AAJ KA RASHIFAL | 11 October 2023 Wednesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

11 अक्टूबर बुधवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज शाम 05:38 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज सुबह 08:45 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शुभ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स पढाई के तरीके में कुछ बदलाव करें।

Business expenditure normal होने से business की income में growth होगा।

वर्कस्पेस पर आपके smart work को देखते हुए आपको टीम को लीड करने का ऑफर दिया जा सकता है।

Social Level पर आपके कार्य easily complete होंगे।

Love and life partner के साथ किसी बात को लेकर आप emotionally भावुक हो सकते है।

फैमिली में किसी खास से अगर आप नाराज हैं, तो उसे एंकात में उसकी गलती पर डांटिए "सार्वजनिक रूप से कि गई आलोचना अपमान में बदल जाती है और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है।"

सेहत के मामले में दिन सामान्य रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर सतर्क रहें

स्टूडेंट्स स्टडी करते समय एकाग्रता बनाएं रखने में सफल होंगे।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के माँ दुर्गा को याद करें।

Restaurant, Hotel and motel business में हो रही भरपाई को पूरी करने में लगे रहेंगे।

वर्कस्पेस पर किसी की सलाह आपके लिए फायदेमंद तब तक नही होगी जब तक कि आप उस पर कार्य करना प्रारंभ कर दें।

समाजिक स्तर पर आपके बनते-बनते कार्यों में अड़चने आएगी।

हाई कॉलेस्ट्रोल पेशेंट सेहत को लेकर अर्लट रहें

चाहते हुए भी आपको officially traveling करनी पड़ सकती है।

Students campus placement का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

फैमिली में हो रही गृह कलह से दूरी बनाकर रखें।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त रिशतेदारो की मदद करें।

बिजनस में नए कस्टमर्स जोड़ने के लिए आप डिजिटल एर्डवर्टाइज़िंग का सहारा लेंगे।

वर्कस्पेस पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

फैमिली में सभी के साथ आपके तालमेल बेहतर रहेंगे।

बुधादित्य, शुभ योग के बनने से समाजिक स्तर पर आपके कार्य आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेंगे।

Love and life partner के साथ सामंजस्य बनाए रखने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Competitive students exam को लेकर सचेत हो जाएं और अपनी तैयारी में जुट जाएं और टीचर की सलाह पर अम्ल करें।

फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेशियल ग्रोथ होगी

कॉस्मेटिक बिजनस का विस्तार करने के लिए आपको अपनी मार्केटिंग टीम को बढ़ाना होगा

कॉरपॉरेट सेक्टर से जुड़े लोगों को बोनस मिलने की खुशखबरी मिल सकती है।

फैमिली में किसी सदस्य को आपसे काफी उम्मीदें होगी। जिन्हें आपको पूर्ण करना होगा।

अगामी चुनाव को देखते हुए Politician अपने आचरण से सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे। "आचरण दर्पण के समान है जिससे हर मनुष्य अपना प्रतिबिम्ब देखता है।" किसी खास के साथ Travelling हो सकती है।

Students सफलता पाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करना स्र्टाट कर दें।

Love and life partner से बहस को अपनी वाणी से आप प्यार में बदलने में सफल होंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे आत्म - विश्वास बढेगा

बुधादित्य, शुभ योग के बनने से बिजनस में आय के अतिरिक्त साधन से धन लाभ होने की संभावना है।

वर्कस्पेस पर टीम में एकजुटता बनाएं रखने के कारण आपको टीम को लिड करने के लिए कहा जा सकता है।

सेहत के मामले में दिन शानदार गुजरेगा।

फैमिली के साथ किसी की जन्मदिन पार्टी में शामिल हो सकते है

MBA and Management students timely अपनी स्टडी पर ध्यान केन्द्रित करेंगे तो ही वो अपना भविष्य बेहतर बना पाएंगे स्टडी में रही चुनौतियों से डरें नहीं उनका सामना करें।

Love and married life के लिहाज से देखा जाए तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा

Professional traveling के लिए आपको तैयार रहना होगा।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने के लिए नई योजना बनाए

बिज़नस में Competition के चलते आपको अपने प्राइस में निगोशिएट करना पड़ेगा

वर्कस्पेस पर फालतु की बहसबाजी और बातों से स्वयं को दूर रखें आप सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दें अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ेगा।

फैमिली में आपको अपने शब्दों पर control रखना होगा, वरना गृह-क्लेश हो सकता है।

Love and married life में किसी चीज के भुल जाने से आपके साथी आपसे नाराज हो सकते है।

Suddenly exam date declare होने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी। "तनाव में रहकर इंसान अक्सर अपने आपको और कमजोर बनाता रहता है।"

सेहत के मामले में आप अपने आलस्य को त्यागकर नियमित व्यायाम की तरफ ध्यान देना होगा।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी

बिजनस में आपको अच्छे नतीजे तो मिलेंगे लेकिन साथ ही कुछ जगह पर कम्पिटिशन का सामना भी करना पड़ेगा।

वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य की गति को बढ़ाएं। गति के लिए चरण जरूरी है, प्रगति के लिए आचरण जरूरी है।

समाजिक स्तर पर किसी बड़ी कम्पनी का सहयोग आपको मिली सकता है।

मांसपेशियों में खिचाव की समस्यां से आप परेशान रहेंगे

फैमिली की सहायता से आप अपनी पुरानी प्रॉपर्टी वापस खरीदने में कामयाब होंगे।

Love and married life में कुछ परिर्वतन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Medical and technical students आवारागिरी, लव अफेयर के चक्कर में पड़कर अपना करियर बर्बाद कर सकते है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा जोश आप में रहेगा।

बुधादित्य, शुभ योग के बनने से कॉपोरेट मीटिंग में आपके रिलेशन बहतर होने और आपकी कार्यशैली को देखते हुए कोई बड़ी पोस्ट आपको मिल सकती है जो आपके बिजनस के लिए फायदेमंद साबित होगी।

वर्कप्लेस पर किसी प्रॉजेक्ट्स में जुनियर्स की हेल्प आपके कार्य को पूर्ण करेगी।

फैमिली में आपको किसी कार्य के लिए माता-पिता का सहयोग मिलेगा।

Love and life partner के साथ किसी शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Social Level पर आपके कार्यों की ही चर्चा रहेगी।

Students अपनी रैंक को बरकरार रखने में सफल होंगे।

Suddenly किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में कुछ रूकावटें सकती है।

बिजनस में अच्छी कमाई और कठिन मेहनत के चलते धन से संबंधित रही परेशानियां दूर होगी।

पराक्रम, शुभ, वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर employ of the month का खिताब पुनः आप ही हासिल करेंगे।

Social Level पर फ्रेंडस, फैमिली और पॉलिटिकल सर्पोट मिलेगा।

घर के रिनोवेशन कराने में फैमिली से आपको आर्थिक सहायकता मिलेगी।

Love and life partner के साथ शाम बिताना मजेदार होगा

स्टूडेंट्स केम्पस प्लेसमेंट को लेकर अभी से अपनी कमर कस लेंगे।

वजन कम करने के लिए जंक फूड त्याग कर स्वस्थ्य खानपान पर ध्यान दें।

 

मकर राशि

चन्द्रमा हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले और उलझ सकते है।

अच्छा पेकेजेज मिलने से मार्केटिंग एण्ड मेनेजमेंट टीम आपकी कम्पनी से रिजाइन देंगे जो आपके लिए किसी पहाड़ के टुटने से कम नहीं रहेगा

वर्कस्पेस पर किसी को प्रमोशन मिलने से आप दुखी होंगे। "मनुष्य अपने अभाव से इतना दुखी नहीं है, जितना दूसरे के प्रभाव से दुखी होता है "

Love and married life में कोई बात ज्यादा बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है।

फैमिली में रिश्ते को सुधारने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

झंक फूड खाने से आपका डायजेशन गड़बड़ा सकता है।

समाजिक स्तर पर किसी भी मंच से आप किसी प्रकार की टिका टिप्पणी करना आपके लिए गले की फांस बन सकता है।

Students अपना बेहतर नहीं दोहरा पाएंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर से काहसुनी हो सकती है।

बुधादित्य, शुभ योग के बनने से Electric And Electronic Business में कोई पुराना अटका बिल क्लियर हो सकता है।

वर्कस्पेस पर आपकी कार्यक्षमता को जांचने के लिए आपको नई responsibility दी जा सकती है।

समाजिक स्तर पर पुराने कार्यों के साथ नए कार्य को करने में व्यस्त रहेंगे

Love and life partner के साथ लॉग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Students को अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य लगाना होगा।

फैमिली में किसी Spiritual program में आपकी जिम्मेदारियां ज्यादा रहेगी।

सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे मानसिक तनाव को कम करने के लिए योग करें।

बिजनस में अच्छी कमाई के चलते धन संबंधी हो रही समस्यां दूर होगी साथ ही आप किसी नई जगह आउटलेट ऑपन करने का विचार बना रहे है, तो पितृ पक्ष को ध्यान में रखते हुए किसी और दिन करें

Employed and unemployed person हाथ आए अवसर को जाने दें।

हेल्थ में सुधार होने से आपकी जान में जान आएगी।

Love and life partner पर किसी बात को लेकर आप दबाव बना सकते है।

Sports person को मेंटोर से कुछ नया सिखने को मिलेगा, जो उनके भविष्य में नया मोड़ लाएगा।

फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके काम आएगी।

किसी फ्रेंड्स के साथ ड्राइव पर जाते समय ड्राइविंग खुद करें।

 

-समाप्त-

 

Comments