AAJ KA RASHIFAL | 16 October 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

।। श्री गणेशाय नमः ।।

16 अक्टूबर सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन द्वितीया तिथि रहेगी। आज शाम 07:35 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा- - केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में अनबन हो सकती है।

लक्ष्मी, विष्कुम्भ और बुधादित्य योग के बनने से बिजनस में आय के अतिरिक्त साधन मिलने से बिजनस में धन लाभ आपके हाथ लगेंगे।

वर्कस्पेस पर आपको नई जॉब के लिए मेल सकती है।

Professional traveling को लेकर प्लानिंग बन सकती है।

Joint पेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे

सोशल लेवल पर आपने क्या किया यह मायने नहीं रखता है. यह मायने रखता है कि आपने क्या बोला है।

Love and life partner के साथ संबंधों को मजबुत करने में लगे रहेंगे।

Artist, Sports Person and Students को मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता को कम करने का प्रयास करें।

फेस्टिवल सिजन को देखते हुए डिज़ाइनर कपड़ों के बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा, आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी अच्छे धन कमाएंगे।

वर्कस्पेस पर विरोधियों को आपकी कोई बात खटक सकती हैं, आपको अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर print media में आप छाए रहेंगे।

Acidity की समस्या हो सकती है। तली-भुनी और स्पाईसी फूड से बचें।

Love and life partner से बात करते समय आपको समय का ध्यान ही नहीं रहेगा।

फैमिली मेम्बर बिना कुछ कहे ही आपको अच्छे से समझेंगे और उनसे आपको कुछ सिखने को मिलेगा। "जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखे जाएं कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सीखा जात है।"

Students, Artist and Sports Person अपने -अपने फिल्ड में बैहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।

Week Starting बिजनस के साथ-साथ शेयर मार्केट में आपकी positive सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी।

वर्कस्पेस पर किस कार्य को कैसे करना है, यह कोई आपसे से सीखें।

Traveling के दौरान किसी दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात होने से यात्रा में समय का पता ही नहीं चलेगा।

सेहत के मामले में व्यायाम करना आपके लिए बेहतर रहेगा "मस्तिष्क के लिए अध्ययन को उतनी ही आवश्यकता है जितनी शरीर के लिए व्यायाम की। *

फैमिली के साथ किसी property को देखने जा सकते है।

Love and life partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजारेंगे।

Competitive students के exam date near होने से वो चिंतित रहेंगे वो एक अजब से कसमकस में रहेंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।

ग्रहण दोष के बनने से बिजनस में competitor बढने से आपकी परेशानियां भी बढ़ेगी।

वर्कस्पेस पर किसे से बहस करें, बहस कर आप अपना ही समय बर्बाद कर रहे है।

Unemployed person को जॉब के लिए अभी और कोशिश करनी होगी।

डायजेशन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। खान-पान का ध्यान रखें।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कोई अपना ही आपके भरोसे को तोड़ेगा, जो आपके लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा।

फैमिली में शांत रहे वरना आप किसी बड़ी मुशिबत में फंस सकते है।

Medical students अपने करियर को लेकर कुछ परेशान हो सकते है

 

सिंह राशि

चन्द्रमा हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

Hard and smart work के साथ-साथ फेस्टिवल सिजन पर आप अपने बिजनस में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।"

वर्कस्पेस पर दिन आपके मुताबिक गुजरेगा जिससे आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरिके से करेंगे।

Social Level पर दिन जोखिम भरा रहेगा।

अपच की समस्या हो सकती है। झंक फूड से दूरियां बनाएं रखें।

फैमिली में बच्चों के साथ समय बिताएंगे।

Love and life partner का आपको सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग मिलेगा।

Artist, Sports Person and Students अपने - अपने फिल्ड में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेशियल प्रोबलम हो सकती है।

बुधादित्य, लक्ष्मी, विष्कुम्भ योग के बनने से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजसस में आपके हाथ अच्छा-खासा प्रॉफिट हाथ लगेगा

वर्कस्पेस पर problem को दूर करते हुए आप अपने वर्क को कम्पलिट करेंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सबका सोचना सबका भला करना आपके जीवन का नियम बन जाएगा।

हल्का फिवर हो सकता है। सेहत को लेकर अर्लट रहें।

Students exam को लेकर किए गए अथक प्रयासों से सफलता मिलेगी

फैमिली की खुशी हेतु आप कोई नया गैजेट्स या अन्य आरामदायक चीजों को खरीदेंगे।

Love and life partner के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे, हुए कुछ पुरानी यादों को संजोयेगे

 

तुला राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक ऐथ्युजियाजन में डवलमेंट होगा

लक्ष्मी, विष्कुम्भ और बुधादित्य योग के बनने से आप अपने पारिवारिक बिजनस को आगे बढ़ाने के प्रयास में सफल होंगे, साथ ही आपको अपनों का साथ भी मिलेगा

वर्कस्पेस पर higher post मिलने के चासेज बढ़ सकते है।

फैमिली की सुख-सुविधा के लिए आप प्रॉपर्टी और नया वाहन लेने की प्लानिंग बन सकती है।

रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे

Love and life partner का फुल सर्पोट मिलेगा, जिससे आपके कार्य आगे से आगे बढ़ेंगे। फल की चिंता करते हुए सोशल लेवल पर आप अपने कर्म करते रहिए। "कर्म करते रहिए नदी की तरह मंजिल अपने आप मिल जाएगी समुन्द्र की तरह। "

Management students study में busy रह कर ही सफलता की सीढ़ि पर चढ पाएंगे

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगी हानि

बिजनस में पैसों की बचत आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए पैसे कमाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा।

ग्रहण दोष के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन के योग बनने में कुछ बाधाएं आएगी

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर हाथ में आए हुए मौके हाथ से निकल जाएंगे।

हृदय संबंधी विकार हो सकता है।

फैमिली में आप अपने बच्चों के लिए समय निकालें

Love and life partner की कोई बात आपको बुरी लगेगी।

Artist, Students and Sports Person अपने-अपने लक्ष्य से भटक सकते है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि

मार्केट में हो रहे विवाद को आप अपनी स्मट थिकिंग और interfere से जल्द ही सुलझा लेंगे।

बुधादित्य, लक्ष्मी, विष्कुम्भ योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी progress possible है Boss आपके ऊपर पूरी तरीके से मेहरबान रहेंगे, हो सकता है, आपकी सैलेरी में फेस्टिवल से पहले बढ़ोतरी हो जाएं।

Social Level पर आपके कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे।

Sports person track पर पसीना बहाएंगे।

Love and life partner से किसी serious matter के लिए सलाह-मशवरा कर सकते है।

फैमिली में किसी खास के लिए costly gift purchase कर सकते है

सेहत के मामले में शुगर लेवल को लेकर आप परेशान रहेंगे।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले

फेस्टिवल सिजन को देखते हुए चल रहे बिजनस के साथ अन्य बिजनस को पार्ट टाइम करने की कला में आप माहिर रहेंगे।

वर्कस्पेस पर आपको new responsibility दी जा सकती है, जिसे आप उत्साह पूर्वक करेंगे। "उत्साह आपके जीवन का पॉवर हाउस है।"

समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य लोगों के मध्य आपको फेमस कर देंगे।

Professional traveling किसी कारणवश cancel हो सकती है।

Love and life partner के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल रहेगा लेकिन आप उसमें सफल होंगे।

फैमिली में किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी।

Engineering students career को लेकर गंभीर रहेंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा

बुधादित्य, लक्ष्मी, विष्कुम्भ योग के बनने से ऑनलाइन बिजनस में फॉरेन के क्लाइंट से आपको अच्छा-खासा profit प्राप्त होगा

वर्कस्पेस पर आप अपने काम पर ध्यान देनें में सफल होंगे।

मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आप अपने आप ज्यादा बोझ डालें।

Social and Political Level पर आपकी फेन फॉलोविंग में इजाफा होगा।

Love and life partner के साथ स्नेह पूर्वक दिन बिताएंगे।

फैमिली में किसी खास के साथ शॉपिंग करने जा सकते है।

MBA and Management students market से ही कुछ नया सिखेंगे जो उनके लिए future में महत्वपूर्ण पार्ट बनकर उभरेगा।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।

ग्रहण दोष के बनने से Hotel, motel and Restaurant Business में सांझेदार आपके लिए कुछ problem खड़ी कर सकता है।

वर्कस्पेस पर लेटलतिफी के चलते आप अपने कार्य टाइमली कम्पलिट नहीं कर पाएंगे।

स्टूडेंट्स को over confidence से बचना होगा क्योंकि कहा भी गया हैं, कि अति होना सेहत के लिए हानिकारक होता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में विरोधी रूकावटें उत्पन्न कर सकते है।

आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे

फैमिली में आपकी कुछ पुरानी बातें सामने आने से स्थितियां बिगड़ सकती है।

Love and married life में trust की कमी का अन्य पर्सन फायदा उठा सकता है।

 

-समाप्त-


Comments