25 October आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
नमस्कार दर्शको!
जब छा जाये-अंधेरा तो सुरज बन निकलना पड़ता है आसमां में चमकने के लिए उसे भी तपना पड़ता है। हर दिन उगते सूरज से आँखें मिलाइए, प्रकृति के साथ कुछ-वक्त बिताइए। दिन की एक ’’शानदार’’ शुरुआत के साथ, बीमारियों को कोसों दूर भगाइए।
आसमान की तरफ़ मत देखों, आसमान से आने-वाला कोई नहीं हैं, तुम्हें ख़ुद ही उठना हैं तुमको ’जगाने’ वाला कोई नहीं हैं।
हमेशा एक सूर्योदय और हमेशा एक ’’सूर्यास्त’’ होता है और यह आपके लिए है कि आप इसके-लिए वहां रहें। आसमान छूने की ख्वाहिश हर किसी की है, पर जो ’’आसमान’’ में रहते है, वो जमीन पर आने को तरसते है।
अगर महबूब साथ हो, तो हर एक शाम-रंगीन हो जाती है और दूरियाँ हो महबूब से तो रूहानी शाम भी ’’गमगीन’’ हो जाती है। कभी आसमाँ से ’चाँद’ उतरे तो जाम हो जाए, तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए।
असफलता को इजाज़त दें की वो आपको बड़ा कुछ-सिखाये, क्योकि प्रत्येक ’’सूर्यास्त’’ के बाद एक बहुत बड़ा सूर्योदय होता है। बादल मेरी-जिंदगी में तैरते रहते हैं अब वर्षा या अधिशेष तूफान नहीं लाते हैं लेकिन मेरे सूर्यास्त-आकाश में रंग जोड़ते हैं।
सूर्यास्त एक ऐसा वक्त होता है, जो यादो में “जान’’ भरने
का काम करता है। उतरने नहीं देती-आसमान से कोई परेशानी, मेरी माँ की दुआओं ने उसे रोक रखा है।
..............................
सूर्यग्रहण की Story :-
हनुमानजी जब शिक्षा ग्रहण करने के योग्य हुए तो उनके माता-पिता अंजनी और केसरी ने उन्हें सूर्यदेव के पास भेजा। माता-पिता ने हनुमानजी को समझाया कि वे सूर्यदेव को गुरु बनाए और उनसे ही ज्ञान हासिल करे। माता-पिता की आज्ञा पाकर हनुमानजी ने सूर्यदेव के पास पहुंचे। हनुमानजी ने सूर्य से गुरु बनने की प्रार्थना की। तब सूर्य ने कहा कि मैं तो एक पल के लिए भी कहीं रुक नहीं सकता और न ही मैं रथ से उतर सकता हूं। ऐसी स्थिति में मैं तुम्हें शास्त्रों का ज्ञान कैसे दे सकता हूं। सूर्यदेव की बात सुनकर हनुमानजी ने कहा कि आप बिना अपनी गति कम किए ही मुझे शिक्षा दीजिए। मैं आपके साथ चलते हुए ही ज्ञान ग्रहण करूंगा। सूर्यदेव इस बात के लिए तैयार हो गए। सूर्यदेव वेद आदि शास्त्रों का रहस्य बोलते जाते और हनुमानजी शांत भाव से उसे ग्रहण करते जाते। इस तरह सूर्य की कृपा से हनुमानजी को शिक्षा प्राप्त हुई।
सीख - हमें गुरु से जहां भी ज्ञान मिले, उसे शांत रहकर ग्रहण कर लेना चाहिए।।
उपाय :-
सूर्य के तप से दुखों को दूर करने के लिए सूर्यग्रहण पर करे यह उपाय।
इस दिन आप एक कटोरी आटा लें, एक कटोरी अक्षत ले और उड़द की दाल लें और कुछ पैसे लेकर इसको अपने हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करें और फिर मन से कहें कि हे प्रभु ये सूर्यग्रहण हमारे और हमारे परिवार के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला साबित हो साथ ही प्रार्थना करें कि भगवान आप पर कृपा करें और हर दुख से दूर करें।
पंचाग :-
आज दोपहर 04:18 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज दोपहर 02:16 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15
से 02:00
बजे तक
लाभ-अमृत
का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00
से 04:30
बजे तक
राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।
आपके स्वास्थ्य सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है। आपके New Business
या Already Established Business की Growth में भारी उछाल आएगा। Business में ग्रह स्थिति सामान्य है, लेकिन किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है। कुछ बेहतरीन जानकारियां हासिल होंगी। वासी योग के बनने से Workspace पर आपके कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार बन रहे हैं। नजदीकी संबंधियों के साथ में मुलाकात के अवसर बनेंगे और आपसी विचारों का भी आदान-प्रदान होगा। प्यार फैलाने के लिए समय का आनंद लें और संवेदनशील चर्चाओं में न उलझें। “परिवार जहां जीवन Start होता है और प्यार कभी खत्म नहीं
होता है।”
स्वादिष्ट भोजन
आपके दिन
को आनंद पहुंचाएगा। Sports Person अपने Field पर
ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।
पैरों में चोट का संकेत मिल रहे हैं। Business में आपको शीघ्र ही आपकी मेहनत और लगन के परिणाम मिल सकते हैं। दिन की शुरुआत अनुकूल रहेगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपने रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। Workspace पर आप खाली समय का उपयोग करेंगे और सभी काम आसानी से पूरे करेंगे। धार्मिक स्थल और अपने इष्ट, देवी-देवता के दर्शन से मनोकमाना पूर्ण होगी। सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे। युवाओं को कोई Competition
Exam संबंधित उचित परिणाम मिल सकते हैं। Students आत्मविश्वास के साथ अपने Career को संवारने में जुट जाएं। “आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए वहीं करों, जिससे तुम्हे सबसे ज्यादा डर लगता है।”
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
वासी योग के बनने से Workspace पर नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे। पेशेवर जीवन के बारे में उत्साहजनक बातें सुनेंगे। जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। Students कड़ी मेहनत करेंगे और सीखना जारी रखेंगे। “कोई भी काम कड़ी मेहनत से ही पूरा होता है सिर्फ सोचने भर से नहीं, कभी भी सोते हुए शेर के मुंह में हिरण स्वयं चलकर नहीं आता है।” आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में दर्द बना रहेगा। Business में आप अपने भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास रखें। अपनी किसी भी Planning को क्रियान्वित करने से पहले पुनर्विचार जरूरी है। इससे अपनी कमियों में सुधार लाकर उचित परिणाम हासिल कर सकते हैं। आपकी वाणी से निकले शब्द कल्याणकारी रहेंगे।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
Business में आप किसी बाहरी Person की Entry नहीं होने दे अन्यथा बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ग्रहण दोष के बनने से Business में काफी समय से अटके हुए काम पूरे करने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे। Workspace पर अपने विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें। आप अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि घर में बड़ा झगड़ा हो सकता है। “गुस्सा आना अस्वस्थ दिमाग की निशानी है, गुस्से को नियंत्रण करना स्वस्थ्य मन की निशानी है।” Students को अपने द्वारा किए गए किसी गलत काम का परिणाम भुगतना पड़ेगा। आप बहुत कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे। आपको स्वस्थ भोजन खाने की आवश्यकता है। Food Timing का आप ध्यान रखें, वरना Energy Level में कमी हो सकती है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
Job
में
Promotion या Change में थोड़ा समय लगेगा लेकिन आप इस समय आप अपनी Skill पर ध्यान जरूर देवे। Office में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है। नए लोगों से बात करने में समय व्यतीत करेंगे। सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन में प्रेम और आनंद बढ़ेगा। पौष्टिक भोजन खाएं। वासी और सुनफा योग के बनने से Business में आपका अचानक ही कोई रुका हुआ कार्य बन सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। दिन आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। Students के ग्रहों के पक्ष में होने से उन्हें कड़ी मेहनत करने से कोई नहीं रोक सकता। “सफलता का मिलना तो तय है देखना तो यह है कि आप उसकी कितनी कीमत चुकाने को तैयार है।” आपको अपच से निपटने की संभावना है।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले में समस्या आ सकती है।
Students
आपको
दूसरों की
गलतियों और
व्यवहार को
ठीक करने
पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। दूसरों को सलाह न दें। Business Atmosphere में सुधार होगा जिससे Investment
And Increment दोनो होगा। Business में समय पुनर्विचार और बदलाव करने का है। वासी योग के बनने से Property से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी। निवेश संबंधी कामों में भी फायदे की संभावना है। सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा। किसी को उधार न दें, धन व्यय के योग हैं। Workspace पर नकारात्मक विचार वालें लोगों से दूरियां बनाएं रखें। “नकारात्मक लोगों से हर कीमत पर बचें, क्योंकि वो आपको थका देंगे।” जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी कमजोर दिखाई देता है। आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं। मुंह के छालों के संकेत हैं।
सूर्यग्रहण Special :-
सूर्यग्रहण के बाद क्या करें।
सूर्यग्रहण का वक्त समाप्त होने के बाद परिवार स्नान आदि से निवृत्त होकर माता महालक्ष्मी को लाल रंग का पुष्प अर्पित करना चाहिए और फिर उनसे प्रार्थना करें कि वह आपके घर-परिवार में अपनी कृपा करें और धन की वर्षा करें। इसके साथ ही कभी आपसे मां के रुष्ट ना होने की प्रार्थना भी करें और इस घर में कभी अपना अलक्ष्मी रूप ना दिखाएं।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
सुनफा योग के बनने से Business
Deal की तलाश
में है
तो आपको उम्मिद से ज्यादा Client मिलेगे। Market से कोई उधार दिया हुआ या रुका हुआ पैसा मिल जाने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। सही समय पर सही निर्णय लेना आपके भाग्य को मजबूत करेगा और आपसी संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी। कार्यों में आने वाली बाधाएं स्वतः दूर होंगी। रोजगार में कुछ अच्छा करेंगे। काम के मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक होगा। घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा। आप अपनी माँ और बहन के कारण लाभ प्राप्त करेंगे। चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी। Sports Person अपने Field में
बेहतर करने
के प्रयास में जुटे रहेंगे। आप स्वस्थ और उत्साहित महसूस करेंगे।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले उलझेगे।
Partnership
Business में
जितनी Transparency रखेंगे उतना ही Business और आपके लिए बेहतर रहेगा। मन मुताबिक व्यवसायिक Contract मिलने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। Office में Files और दस्तावेज संबंधी कागजात बहुत ही संभालकर रखने की जरूरत है। वरना कोई इसका दुरूपयोग कर सकता है। अमावस्या दोष के बनने से Workspace पर भी परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं रहेगी। सतर्क रहकर कार्य करें। जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है। “धैर्य कड़वा है लेकिन उसका फल मीठा है।” Students
Study पर ध्यान
नहीं दे
पाएंगें। आप
स्पष्ट रूप
से नहीं सोच पाएंगे। Tension,
Depression की समस्या से आप परेशान रहेंगे। जिसका असर आपकी सेहत पर दिखेगा।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
वासी और सुनफा योग के बनने से Business में आपका ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहेगा और अपनी पिछली कुछ गलतियों में सुधार पर आप सुंदर भविष्य की ओर आगे बढ़ेंगा। उचित निवेश करने में सक्षम रहेंगे। तथा मनवांछित सफलता भी मिलेगी। नजदीक संबंधियों के साथ मेल मुलाकात भी होगी। Workspace पर आपको दिमाग से काम लेने की जरूरत है। घर में मौजमस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में समय व्यतीत होगा। ध्यान से शांति अनुभव करेंगे। Students
को
आपकी माँ
आपको कुछ
महत्वपूर्ण सलाह देंगी। आपको इसका पालन करना चाहिए। “मां सबकी जगह ले सकती है लेकिन मां की जगह कोई नहीं ले सकता।” आपका स्वास्थ्य खराब दिखाई देता है।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनिति में उथल-पुथल।
वासी योग के बनने से समय अनुकूल है। योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को क्रमबद्ध करते चलें। कोई मुश्किल कार्य हल हो सकता है। भूमि अथवा वाहन की खरीदारी संबंधी योजनाएं बनेंगी। आप की कार्य शैली तथा व्यवहार की प्रशंसा होगी। Workspace पर शुभ समाचार मिलेगा और मनोबल बढ़ेगा। जीवन में अधिक गंभीरता का अनुभव करेंगे। आपको लोगों की सीमाओं को अनदेखा करना चाहिए। आप चैन से रह सकते हैं और अच्छी नींद ले सकेंगे। आपके लिए अपनी भावनात्मक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है। Students को अपने प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और उनकी कदर होगी। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
ग्रह स्थिति बेहतर बनी हुई है। इस समय तो आपके विरोधी भी आपसे मित्रता करने का प्रयास करेंगे। Finance संबंधी कार्य व्यवस्थित तरीके से पूरे हो जाएंगे। आतिथ्य सत्कार में भी उचित समय व्यतीत होगा। मानसिक शांति कि चाह में किसी एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जाने का विचार करेंगे। Workspace पर उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा। दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। “प्रशंसा से बचों यह आपके व्यक्तित्व की अच्छाइयों को धुल की तरह चाट जाता है।” पारिवारिक विरासत में हिस्सा मिलने की संभावना बन रही है। Students आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ भावनात्मक चर्चा कर सकते हैं। आपको अपच और Acidity से पीड़ित होने की संभावना है।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझते-सुलझते रह जाऐगे।
Import-Export
से
जुड़े Business में मंदी हो सकती है। अमावस्या दोष के बनने से कार्यक्षेत्र में काम का दबाव होने से तनाव रहेगा। दोपहर बाद परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के उचित अवसर बनते-बनते रह जाएंगे। Workspace पर अत्यधिक कार्य होने से आपकी आंख में पीड़ा हो सकती है। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। “पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते, ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाइयां सहे बिना, इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।” आपका पारिवारिक आचार व्यवहार तनावपूर्ण और अप्रिय होगा। Sports
Person की Practice के दौरान तबियत बिगड़ सकती है। आपका स्वास्थ्य चिंता का कारण होगा।
Astrology ज्ञान
मेष, सिंह, मकर, कुंभ, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
धनु, वृषभ, मिथुन, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप एक लाल कपड़े में मसूर की दाल, पांच लाल फल, गुड़, एक मीठा पान, दस ग्राम लौंग, पांच रुपए का सिक्का, सिन्दूर की पुड़िया इन सभी को बांधकर सूर्य ग्रहण स्माप्त होने के बाद हनुमान जी के चरणों में रखकर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
ReplyDeleteVastu for Factory
ReplyDeleteAmazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog
Vastu Vibes
Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog
ReplyDeleteVirgo Love and Relationship Horoscope 2024
Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog
ReplyDeleteAquarius Love and Relationship Horoscope 2024
ReplyDeleteAmazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog
Shahrukh Khan Horoscope