AAJ KA RASHIFAL | 19 October आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
19 अक्टूबर बुधवार
नमस्कार दर्शको!
दीपक की रोशनी से सारा जग जगमगाये, सीता माता को साथ लेकर राम जी आये हर शहर लगे जैसे अयोध्या, आओ हर द्वार पर हम दीप जलाये।
...............................
अमावस्या की आये ये सुहानी रात, माँ लक्ष्मी का हो आप पर आशीर्वाद, जगमगाते दीपों के साथ चले, धरती पर चमकते सितारों की बारात।
..........................
फूल की शुरुआत कली से होती है, ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है, प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, दिवाली की शुरुआत आपसे होती है।
............................
दियों की रोशनी वाला आँगन हो, पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो आये कुछ ऐसे यह दिवाली, हर तरफ़ बस खुशियों का मौसम हो।
उपाय :-
Job
में
Growth के लिए
करे यह
उपाय।
Job में Growth चाहते है या उसमें Success के लिए आप किसी भी शुक्ल पक्ष के बुधवार को आप एक लाल कपड़ा ले। हल्दी और अक्षत मिलाकर अनामिका अंगुली से उस कपडे़ के ऊपर 63 लिखना है, ऐसा करने के बाद इस कपड़े को माता लक्ष्मी के मंदिर में चढ़ाएं, ऐसा आप 3 बुधवार तक करें। यह Practically करके देखिए। कुछ ही दिनों में आपको Job में Success मिलेगी।
पंचाग :-
आज दोपहर 02:13 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज सुबह 08:01 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से
6:15 बजे तक
लाभ का
चौघड़िया रहेगा।
वहीं दोपहर
12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।
Business
में
आर्थिक रूप
से आपको सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे। Business संबंधी महत्वपूर्ण फैसला न लेकर वर्तमान गतिविधियों पर ही अपनी ऊर्जा लगाएं। कानूनी अड़चनें आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, इस गुण से आपका Network बढ़ता जाएगा, जिससे आगे चलकर आपको लाभ मिलेगा। Workspace पर आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करें परिणामस्वरूप धोखा मिलेगा। “धोखे की जड़ केवल आंख बंद कर किसी पर पूर्ण रुप से विश्वास करना होती है।” आपकी वाणी आक्रामक और आहत हो सकती है। आपके जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याएं रहेंगी क्योंकि आप अहंकारी व्यवहार से ग्रस्त हैं। घर के रंग-रोगन का खर्चा आपकी सोच से अधिक हो सकता है। Sports Person
के Practice के दौरान नसों में खिंचाव की समस्या पैदा हो सकती है, इसलिए सचेत रहें। मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। अपनी सेहत का ख्याल रखें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
Workspace
पर
दिन आपके
लिए लाभदायक रहेगा और आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की Planning बना सकते हैं। दैनिक गतिविधियों में लगे रहेंगे। वासी योग के बनने से व्यवसाय में दैनिक कार्य को आसानी से पूर्ण करेंगे। अधिक बेहतर मौके मिलेंगे। कारोबारी लोगों को कुछ अच्छे लाभ हाथ लग सकते है। Festival Season को देखते हुए Businessman को अपनी वाणी बहुत ही मधुर रखनी होगी, ऐसा करने से आप ग्राहकों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। सरकारी नौकरी में अधिकारियों के साथ और अधिक शालीनता बनाकर रखें। विवाहित जोड़ों के बीच प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी। पारिवारिक सुख शांति आपको खुशी देगी। आप अपने साथी के प्रति प्रेम और स्नेह महसूस करेंगे। Sports
Person स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत हो जाएं। आप स्वचछता का पूरा ध्यान रख सकेंगे। नौकरी के लिए प्रयास करना मंगलवार को शुभ होता है।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।
Office के किसी काम को टालने का प्रयास न करें, आलस्य का त्यागकर दिन भर Active रहें और Pending कामों को निपटाएं। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे। आपके जीवनसाथी पर क्रोध आ सकता है इसलिए आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए। “नम्रता से वह कार्य भी बन जाते हैं, जो कठोरता से नहीं बन पाते।” Festival Season को देखते हुए Business के लिए दिन शुभ रहेगा, नए लोगों से मुलाकात होगी और कुछ नए Client भी बनेंगे, जो आपके लिए भविष्य में मिल का पत्थर साबित होंगे। सुनफा योग के बनने से आपको बड़ा Order मिल सकता है। Students अपने Field पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन आपको खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
सेहत ठीक बनी रहेगी। Education से Related Business करने वालों को बेहतर मुनाफा प्राप्त होगा, कारोबार में अपनी पकड़ बनाने के लिए ग्राहकों का भरोसा जीतना होगा। नौकरी में छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी लेकिन उनका हल भी निकाल लेंगे। Workspace पर आपकी वरिष्ठ लोगों के साथ समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। Office में बेवजह की हल्की बात नहीं करनी चाहिए और नई नौकरी के Mail प्राप्त हो सकते है। परिवार में किसी बात को लेकर आपको अपने गुस्से के प्रकोप और अपमानजनक भाषण को नियंत्रित करना चाहिए। “यदि आप नफरत व गुस्से से भरपूर रहते हो, तो आप किसी डायनासोर से कम नहीं, खुद का नाश कर लोगे, घटित बात पकड़े रखोगे तो बोझ में ही जियोगे नए आवेष में प्रवेश करो वर्तमान को मस्त हो भोगो।” Students अपने Field में
दिल लगाकर
पढ़ सकेंगे।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
Business
में
रुकावटें आएंगी,
लेकिन आप
अपनी बुद्धि
बल और चतुराई से समस्या का हल भी निकाल लेंगे। Office में बनाए गए Rules को Follow करते हुए कार्य करें, Office की छोटी-मोटी बातों को लेकर किसी तरह का विवाद हो सकता है आप धैर्य बनाएं रखें। नौकरी में किसी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएँ आएंगी। गलत तरिके से पैसे कमाने के चक्कर में गलत कार्यों की तरफ आपका झुकाव हो सकता है। “भरी जेब आपको कई गलत रास्ते पर ले जा सकती है लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है।” Students को अपने Field में Problem Face करनी पड़ सकती है। पीठ में दर्द जैसी दिक्कत हो सकती है, नियमित रूप से योगासन करने से दिक्कत कुछ समय में दूर हो जाएगी। Festival Season को देखते हुए घर का Interior बिगडने से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।
होगा। दोस्तों से मदद मिल सकती है। दान देने पर धन खर्च होने की संभावना है। “दान असंख्य पापों को नष्ट कर देती है।” व्यवसाय में कुछ नया करने की इच्छा प्रबल होगी और उससे संबंधित Planning भी बनेगी। सुनफा और वासी योग के बनने से युवाओं को भी अपने करियर संबंधी उचित परिणाम हासिल होंगे। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को Officer की वजह से परेशानी हो सकती हैं। कुछ सकारात्मक सुनेंगे। आप एक महत्वपूर्ण पेशेवर परियोजना के बारे में निश्चिंत रह सकते हैं। नौकरी के सिलसिले में कुछ बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपका आत्मविश्वास मजबूत Students के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला दिन रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। Festival Season को देखते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग करने का अवसर मिले तो अवश्य करना चाहिए, प्रसाद एवं व्यवस्था के लिए आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
दीपावली Special :-
क्या रहस्य है माँ लक्ष्मी के स्वरूपों का?
हमारे ग्रंथों में माँ लक्ष्मी के स्वरूप आठ प्रकार के मिलते है।
1. धन लक्ष्मी - लक्ष्मी के इस स्वरूप की साधना करने से, जब भी व्यक्ति को धन की आकांक्षा होती है, वह धन को निरन्तर प्राप्त करता है और घर में धन स्थिर रहता है।
2. यश लक्ष्मी - लक्ष्मी के इस स्वरूप की साधना समाज में मान-सम्मान, यष, ऐश्वर्य और प्रतिष्ठा प्रदान कराने में सहायक है।
3. आयु लक्ष्मी - लक्ष्मी के इस स्वरूप की साधना से दीर्घायु एवं स्वास्थ्य प्राप्त होता है। व्यक्ति भयमुक्त होकर स्वस्थ, सुन्दर, सुदृढ़, रोग रहित जीवन प्राप्त करता है।
4. वाहन लक्ष्मी - लक्ष्मी के इस स्वरूप की साधना से वाहनों का सुख प्राप्त होता है। भौतिक संपत्ति में आज के युग में वाहन भी विशेष सुख है।
5. स्थिर लक्ष्मी - लक्ष्मी के इस स्वरूप की साधना से घर में धन-धान्यादि बना रहता है। स्थायी संपत्ति का लाभ प्राप्त होता है।
6. गृह लक्ष्मी - पत्नी हो, मनोनुकूल हो, हमारे विचारों को समझ सके, मित्र, सखा, मंत्री बनकर जीवन में पूर्ण रूप से सहायक सिद्ध हो, यह गृह लक्ष्मी की साधना से ही संभव है।
7. संतान लक्ष्मी - संतान हो और वह सद्वृत्ति की हो, यह एक सौभाग्य ही होता है, जो साधक के जीवन में संतान लक्ष्मी की कृपा होती है।
8. भवन लक्ष्मी - हमारा खुद का भवन हो, जिसके स्वामी हम हों। यह कामना भी भवन लक्ष्मी के स्वरूप की साधना से प्राप्त होती है।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में
होगी उन्नति।
Students
के
लिए दिन
उत्कृष्ट रहेगा।
रुके हुए
व्यवसायिक कामों
को व्यवस्थित करने का उचित समय है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। Office में
अत्यधिक कार्यभार की वजह से Overtime भी करना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि Career के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है। ज्ञान और कौशल के लिए कार्यालय में तारीफ सुनने को मिल सकती है। विपरित लिंगी लोगों से आपको फायदा हो सकता है। आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। सुखी प्रेम-जीवन से संतुष्ट रहेंगे। घर के वृद्धों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। “चित्त की सभी कामनाएं आशीर्वाद में समा जाती है।”
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
Business
में
ध्यान दें,
कि सही समय पर सही निर्णय लेना आपको तरक्की दे सकता है। कोई व्यवसायिक यात्रा संबंधी Program बनेगा जो कि लाभदायक रहेगा। व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे। दिन बढ़िया रहेगा। Income में
कुछ बढ़ोतरी
होने की
संभावना होगी।
लेकिन नौकरी
में काम
के सिलसिले में कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। “कठिनाइयों में जीने वालों की खूब अग्नि परिक्षाएं होती है।” शादीशुदा जातकों का दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। घर-परिवार में प्रेम और सौहार्द का वातावरण रहेगा, Festival Season को देखते हुए कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराने में आप भागीदार भी बन सकते है। Students को Teacher से ज्ञान की बातें सिखने को मिलेगी, जो उनके भविष्य को संवारने में सहायक होगी। पुराने जोड़ों के दर्द से कुछ हद तक राहत महसुस होगी।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में आ सकती है समस्या।
प्रतिद्वंद्वियो की गतिविधियों को लापरवाही में ना लें। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में आपको कड़ी मेहनत की जरूरत है। Business Partner के साथ कुछ मुद्दों पर विवाद हो सकता है, व्यापारिक पारदर्शिता को बनाए रखना होगा। Workspace पर काम के सिलसिले में Workload के साथ परेशानियां बढ़ने से आप चिंता में रहेंगे। “चिंता करने से आने वाली परेशानी दूर हो या न हो, अभी का सुकून जरूर चला जाता है।” Office का माहौल गर्म हो सकता है, लेकिन आपको अपने काम पर ही ध्यान देना होगा, किसी भी स्थिति में अपने Under में कार्य करने वालों पर क्रोध न करें। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। संघर्ष की संभावना रहेगी। संतान के किसी कार्य से परेशान हो सकते हैं। आध्यात्म की ओर झुकाव हो सकता है। कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा। मन लगाकर पढ़ने से ही Students सफलता पा सकेंगे, जो मुश्किल लग रहा है। सेहत संबंधित चिंता बनी रहेगी। Doctor की सलाह लें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है।
Pharma
Surgical Medical के क्षेत्र में काम करने वाले व्यापारी अपने यहां पूंजी का निवेश कर सकते हैं, आने वाले समय में लाभ होगा। Partnership संबंधी व्यवसाय में सफलता का श्रेय आपको मिलने वाला है। व्यापारिक नई योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है। आर्थिक पक्ष कुछ मजबूत रहेगा। कोई भी व्यापारिक लोन अपने सामर्थ्य से ज्यादा लेने का प्रयास ना करें। नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें Defence में मिल सकती है, उनको Promotion मिल सकता है। Job में
लगन से
अपने काम
को अंजाम देंगे और दिन में जो काम नहीं कर सकेंगे, वो Overtime कर उसे पूर्ण करेगे। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। आपको अपनी माता और संतान के कारण लाभ होगा। आपके बड़े भाई का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आपका स्वास्थ्य बना रहेगा लेकिन मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा। Students को अपना पूरा ध्यान अपने Field पर
केंद्रित करना
होगा। घर
की सजावट पर खर्चा हो सकता है।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से सामंजस्यपूर्ण व्यवहार से आपको फायदा होगा। “खुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते है, जो कहते है और जो कहते है वो सामंजस्य में हो।” आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। आप अपने जीवन साथी को लेकर किसी असमंजस में फंस सकते हैं। व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा सभी कार्य निश्चित समय पर पूरे हो जायेंगे। कारोबारियों के सामने आर्थिक उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियां रह सकती हैं, जिनका धैर्य के साथ सामना करने की जरूरत है। नौकरी में महत्वपूर्ण Authority मिलने से आपका दायित्व कार्यभार जाएगा। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। Students के लिए दिन उपलब्धियों भरा रहेगा। दांत दर्द के रूप में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें या मुंह का संक्रमण आपको परेशान कर सकता है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
नौकरी में कार्यभार की अधिकता की वजह से थकान रहेगी। साथ ही आपके Promotion के Chances भी बढ़ेंगे। परंतु आप लालच और लोभ वाले कार्यों से दूरी बनाएं रखें। “लोभ में पड़ना उस मक्खी की तरह हैं, जो शक्कर, शहद और कंद के लोभ में मकड़ी के द्वारा फैलाए जाल में फंस जाती है।” Business में लंबित पड़ी हुई Planning को क्रियान्वित करने का मानस बना रहे है, तो प्रातः 7:00 से
9:00 और शाम
5:15 से 6:15 बजे के मध्य करें तो आपके लिए हितकर रहेगा। व्यवसायिक कार्य योजनाएं सफल होंगी। थोड़ी मेहनत की ज्यादा करनी पड़ेगी। अपने परिवार के सदस्यों की Company का आनंद लेंगे। जीवनसाथी से भावनात्मक रिश्ता और गहरा होने की संभावना है। Sports Person को Senior And Juniors से कुछ सिखने को मिलेगा। बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।
Astrology ज्ञान
वृश्चिक, कर्क, कुंभ, तुला, मकर राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
कन्या, वृषभ, मिथुन, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप श्री गणेश के मंदिर में दूर्वा व लाल पुष्प श्री गणेश को अर्पित कर वहीं बैठकर "ऊँ गं गणपतये नमः" मंत्र की 13 जाप करने के पश्चात् थोड़ी सी दूर्वा व लाल पुष्प घर ले आएं एवं पुजन कक्ष में रखे। गणपति आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment