AAJ KA RASHIFAL | 21 October 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

21 अक्टूबर शनिवार

पंचांग -

आज रात्रि 09:54 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज शाम 07:54 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12. 15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य |

Festival Season को देखते हुए Business में हो रही घाटे की भरपाई के लिए किसी बाहरी स्त्रोत से आमदनी आने के कारण आर्थिक स्तर पर मजबूती रहेगी "याद रखना जिंदगी हर लुजर को लिजेंड बनने का मौका देती है।"

बुधादित्य, पराक्रम, सुकर्मा योग के बनने से वर्कस्पेस पर किसी मनचाही कम्पनी से joining latter मिल सकता है।

किसी बीमारी से निकलने के बाद आप खुद को उत्साहित महसूस करेंगे T

विकेंड पर फैमिली में किसी Relative के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।

Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे।

Political And Social Level पर आपकी पोस्ट आपकी फैन फॉलोविंग बढ़ाएगी।

Students सहपाठियों के साथ नोट सांझा करने में स्पष्ट रहें क्योंकि ये दोनों के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।

Recruitment Agency business में आपके कठोर और अडियल रवैये की वजह से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

कार्यस्थल पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसी से बहस करें।

सामाजिक स्तर पर अधुरे छोड़े गए किसी काम की वजह से आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Love and married life में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

किसी आवश्यक कार्य को लेकर फैमिली आउटिंग टालना पड़ेगा

Medical and Technology Students का ध्यान कही और होने से study से ध्यान भटक सकता है। "जिंदगी में प्यार का भूत चढ़ेगा तो अवश्य ही दिल टूटेगा और अगर सक्सेज का भूत चढ़ेगा तो अवश्य रिकॉर्ड टूटेगा।"

सेहत गड़बड़ा जाने से आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 7h हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से तेजी आऐगी।

Business मे वित्तिय स्थिति को सुधारने के लिए जो भी फैसले लेने हो उसे सोच समझकर ही लेवें और उसे जल्दी लागु करें। जो भी करना हैं उसकी स्टटिंग आज और अभी से करों क्योंकि कल कभी नहीं आने वाला।

ऑफिस में आपके कार्य सीनियर्स की मदद से पूर्ण होने से आप टेंशन फ्री मांइड होकर वर्क करें

सामाजिक स्तर पर पूर्व में किए गए किसी कार्य से आपको बेटर output प्राप्त होगा। जो आपके नेकस्ट कार्य में मददगार रहेगा।

फैमिली मेंबर के साथ आप जैसा व्यवहार कर रहे है उसमें सुधार करें। अन्यथा जैसे करनी वैसी भरनी।

सेहत के मामले में समय आपके फेवर में रहेगा

Love and married life में रोमांस और रोमांस भरपूर रहेगा

MBA and management Students उम्मीद से बेहतर perform करते हुए आगे बढ़ेंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

बुधादित्य, पराक्रम, सुकर्मा योग के बनने से और साथ ही नवरात्रि का पर्व होने से Real estate business में किसी प्रॉजेक्ट्स पर लॉन अप्रूवल की सुचना प्राप्त होने से आपकी धन संबंधित हो रही टेंशन कम होगी।

ऑफिस में आपका Confidence level top पर रहेगा। इसे टॉप पर रखने के लिए आप मेहनत करना नहीं छोड़े। आलस्य का त्याग करें। "क्यों रूक जाते हो, चार दिन की मेहनत के बाद अरे वक्त लगता है, बीज को फसल बनने में।

हल्का fever आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

Love and life partner के साथ डिनर पर पुरानी यादे ताजा करेंगे।

फैमिली में हर किसी की मदद के तत्पर रहने से रिश्तों में मीठास रहेगी।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके public से relation बेहतर होंगे।

Business related traveling हो सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

Travel & Tourism बिजनस को बेहतर बनाने के लिए आपमें कुछ करने की हिम्मत को बढ़ाना होगा। और व्यर्थ की बातों से दूरियां बनाएं रखनी होगी। "3 सलाह आपके लिए - 1 सोचो मत, स्टटिंग करों, 2 वादा मत करो, साबित करों 3 बताओ मत करके, दिखाओ "

बुधादित्य, पराक्रम, सुकर्मा योग के बनने से वर्कस्पेस पर promotion की Good News आपके चेहरे के हाव-भाव बदल देगी।

Joint Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Love and life partner के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाईम स्पेंड करेंगे।

फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।

Social Level पर political touch जीतना आपके लिए कम हो उतना ही बेहतर रहेगा

Player fitness first के motto के साथ अपने फिल्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Partnership Business में उतार चढाव की स्थितियां आपके लिए चिंता का विषय बनेगी।

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भागदौड ज्यादा करनी पड़ेगी।

वर्कप्लेस पर वर्कलॉड बढ़ने पर आपको सीनियर्स से हैल्प लेनी पड़ेगी।

संतान की सेहत खराब होने से आपकी चिंता बढ़ेगी।

फैमिली में किसी की बातों में आकर आप घर का महौल खराब कर सकते है।

Traveling के दौरान सतर्क रहे आपकी कोई किमती वस्तु चोरी हो सकती है।

Love and life partner से मतभेद हो सकता है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार में सुधार करना होगा।

Sports Person को YouTube पर अपने फिल्ड से रिलेटेड विडियों से कुछ सीखने को मिलेगा लेकिन कुछ गलत भी हो सकते है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से अनबन हो सकती है।

Festival Season पर Business में proper planning कर किए गए कार्य से आप संतुष्ट होंगे, साथ ही अगर आप किसी नए बिजनस की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 1.30 और 2.30 से 3.30 बजे के मध्य करना आपके लिए फलदायक रहेगा

कार्यस्थल पर transfer में थोड़ी बाधाएं सकती है। लेकिन आप अपने कार्य को निष्ठा के साथ करते रहें।

Love and life partner के साथ सुकून भरे पल बितेंगे, रोमांच और रोमांस भरी बाते होगी।

आप अपनी किसी problem को फैमिली के साथ share करे वह problem easily solve होगी।

फ्रेंड्स और किसी खास के साथ picnic spot पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Competitive Students को संघर्ष और तकलिफ सहनी पड़ेगी। "संघर्ष और तकलिफ हो तो क्या मज़ा है जीने का"

सेहत के मामले दिन normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर अर्लट रहें।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे अपने नैतिक मूल्यों को पुरा करें।

नवरात्रि के पावन पर Printed cloth business में online platform से आप अपने पुराने और नए स्टॉक की बिक्री आसानी से कर पाएंगे।

वर्कस्पेस पर आपकी activity and smart work पर उच्च अधिकारियों की नज़र में सकती है। "तुम अपनी खुबियां ढूंढों, कमियां निकालने के लिए लोग हैं ना " बड़े काम के लिए छोटे काम को Ignore करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।

विकेंड पर प्रॉपर्टी रिलेटेड traveling हो सकती है।

लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।

सेहत को लेकर सर्तक रहें हैल्थी और पौष्टिक डाइट को अपने डाइट चार्ट में एड करें।

Students, Artist and Sports Person के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी

 

धनु राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत खुशनुमा

Electronics business में आपको अपना पूरा ध्यान उसे सफल और विस्तार करने पर लगाना होगा। उम्र उसमें कहीं मायने नहीं रखती है। तब ही आपके business की market value बढ़ेगी और आपके revenue में इजाफा होगा। 20 की उम्र में मेहनत करों, 30 को उम्र में अमीर बनों और 40 की उम्र में मज़े करो।

बुधादित्य, पराक्रम, सुकर्मा योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके वर्क से impress होकर boss आपकी सैलरी बढ़ा सकते है

पेरेंट्स की सेहत को लेकर अर्लट रहें।

कम बोलना और खचों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

Artist, Sports Person and Students अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे।

Love and married life के लिए समय अनुकूल रहेगा।

Driving करते समय traffic rules को पालन करना आपके और आपकी फैमिली के लिए सही रहेगा।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे

Business में internal mistake और आज नहीं कल करेंगे के चलते टेंडर हाथ से निकल जाने के कारण आप तनाव में रहेंगे। "आज नहीं कल करूंगा यह शब्द तुम्हें कभी कामयाब नहीं होने देगा।

ऑफिस में किसी सहकर्मी से debate हो सकती है।

सोशल लेवल पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे

Love and married life में ट्रिप की planning family problem को लेकर कैंसल करनी पड़ सकती है।

फैमिली में संतान का कोई डिसीज़न आपकी चिंता बढ़ा सकता है।

चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Students, Artist and Sports Person के लिए दिन कठिनाईयों से भरा रहेगा

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करने का प्रयास करें।

बुधादित्य, पराक्रम, सुकर्मा योग के बनने से Social media पर आपके business and product को free में Promote करने के लिए आपको ऑफर मिल सकता है। किसी बड़े Projects information के लिए लिए आपको ऑफिस में प्रजेंट करने के लिए कहा जा सकता है।

सामाजिक स्तर पर आपको अपनी प्लानिंग में कुछ चेंजेंज हो सकता है।

Love and married life में relations बेहतर होंगे।

विकेंड पर फैमिली मे तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना होगा।

Hotel management students अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा तब ही आप सफल होंगे। "सिर्फ 90 दिन दिल लगाकर मेहनत कर लो यकिन मानों तुम बाकी लोगों से आगे निकल जाओगे, तुम्हारा अगला 1 साल बहुत अलग होगा "

स्वस्थ संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव आऐगा।

Festival Season पर Tour and transport business में दूसरों की देखादेखी करना आपके लिए नुकसानदाय साबित हो सकता है।

वर्कस्पेस आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफास होगा।

फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के क्षण चुराएं जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं। क्योंकि समय अपनी चाल से चलता है। "अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले

चलिए, लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं, तो अपनी फैमिली के साथ मिलकर चलिए।"

Love and life partner के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

प्रेक्टिस के दौरान प्लेयर को क्रोध को सही जगह पर डाइर्वट करना होगा।

सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलों करें।

 

-समाप्त-

Comments