AAJ KA RASHIFAL | 9 October 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्री गणेशाय नमः ||
09 अक्टूबर सोमवार
*पंडित
सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज दोपहर 12:37 तक
दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि
योग, सुनफा
योग, बुधादित्य
योग, सिद्ध
योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या,
धनु, मीन
राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 04:00 से
06:00 बजे तक लाभ - अमृत
का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से
09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। सूर्योदय से दोपहर 12:37 तक
मृत्युलोक की भद्रा रहेगी जो कि अशुभ है।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
इंडस्ट्रियल बिजनस में Machine खराब होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी। ऑडर टाइमली कम्पलीट नहीं कर पाएंगे।
वर्कस्पेस पर हो रही पॉलिटिक्स के कारण आपका मन वर्कस्पेस पर नहीं लगेगा। फैमिली मेंबर से वार्तालाप करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा।
रीढ़ में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।
राजनीतिक स्तर पर किसी जिद्द को लेकर आप मुशिबत में पड़ सकते है। “विश्वास
जीतना बड़ी बात नहीं, विश्वास
बनाएं रखना बड़ी बात है । "
Love
and life partner के विश्वास को न तोड़े।
Students
को स्टडी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd
हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी ।
Political Support होने
से आपको government से कोई बड़ा
टेंडर मिल सकता है, जिससे आपके बिजनस की ग्रांथ में
इजाफा होगा साथ ही नई जगह
पर साईट का कार्य स्टार्ट
करने जा रहे है,
तो पितृ पक्ष को ध्यान में
रखते हुए अभी न करके किसी
और दिन कर सकते है।
वर्कस्पेस पर सफल होने के लिए आपको अपनी सोच को बढ़ाना होगा ।
Sports
person को अगर सफल होना हैं, तो
डाइट चार्ट को फॉलो करना होगा।
फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा ।
Love
and life partner के साथ खट्टे-मीठे लम्हें बिताएंगे।
गले में इंफेक्शन हो सकता है।
Traveling
करते समय आप अपने समान का ध्यान रखें। चोरी हो सकता है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस
में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ ।
Business
में सही जगह पर पैसों का निवेश करने से आपके बिजनस में बढ़ोतरी होगी।
बुधादित्य और सिद्ध योग के बनने से वर्कस्पेस पर smart work से आप ऑफिस में पहचान बनाने में सफल होंगे।
फैमिली में पेरेंट्स के साथ मधुर संबंध बनेंगे ।
Love and married life में
lovable moments बिताएंगे।
इकॉनोमिक प्रगति होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप हर प्रकार की समस्या हल कर पाएंगे।
सोशल लेवल पर दूसरों की मदद करने से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।
स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में सक्सेस प्राप्त कर पाएंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा अशांत व विचलित ।
बुधादित्य
और सिद्ध योग के बनने से
Agriculture industries business में
समय आपके पक्ष में रहेगा ।
Unemployed
person को काफी समय के बाद उम्मीद से बेहतर और मनचाही जॉब हाथ लगेगी।
फैमिली
में आपकी responsibility बढ़ सकती है।
सोशल लेवल पर आप अपने मन पर काबू नहीं रख पाएंगे और जल्दबाजी में कार्य करेंगे। डायबिटीज पर्सन सेहत को लेकर अर्लट रहें।
बड़े बुजुर्ग की advice आपके
लिए बहुत काम आएगी।
Week
Starting Banking and finance related person suddenly traveling हो सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखें।
IT and
cellular business में government के नए रूलस को लेकर आप परेशान रहेंगे।
वर्कस्पेस पर घरेलु समस्यां के कारण आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
समाजिक स्तर पर व्यर्थ की दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी।
मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सेहत में सुधार लाएंगे।
फैमिली में किसी घरेलु उपकरण की जरूरत न होने पर खरीदने से आपके खचों में बढ़ोतरी हो सकती है।
Love
and life partner से किसी बात को लेकर मनमुटाव जैसी स्थितियां बन सकती है।
Students,
Artist and Sports Person को सफल होने के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान देना होगा। "रेस
चाहे गाड़ियों की हो या जिंदगी की जीतता वहीं है जो सही वक्त gear पर
बदलता है।"
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस
में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करें।
Health supplementary product business में suddenly profit आपके हाथ लग सकता है।
Competitive
exam दे रहे competitor को सफलता पाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा ।
Politician किसी
कार्य को लेकर उत्तेजीत
न हो।
सेहत के मामले में अर्लट हो जाएं।
फैमिली
में आपको किसी की मदद पर
निर्भर रहना होगा। "दूसरों पर निर्भर रहने
वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते हैं,
इसलिए इस लाइक बने
कि आप अपनी इच्छाओं
को स्वयं पूरा कर सकें।"
Love
and married life में एक दूसरे को समझने से आपकी लाइफ बेहतर चलेगी।
Artist,
Sports Person and Students को अच्छे career options मिल सकते है।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस
में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन करें।
शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले इस संडे किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए profitable रहेगा ।
वर्कस्पेस पर overtime करने के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। "हौंसले
जिनके चट्टान हुआ करते हैं, रास्ते
उनके ही आसान हुआ करते हैं, ए
नादान न घबरा इन परेशानियों से ये तो पल भर के मेहमान हुआ करते हैं।"
समाजिक स्तर पर आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें।
Love
and life partner के सहयोग से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। फैमिली का माहौल अनुकूल रहेगा।
कान में दर्द की समस्यां रहेगी।
Students, Artist and Sports Person की प्रतिभा उन्हें
बड़े लेवल पर पहचान दिला
सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस
में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य ।
Software and development business में आपको अपने अनुभव से नए project हाथ लग सकते है। "अनुभव कभी गलत नहीं होता, क्योंकि अनुमान हमारे मन को कल्पना है, और अनुभव हमारे जीवन की सीख है।"
वर्कस्पेस पर कार्य में हो रहा ज्यादा बदलाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
सेहत के मामले में डाइजेशन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। खान-पान पर ध्यान दें।
मौसम परिवर्तन को लेकर फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Love
and life partner के लिए महंगा गिफ्ट खरीद सकते है।
अगामी चुनाव को देखते हुए समाजिक और राजनीतिक स्तर पर हर किसी की पोस्ट को शेयर करने से बचें।
Students
project को लेकर टीचर की सहायता ले सकते है।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या ।
बिजनस में आपको असफलता का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आप हार न मानें आप अपने प्रयास में लगे रहें। "अपनी
असफलताओं से निराश ना हो, उनसे
कुछ सीखे और आगे बढ़े।"
वर्कस्पेस पर hard work करना पड़ सकता है। इसलिए हर समय तैयार रहें।
फैमिली में किसी बात को लेकर बन रहे वातावरण में आप अपने गुस्सें को कंट्रोल में रखें। Love and married life में संबंधों में खटास आ सकता है।
सेहत को फिट रखने के लिए आपको वर्कआउट पर ध्यान देना होगा।
समाजिक स्तर पर political post से दूरियां बनाएं रखें।
Officially
traveling की प्लानिंग suddenly cancel हो सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस
में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।
Business
में मेन पॉवर की कमी को पूर्ण करने के लिए नई रिक्रुटमेंट करनी पड़ेगी ।
वर्कस्पेस पर आपका छुपा हुआ talent सामने
आने से सभी चकित हो जाएंगे।
समाजिक स्तर पर किसी favorite work में रुचि लेंगे और उसमें अपना समय व्यतीत करेंगे।
फैमिली में अविवाहित पर्सन के विवाह की बातें हो सकती है।
Love
and life partner के साथ रोमांच में समय बिताएंगे। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा ।
Engineering
And Medical Students practical को लेकर कुछ डरे-डरे रहेंगे ।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
बुधादित्य
और सिद्ध योग के बनने से
बिजनस में suddenly profit होने से चेहरे पर
मुस्कान आएगी।
वर्कस्पेस पर target achieve करने में सफल होंगे। लेकिन आप अहंकार से दूरी बनाएं रखें।
मौसम के बदलाव के कारण जुकाम, बुखार
और एलर्जी की समस्या हो सकती है।
फैमिली के साथ किसी नई जगह घुमने की प्लानिंग बन सकती है।
Love
and life partner के साथ दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार
भरी बातें होगी।
Social
Level पर Expenditure पर कंट्रोल करना होगा ।
Artist
And Sports Person को training के लिए ट्रेवल करना पड़ेगा ।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा ।
बुधादित्य
और सिद्ध योग के बनने से
मेटल, कन्सट्रक्शन बिजनस में आपकी economic situation
better रहेगी ।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य को सीखने के लिए आपको अपने जुनियर्स के कहे अनुसार काम करना पड़ सकता है।
पेट दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे, तली-भुनी चीजों से दुरियां बनाकर रखें।
फैमिली में मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते है।
Love
and life partner से आपको कोई सरप्राईज मिल सकता है।
समाजिक स्तर पर Laziness के चलते आपके कार्य लेट होते चले जाएंगे।
Artist
Sports Person and Students करियर को लेकर चिंतित रहेंगे।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment