AAJ KA RASHIFAL | 17 October 2023 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

17 अक्टूबर मंगलवार

पंचांग -

आज पुरे दिन तृतीया तिथि रहेगी आज रात्रि 08:31 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 02:20 के बाद बृश्चिक राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से काहसूनी हो सकती है।

ऑनलाइन बिजनस में धोखाधड़ी की घटनाएं होने का असर आपके बिजनस पर भी पड़ेगा सतर्क रहें।

वर्कस्पेस पर चुगलखोरों और भितरघातियों से दूरियां बनाकर रखें काम को लेकर आपका मन भटक सकता है, आप अपने कार्य पर ध्यान दें।

अस्थमा पेशेंट को सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कोई बात बड़ा बवाल खड़ा कर सकता है।

फैमिली में चल रहे गृहक्लेश के कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा।

Love and married life में आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। क्रोध बुद्धिमान लोग कभी बात-बात पर क्रोधित नहीं होते और क्रोधित लोग कभी बुद्धिमान नहीं होते।"

Sports Person को track पर कुछ problem face करनी पड़ सकती है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से Textile business में दिन आपके लिए positivity से भरा रहेगा।

वर्कस्पेस पर टीम के सहयोग से आपके कार्य प्रगति पकड़ेंगे।

फैमिली में प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों के लिए दिन अच्छा रहेगा

Artist, Sports Person and Students को जीवन में सफल होना है तो अपनी बुरी आदतों को से दूरी बनाएं रखनी होगी।

Social Level पर आपका Finance managements normal रहेगा जिससे आप अपने कुछ कार्य को आसानी से कर पाएंगे।

Love and life partner का बदला व्यवहार आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है।

Socially and politically traveling की प्लानिंग हो सकती है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगी।

वर्कस्पेस पर रही किसी बड़ी परेशानी से आसानी से आप easily निकल जाएंगे।

Love and life partner से मिलने के लिए आप अपने busy schedule में टाइम चुराने में सफल होंगे।

फैमिली में आप मन में चल रही बात को सभी से खुलकर शेयर करेंगे।

सामाजिक स्तर पर किसी पर्सन से आपके कार्य में सरकारी मदद भी मिल सकती है।

बात करें बिजनस की तो मार्केट में आपकी ब्रांड का नाम सबकी जुबान पर होगा साथ ही किसी नए प्रॉडक्ट्स की लॉचिंग करने का समय दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करना बहतर रहेगा।

सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा

Students, Artist and Sports Person अपनी memory को बढ़ाने के लिए योग, प्रणायाम और मेडिटेसन करेंगे जिससे उन्हें फर्क महसूस होगा।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा

Festival Season पर New deal हाथ लगने और उसे सच्ची लगन से करने से आपका बिजनस नई ऊंचाइयों को छुएंगे लेकिन आप धन संबंधी मामलों को हल्के में लें। जो काम सच्ची लगन से किया जाए उसमें सफलता अवश्य मिलती है।"

वर्कस्पेस पर smart work से आपको नई पहचान मिलेगी।

फैमिली के साथ किसी कार्यक्रम में किसी से मुलाकात हो सकती है।

Social Level पर आपका मुड़ मोज-मस्ती में रहेगा

बिमार लोगों की सेहत में सुधार होगा।

Love and life partner से आपको कोई सरप्राईज मिल सकता है।

Artist, Sports Person and Students future and career को कुछ टेंशन में रहेंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की अच्छी सेहत के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करें।

अभी हालात सही नहीं है इसलिए सांझेदारी के बिजनस में किसी भी प्रकार का investment करना आपके लिए किसी घाटे के सौदे से कम नहीं रहेगा, उचित समय का इंतजार करें।

वर्कस्पेस पर भाग्य के भरोसे बैठकर आप अपने कार्य को स्वयं कम्पलिट करें।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी गलत टिका टिप्पणी के चलते जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा

Love and life partner के साथ मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है।

किसी कारणवश फैमिली के साथ कही बाहर जाने की प्लानिंग postponed हो सकती है।

थॉयराइड की समस्यां से आप परेशान रहेंगे

Students study में hard subject and topics को लेकर कुछ चिंतित हो सकते है। "चिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाय, वैद बैचार क्या करें कहां तक दवा लगाय "

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त रिशतेदारो से अनबन हो सकती है।

Festival Season पर Wholesaler And Retailer Businessman को पुराना अनुभव प्रॉफिट दिलाएगा।

वर्कस्पेस पर टीम लीड करने काबिलियत को देखते हुए आपको लिडिंग करने की कमान सोंपी जा सकती है जिसे आप निभाने में सफल होंगे।

फैमिली में सभी मेम्बर आपकी important को समझेंगे।

Social Level से आप पॉलिटिकल लेवल को strong करने के प्रयास में लगे रहेंगे।

बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से स्टूडेंट्स के किसी प्रतियोगिता में टॉप करने से उनके चेहरे पर खुशियां रहेगी।

जंक फूड को अपने खान-पान की लिस्ट से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा। वरना डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Love and married life मे किसी की कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें तो आपका दिन बेटर रहेगा।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगी।

Animation and Multimedia business में मेहनत और स्मार्ट वर्क से आप अच्छा खासा profit प्राप्त करेंगे।

वर्कस्पेस पर आप अपने काम को timely complete करने की कोशिश करें।

सामाजिक स्तर पर टेक्नॉलॉजी की सहायता से आपके कार्य होंगे।

Love and life partner की जरूरतें पूरी करें।

फैमिली के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे।

Competitive person के result खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा।

बेहतर सेहत के लिए आप डेली व्यायाम करें। परिश्रम ही जीवन है और सुस्ती ही बीमारी है, शरीर के हर एक हिस्से का जीवन इसी में है कि अपने कार्य की पूर्ति करता रहता है।"


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास

बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से शेयर मार्केट, और फायदा बाजार में किया गया इंवेस्ट आपकी इनकम में बढ़ोतरी करेगा।

वर्कस्पेस पर Transfer के लिए किए प्रयास में आपको सफलता मिल सकती है।

फैमिली में बड़ों की सेहत में सुधार आएगा।

International college entrance exam में आपके हाथ सफलता लग सकती है।

सामाजिक स्तर पर आपका धार्मिक कार्यक्रमों और दान-पुण्यों की तरफ झुकाव बढ़ सकता है।

Official traveling के दौरान नए कॉनटेक्ट बनेंगे जो आपको नए ऑडर दिलवाने में सहायक होंगे।

सेहत को लेकर रही परेशारियां आपके प्रयासों से दूर होगी।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चे को कम करने की योजना बनाए

Partnership Business में आप कुछ नया तो करना चाहेंगे लेकिन पार्टनर के सर्पोट के बिना आप कुछ कर नही पाएंगे।

वर्कस्पेस पर कुछ कमियों के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिन्हें सुधारना आपके लिए बोहत जरूरी होगा।

Politician को विरोधियों के द्वारा इलिगली फसाया जा सकता है। सतर्क रहे।

फैमिली में किसी मेम्बर द्वारा क्रिएट की गई problems का सामना करना पड़ेगा।

Love and life partner के साथ किसी misunderstanding के चलते संबंधों में खटास सकती है।

संतान की हेल्प को लेकर आप टेंशन में रहेंगे।

चाहते हुए और Injured होने के बावजुद भी Sports Person को traveling करनी पड़ सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करने का प्रयास करें।

बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से Web designing and blogging business में अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त करते हुए बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा करेंगे

वर्कस्पेस पर कुछ परेशानियों को छोड़कर दिन आपके लिए बेटर रहेगा

सामाजिक स्तर पर political support के मिलने से आपके कार्यों में गति आएगी।

फैमिली में सांमजस्य बनाए रखने में आप कामयाब होंगे।

Love and life partner के साथ बेहतर समय व्यतित करेंगे।

रूटिन चेकअप करवाते रहें। सेहत को लेकर अर्लट रहें

Pharmacy students को सक्सेज होने के लिए अपनी किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास रखना होगा

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करें।

कॉर्पोरेट बिजनस मार्केट में आपका स्टेटस स्ट्रांग होगा जिससे विदेशी कम्पनियों के ऑडर आपके हाथ लगेंगे।

वर्कस्पेस पर आप जीन लोगों पर भरोसा कर रहे थे वही लोग आपको धोखा देंगे। आपकी आंखें खोलेंगे। "हमारी आंख अक्सर वही लोग खोलते है, जिनपर हम आंख बंद करके भरोसा करते है।"

फैमिली में किसी के साथ हो रहे पूराने मनभेद और मतभेद को दूर करने में आप सफल होंगे।

Love and life partner के साथ मजाक करते समय आप किसी बात को सही टाइम पर कहकर मौके पर चौका मारेंगे।

डाइट पर कंट्रोल करें वेट गेन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।

Students, Artist and Sports Person के expenditure में बढ़ोतरी परेशानी कारण बन सकती है।

Job related traveling में आपके प्रयास में आपको सक्सेस मिलेगी।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य

फेस्टिवल सिजन को देखते हुए बिजनस में प्रॉडक्शन हाउस को नए सिरे से स्र्टाट करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करें।

वर्कस्पेस पर आपकी कार्य के प्रति की गई कोशिशों से विरोधी भी आपकी किसी बात के कायल हो जाएंगे।

फैमिली में किसी मेंबर की बात आपको surprise कर सकती है।

Political Level पर आपकी position में बढ़ोतरी हो सकती है।

Technical students को फ्रेंड्स का full support मिलेगा

दौड़ धूप ज्यादा होने के कारण थकान महसुस होगी।

Professional के साथ personal trip हो सकती है।

 

-समाप्त-

 

Comments