AAJ KA RASHIFAL | 3 October 2023 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्रीगणेशाय नमः ||
03 अक्टूबर मंगलवार
*पंडित
सुरेश श्रीमाली*
पंचांग -
आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी। आज शाम 06:04 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, वज्र योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या,
धनु, मीन
राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से
02:00 बजे तक लाभ - अमृत
का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से
04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ ।
Workspace पर आप आप अपने कार्य और व्यवहार से Co-Workers को अपने साथ कार्य करने के लिए राजी करने में सफल होंगे।
पराक्रम, वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Foreign Businessman को भारी मात्रा में माल सप्लाई करने का Order मिल सकता है, जिससे उन्हें बड़ा मुनाफा होने की संभावना भी है।
New Generation को अपने भीतर सामाजिकता के गुणों का विकास करने की कोशिश करनी होगी, इसके
लिए उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अपनों के साथ और सहयोग से घरेलू वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।
सेहत के मामले में बीमारी न होते हुए भी बीमारी होने की शंका आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है, इसलिए बेवजह की चिंता से बचें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित व अशांत ।
Workspace पर आप अपने आलस्य का त्याग कर अपने सनी पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने में जुट जाएंगे।
Electrics And Electronics Business करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
Artist, Sports Person and Students को अपने जीवन में सफल होना है, तो वो अपने लक्ष्य के प्रति सजग हो जाएं।
घर में बड़ों से बात करते समय अपनी Limit Cross न करें रिश्तों में आए मनमुटाव को बातचीत के जरिए खत्म करने का प्रयास करें।
Calcium की कमी से महिलाएं जोड़ों के दर्द से अधिक परेशान होंगी, इसलिए अपनी Diet में Calcium युक्त आहार शामिल करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।
Workspace पर आप अपनी वाणी में कठोरता बिल्कुल न रखें, इसका प्रभाव आपके Career से लेकर घर तक देखने को मिल सकता है।
Businessman
को Business में जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बचना होगा, क्योंकि
आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
Students and Sports Person उचित अवसर मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ देकर करियर को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी राय की अहम भूमिका होगी।
यदि व्यायाम और योग नहीं करते हैं तो अब इसे अपनी दिनचर्या में शामिल जरूर कर लें. क्योंकि मांसपेशियों का दर्द परेशानी का कारण बन सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से अनबन हो सकती है।
पराक्रम, वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Workspace पर Team को Lead करेंगे साथ ही Career की नई शुरुआत भी करेंगे।
बड़े Businessman की कार्यशैली Small Businessman के लिए प्रेरणा बनेगी, जिसे जानकर आपको खुशी और गौरवान्वित महसूस करेंगे।
Artist and Students का रचनात्मक कार्यों को करने में मन लगेगा, प्रतिभा को निखारने के लिए इसका प्रयास करना भी जरूरी है।
परिवार की सुख शांति के लिए दिन का शुभारंभ किसी जरूरतमंद को क्षमता अनुसार दान करने से करें, उम्मीद
से आए किसी व्यक्ति को निराश न भेजे ।
सेहत के मामले में यदि स्वयं को Un - Healthy महसूस कर रहे हैं तो Doctor को दिखाने में देरी बिल्कुल भी न करें, चिकित्सक के परामर्श से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हल होंगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा रहेगा।
Workspace पर जो लोग Promotion के लिए प्रयासरत हैं, उनको मेहनत करने पर Focus करना चाहिए।
Wholesaler Businessman जो सामान खरीदते या बेचते हैं, उनके पास कार्य की अधिकता रहेगी।
Artist, Students and Sports Person को आगे बढ़ने और जीवन का भरपूर आनंद उठाने वाले अवसर प्राप्त होंगे, जिसका वह जमकर फायदा भी उठाएंगे।
अपने करीबी दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसियों के साथ तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि जरूरत के समय आपके सहयोग के लिए यह लोग आगे बढ़कर आएंगे।
भारी सामान उठाते या रखते वक्त खास Alert रहें, मोच या लचक पड़ने की आशंका है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी।
Workspace पर Officially Work के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।
पराक्रम,
वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से
Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, लोन लेने के लिए प्रयासरत
लोगों को सफलता हाथ
लग सकती है। Exam में बेहतर परिणाम लाने के लिए व
Career को सुरक्षित करने के लिए Students को
अपना पूरा Focus Study पर करना होगा
।
Life Partner को आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इसी तरह आगे भी उनका Support करते रहें ।
स्वास्थ्य पर ध्यान दें अन्यथा समस्या विकराल हो सकती है, अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है इसलिए परहेज और दवा दोनों सख्ती से करें ।
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
Workspace पर Official Work दूसरे के भरोसे न छोड़ने की सलाह दी जाती है, काम को स्वयं करने पर जोर देना चाहिए।
यदि Partnership में Business Start करने की प्लानिंग बना रहे है, तो कोई नया सदस्य Business से जुड़ा है तो उसका जुड़ना लाभदायक साबित होगा ।
New Generation किसी की भी अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करें, लोगों की कि गई मदद भाग्य को बढ़ाने वाली होगी ।
Family के साथ Pilgrimage Tour पर जाने का Plan बन सकता है. इसके साथ ही यात्रा के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखना होगा ।
सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा. शाम तक सिरदर्द की समस्या हो सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस में समस्या आ सकती है।
जिन Employee ने Office से छुट्टी ले रखी है. Suddenly Boss की ओर से उन्हें Office पहुंचने की Call कॉल
आ सकती है।
Businessman को धन निवेश से पहले ही उसकी पूरी योजना बना लेनी होगी, अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है। साथ ही किसी भी प्रकार के नए कार्य को करने के लिए अभी समय सही नहीं है क्योंकि श्राद्ध पक्ष के दौरान किसी भी प्रकार के नए कार्य नहीं किए जाते है।
Sports Person, Artist and Students द्वारा की गई मेहनत का फल उन्हें मिल सकता है. इसलिए मेहनत करने में तनिक भी पीछे न हटें।
Couples के मध्य मनमुटाव खत्म होने की संभावना बन रही है। Life Partner का प्रेम आपके गुस्से को पिघला देगा |
ठंडी खाने-पीने की चीजों से दूरी बनाकर रखें, सर्दी-जुकाम की चपेट में आ सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Workspace पर कार्यकुशलता व रचनात्मकता का परिचय देंगे, जिसके फलस्वरूप उन्हें Boss And Co-Workers से सराहना मिलेगी।
Partnership Business लिखा पढ़ी के साथ करें, अन्यथा पैसा फंसना और संबंध खराब हो सकते है।
Next Exam के लिए General and Competitive Students को कठिन परिश्रम करना होगा तभी उन्हें सफलता हासिल होगी।
फैमिली में किसी भी कार्य को करते समय पारंपरिक परंपराओं को कतई न भूले, परंपराओं को ध्यान में रखकर ही काम की शुरुआत करें।
सेहत के मामले में मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं, लेकिन इसको लेकर बहुत अधिक घबराने वाली कोई बात नहीं है।
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
Workspace पर Co-Workers And Seniors से तालमेल बनाकर चलें, उनका सहयोग आपके लिए बेहद जरूरी है।
पराक्रम, वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Readymade Garments Business में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लगेगा।
लंबे समय के बाद कपल्स को अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। घर में किसी का Birthday है तो उसे Surprise के तौर पर Party या पसंदीदा Gift देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।
सेहत के मामले में पैर दर्द एवं पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की आशंका बनी हुई है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए आएगी कमी।
Workspace पर आपका काम में मन कुछ कम लगेगा. ऐसा करना आपके Career के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आलस्य से बचें।
Businessman लेनदेन को लेकर तनावग्रस्त हो सकते हैं, लेन-देन में विलंब होने से व्यवहार भी कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है।
Sports Person को अपनी Activity पर खास ध्यान रखना होगा ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसकी वजह से घरवालों को शर्मिंदा होना पड़े।
पारिवारिक रिश्तो में आई दूरियों को अपनी सूझबूझ और हंसमुख स्वभाव से कम करने का प्रयास करना होगा।
तंबाकू और गुटखा खाने वालों को अब खास Alert रहना
होगा क्योंकि मुख से संबंधित रोग होने की आशंका है।
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी ।
Workspace पर आप अपने Projects को ध्यान में रखकर Boss And Seniors की सहायता पाने में सफल होंगे।
Business Expend व उसके प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा, साथ ही Customer से बात करते वक्त अपनी वाणी को भी मृदुल बनाना होगा ।
New Generation के हृदय में भावनाओं का ज्वार उठेगा, पर बाह्य रूप से स्वयं को संयमित रखने की कोशिश करनी होगी।
Parents के संतान से संबंधित चिंताएं कुछ कम होती नजर आ रही है।
Sugar Patents Medicine लेने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा सेहत संबंधित समस्या विकराल रूप ले सकती है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment