AAJ KA RASHIFAL | 10 October 2023 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

।। श्री गणेशाय नमः ।।

10 अक्टूबर मंगलवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 03:09 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा

 

मेष राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

साध्य और बुधादित्य योग के बनने से Marketing से जुड़े लोगों को अच्छे ग्राहक मिलने की संभावना है, जिसके चलते आपको बड़ी सफलता हासिल होगी।

Business को लेकर Alert रहना होगा, कोई व्यापारिक मामलों में सेंध लगाने का प्रयास कर सकता है।

Students को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. किसी प्रोजेक्ट में हिस्सा लेकर वह खुद को सबमें बेहतरीन साबित कर सकेंगे।

Parents को संतान के बदलते व्यवहार पर गौर करना होगा, साथ ही बातों के माध्यम से उन्हें अपने संस्कारों से अवगत भी कराने का प्रयास करना होगा

सेहत के मामले में बदलते मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या में भी परिवर्तन लाने होंगे।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Workspace पर Life को बेहतर बनाने के लिए Communication Skills पर ध्यान दें। साथ ही Technology का अधिक से अधिक प्रयोग करें।

विदेशी उत्पादों का कारोबार कर रहे लोगों को गुणवत्ता को लेकर Alert रहना चाहिए। Quality के साथ किसी भी तरह का समझौता करें।

Study से संबंधित दिक्कतें Students के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं। Exam नजदीक होने पर आपको तनाव करने से बचना होगा। "जिन्दगी के इस गहरे समुन्द्र में तनाव से भरे ज्वार हमेशा टकरात रहेंगे बस अपने विस्वास की नाव को थामे रहना देखना हर तनाव तुमसे टकराकर चूर होते रहेंगे।"

घर की साफ-सफाई के साथ उसकी साज-सज्जा पर भी ध्यान दें, जिसे कराने के लिए उपयुक्त समय चल रहा है

हल्का और सुपाच्य भोजन करें, वरना Acidity को लेकर परेशान हो सकते हैं।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस करेज बढ़ेगा।

Workspace पर कार्य के दौरान Boss And Seniors का मार्गदर्शन मिलेगा, उनके मार्गदर्शन से आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा

Businessman को लेन-देन में सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि धन के फंसने की आशंका है।

Higher Education की चाह रखने वाले Students को उच्च शिक्षा में जल्दी ही सफलता मिलने की संभावना है।

अनावश्यक रूप से महंगी वस्तु को खरीदने से बचे, यदि बहुत जरूरत हो तो ही वस्तु खरीदे, बरना अभी कुछ दिन इंतजार करना ही सही होगा

जिन लोगों को Liver से संबंधित परेशानियां हैं, उनको Alcohol ऑयली फूड को Avoid करना चाहिए।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।

Workspace पर कार्यों की List बना कर स्टार्ट करनी चाहिए. ऐसा करने से बढ़िया समय प्रबंधन होगा।

Businessman अपने धैर्य और आत्मविश्वास में कमी करें, विश्वास के साथ काम करें. जिससे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।

साध्य और बुधादित्य योग के बनने से Competitive Students को अच्छे परिणाम मिलने की पूरी संभावना है।

मां के सेहत को लेकर खास अलर्ट रहना होगा, उनकी छोटी से छोटी दिक्कत पर भी Doctor से परामर्श करके ही उन्हें दवा दें।

अत्यधिक क्रोध स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, इससे आपको Blood Pressure And Heart Related दिक्कत हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगा डवलपमेंट |

Workspace पर यदि Senior गलतियों को सुधारने की सलाह देते हैं, तो उनकी बातों को अनदेखा करते हुए उसे तत्काल ठीक करें।

Businessman के कारोबार से संबंधित रुके हुए काम के पूरा होने की संभावनाएं दिख रही हैं. कार्य पूरे होते ही व्यापार में गति देखने को मिलेगी

Sports Person मेहनत करने से तनिक भी पीछे हटें कठोर मेहनत से कई महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता पाएंगे। "भाग्य से आपको उतना ही मिलेगा जितना भाग्य आपको देगा, लेकिन कड़ी मेहनत से आपको उतना मिलेगा जितना आप चाहते है।

पारिवारिक सदस्य यदि आपसे नाराज हैं तो उसको मनाए और संभव हो तो उपहार भी भेंट करें।

एक ही पोजीशन में बैठकर काम करने से पैरों में दर्द सूजन जैसी समस्या हो सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से धोखा मिल सकता है।

Workspace पर आप अपना पूरा Focus कार्यों पर रखें और काम को जल्द से जल्द निपटाने की भी कोशिश करें।

Businessman के लिए चिंताजनक स्थिति हो सकती है. ऐसे में धैर्य रखकर आपको परेशानी से बाहर निकलने के रास्ते खोजने होंगे। धैर्य कड़वा है लेकिन इसका फल मीठा "

प्रेम प्रसंग से जुड़े युवाओं के बीच मनमुटाव होने की आशंका है, बिगड़ी बात को संभालने के लिए पहले से ही खुद को तैयार रखें।

Woman को घरेलू Budget पर पैनी निगाह रखनी होगी, Budget बिगड़ने के आसार है। छोटी मोटी बीमारियों के चलते परेशान होने की आशंका है, इसलिए सेहत के लिए पहले से ही अलर्ट रहें

 

तुला राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट में सकती है कमी।

Workspace पर प्रेम व्यवहार के कारण आपके Co-Workers And Senior आपसे खुश रहेंगे, इसी तरह आगे भी उनके साथ अपने तालमेल अच्छे बनाए रखने की कोशिश करें।

साध्य और बुधादित्य योग के बनने से Consultancy Businessman के नए क्लाइंट की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, इससे प्रसन्न तो होना है किंतु संतुष्ट नहीं हो पाएंगे।

New Generation को अपनों की राय को महत्व देना होगा, उनके द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करें, वह जो कहते है उसमें आपकी भलाई छिपी है।

Married Life को उत्तम बनाने का प्रयास करना होगा, इसके लिए Life Partner के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं।

जिन लोगों को Urine Infection की समस्या है, उनको वर्तमान समय में अपना खास ध्यान रखना होगा।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति उतार-चढाव सकता है।

Workspace पर दिन आपके लिए दिन शुभ है, कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने से Salary Increment होने की संभावना है।

Cloth Businessman को यदि घाटा हो रहा है, तो उन्हें कुछ समय के लिए धैर्य रखना चाहिए. सही समय आने पर परिस्थितियां पुनः पहले जैसी हो जाएंगी।

Students कमजोर विषयों का अभ्यास करें, वरना परीक्षा परिणाम खराब हो सकता है, कठिन विषयों पर पकड़ बनाने के लिए Online Study भी कर सकते हैं।

यदि आप घर के मुखिया हैं तो आपका कर्तव्य है कि आप हर चीज में संतुलन बना कर रखें, असंतुलन बिगड़ने पर घर में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

घी, चिकनाई से युक्त खाने से परहेज करना होगा, अन्यथा जिन लोगों को Cholesterol की समस्या वह बढ़ सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।

Workspace पर किसी अधुरे कार्य को लेकर Boss के तीखे स्वर आपको कुछ परेशान कर सकते हैं, बात को दिल पर लेने की बजाय गलतियों में सुधार की कोशिश करें

साध्य और बुधादित्य योग के बनने से Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, कारोबार में बढ़त होने की संभावना है।

New Generation को परिवार की ओर से मिली हुई जिम्मेदारियों को पूरा करने पर Focus करना चाहिए. कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसे आप भली भांति जानते हैं।

पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है, जिसके लिए आपको सावधान रहना है।

वजन लगातार बढ़ रहा है तो Gym आदि Join कर सकते हैं।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी से अनबन हो सकती है।

Workspace पर कार्य का बड़ी बारीकता से पूर्ण करना होगा, क्योंकि आपके काम को रिचेक किया जा सकता है।

Businessman व्यापारिक मामलों में सोच-समझकर ही आगे बढ़े, जिससे उन्हें आगे चलकर किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े।

New Generation मानसिक शारीरिक तौर पर Active रहेंगे, जिस कारण वह कामों को नए तरीके से और कम समय में पूरा करने में सफल होंगे।

Family में किसी का उन्नति कारक समय चल रहा है, ऐसे में आपके Support की उन्हें बहुत जरूरत है।

दिनचर्या को नियमित रखें, किसी भी तरह से अपने Routine को Disturb होने दें।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में सुधार आऐगा।

Workspace पर Seniors, Juniors And Boss से कुछ नये कार्य सीखने का अवसर मिलेगा।

Business Expand के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा. आपका इंतजार और मेहनत बेकार नहीं जाएगी।

Competitive Students को Next Exam के लिए अधिक मेहनत करनी होगी, तभी उन्हें मनोवांछित परिणाम मिल सकेंगे।

घर से यदि दूर रहते है तो Communication Gape बिल्कुल भी होने दें और यदि किसी परिजन का स्वास्थ्य खराब है तो फोन के माध्यम से उनका हाल-चाल लेते रहें।

Blood Pressure Patient को क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, वरना सेहत बिगड़ सकती है। "क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है।"

 

मीन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Workspace पर दूसरों को मदद दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि उनके कार्य में हस्तक्षेप हो

साध्य और बुधादित्य योग के बनने से Logistic, Tour And Transport Businessman के अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है।

Social Media पर Time बिताने वाले युवाओं को इसके माध्यम से ज्ञानार्जन की कोशिश भी करनी चाहिए।

संतान के व्यवहार और पढ़ाई पर ध्यान दें, अन्यथा वह बिगड़ सकती है।

जिन लोगों को अस्थमा की दिक्कत है, उनको अपना खास ध्यान रखना होगा, जब भी बाहर जाएं, अपनी दवा साथ जरूर ले जाएं।

आज जिनकी मैरिज एनिवर्सरी और जन्मदिवस है वो हनुमान जी को चने और गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं और उनके समक्ष बैठकर श्रीरामरक्षा स्त्रोत आर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हो सके तो किसी मंदिर के जिर्णोदार में आप अपना सहयोग प्रदान करें।

 

-समाप्त-

 


Comments