AAJ KA RASHIFAL | 2 October 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
02 अक्टूबर सोमवार
*पंडित
सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज सुबह 07:37 तक
तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज शाम 06:24 तक
भरणी नक्षत्र फिर कृतिका नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि
योग, सुनफा
योग, पराक्रम
योग, गजकेसरी
योग, हर्षण
योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा- राहु
का ग्रहण दोष बन रहा है। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से
11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से
06:00 बजे तक लाभ - अमृत
का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से
09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान ।
बिजनस में Business Related decision लेने के लिए दिन आपके लिए बेहतर रहेगा ।
वर्कस्पेस पर दिन professionally आपके लिए बेटर साबित हो सकता है।
Love
and married life positive thinking से
problem solution easily कर पाएंगे। "सोच
को सच में बदलते
देर नहीं लगती इसलिए सकारात्मक सोचने में एक क्षण भी
देर न करें।"
समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े कार्य को लेकर आपका समय का पता ही नहीं रहेगा।
Festival
Season को देखते हुए फैमिली में आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे।
संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी पुनः लोट आएगी।
Students
उन्नति और तरक्की पा सकते है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा
12th हाउस में रहेंगे जिससे आभी कानूनी दावपेंच सिखें ।
ग्रहण दोष के बनने से ज्वेलरी बिजनस में घरेलु व आर्थिक स्थिति डगमगा जाने से कुछ problem का सामना करना पड़ेगा।
वर्कस्पेस पर वर्क लॉड आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक रहेगा।
फैमिली में आपको नई जिम्मेदारियां दी जा सकती है।
समाजिक
और राजनीतिक स्तर पर किसी planning के
फेल होने जाने से आप टेंशन
में रहेंगे। "सफलता तुम्हारा परिचय दुनियां से करवाती है
और असफलता तुम्हे दुनियां का परिचय करवाती
है।"
Students
के लिए दिन ups and down की स्थिति बन सकती है।
Love
and life partner के साथ आप proper time spend नहीं कर पाएंगे। स्कीन एलर्जी की समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस
में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
पराक्रम, हर्षण,
गजकेसरी योग के बनने से Festival Season को देखते हुए Hotel, Motel and Restaurant business में कल के मुकाबले आज अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे ।
वर्कस्पेस पर सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम आ जाएं।
फैमिली में रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी।
समाजिक स्तर पर पार्टनरशिप में कोई कार्य करना पड़ेगा।
Love
and married life में कोई भी desscion लेने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें। स्टूडेंट्स negative thinking रखने वालों से distance बनाएं रखें।
फैमिली के साथ traveling हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस
में रहेंगे जिससे राजनीति में आऐगा परिवर्तन |
पराक्रम,
हर्षण, गजकेसरी योग के बनने से
Business में extra
profit आपके हाथ लग सकता है।
वर्कस्पेस पर आपके smart work को देखते हुए सीनियर्स किसी कार्य के लिए आपका नाम suggest कर सकते है।
Students
बिना रिसर्च किए किसी भी project पर वर्क न करें ।
Festival
Season को देखते हुए समाजिक स्तर पर आपके आइडियाज और प्लान्स सभी को पसंद आएंगे। और उसे Follow भी
करेंगे।
Festival
Season पर आप अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल पाने में सफल होंगे।
Love
and life partner के emotion को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस
में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी ।
पराक्रम,
हर्षण, गजकेसरी योग के बनने से
Festival Season पर
Sweet and dairy business में
आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर आपका energy level top पर रहेगा।
फैमिली में किसी मेम्बर के लिए आपके मन में कड़वाहट हैं, तो
उसे माफ कर दें।
Festival Season होने
के बावजुद भी Students अपनी study पर concentrate कर पाने में
सफल होंगे।
Love
and life partner के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
समाजिक स्तर पर नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती समस्या।
Market
में new And Low Price Product के आने से आपके Product की Value कम होने से Beauty product business में profit कम expenditure ज्यादा होने से आप थोड़े परेशान रहेंगे।
ग्रहण दोष के बनने से जॉब के सुनहरे अवसर गंवाने से unemployed person हार न मानें आप कोशिश करते रहिए सफलता अवश्य ही आपको मिलेगी। "कोशिश
आखरी सांस तक करनी चाहिए, मंजिल
मिले या तजुर्बा चीजें दोनों ही नायाब है।"
Weakness
के चलते हेल्थ गड़बड़ा सकती है।
फैमिली लाइफ में ups and down possible हैं ।
Love
and married life में बॉन्डिंग गड़बड़ा सकती है। जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है।
Competitive
exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स कुछ खास नहीं कर पाने से उदास रहेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस
में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
पराक्रम,
हर्षण, गजकेसरी योग के बनने से
Building and material business मे
अटके हूए किसी नए project के आगे बढ़
जाने की खबर से
आप पर से कुछ
presser कम होगा ।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स की हेल्प से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
Love
and married life के लिए दिन बेहतर रहेगा।
बिना रिसर्च किए किसी भी जगह पर जाने की प्लानिंग न बनाएं।
फैमिली में आप अपने आइडियाज़ और प्लान के लिए सबसे खुल कर बातें करें।
Sports
person वर्कआउट कर अपनी बॉडी को वापस सेप में लाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएंगे।
समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य के कारण आपकी छवि सभी के मन में छपी रहेंगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा
6th हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
मार्केट
की situation को देखते हुए
business में कुछ बदलाव करना आपके लिए बेहतर रहेगा । "बदलाव हमेशा विकास नही ला सकता है,
लेकिन बदलाव के बिना विकास
नहीं होता है।"
वर्कस्पेस पर कॉ- वकर्स
और टीम मेंबर के सहयोग से आपके कार्यों में तेजी आएगी। फैमिली में अन्य मेम्बर का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा।
Love
and life partner के साथ मजाक के मूड में रहेंगे।
Social
Level पर फ्रेंड्स के साथ काफी दिनों के बाद टाइम स्पेंड करेंगे।
हेल्थ को लेकर आप ज्यादा अवेयर रहें ।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस
में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा परिवर्तन ।
Festival
Season को देखते हुए बिजनस में अधुरे पड़े order timely complete करने का प्रेशर भी रहेगा।
वर्कस्पेस पर वर्क पर फोकस करना होगा। "अगर
जिंदगी में सुकून चाहते हो तो focus अपने
काम पर करों लोगों की बातों पर नहीं ।"
फैमिली में changes को खुशी-खुशी अपनाएं।
Love and life partner से
आपको कोई surprise मिल सकता है।
समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका आत्मविश्वास आपके कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करेगी।
Students
को online study में कुछ problem face करेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 4th हाउस
में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलें सुलझेगे ।
Festival
Season को देखते हुए होम डीलिवरी बिजनस में दिन problem से भरा रहेगा। ऑडर टाइमली नहीं पहुंच पाने से आप परेशान रहेंगे ।
वर्कस्पेस पर आपका ऑवर स्मार्ट वाला रवैया आपको को वर्कस से पीछे रखेगा।
ग्रहण दोष के बनने से फैमिली में किसी से बातचीत करते समय अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें । "अपने
गुस्से को सही दिशा दीजिए आपकी जिंदगी बदल जाएगी।
Love
and life partner की किसी बात को लेकर आप चिंतित हो सकते है।
Students
career को लेकर स्ट्रेस में रहेंगे । आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस
में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें।
पराक्रम,
हर्षण, गजकेसरी योग के बनने से
Festival Season पर
Business में कुछ बदलाव लाने से आपको बेटर
रिजल्ट प्राप्त होंगे।
वर्कस्पेस पर आपकी Ability and smart work आपको प्रमोशन दिलवा सकता है।
Love
and life partner के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा।
फैमिली में किसी को आपका behavior ठेस पहुंचा सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा ।
Competitive
exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एग्जाम की चिंता छोड़कर अपने कर्म पर लग जाएं।
Social
Level पर आपके आइडियाज बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस
में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
बिजनस की संचित पुंजी को उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।
पराक्रम,
हर्षण, गजकेसरी योग के बनने से
वर्कप्लेस पर सीनियर्स और
बॉस से पूरा सहयोग
मिलेगा।
सेहत के मामले में हर किसी से सलाह न लें, डॉ.
की सलाह को ही माने ।
Love
and married life में परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें। फैमिली में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे।
Festival
Season को देखते हुए समाजिक और राजनीतिक स्तर पर सोशल लेवल पर किसी कार्य में आपकी उपस्थिति जरूरी होगी।
Sports
Person को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ सकता है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment