AAJ KA RASHIFAL | 30 October 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
30 अक्टूबर सोमवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज रात्रि 10:23 तक द्वितीया तिथि
फिर
तृतीया
तिथि
रहेगी।
आज
पुरे
दिन
कृतिका
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
बुधादित्य योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा सुबह
10:29 के
बाद
वृषभ
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
10.15 से
11:15 बजे
तक
शुभ
का
चौघड़िया एवं
दोपहर
04:00 से
06:00 बजे
तक
लाभ
- अमृत
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
सुबह
07:30 से
09:00 बजे
तक
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे
जिससे
फाईनेश
से
होगा
लाभ।
बुधादित्य और पराक्रम योग
के
बनने
से
Economic matter में
सुधार
आएगा
जिसकी
वजह
से
बिजनस
में
आपकी
positive thinking रहेगी।
फेस्टिवल सिजन पर वर्कस्पेस पर
सीनियर्स और
बॉस
आपके
कार्य
की
तारीफ
करेंगे।
Married life में आपको
कोई
शुभ
समाचार
मिल
सकता
है।
Unmarried person के विवाह
की
बातें
चल
सकती
है।
फिवर की समस्यां से
आप
परेशान
रहेंगे।
Confidence level high होने से
आपके
हर
कार्य
कम्पलीट होंगे।
Students कठिन मेहनत
से
अपने
फिल्ड
में
बेटर
रिजल्ट
प्राप्त करेंगे। "कड़ी मेहनत
कभी
थकान
नहीं
लाती
वह
संतोष
लाती
है।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेंगे
जिससे
मन
रहेगा
दुःखी
व अशांत।
Festival Season पर Mettal बिजनस में
पार्टनर की
पहचान
से
बिजनस
में
बड़े
ऑडर
हाथ
लगेंगे।
वर्कस्पेस पर आत्मविश्वास से
आपके
कार्य
समय
पूर्व
complete हो
जाएंगे। "सफलता के
लिए
आत्मविश्वास जरूरी
हैं,
और
आत्मविश्वास के
लिए
तैयारी।"
लंबे समय से
किसी
पुराने
दर्द
से
राहत
मिलेगी।
Family में आपका
रवैया
आपके
लिए
trouble create कर
सकता
है।
संतान की स्टडी
में
सुधार
आने
से
आपकी
टेंशन
कम
होगी।
Students, Artist and Sports Person कुछ नया सीखने
का
प्रयास
करेंगे।
ज्यादा उत्साहित होकर
किसी
भी
प्रकार
का
decision ना
लें
अन्यथा
आप
परेशानी में
पड़
सकते
है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
कानूनी
दावपेचो को
सिखे।
बिजनस में किसी
भी
प्रकार
का
careless आपको
भारी
नुकसान
करवा
सकता
है।
"लापरवाही का
अंत
हमेशा
पछतावा
ही
होता
है।
वर्कप्लेस पर कार्य की
अधिकता
से
आपके
कार्य
में
कुछ
उथल-पुथल रह सकती
है
अर्लट
रहकर
काम
करें।
मेरिड लाइफ में
कुछ
problem आपके
सामने
आ सकती है। फैमिली
में
काम-काज को लेकर
नोक-झोंक हो सकती
है।
Acidity की समस्या
से
आप
परेशान
रहेंगे।
किसी भी प्रकार
के
investment से
आप
दूरियां बनाएं
रखें।
उचित
समय
का
इंतजार
करें।
स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी
पर
ज्यादा
ध्यान
देने
की
जरूरत
है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
बडी
बहन
से
मनमुटाव हो
सकता
है।
बिजनस में extra effort लगाने पड़
सकते
हैं।
ये
effort future में
आपके
लिए
फायदेमंद साबित
होंगे।
"अधिकतर
कार्यों में
थकने
के
बाद
ही
जीत
हांसिल
होती
है।"
बुधादित्य और पराक्रम योग
के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
माहौल
खुशनुमा रहेगा
जिससे
काम
में
आपका
मन
लगेगा।
Home appliances पर पैसे
ज्यादा
खर्च
हो
सकते
है।
लाइफ पार्टनर के
साथ
रिलेशन
में
मधुरता
रहेगी।
जल्दी उठने और
योग,
प्रणायाम से
आपकी
हेल्थ
बेहतर
रहेगी।
Students, Artist and Sports Person को कुछ problem का सामना
करना
पड़ेगा।
सोशियल लेवल पर
आपकी
पोस्ट
को
ज्यादा
फॉलो
किया
जाएगा
लेकिन
आप
ध्यान
रखें
कि
किसी
प्रकार
की
अर्नगल
पोस्ट
न डाले नए कानून
के
तहत
आप
पर
कार्यवाही हो
सकती
है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
राजनिति में
आऐगा
परिवर्तन।
Business में शेयर
profit हो
सकता
है।
आप
बिजनस
विस्तार की
प्लानिंग बना
रहे
है
तो
तो
सुबह
10.15 से
11.15 और
दोपहर
04.00 से
6:00 बजे
के
मध्य
करें।
कार्यस्थल पर मार्केटिंग टीम
के
टारगेट
एचिव
करने
से
इंक्रिमेंट में
बढ़ोतरी हो
सकती
है।
फैमिली में सुकून
भरा
दिन
गुजरेगा।
लाइफ पार्टनर के
साथ
अपनी
वाणी
और
जिद्दी
स्वभाव
पर
control रखना
होगा।
"जिद्द
चाहे
कैसी
भी
हो
बस
इतना
याद
रहें
की
किसी
का
दिल
दुखाने
की
नहीं
हो।
" किसी
relative से
Suddenly आपको
कोई
अच्छी
खबर
मिल
सकती
है।
दांत में दर्द
की
समस्यां से
आप
परेशान
रहेंगे।
Traveling के दौरान
किसी
अननाउन
पर्सन
का
साथ
आपको
profit दिला
सकता
है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
सोशियल
लाईफ
रहेगी
अच्छी।
बिजनस में आपका
ध्यान
नए
Investment की
तरफ
रहेगा।
ऑफिस
'अच्छी
performance आपको
ऊंचाइयों तक
ले
जाएगी।
हेल्थ पर ध्यान
दें
और
योगा-
प्राणायाम को
अपने
जीवन
में
शामिल
करें।
"सुबह
हो
या
शाम
रोज
कीजिए
योग,
निकट
न आएगा आपके कोई
रोग।"
पेरेंट्स के साथ मनभेद
और
मतभेद
दूर
होंगे।
लाइफ पार्टनर के
behavior में
परिवर्तन आपके
चेहरे
पर
खुशियां लाएगा।
फैमिली में किसी
की
advice आपके
लिए
फायदेमंद साबित
होगी।
Students, Artist and Sports Person को ध्यान लगाने
और
future planning करने
की
जरूरत
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ददियाल
में
चाचा
से
अनबन
हो
सकती
है।
बिजनस में आपको
loss का
सामना
करना
पड़ेगा।
वर्कस्पेस पर जल्दबाजी न
करें,
आपके
कार्य
बिगड़
सकते
है।
"जल्दबाजी में
बढ़ने
वाले
अक्सर
गिर
जाते
है।"
घरेलु खर्चे बढ़ने
से
आपकी
टेंशन
बढ़ेगी।
हेल्थ को लेकर
अवेयर
रहें,
आप
स्ट्रेस से
दूर
रहें।
लाइफ पार्टनर की
कुछ
बातें
आपके
दिल
को
चुभ
सकती
है।
फैमिली में किसी
भी
तरह
का
decision emotional होकर
ना
ले।
Students, Artist and Sports Person अपने-अपने Field से भटक
सकते
है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 7th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
जीवनसाथी से
रिशतो
में
बोडिग
मजबूत
होगी।
बुधादित्य और पराक्रम योग
के
बनने
से
Electronics Business में
प्रॉफिट के
योग
बनेंगे।
वर्कस्पेस पर आपकी responsibility बढ़ सकती
है।
फैमिली के साथ
बेहतर
टाइम
स्पेंड
करेंगे।
मन लगाकर किए
गए
कार्य
से
वर्कस्पेस पर
आपकी
प्रशंसा होगी।
सेहत
की
दृष्टि
से
आपका
दिन
अच्छा
रहेगा।
लाइफ पार्टनर के
साथ
एजॉय
भरे
पल
गुजरेंगे।
Sports Person academic activities में बिजी रहेंगे।
धनु
राशि
चन्द्रमा 6th
हाउस
में
रहेंगे
जिससे
कर्ज
को
कम
करने
के
लिए
योजना
बनाए।
Festival Season पर Business में आपको
नए
प्रस्ताव मिलेंगे जो
काफी
फायदेमंद होंगे।
वर्कस्पेस पर टीम वर्क
से
सफलता
आपके
हाथ
लगेगी।
फैमिली में कुछ
difficulty को
फेस
करना
पड़
सकता
है।
Unmarried person की engagement की बात
चल
सकती
है।
मेरिड लाइफ नए
रोमांच
का
अनुभव
करेंगे।
किसी छोटे-मोटे
program की
प्लानिंग बन
सकती
है।
Students की particular subjects पर पकड़
कम
होने
से
Struggle जैसी
परिस्थिति बन
सकती
है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
संतान
सुख
मिलेगा
I
बिजनस में Experienced person की advice आपके लिए
कुछ
नए
रास्ते
खोल
सकती
है।
"जीवन
में
उम्र
के
साथ-साथ जो वस्तु
मिलती
हैं,
उसका
नाम
है
अनुभव
।"
कार्यस्थल पर
आपके
कार्य
विरोधियों के
लिए
परेशानियां खड़ी
करेगा।
आप अपने laziness पर control कर अपनी
हेल्थ
में
चेंजेज
लाएंगे।
लाइफ पार्टनर के
साथ
travel planning बन
सकती
है।
फैमिली से आपको
कोई
सरप्राइज मिल
सकता
है।
IT, Management students को पेरेंट्स की
हेल्प
मिलेगी।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 4th
हाउस
में
रहेगें
जिससे
भूमि-भवन के मामलो
में
आऐगी
समस्या।
Partnership Business में किसी
भी
प्रकार
का
रिस्क
न उठाए।
वर्कप्लेस पर किया गया
आलस्य
आपके
लिए
भारी
पड़
सकता
है।
"आलस्य
दरिद्रता का
दूसरा
नाम
है।"
निवेश करने के
मामले
में
दिन
आपके
फेवर
में
नहीं
है।
Love life में फैमिली
की
सहमती
के
बिना
कुछ
भी
निर्णय
नहीं
लें।
फैमिली में पेरेंट्स को
आपकी
किसी
बात
पर
गुस्सा
आ सकता है। डाइजेशन की
समस्यां से
आप
परेशान
रहेंगे।
Students, Artist and Sports Person को सुबह जल्दी
उठकर
योग
प्रणायाम मेडिटेशन करना
चाहिए।
मीन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे
जिससे
छोटे
भाई
की
संगत
पर
नजर
रखें।
बुधादित्य और पराक्रम योग
के
बनने
से
Business में
तेजी
आने
से
आपके
plans successful होंगे।
जिससे
आपके
हाथ
मुनाफा
भी
लगेगा।
वर्कस्पेस पर इन एण्ड
आउट
टाइम
का
ध्यान
रखें।
क्योंकि इसका
effect आपके
कार्य
पर
पड़ता
है।
इसलिए
आप
टाइम
का
ध्यान
रखें।
लाइफ पार्टनर से
कोई
भी
कार्य
या
बात
नम्रतापूर्वक करें।
"नम्रता
से
वो
कार्य
भी
बन
जाते
हैं,
जो
कठोरता
से
नहीं
बन
पातें।"
Best Friends के साथ
traveling की
प्लानिंग बन
सकती
है।
फैमिली में शांति
बनी
रहेगी।
शरीर दर्द की
समस्यां से
आप
परेशान
रहेंगे।
Success पाने के
लिए
Competitive students shortcut ना अपनाएं।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment