AAJ KA RASHIFAL | 12 October 2023 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

।। श्री गणेशाय नमः ।।

12 अक्टूबर गुरुवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

                    आज शाम 07:54 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज सुबह 11:36 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 06:17 के बाद कन्या राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगी।

फर्टिलाजर बिजनस में Situation आपके अनुकूल नहीं रहेगी लेकिन उसे आप अपनी ability से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होंगे।

वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क करने के बाद भी सैलेरी इंक्रिज के लिए बात नहीं करना आपकी दुर्बलता है। "दो बाते मानसिक दुर्बलता प्रकट करती है, एक बोलने के अवसर पर चुप रहना, दूसरा चुप रहने के अवसर पर बोलना "

समाजिक स्तर पर आप किसी नये कार्य को करना चाहते हैं, तो समय आपके लिए बेहतर है

लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी।

फैमिली के साथ यादगार पल बिताएंगे।

Love and married life में रिश्तों में मिठास आएगी

Competition exam के result का इंतजार कर रहे students को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में रूकावटें आऐगी।

बिजनस में important document और धन संबंधित मामलों में किसी पर विश्वास करें, धोखा हो सकता है।

वर्कस्पेस पर विरोधी आपके लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते है।

समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी पुरानी गलतियों के कारण आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं।

हेल्थी सेहत के लिए अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।

फैमिली में किसी कार्य को लेकर ना सुनने को मिलेगी

Love and life partner से जिद्द - बहस करें तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा

स्टूडेंट्स स्टडी करने के लिए किसी का इंतजार करें। "इंतजार मत करों जितना तुम सोचते हो, जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखे।

Business में नए equipment खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो पितृ पक्ष को ध्यान में रखते हुए किसी और दिन करें

बुधादित्य शुक्ल योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी salary के बढ़ने के पॉजिटिव साइन आपको मिल सकते है।

समाजिक स्तर पर अपने कार्यों को करवाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। ड्राइविंग करते समय अर्लट रहें

फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा लेकिन आप उस टाइम को बेहतर बनाते हुए अपने रिश्तों को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे।

Love and life partner के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे।

Exam result स्टूडेंट्स के पक्ष में आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म पूण्यकर्म करें।

रेडिमेड बिजनस को set करने में आपको धन संबंधित रही परेशानियां दूर होगी।

वर्कस्पेस पर कुछ अच्छे मौके आपके हाथ लगने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।

Social Level पर किसी प्रकार का investment करने की प्लानिंग बन सकती है।

डाइबटिक पेशेंट को कुछ समस्या हो सकती है।

फैमिली में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा

Love and life partner की बातों को समझेंगे जिससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी "रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है, खुद जैसा इंसान तलाश करोगे . तो अकेले रह जाओगे "

Students के जीवन में कई सारे पॉजिटिव change होंगे, जो उनके भविष्य को निखारेंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत प्रफुलित

ग्रहों के फेरबदल से बिजनस में हार्ड वर्क और पॉजिटिव सोच से ही आपको धन लाभ होगा

वर्कस्पेस पर कुछ बदलाव आपके कार्य को धीमा कर सकते है।

समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल और बिना सोचे किसी भी कार्य में हाथ डालें।

सेहत के मामले में आप वायरल फिवर से आप परेशान रहेंगे

फैमिली में हो रहे घरेलु प्रेसर को आप अपनी बुद्धि से easily handle कर लेंगे।

Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में दिन गुजरेगा

Students अपने करियर को लेकर कुछ टेंशन में रहेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामलो सुलझते - सुलझते रह जाएंगे

बिजनस से रिलेटेड किसी प्रकार के निवेश में अभी हाथ ही डाले तो आपके लिए बेहतर रहेगा। उचित अवसर का इंतजार करें। वैसे भी पितृ पक्ष चल रहे है।

वर्कस्पेस पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है, सैलेरी के मामले में आप जहां थे वहीं रहेंगे।

Business related traveling किसी कारण के चलते postponed हो सकती है।

Social Level पर आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य timely complete नहीं कर पाएंगे।

Love and married life में किसी प्रकार का arguments करने से बचें।

फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा वरना कोई बात बिगड़ सकती है।

Sports person को track पर प्रतिद्वद्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। खेल का मजा तो सामने प्रतिद्वंद्वी होन पर ही आता है।"

 

तुला राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि।

Electronics And Electric Business के लिए किए गए डिजिटल एडवर्टाइजमेंट से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

बुधादित्य शुक्ल योग के बनने से वर्कस्पेस पर समय का पहिया बदलेगा जॉब में changes की चल रही प्लानिंग सफल हो सकती है।

समाजिक स्तर पर कुछ changes लाने के बारे में सोच सकते है।

सेहत को लेकर अर्लट रहें, सर दर्द से आप परेशान रहेंगे

फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ट्रेवल का प्लान बन सकता है।

Love and married life में हो रही गलतफहमी को दूर करने में आप सफल होंगे।

Management Students को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए concentrate करना होगा।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले

Textile And Readymade Business मे आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए। साथ ही बिजनस में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहे है, तो प्लानिंग अभी बना सकते हैं लेकिन लागु आप अभी नहीं करें क्योंकि पितृ पक्ष चल रहे हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है

वर्कस्पेस पर सभी आपके कार्य की तारीफ करते नहीं थकेंगे

सेहत के मामले में आप मोटापे और अनिद्रा की समस्या से परेशान रहेंगे

समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

किसी कार्य को लेकर फैमिली से दूर भी जाना पड़ सकता है। "रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है। "

Love and life partner के साथ पुरानी यादें ताजी करेंगे।

Engineering And Medical Students का स्टडी में प्रदर्शन बेटर होगा और सक्सेस मिलने से उनका चेहरा खिल उठेगा।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक उन्नति होगी

बिजनस में पैसों की व्यवस्था करने के लिए प्रॉपर्टी या गोल्ड पर लॉन लेना पड़ सकता है।

वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी से लबरेज रहेंगे।

समाजिक स्तर पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजबिन जरूर कर लें।

जॉइंट पेन से राहत महसुस होगी।

Love and life partner से आपको कोई उपहार मिल सकता है।

फैमिली के साथ आप अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे।

Competitive Students लगातार छोटे-छोटे प्रयासों से सफलता प्राप्त करेंगे। "बारिश की छोटी बूंदें भले ही छोटी हो, लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है, वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते है।"

 

मकर राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।

Restaurant, Hotel and motel business में accounts संबंधित घोटाले उजागर होने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।

Unemployed person को जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप हार मानें। "हारने पर हमेशा विजेताओं के व्यवहार का अनुकरण करें "

समाजिक स्तर पर किसी भी कार्य के लिए आप बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की advice जरूर ले।

डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे

फैमिली में सभी को साथ लेकर चलना आपके लिए चुनौतिपूर्ण रहेगा

सेहत को लेकर किसी प्रकार की ट्रेवल हो सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बंधों में मधुरता आऐगी।

बुधादित्य शुक्ल योग के बनने से इलेक्ट्रिॉनिक्स बिजनस में प्राप्त हुए profit से नई जगह पर आउटलेट ऑपन करने की जगह देखें लेकिन ऑपन पितृ पक्ष के बाद ही करें तो आपके लिए बैहतर रहेगा

Career में कुछ बड़े changes आपके फेवर में हो सकते है

समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी तरह का मंच सांझा करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा

Chest pain से कुछ हद तक आराम मिलेगा

फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Love and life partner के साथ किसी कार्य में busy रहेंगे।

Sports person को ट्रैक पर जमकर पसीना बहाना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे, सफलता हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीनों में मिलती है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगी।

सांझेदारी के बिजनस में MOU पर साइन करने से पहले उसे तरह पढ़ ले और किसी और से उसके बारे में विचार विमर्श अवश्य कर लें।

वर्कस्पेस पर होने वाली back biting से दूरियां बनाकर रखें।

सोशल लेवल पर आपको कोई अपना ही भरोसा करने पर धोखा दे सकता है। भरोसा सब पर कीजिए लेकिन सावधानी के साथ क्योंकि कभी-कभी खुदे के दांत भी जीभ को काट लेते है "

Students के project complete होने से टीचर्स की तारिफ के हकदार बनेंगे।

फैमिली में विवाह योग्य पर्सन की विवाह की बात चल सकती है।

Love and life partner के साथ प्यार भरी बातें होगी।

सेहत को लेकर अर्लट रहें डाइट चार्ट में कुछ चैंजेज करने पड़ सकते है।

 

-समाप्त-


Comments