AAJ KA RASHIFAL | 15 October 2023 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
15अक्टूबर रविवार, शरद नवरात्रा घट स्थापना
*पंडित
सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज पुरे दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज शाम 06:13 तक
चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि
योग, सुनफा
योग. बुधादित्य
योग, लक्ष्मी
योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या,
धनु, मीन
राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से
12.15 बजे तक लाभ - अमृत
का चौघडिया एवं
दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से
06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
घटस्थापना के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक है।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ ।
बुधादित्य
योग के बनने से
ट्रैवल और टूरिजम बिजनस
में प्रॉफिट की गाड़ी आगे
बढ़ेगी।
वर्कस्पेस पर बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना होगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप full energy में रहेंगे।
संडे को देखते हुए फैमिली में किसी बड़ी problem का solution आपकी मध्यस्ता से ही होगा।
Love
and life partner के साथ lovable moment बिताएंगे।
सेहत के मामले में थोड़ी थकान महसूस होगी ।
Students
study को लेकर सचेत हो जाएं ।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना :- लाल वस्त्र धारण कर माँ भवानी स्वरूप की आराधना करें। माता को लाल पुष्प और नैवेद्य में गुड़, लाल
रंग की मिठाई चढ़ाये। नौ दिनों तक सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः । मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय। मंत्र का लाल चंदन की माला से 108 बार
मंत्र जाप करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस
में रहेगे जिससे शारिरिक तनाव से छुटकारा मिलेगी I
रिटेल आउटलेट बिजनस में दिन थोड़ा सामान्य रहेगा लेकिन किसी पुराने project के मिलने की संभावना बन सकती है।
वर्कस्पेस पर आपको टीम को लिड करने और मेनेजमेंट का ऑफर दिया जा सकता है।
संडे पर फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
लव एण्ड मेरिड लाइफ में love and attraction बढ़ेगा।
गले में इंफेक्शन को लेकर आप चिंतित और परेशान रहेंगे "चिंता
कर कुछ हासिल नहीं हो सकता परंतु चिंतन कर ऐसा कुछ नहीं जो आप हासिल नहीं कर सकते।"
सोशल लेवल पर किसी कार्य को करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करने के बाद ही करें।
Competitive
Students को Pre Exam में Success मिलेगी I
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- श्वेत वस्त्र धारण कर माँ सरस्वती की आराधना करें। श्वेत पुष्प और नैवेद्य में पंचमेवा, सुपारी,
या मिश्री का भोग चढ़ाये। नवरात्री के नौ दिनों तक
सफेद चंदन या स्फटिक की माला से जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते। मंत्र का 108 बार
मंत्र जाप करे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस
में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।
बुधादित्य
योग के बनने से
ऑटोमोबाइल बिजनस में कुछ बदलाव लान से भविष्य में
आपको धन लाभ होगा।
वर्कस्पेस पर cool माइंड
होकर वर्क को complete करे ।
Love
and life partner पर किसी बात को लेकर आप गुस्सा हो सकते है।
सोशल
लेवल पर किसी को
उसी दिन करने में आप विश्वास करेंगे।
"जो सीखना है मुझे आज
ही सीखना है, कल इसे मुझे
काम में लगाना है ।"
फैमिली में किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर खुशी का माहौल बना रहेगा ।
एसिडिटी से परेशान रहेंगे, तैलीय
खान-पान से दूरियां बनाएं रखें।
Students,
Artist and Sports Person को सफलता पाने के लिए अपने-अपने फिल्ड में एकाग्रता बनाएं रखनी होगी तब ही वो अपने लक्ष्य में सफल हो पाएंगे।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापनाः- हरा वस्त्र धारण कर नां भुवनेश्वरी की आराधना करें। पत्ती युक्त पुष्प और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं व कपूर से पूजा करें। नवरात्री के नौ दिनों तक तुलसी की माला से सर्वबाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरी । एवमेव त्वया कायर्म स्माद्वैरि विनाशनम्। मंत्र का 108 बार
मंत्र जाप करे ।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढ़ेगी।
ग्रहणदोष
के बनने से बिजनसमैन के
मार्केट में फंसे पैसे को आने में
देरी होगी, जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा ।
वर्कस्पेस पर अटके हुए और पुराने कार्य को करने के लिए आपको संघर्ष का सामना करना पड़ेगा ।
Muscular
cramp की problem से आप परेशान रहेंगे ।
रिश्तों में मजबूती लाने के लिए लव एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ झगड़े के कारण आपका संडें बेकार जाएगा।
फैमिली में हो रहे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर आप परेशान रहेंगे ।
Students को
किसी project को complete करने के लिए किसी
बाहरी पर्सन से हेल्प लेनी
पड़ सकती है।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- श्वेत वस्त्र धारण कर मां भैरवी स्वरूप की आराधना करें। श्वेत पुष्प और नैवेद्य में दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक सफेद चंदन या स्फटिक की माला से सर्वभूता यदा देवी स्वर्गमुक्तिप्रदायिनी । त्वं स्तुता स्तुतये का वा भवन्तु परमोक्तयेः । 108 बार
मंत्र जाप करे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd
हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी।
बुधादित्य
वासी और सुनफा योग
के बनने से बिजनस में
नए कांटेक्ट बनने से आपकी इनकम
में इजाफा होगा।
वर्कस्पेस पर smart works से आप सभी के चहिते बन जाएंगे।
बॉडी पेन की समस्यां रहेगी जिसे आप कुछ परेशान रहेंगे ।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आप बड़ों की मौजुदगी में मेटर को peaceful तरीके से solve करेंगे।
संडे
को देखते हुए आप कहीं बाहर
घुमने जाएंगे, जिससे Love and married
life में relation को strong करने में सफल होंगे।
Students
को exam में
सफल होने के लिए स्टडी में एकाग्रता लानी होगी।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- गुलाबी वस्त्र धारण कर मां जया स्वरूप की आराधना करें । गुलाबी या हल्के लाल रंग के पुष्प अर्पित कर रोली, चंदन,
केसर और कपूर से आरती करें। नैवेद्य में पंचमेवा मिठाई का भोग लगाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक गुलाबी हकीक माला से सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि। गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमोस्तुते ।। मंत्र का 108 बार
मंत्र जाप करे ।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस
में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा ।
बुधादित्य,
वासी और सुनफा योग
के बनने से बिजनस में
तेजी आएगी, आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने
बिजनस पर रहेगा जिससे
ऑडर टाइमली कम्पलिट करने में सफल होंगे।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स के कार्यों से आप मोटिवेट होंगे और उनके कार्यों को अनुसरण करेंगे।
फैमिली में रिलेशन में मीठास आएगी।
Love
and life partner के साथ बैठकर पुरानी बाते ताजा करेंगे।
सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
Social
Level पर आपकी पोस्ट शेयर की जाएगी।
Personal and Professional traveling की planning बन सकती है।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- मां चन्द्रघंटा स्वरूप की आराधना करें। हरा वस्त्र धारण कर पत्ती युक्त पुष्प अर्पित करें और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक तुलसी माला से सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुते ।। मंत्र का 108 बार
मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा ।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा अशांत व विचलित ।
फेस्टिवल सिजन पर बिजनस में hard work और dedication से आप अपने बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा करेंगे।
वर्कस्पेस पर आपको अपनी skills shine करने पर focus करना
होगा।
Love
and married life में आपका simple behavior peaceful moments लाएगा संडे का फुल एंजॉय करेंगे।
सोशल लेवल पर आप किसी से ईर्ष्या और किस की बुराई करने से बचें। "यदि
आप किसी से ईर्ष्या कर रहे हैं, तो
इसका मतलब है कि आप अपने आप को सच्चाई की स्वीकृति नहीं देते है।"
सेहत में सुधार के लिए आप Meditation and yoga को अपनी life style में add करें।
Stress
free होकर Students, Artist and Sports Person अपने-अपने फिल्ड में अपने कार्य को complete करने में सफल होंगे।
फैमिली में किसी की सेहत में गिरावट आ सकती है।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- मां लक्ष्मीजी की आराधना करें। श्वेत वस्त्र धारण कर श्वेत पुष्प, गंगाजल
और पान का पत्ता अर्पित करें। मां को लाल चुनरी चढ़ाएं। नैवेद्य में सफेद बर्फी या फल का भोग लगाएं। नवरात्री के नौ दिनों तक सफेद चंदन या स्फटिक की माला से ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य - आरोग्य
सम्पदः । शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै। मंत्र का 108 बार
मंत्र जाप करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस
में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचो को सिखे ।
ग्रहणदोष
के बनने से Industrial equipment
business में कुछ खराबी आ जाने से
वर्क timely complete
करने में कठिनाईयों का सामना करना
पड़ेगा ।
गलत व्यवहार और कार्य से वर्कस्पेस पर आपकी समस्यां बढ़ सकती है, जिसे
आप अपना दुर्भाग्य कहेंगे ।
फैमिली के घरेलु कार्य में आपको शांति धारण कर लेनी चाहिए ।
Love
and life partner को कोई बात आपको टेंशन दे सकती है संडे को लेकर की गई प्लानिंग पर पानी फिर जाएगा।
Processed
food से दूरी बनाएं रखें वरना आपको हाई कॉलेस्ट्रोल की समस्यां हो सकती है।
Sports
person practice ध्यान से करनी होगी चोट लगने की संभावना बन रही है। Officially traveling में हो रही भागदौड़ को लेकर आप थके हुए रहेंगे।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- मां कालरात्रि की आराधना करें। लाल वस्त्र धारण कर मां को लाल पुष्प, चावल
और चंदन चढ़ाएं। नैवेद्य में गुड़, लाल
रंग की मिठाई का भोग लगाएं व कपूर से माता की आरती करे। नवरात्री के नौ दिनों तक लाल चंदन की माला से 'ऊँ
ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। मंत्र का 108 बार
मंत्र जाप करें।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस
में रहेंगे जिससे बड़े भाई से अनबन हो सकती है।
Festival Season पर
Market में आपको किसी बड़ी चैन से जुड़ने का
अवसर हाथ लगेगा जिससे आपको कामयाबी मिलेगी आप अपने बिजनस
को नई ऊँचाइयों पर
ले जाएंगे। "कामयाबी और नाकामयाबी दोनों
जिंदगी के अहम हिस्स
है और दोनों ही
किसी के जीवन में
स्थायी नही है।"
वर्कस्पेस पर आप mentally disturbed हो सकते है।
कमजोरी के चलते सेहत गड़बड़ा सकती है।
फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी ।
Love and
life partner के साथ फनी मूड में टाइम स्पेंड करेंगे ।
Suddenly
हो रही traveling के कारण आपके अटके हुए कार्य कम्पलिट होंगे।
Sports
के बड़े event हो
जाने से sports person track पर ज्यादा पसीना बहाएंगे।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- शक्ति आराधना के लिए सफेद रंग के कपड़े पहने, माँ
शिवाधात्री की पूजन-अर्चन करें और "ॐ
नमः शिवाय मंत्र की एक माला का जप करें साथ ही लक्ष्मीसहस्त्रनामावली का पाठ करें।
मकर राशि
चन्द्रमा
10th हाउस में रहेंगे जिससे वर्कोहोलिक रहेगे।
बुधादित्य
वासी और सुनफा योग
के बनने से बिजनस में
टीम वर्क और बेहतर मैनेजमेंट
से ऑडर समय कम्पलिट करेंगे ।
वर्कस्पेस पर आपको behavior सभी को आपकी और attract करेगा ।
हेल्थ से रिलेटेड कुछ problem का सामना करना पड़ सकता है।
संडे के दिन सभी मेंबर की presence में फैमिली के साथ धार्मिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है।
Love
and life partner को खुश करने के प्रयास में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।
सामाजिक स्तर पर political post से दूरी बनाएं रखे।
Students,
Artist and Sports Person के लिए दिन बेहतर रहेगा।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- शक्ति आराधना के लिए हरे रंग के कपड़े पहने, माँ
दुर्गा की आराधना करते हुए "ॐ
दुं दुर्गायै नमः मंत्र की एक माला जाप करने के साथ ही तारा कवच का पाठ करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा gth हाउस
में रहेगा जिससे धार्मिक कार्य से सफलता मिलेगी ।
Festival
Season को देखते हुए Hotel and motel business में profit के साथ expenditure में भी इजाफा होगा।
वर्कस्पेस
पर आपके Smart work को देखते हुए
विरोधियों को जलन होगी
। "यदि कोई व्यक्ति आपसे जलता है, तो इसमे उसकी
कोई गलती नहीं है, बल्कि आपकी काबिलियत हैं, जो उसे जलने
पर मजबूर कर रही है।"
Love
and life partner के साथ संडे के दिन का एंजॉय करेंगे । सेहत के मामले में अर्लट रहें। कोरोना अभी गया नहीं है।
Professional
Life में से कुछ समय निकालकर फैमिली के साथ बिताए ।
Social
Level पर आपके कार्यों की सभी प्रशंसा करेंगे।
Technical
students को अपनी स्टडी पर फोकस करने की जरूरत है।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- शक्ति आराधना के लिए सिल्वर रंग के कपड़े पहने, महागौरी
स्वरूप की उपासना करें और ललिता सहस्त्र नाम का पाठ करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस
में रहेंगे जिससे जटिल मामले में समस्या आऐगी।
ग्रहणदोष
के बनने से बिजनस में
आपको रोज के मुकाबले कम
प्रॉफिट हाथ लगेगा । प्रतिद्वद्वियों से आपको
झलन होगी ।
वर्कस्पेस पर बेरोजगारों को कोशिशे करने के बाद ही असफलता हाथ लगेगी।
स्टूडेंट्स स्टडी के समय इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स का जीतना हो कम यूज करें। अन्यथा आंखों से संबंधित कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा ।
संडे होने के बाद भी आप अपनी फैमिली के साथ समय नहीं बिता पाएंगे।
Useless
activity में लगे रहने से स्टूडेंट्स का ध्यान स्टडी से भटक सकता है।
ट्रैवलिंग करते समय हेल्थ को लेकर अर्लट रहें।
शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना:- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर "ॐ
जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ।। मंत्र की एक माला जप करें। साथ ही श्रीरामरक्षा स्तोत्र का पाठ करने से हर कार्य सफल होते है, कार्यों
के मार्ग में आने वाली समस्त विघ्न बाधाएं शांत होती हैं।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment