AAJ KA RASHIFAL | 22 October 2023 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

22 अक्टूबर रविवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 08 बजे तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज शाम 06:44 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग. बुधादित्य योग धृति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी।

Online business में आपके हाथ कई नए रास्ते लगेंगे। लेकिन उन रास्तों में कई बाधाएं खड़ी करने और आपको असफल करने के लिए आगे आएंगे। अपने लिए नहीं बल्कि जीवन में उनके लिए सफल बनों जो आपको असफल देखना चाहते है "

पराक्रम, धृति, सर्वार्थसिद्धि और बुधादित्य योग के बनने से किसी MNC company से joining letter मिल सकता है।

सेहत में सुधार आएगा

Relative के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।

संडे को देखते हुए Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे।

Political and Social Level पर आपकी पोस्ट आपको काफी फैमस करेगी।

Chemical engineering students को exam में हार्ड वर्क से सफलता प्राप्त होगी

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगा

पराक्रम, धृति, सर्वार्थसिद्धि और बुधादित्य योग के बनने से Business मे हो रहे घाटे की भरपाई हो सकती है।

कार्यस्थल पर आप अपने तरिके से अपने कार्य को करें साथ ही टेंशन फ्री मांइड होकर वर्क करें। सक्सेस हाथ लगेगी।

पूर्व में किए गए investment से आपको बेटर output प्राप्त होगा

फैमिली मेंबर के साथ आप जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही आपको रिजल्ट प्राप्त होगा

सेहत के मामले में टाइम आपके लिये अनुकूल रहेगा।

Love and married life में रोमांस भरपूर रहेगा।

MBA and management Students उम्मीद से बेहतर perform करते हुए आगे बढ़ेंगे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।

Recruitment Agency business में आपको उचित man power मिलने के कारण समस्यां से झुंझना पड़ेगा। कर्म पर विश्वास और ईश्वर पर आस्था रखों, कितना भी मुश्किल समय हो जरूर निकलेगा रास्ता *

Sunday होने के कारण Government office में contract related bil को पास करवाने में असर्थ रहेंगे।

जॉब पर आपकी समस्यां बढ़ सकती है, क्योंकि आप अपने कार्य को छोड़कर किसी और अन्य कार्य में लग जाएंगे।

Love and married life में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

फैमिली में सभी के सम्मान करें।

Students अपने हर assignment को समय नहीं दें पाएंगे।

हार्ट एण्ड श्वास स्वस्थ संबंधी समस्याओं को देखते हुए आप travel related कोई plan हो तो उसे ज्यादा जरूरी नहीं हो तो कैंसल कर दें।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है।

पराक्रम, धृति, सर्वार्थसिद्धि और बुधादित्य योग के बनने से स्क्रैप गोल्ड बिजनस में आपके हाथ पुराने के साथ कुछ नए ऑडर भी लग सकते है

Confidence level high होने से वर्कस्पेस पर आपका ही नाम होगा।

सेहत को लेकर अर्लट रहें। हल्का fever आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

Love and life partner के साथ पुरानी यादे ताजा करेंगे।

फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स की हर सलाह को मानना चाहिए। तब ही आप अपने जीवन में सफल हो सकते क्योंकि उन्होंने आप से ज्याद दुनियां देखी है। "मां-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनियां जीत कर भी हार जाओंगे "

समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके relation बेहतर होंगे।

Business related traveling हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Festival Season पर Logistic Travel & Tourism बिजनस में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए अपने बिजनस से ही अन्य तरिके से पैसा कमाने की तरफ झुकाव रहेगा और उचित तरिके से पैसा कमाने में सफल भी होंगे।

पराक्रम, धृति, सर्वार्थसिद्धि और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर promotion की गुड न्यूज मिल सकती है।

Back Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे। ज्यादा भार वाले काम से बचें।

Love and life partner के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाईम स्पेंड करेंगे।

फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।

Social level के भ्रु आप political level की तरफ बढ़ सकते है

Sports Person Fitness को लेकर कुछ परेशान हो सकते है। लेकिन आप हार नहीं मानें। "जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादूर वो कहलाते है, जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

Chemical And Oil Business में proper planning से हर काम आप easily कर पाएंगे, साथ ही आप नया आउटलेट ऑपन करने के बारे में प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करना आपके लिए बैहतर रहेगा।

वर्कस्पेस पर आपके Promotion या transfer होने की खबर से सहकर्मियों की जलन दिख सकती है। "चील की ऊंची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती, वो अपने अस्तित्व में मस्त रहती हैं, मगर इंसान इंसान की ऊंची उड़ान देखकर बहुत जल्दी डिप्रेशन में जाते है।"

Love and married life में सुकून भरे पल बितेंगे।

फैमिली में share की गई problem easily solve होगी।

संडे पर फ्रेंड्स के साथ short trip की प्लानिंग बन सकती है।

Engineering Students new technology को समझने में जल्दबाजी कर गलती कर सकते है।

सेहत के मामले दिन normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर लापरवाही करें।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

Business में ट्रेंड को देखते हुए कुछ changes करने से आपके expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा जो आपको हताश भी कर सकता है। "जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो संमदर कभी सुखा नहीं करते।"

वर्कप्लेस पर विरोधियों से सतर्क रहें। आप अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

Common Cold and fever आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है।

संडे के दिन फैमिली में किसी थर्ड पर्सन की एंट्री घर में कलह का वातावरण बना सकता है।

Personal traveling में आपकों सतर्क रहना होगा, आपकी कोई किमती वस्तु चोरी हो सकती है।

Love and married life में मतभेद हो सकते है। बदले हुए व्यवहार पर ध्यान देना होगा।

Students, Artist and Sports Person को कठिन मेहनत करनी पड़ेगी।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस करेज में होगी वृद्धि।

Hand printed गॉरमेंट बिजनस में पुराने और नए स्टॉक की बिक्री ऑनलाइन, ऑफलाइन होने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

वर्कस्पेस पर आपकी activity पर सीनियर्स की नज़र में सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़े काम के लिए छोटे काम को Ignore करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा आप अपने विश्वास को टूटने नहीं दें उसे बनाएं रखें। "जब आपकी इच्छा पूर्ति नहीं हो पाती तब आपका विश्वास टूट जाता है "

प्रॉपर्टी Sale And Purchase Related Traveling हो सकती है।

संडे पर लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।

सेहत को लेकर सर्तक रहें हैल्थी और पौष्टिक डाइट को अपने डाइट चार्ट में एड करें।

Medical lab technology students अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगी।

पराक्रम, धृति, सर्वार्थसिद्धि और बुधादित्य योग के बनने से Electronics business की market value बढ़ने से आपके revenue में इजाफा होगा।

वर्कस्पेस पर आपके वर्क से impress होकर boss आपकी सैलरी बढ़ा सकते है।

पेरेंट्स की सेहत को लेकर अर्लट रहें।

कम बोलना और खचों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा

Artist, Sports Person and Students के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी

Love and married life के लिए समय अनुकूल रहेगा।

Driving करते समय traffic rules को follow करना आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा

 

मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में डवलपमेंट होगा

Social media पर आपके business and product को कम लागत पर Promote करने के लिए आपको ऑफर मिल सकता है।

किसी बड़े Projects की presentation के लिए लिए आपको मीटिंग में सीनियर्स और बॉस द्वारा आगे किया जा सकता है।

जॉब changes करने की प्लानिंग में आप सक्सेज़ हो सकते है।

Love and married life में relations बेहतर होंगे।

तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में ध्यान योग क्रियाओं को एड करें।काम इतना करों कि हमेशा व्यस्त रहो, पैसा इतना कमाओं कि हमेशा मस्त रहो, और व्यायाम इतना करों कि हमेशा स्वास्थ्य रहो।"

Hotel management students अपने प्रयासों में सफल होंगे।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान

Hotel, Motel, Event And Restaurant Business में नए ऑडर हाथ से निकल जाने के कारण आप तनाव में रहेंगे।

ऑफिस में सहकर्मी से debate हो सकती है. वो आपके आगे बढ़ने के रास्ते में रूकावटें डाल सकते है। "कोशिश तो लाख होगी गिराने की तुम्हें, पर तुम ढीठ बनकर आगे बढ़ते रहना "

पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे

Love and married life में ट्रिप की planning family problem को लेकर कैंसल करनी पड़ सकती है।

संतान का कोई डिसीज़न आपकी चिंता बढ़ा सकता है।

चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Sports Person के लिए दिन कठिनाईयों से भरा रहेगा।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने के लिए नए आईडियाज अपनाए।

Tour and transport business में दूसरों की देखादेखी करना आपके लिए नुकसानदाय साबित हो सकता है।

वर्क स्पेस आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफास होगा। साथ ही कड़ी मेहनत का फल आपको मिलने वाला है।

Spiritual program की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है।

Sunday पर Love and life partner के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

प्रेक्टिस के दौरान प्लेयर को क्रोध को सही जगह पर डाइर्वट करना होगा।

BBA and MBA students के रही परेशानियों में कमी आएगी।

सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें, और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलों करें। "स्वास्थ्य ही असली सोना है, जो स्वास्थ्य नहीं उसे जीवन भर रोना है।"

 

-समाप्त-

 

Comments