AAJ KA RASHIFAL | 18 October आज का मंगल पुष्य नक्षत्र Special राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

18 अक्टूबर मंगलवार

नमस्कार दर्शको!


जीवन में शुभता और स्थायीत्व प्रदान करने वाले एवं सभी नक्षत्रों के राजा पुष्य नक्षत्र पर्व की सभी को शुभकामनाएं।

........................

ईश्वर से प्रार्थना है कि पुष्य नक्षत्र आप सभी के लिए समृद्धिदायक और शुभफल कारक हो।

.........................

पुष्य नक्षत्र में जन्मे श्री राम, आपके बनाए बिगडे़ काम, माता पिता के चरणों में प्रणाम, सभी मित्रों को राम राम। आपका यह पुष्य नक्षत्र का पर्व पोषणकारी, लाभप्रद एवं देह और मन को प्रसन्नता प्रदान करने वाला रहे।


उपाय :-

शनि की ढैय्या, साढ़े साती व शनि से सम्बधित समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए मंगल पुष्य नक्षत्र पर करे यह उपाय।

पुष्य नक्षत्र शनि का नक्षत्र होता है ऐसे में अगर आप पर शनि की ढैय्या, साढ़े साती  कुछ भी चल रहा है जिसकी वजह से Business में Loss में या जीवन में किसी भी तरह की कोई रुकावटें रही है तो इस दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल में काला तिल और एक रुपया का सिक्का डालकर अर्पित कर दें और साथ ही इस दिन बाजार से किसी भी तरह की चांदी खरीदकर उसे घर के पूजा स्थान में रख दें। ऐसा करने से शनि की दिक्कतों से आपको निजात मिलती है।

 

पंचाग :-

      आज सुबह 11:57 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Business में समय बहुत ही सूझबूझ द्वारा निर्णय लेने का है। क्योंकि अपनी Planning को क्रियान्वित करने में कुछ मुश्किलें सामने आएंगी। युवा उद्यमी धन की बर्बादी करें, क्योंकि धन की बर्बादी उन्हें आर्थिक तंगी की ओर ले जा सकती है। Income घटेगी और पैसा जाने के योग बनेंगे। Workspace पर प्रेम सौहार्द से काम करें, छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने का क्या औचित्य, मैं को बीच में आने दें। नौकरीपेशा लोग काम में उतार-चढ़ाव के चलते थोड़े चिंतित रहेंगे। शादीशुदा जीवन में जीवनसाथी कटु बातों से आपको दुखी करेगा और ससुराल के लोगों से भी मनमुटाव वाली बातचीत होगी। Competitive Students Friends के साथ घूमने-फिरने में व्यस्त रहकर अपना अमूल्य समय बर्बाद करेंगे।समय दिखता नहीं पर बहुत कुछ दिखा जाता है।सेहत गड़बड़ा सकती है।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त, रिश्तेदार आदि से मदद मिलेगी।

Workspace पर आपकी Energy के कारण चारों ओर कुछ अच्छे काम होते नजर आएंगे। जिसे देखकर अन्य सहकर्मियों का आत्म-विश्वास जागृत होगा और वे प्रोत्साहित होंगे।किसी को आत्म-विश्वास जगाने वाला प्रोत्साहन देना ही सर्वोत्तम उपहार है।व्यवसायिक मामलों में सारे निर्णय स्वयं ही लें। Festival Season को देखते हुए व्यापार बेहतर चलेगा, आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी, लेकिन कार्य बन पाने पर क्रोध सकता है, जिस पर Control करना होगा, यह व्यापार के लिए अच्छा नहीं होगा। व्यवसाय संबंधी सरकारी मामलों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। सिद्ध योग के बनने से Business में आप भाग्यशाली रहेंगे क्योंकि अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, दिन बढ़िया रहेगा। शादीशुदा लोग अपने दाम्पत्य जीवन में प्रेम और Romance का आनंद लेंगे और जीवन साथी के Career को आगे बढ़ाने की दिशा में कुछ बातचीत करेंगे। Students के दिन पक्ष में रहेगा। योग-प्राणायाम से सेहत में सुधार आएगा।

 

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।

Students नई ऊर्जा के साथ अपने Field में आगे बढ़ते जाएंगे।अगर आपके अंदर उत्साह होगा तो आप असंभव को संभव बना दोगे।” Festival Season के चलते Business में आप आगे बढ़ेंगे। जिससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Partnership में किया गया व्यापार आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आपकी पुरानी मेहनत आपको काम में सफलता देगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलने से और Boss से तारीफ सुनने से आप खुश नजर आएंगे। परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा। परिवार के लोगों में जो कटुता है, वह धीरे-धीरे कम होने लगेगी। परिवार में किसी सदस्य का Birthday या Anniversary है तो उसे उत्साह और धूम-धड़ाके के साथ मनाएं। आपके लिए सेहत पर ध्यान देने को मजबूर करेगी।

 


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।

बेवजह के भोजन और उल्टा सीधा भोजन करने से समस्याएं हो सकती हैं।स्वाद से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना जरूरी है।“ Sports Person को Coach का साथ मिलेगा। Business बढ़िया चलेगा। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आप अपनी क्षमता के अनुसार कार्य को अंजाम देने में सफल रहेंगे। काम का बोझ अधिक रहेगा, लेकिन उसके उचित परिणाम मिलने से आप थकान भूल जाएंगे। किसी राजनैतिक अथवा प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। घरवाले आपको समझाएंगे। शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी की नाराजगी झेल सकते हैं। काम के सिलसिले में आप तेज गति से काम करने की कोशिश करेंगे।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

व्यापार में सितारों का साथ मिलने से व्यापार में हानि होगी। Return Order आपकी चिंता बढ़ाएगा। व्यापारियों का कारोबार में निवेश के बारे में Plan तैयार होगा लेकिन Finance की सही समय पर व्यवस्था होने पर निवेश करने की Planning Cancel हो सकती है। Finance से जुड़ी नौकरी में जुड़े हैं, उनके सामने कुछ परेशानियां सकती हैं, किंतु धैर्य से उनका हल तलाशें। नौकरी पेशा लोगों को काम में मन नहीं लगेगा कोई नया काम आपको नहीं मिल सकता है। कोई भी निर्णय बहुत अधिक सोच समझकर और धैर्य पूर्ण तरीके से लेने का प्रयास करें। अपनी योजनाओं को हकीकत में भी बदलने का प्रयास करें। घर की सफाई के समय चोट लग सकती है। पारिवारिक कलह होने से आप Tension में रहेंगे जिसका असर आपकी सेहत पड़ेगा।परिवार से कलह, हितैषी से बहस, शिक्षा से विमुखता, कर्म से आलस्य, मनोरंजन से प्रेम, अपनों की आलोचना एवं चापलुस को पसंद करना सदैव विनाश का कारण बनती है।” Students के लिए सेहत के मामले में दिनमान कमजोर रहेगा।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।

नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी लापरवाही की वजह से अधिकारी वर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें। घर की किसी समस्या को लेकर पति पत्नी के बीच नोक-झोंक रह सकती हैं। लेकिन प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी और Dating के अवसर भी मिल सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है, दाम्पत्य जीवन का तनाव दूर करने के बारे में विचार करना चाहिए। Students Teacher से भविष्य के लिए खुलकर चर्चा करेंगे।कल वापस लौटकर हमारा होने वाला नहीं हैं परन्तु भविष्य हमारा हैं, चाहे हम उसे हारे या जीते।सेहत सामान्य रहेगी। Festival Season को देखते हुए Business में आर्थिक स्थिति के लिए दिन शुभ रहेगा। Young उद्यमी को अपने कार्यों को पूरा करने के लिए कुछ चुनौतियां महसूस होंगी, इनका डटकर मुकाबला कीजिए।

 

दीपावली Special :-

दिवाली की रात क्यों खेला जाता है जुआ?

दिवाली की रात लोग धन प्राप्ति के लिए तमाम उपाय करते हैं। ऐसे में कुछ पुरानी परंपराएं ऐसी भी हैं, जिन्हें लोग आज गलत तरीके से निभा रहे हैं। दिवाली की रात जुआ खेलने का अलग ही रिवाज है। घर में लक्ष्मी पूजन के बाद परिवार के सदस्य जुआ खेलते हैं। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस रात जुआ खेलना शुभ है या अशुभ। पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन जुआ खेलना शुभ है, लेकिन जुआ पैसा लगाकर खेला जाए तो यह अशुभ होता है। कथानुसार बताया कि दिवाली की रात भगवान शिव के साथ मां पार्वती जुआ खेलती थीं, जिसकी वजह से उन दोनों के बीच प्रेम बढ़ गया था। इसलिए जुआ खेलना शुभ माना जाता है। जिससे परिवार में माता पार्वती और भगवान शिव के जैसा माहौल और एकता बनी रहे।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे नाना मामा के आदर्शो पर चले।

सुनाफा और वासी योग के बनने से Partnership Business में दिन कुछ नई खुशियां लेकर आएगा। Business में जिस प्रकार से आप खुद से अपेक्षा रखते हैं, उसी प्रकार से मेहनत करने की तैयारी करें। किसी भी बात में सतर्कता रखने की वजह से आपको अपेक्षा के अनुसार प्रगति नजर नहीं रही है, इस कारण मन पर नाराजगी रह सकती है। Workspace पर आपके कार्य विरोधियों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकती है। जीवनसाथी कोई नई Dish खाने में बना सकता है। Students को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।जिंदगी में असफलता और कठिनाईयों से मत घबराना, जीवन में असली मजबूती ऐसे लम्हों से ही आती है।सेहत बढ़िया रहेगी।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा।

कार्यस्थल पर Business में किसी के साथ चल रहा मनमुटाव सुलझ सकता है। Festival Season को देखते हुए फुटकर Businessman को अपना Business बढ़ाने की ओर Focus करना होगा, कोई नया Plan बनाना होगा। कार्य को लेकर की गई मेहनत और प्रयास रंग लाएंगे। परिवार को भी समय देने में कामयाब रहेंगे और परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा। आपकी कोई बात किसी को नाराज कर सकती है। खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। व्यापार में ग्रहों का गोचर अनुकूल रहने वाला है। आपको तरक्की मिलेगी। Students किसी पर भरोसा करें पर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।भरोसा सब पर करों लेकिन सावधानी से क्योंकि कभी-कभी खुद के ही दांत जीभ को काट लेते है।स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन लापरवाह होना उचित नहीं है। नियमित रूप से योगा और व्यायाम पर ध्यान दें।

 

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।

Festival Season को ध्यान में रखते हुए Businessman पैसों के लेन-देन को लेकर भी सजग रहें और नकदी के मामले में रकम अवश्य गिनें। आयकर Loan आदि से संबंधित Files व्यवस्थित रखें। लापरवाही भारी पड़ सकती है। व्यवसाय में आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने वाली है, इसलिए पूरा ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें। Boss अधिकारियों के साथ संबंध खराब ना करें। भाग्य के भरोसे रहें।भाग्य भगवान को भरोसे होता है, और भवगान भी उसी का भाग्य बदलते हैं जो अपनी मेहनत पर भरोसा करता है।नौकरीपेशा लोग अच्छे काम के लिए लगे रहेंगे, पर आपकी तारीफ नहीं होगी। आपकी कोई बात जीवनसाथी को गुस्सा दिला सकती है। Competitive Students को Exam के Paper Out Cancel होने का डर सताएगा। जिससे वो अपनी Study पर Concentrate नहीं कर पाएंगे। सेहत गड़बड़ा सकती है।

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Project से होगा लाभ।

व्यवसायिक दृष्टिकोण से अभी परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है। Business में कोई नया कार्य Start करना चाहते हैं, तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें और उसके बाद अगर आप उसे Start करना चाहते हैं, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करना आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को Overtime करना पड़ सकता है। ज्यादा तनाव और कार्यभार की वजह से थकान और कमजोरी हावी रहेगी। पति-पत्नी के बीच सामंजस्य सुखद बना रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र के साथ व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें। Sports Person Track पर Best Friends के साथ Practice करते हुए वक्त बिताते हुए नजर आएंगे।आईना और परछाई के जैसे मित्र रखों क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती।स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक शारिरिक तनाव।

त्वचा से संबंधित विकार उत्पन्न हो सकते हैं। Business Meeting में आपको अपनी इच्छा शक्ति और कार्य क्षमता का अंदाजा मिलेगा, इस कारण अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जो निर्णय और मेहनत करने की आवश्यकता है, उस पर काम करना तुरंत शुरू करें। आपके द्वारा तय की गई अधिकतर बातों को अंजाम तक पहुंचाना संभव हो सकता है। काम संबंधित प्राप्त हो रही संधि का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी। काम के सिलसिले में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। काम पर ध्यान देने से अच्छे नतीजे मिलेंगे। बेकार के प्रेम संबंधों से दूर रहना ही आपके लिए ठीक रहेगा। Competitive Students गर्मजोशी के साथ Study करें और Defense विभाग में जाने की तैयारी करने वालों को कठिन मेहनत करनी होगी। सबसे पहले आपको अपने मन से नकारात्मक विचारों का त्याग करना होगा।

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।

सिद्ध योग और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Business में थोड़ी राहत महसूस होगी। भाग्य भी आपका बुलंद होगा, जिसकी वजह से कम मेहनत और ज्यादा लाभ के योग बनेंगे। महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो जाएंगे। कोई रुका हुआ काम अचानक ही बन सकता है, जिसकी वजह से विजय हासिल करने जैसी Feeling रहेगी। लेकिन नौकरीपेशा लोगों का भाग दौड़ में समय बितेगा। धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी करेंगे। शादीशुदा लोग दाम्पत्य जीवन को लेकर कुछ नयापन महसूस करेंगे और जीवन साथी से भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। Students अपने Friends के साथ Shopping करने जा सकते हैं। ग्रहों की चाल पक्ष में होने से सेहत बढ़िया रहेगी।

 

Astrology ज्ञान

वृश्चिक, कन्या, कुंभ, मीन, मकर राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

कर्क, वृषभ, मिथुन, तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप थोड़े भुने चने तथा थोड़ा गुड मिलाकर बंदरों को खिलायें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और वे शीघ्र ही आपको परेशान करने वाली समस्याओं को दूर करेंगे।

 

-समाप्त-

Comments