिए। जीवनसाथी तथा परिवारजनों से आपको बेहतर सलाह मिलेगी तथा संबंध भी नजदीक आएंगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती हैं। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। परेशानी उत्पन्न होने पर तुरंत इलाज करवाएं।

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।

वासी और सुनफा योग के बनने से विनम्र व्यवहार से Government Contract हासिल करने में सफल होंगे। अच्छा लाभ कमा पाएंगे, इससे वह प्रसन्न रहेंगे और अपने Staff के साथ इस खुशी को Share करेंगे। प्रतिष्ठित लोगों के साथ समय व्यतीत करना और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएगा। रुके हुए अधिकतर काम बन सकते हैं इसलिए अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें। मनोरंजक दिनचर्या रहेगी। उत्तम व्यवसायिक लोगों के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा। उनसे आपको व्यवसाय में तरक्की संबंधी उत्तम जानकारी प्राप्त होगी। आपको नए Order And Agreement मिल सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से Overtime करना पड़ सकता है। आप अपनी व्यस्तता की वजह से परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु पारिवारिक जनों का सहयोग आप में विश्वास आत्मबल को बनाकर रखेगा। थकान की वजह से सिर दर्द या Migraine शुरू हो सकता है। समय पर अपना उचित इलाज लें तो जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

Luxury Item वाले सामानों में अधिक मुनाफे की उम्मीद है। इस Trend के कारोबारियों को Festival Season को देखते हुए सक्रिय हो जाना चाहिए। Property की खरीद-फरोख्त जैसे कार्यों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। किसी विशेष व्यक्ति अथवा मित्र से मुलाकात होगी। अचानक की कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी। विवाह योग्य लोगों के लिए बेहतरीन रिश्ता आने की भी संभावना है। आपको मन मुताबिक Order मिल सकता है परंतु अपने माल की Quality पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उच्च अधिकारियों अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी पेशा लोग Office में चल रही राजनीति से कुछ परेशान रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम और सामंजस्य पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंध भी Romantic ही रहेंगे। योगा, व्यायाम आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। गैस और Acidity की वजह से दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त रहेगी। खान-पान में संयम रखें।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।

Business में Meeting में कम ज्यादा बोलना आपके जिए हानिकारक रहेगा। आप जो भी बोले सोच-विचार करके ही बोले। लोगों की परवाह ना करके अपने मन मुताबिक कार्यों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। आपको अवश्य ही सफलता हासिल होगी। सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिससे आपका मान-सम्मान और संपर्क दायरा भी विस्तृत होगा। कोई पारिवारिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन सकता है। Workspace पर किसी के बारे में भ्रामक गलत बाते करें और झुठ बोलने से बचें।झूठ की तारीफ, सच का मज़ाक कुछ ऐसा है आजकल दुनिया का मज़ाकनौकरी में भी की उचित कार्य क्षमता के बल पर आपकी पदोन्नति भी सुनिश्चित है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। परंतु विवाहेतर संबंधों से दूर रहें अन्यथा आपके घर में भी क्लेश हो सकता है। Diabetes तथा Blood Pressure से संबंधित लोग अपना विशेष ध्यान रखें, तथा नियमित जांच करवाते रहें।

 

Astrology ज्ञान

कन्या, मिथुन, धनु, कुंभ, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

मेष, वृषभ, मकर, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः स्नानादि करने के बाद पीले आसन पर बैठकरऊँ बृं बृहस्पते नमः।मंत्र का जप करें।


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments