AAJ KA RASHIFAL | 23 October 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
23 अक्टूबर सोमवार
*पंडित
सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज शाम 05:45 तक
नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज शाम 05:14 तक
श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि
योग, सुनफा
योग, पराक्रम
योग, बुधादित्य
योग, सर्वार्थसिद्धि
योग शूल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से
11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से
06:00 बजे तक लाभ–अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से
09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस
में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिक ।
Festival Season को
देखते हुए Online marketing
business के लिये time profitable रहेगा, सेल्स अच्छी रहने से तथा कस्टमर
में वृद्धि होने से मन में
उत्साह बना रहेगा, साथ ही नए आउटलेट
ऑपन करने की प्लानिंग अगर
बना रहे हैं, तो सुबह 10.15 से
11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें।
वर्कस्पेस पर आप अपने सोचे हुए कार्यों को ठान लेंगे तो आप उसे आसानी से कर लेंगे । "अगर
मन में ठान लिया तो आधी जीत हो गई।"
फैमिली में किसी के साथ हो रहे वैचारिक मतभेद दूर होंगे।
सोशल लेवल पर आप अपनी Communication skill से आप उपलब्धियां हासिल करेंगे।
Smart
study के साथ हार्ड वर्क से स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
खान-पान में लापरवाही बरतेंगे तो आपको पेट से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ सकताज है।
Lover
and life partner के समय व्यतित करने के लिए आप शॉपिंग की प्लानिंग बना सकते है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस
में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।
बुधादित्य,
पराक्रम, शूल और सर्वार्थसिद्धि योग
के बनने से Business के लिए लंबे
समय से चल रहा
विवादित जमीन का हल आपके
पक्ष में आएगा। उस पर कानुनी
आपका अधिकार आपको मिल जाएगा ।
वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से अपना रूतबा बरकरार रखने में कामयाब होंगे।
Social And Political Level पर अपना
प्रभुत्व बेहतर बनाने में सफल होंगे। "जीवन का लक्ष्य किसी
अन्य व्यक्ति से बेहतर होना
नहीं हैं, बल्कि खुद से बेहतर होना
है।"
Love and life partner के
साथ मूवी देखने की प्लानिंग बनेंगी
जिससे आपस की bonding मजबूत होगी
सेहत के मामले में ध्यान व योग से मानसिक तनाव को दूर करें।
Sports
Person को लेकर अन्य city की
traveling करनी पड़ सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।
बिजनस में कुछ problem आने से कारोबारी गतिविधियां आपके अनुकूल नहीं रहेगी। फिर भी आप हिम्मत नहीं हारेंगे और पूरे मनोयोग से जुटे रहेंगे।
वर्कस्पेस पर आप अपने वर्क से संतुष्ट नहीं रहेंगे, आप
पर कार्य का प्रेसर ज्यादा रहेगा क्योंकि आपके कार्य को कल पर डालने की कोशिश में रहेंगे। "आज
का काम कल पर टालकर हम अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा नहीं पा सकते हैं।"
फैमिली के किसी कार्यक्रम में कोई अपना ही विघ्न बाधाएं खड़ी कर सकता है।
सामाजिक स्तर पर कार्य को लेकर किया गया बजट गड़बड़ा सकता है।
Love
and life partner के साथ विवाद की स्थितियां बन सकती है. सतर्क
रहें किसी भी प्रकार की गलतियां ना दोहराएं।
Student
को study मे
हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट स्टडी करने से ही सफलता हाथ लगेगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ ।
Festival
Season को देखते हुए Branded product business में आप अपने product का advertise किसी celebrity या किसी actor से
करवाने के प्रयास में सफल होंगे। Job searcher के जॉब को लेकर किए गए प्रयासों से जॉब लग सकती है।
मोटापे को लेकर कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ेगा, खान-पान पर कंट्रोल करना होगा । वर्क में से कुछ समय आपको अपनी फैमिली के लिए भी टाइम निकालने की जरूरत है।
Love
and life partner के साथ समय बिताने के लिए आप किसी हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग बना सकते है।
Competitive exam students स्टडी पर
ज्यादा फोकस करें साथ ही सामने वाले
को कभी कम नहीं आकना
चाहिए तब ही आप
सफलता प्राप्त करेंगे। "सामने वाला को स्वयं को
प्रतियोगी मानना उचित हैं, किन्तु उसे स्वयं से कम आंकना
या उसे कमजोर समझना बेवकुफी है।"
Personal
traveling के लिए प्लानिंग बना सकते है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।
Labor
dealership Business में मेन पावर की requirement के लिए add देंगे
।
वर्कस्पेस पर Daily Expenditure में हो रही बढ़ोतरी पर आपको कंट्रोल करना होगा ।
सामाजिक स्तर पर आप मौन रहते हुए particular किसी कार्य को लेकर ज्यादा active रहेंगे।
"मौन कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है।"
सेहत को लेकर बरती गई सावधानी से आपको अपनी सेहत में कुछ बदलाव महसूस होगा।
Love
and married life में प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।
फैमिली में किसी के साथ आपके रिश्तों में खट्टे अनुभवों के साथ कुछ मीठे अहसास भी होंगे।
Sports
and celebrity person को आगे बढ़ने की अर्पार्चुनिटी प्राप्त होगी एवं विज्ञापन में नए-नए कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त होंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।
बिक स्टटिंग शेयर मार्केट, क्रिप्टो
करेंशी, मुनाफा
बाजार में किए गए धन निवेश से आपको profit प्राप्त
होगा पर उतना नही जितना आप आशा कर रहे थें।
वर्कस्पेस पर कार्य के प्रति आपकी एकाग्रता आपके कार्य को समय पर करवाएगी।
सेहत को लेकर अलर्ट हो जाएं कुछ चिड़चिड़ापन फील हो सकता है।
फैमिली में आप में आया बदलवा सभी को चकित कर सकता है. आप
रिश्तों को लेकर भावुक रहेंगे। "रिश्ता
वो नहीं जिसमें एट्टियूट और इगो हो, रिश्ता
वो है जिसमें एक रूठने में एक्सर्प हो तो दूसरा मनाने में प्रफेक्ट हो ।"
समाजिक स्तर पर आप बच्चों के future को
लेकर किसी संस्था के साथ जुड़ सकते है।
Love
and life partner के साथ-साथ मोज-मस्ती में दिन गुजारेंगे।
Officially
traveling में फ्रेंड्स के साथ एंजॉय करेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस
में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलो में समस्याए आऐगी।
Business
में नए projects की स्टार्टिंग करने से पहले business status में सुधार लाना होगा ।
वर्कस्पेस पर कामकाज का बोझ बढ़ने से मानसिक अशांति और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
फैमिली में किसी कारणवश घरेलु समस्यां बढ़ सकती है। आपको विनम्रता रखनी होगी। "आप
अपनी विनम्रता द्वारा पूरी दुनियां को हिला सकते है।"
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य में आपका अड़ियल रवैये के कारण बनी-बनाई बात को बिगड़ सकती है।
Love
and married life में गलतफहमी के कारण वाद-विवाद हो सकते है।
Competitive
Students over confidence में आकर किसी प्रकार का कोई कार्य न करें जिससे बाद में आपको बाद में खामियाजा भुगतना पड़े
मेडिकल टेस्ट के खर्चों से आपका बजट गड़बड़ा सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी।
बुधादित्य,
पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग
के बनने से Established business की growth में कुछ उछाल आने के साथ-साथ
फाइनेंशियली तौर पर दिन आपके
लिए अच्छा रहेगा। जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान आएगी।
वर्कस्पेस पर आप अपनी महत्वकांक्षा और काम से आपको अपनी मनचाही सीट मिलने से आपके कार्य करने की वर्क एफिशियंसी में बदलावा आएगा काम को महत्वकांक्षा बन जाने दीजिए।"
Love
and life partner के साथ दिन रोमांटिक रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं।
फैमिली में बच्चों के स्टडी में किए गए प्रयास उन्हें सफलता के द्वार पर ले जाएंगे, जिससे
आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
सामाजिक स्तर पर Smart and hard work से आप अपने कार्य में निखार लाएंगे ।
Sports
person track पर practice से विपक्षियों विरोधियों, शत्रुओं,
प्रतिद्वंदियों का दिल जितने में आप महारत हासिल करेंगे।
सेहत को लेकर किए गए प्रयासों से आपकी सेहत में सुधार आएगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस
में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ ।
बुधादित्य,
पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग
के बनने से Business में social and political दायरा बढ़ने से आपके business का
graph बढ़ेगा ।
वर्कस्पेस पर आपको अपने वर्क पर Concentrate करने से ही आपको सफलता मिलेगी । Unexpected धन लाभ की संभावना बन रही है।
Traveling
के लिए की गई Planning में आपको सफलता मिलेगी ।
Social
And Political level पर आपके फॉलोवर में इजाफा होगा।
बुखार, सरदर्द
से आप परेशान रहेंगे सेहत के लिए समय निकालिए। "अपनी
जिंदगी में कुछ पल सुकून के भी निकालिए इंसान की जरूरतें तो कभी पूरी नहीं होगी।"
Engineering
students को online स्टडी
में मजा नहीं आएगा। जब तक कि वो practical न कर लें।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास ।
Artificial
jeweler making and sale business में आपके हाथ नए ऑडर भी लगेंगे।
कार्यस्थल पर आपके कार्य ही सबके मुंह पर होंगे सब आपके ही कार्य की चर्चा करेंगे।
Physical
work ज्यादा होने से जॉइंट पेन की समस्यां हो सकती है।
सोशल लेवल पर पॉलिटिकल सर्पोट मिलने से आपके कार्य आसानी होंगे।
फैमिली के पेरेंट्स की कोई सलाह आपके लिए बहुत काम आएगी । "पिता
की कठोरता को बर्दाशत करों... ताकी
सक्षम बन सकों ।
Love
and life partner के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Competition
Students के exam and result date आने से स्टडी पर ज्यादा फोकस करेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस
में रहेगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
बिजनस
में Negative
behavior की वजह से financially status पर फर्क पड़ेगा
। इनवेस्ट किये गये investment से जितना चाहेंगे
उसके मुताबिक बेनिफिट नहीं प्राप्त होगा जिससे आप चिंतित होंगे।
"हंसते रहा करो दोस्तों चिंता करने के लिए बुढ़ापा
तो आएगा । *
Job
searcher job के लिए अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपनी जॉब के लिए आपको अपनी कोशिशों को बढ़ाना होगा।
फैमिली में किसी बड़े-बुजुर्ग का स्वास्थ्य पक्ष खराब होने से घर का वातावरण डिस्टर्ब रहेगा। Love and life partner के साथ रूफ टॉप पर केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
सोशल लेवल पर politically अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।
Business
related traveling में आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर लग सकता है। Students को स्टडी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस
में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Business
में hard work and proper planning से आप सफलता प्राप्त करेंगे। वर्कस्पेस पर आप अपनी skill पर
ज्यादा ध्यान देंवे, साथ
ही सीनियर्स और जुनियर्स सहकर्मियों से आपका बर्ताव महत्वपूर्ण निभाएगा।
Love
and married life में relationship में सुधार आएंगे जिससे आपको सुकून और शांति मिलेगा।
फैमिली में आ रही problem पर आप सभी की सलाह लेने के बाद solution सभी के साथ share करें
।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य को काफी सराहा जाएगा और साथ ही सोशल लेवल पर वायरल भी होगा।
M.
tech and MCA Students अपने mentor के
साथ किसी बड़े project पर काम करते हुए स्वयं को कामयाब करने के प्रयास में लगे रहेंगे। "कामयाब
होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं, लोग
तो पीछे तब आते हैं जब हम कामयाब होने लगते है ।
सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत हैं।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment