AAJ KA RASHIFAL | 1 January 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
01 जनवरी सोमवार
*पंडित
सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग
-
आज दोपहर 02:29 तक पंचमी
तिथि
फिर
षष्ठी
तिथि
रहेगी।
आज
सुबह
08:36 तक
मघा
नक्षत्र फिर
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
लक्ष्मीनारायण योग,
आयुष्मान योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा सिंह
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
10.15 से
11:15 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया एवं
दोपहर
04:00 से
06:00 बजे
तक
लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा।
वहीं
सुबह
07:30 से
09:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
माता-पिता को संतान
से
सुख
मिलेगा।
Week and New Year Starting Business में Important decision लेने से पहले
किसी
सलाहकार से
सलाह
अवश्य
लें।
New Year पर Businessman पुराने कर्ज
को
खत्म
कर
पाने
में
आप
सक्षम
नजर
आ रहे हैं, निश्चित रूप
से
Business में
कर्ज
अधिक
समय
तक
नहीं
रहना
चाहिए।
लक्ष्मीनारायण,
आयुष्मान योग
के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
दिन
आपके
लिए
professionally तौर
पर
बेटर
साबित
होगा
।
Love and married life में पॉजिटिव दृष्टिकोण के
कारण
आप
हर
problem का
solution easily कर
पाएंगे।
Day Starting भगवान के
भजन
से
करनी
चाहिए
ईश्वर
आपका
मार्ग
प्रशस्त करेंगे। फैमिली
में
आपकी
बातों
को
Important दिया
जाएगा
।
बुजुर्ग की सेहत में
सुधार
आने
से
आपके
चेहरे
की
खुशी
का
ठिकाना
नहीं
रहेगा।
Students study पर concentrate करके ही
आप
सफलता
प्राप्त कर
पाएंगे। "जिसने भी
खुद
को
खर्च
किया
हैं,
दुनियां ने
उसी
को
google पर
सर्च
किया
है।"
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
भूमि-भवन के मामलें
सुलझेगे।
Business में पूर्व
प्लानिंग में
problem आने
के
कारण
आप
टेंशन
में
रहेंगे।
Businessman अपने Business को Extend की यदि
कोई
Planning बना
रहे
हैं
तो
अभी
नहीं
करें
तो
आपके
लिए
बैहतर
रहेगा
।
Employed Person छोटी छोटी
बातों
में
अधीनस्थों को
जज
करें
तो
यह
ठीक
नहीं
होगा,
कुछ
बातें
नजरअंदाज करनी
चाहिए
।
वर्कस्पेस पर विरोधी आपकी
कार्य
की
और
आपकी
निंदा
करेंगे। "निंदा से
घबराकर
अपने
लक्ष्य
को
न
छोड़े
क्योंकि लक्ष्य
मिलते
ही
निंदा
करने
वालो
की
राय
बदल
जाती
है
।
फैमिली में आपकी
काबिलियत को
ध्यान
में
रखते
हुए
ही
responsibility दी
जा
सकती
है।
सेहत
को
लेकर
आप
परेशान
रहेंगे
।
वर्क लॉड ज्यादा
होने
के
कारण
आप
Life partner के
साथ
टाइम
स्पेंड
नहीं
कर
पाएंगे। Students के लिए
दिन
up and down रहने
से
स्टडी
पर
फोकस
नहीं
कर
पाएंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
छोटे
भाई
से
मिलेगी
खुशखबरी ।
Day and New Year Starting Business को पूर्व स्थिति
में
लाने
के
प्रयास
में
आपको
कुछ
हद
तक
सफलता
मिलेगी,
जो
आपको
और
ज्यादा
प्रयास
करने
के
लिए
प्रेरित करेगा
।
Businessman को
Government की
तरफ
से
किसी
तरह
की
राहत
मिलेगी
जिसकी
मांग
वह
बीते
समय
से
कर
रहे
थे।
Employed Person की जो
Salary किसी
Reason से
रुक
गयी
थी,
वह
अब
मिलने
की
संभावना दिख
रही
है।
वर्कस्पेस पर आप अपनी
मेहनत
और
टीम
वर्क
से
अधुरे
कार्य
complete करने
में
सफल
होंगे।
"जो
मेहनत
पे
भरोसा
करते
हैं,
वो
किस्मत
की
बात
कभी
नहीं
करते
।
परिवार में सदस्यों के
साथ
किन्हीं कारणों
से
जो
संबंध
बिगड़े
हुए
थे,
वह
अब
मधुर
हो
सकेंगे
साथ
ही
फैमिली
में
रिश्तों को
लेकर
आपका
स्नेहपूर्ण रवैया
आपकी
इज्जत
को
बढ़ाएगा।
Love and married life में Positive thinking के साथ
आप
आगे
बढ़ेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
बड़ों
की
सलाह
आपको
आगे
बढ़ाएगा।
Study related Traveling की प्लानिंग हो
सकती
है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
धन-निवेश से होगा
लाभ।
लक्ष्मीनारायण,
आयुष्मान योग
के
बनने
से
Business में
New Company आपको
मिल
सकते
है।
Businessman को Government Rules and Regulation का पालन करने
से
आपको
बिजनस
में
मुनाफा
होगा।
Employed Person अपने Senior को प्रसन्न करने
के
लिए
काम
के
प्रति
तत्पर
रहें
और
यह
Seniors को
भी
दिखे।
कार्यस्थल पर नए सिरे
से
कार्य
करने
में
लगे
रहेंगे
लेकिन
सतर्क
रहें
।
आने वाले महिनों
के
चुनावों को
देखते
हुए
आपका
फोकस
पॉलिटिकल लेवल
के
साथ-साथ सोशल लेवल
पर
बना
हुआ
रहेगा।
फैमिली में आपकी
सलाह
सभी
को
पसंद
आएगी।
Students असफलता के
डर
से
पीछे
हट
सकते
है
।
Love and married life में अपने
मन
की
भावनाएं फोन
पर
व्यक्त
करेंगे। सेहत
को
लेकर
ट्रेवल
करना
पड़
सकता
है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।
Business में मैन पॉवर
बढ़ाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
Businessman को अच्छा
लाभ
प्राप्त होने
की
संभावना है,
हो
सकता
है
कोई
बड़ा
Order हाथ
लग
जाए।
लक्ष्मीनारायण,
आयुष्मान योग
के
बनने
से
Energy level top पर
रहने
से
वर्कस्पेस पर
आपकी
performance में
निखार
आएगा।
आपको
अपने
आप
में
परिवर्तन लाना
होगा
।
फैमिली में किसी
से
किसी
बात
को
लेकर
कड़वाहट हैं,
तो
वह
दूर
होगी।
Day Starting में New Generation को लगेगा
की
कार्य
नहीं
बन
रहे
हैं
किंतु
बाद
में
आशा
दिखने
लगेगी।
Competitive exam की प्रिपरेशन कर
रहें
स्टूडेंट्स के
लिए
दिन
अनुकूल
रहेगा।
Love and married life में नए
आइडियाज के
साथ
आगे
बढ़ने
का
दिन
लग
रहा
है।
Officially के
साथ-साथ Personal traveling हो सकती है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे
जिससे
कानूनी
मामलें
सुलझेगे।
Business में अतिरिक्त आय
के
लिए
किए
गए
प्रयासों में
आप
असफल
रहेंगे।
Unemployed person job के सुनहरे
अवसर
गंवा
सकते
है।
Employed Person को अपने
Office में
Co-Workers के
साथ
बहुत
ही
सौम्य
व्यवहार रखना
होगा।
सेहत के मामले
में
दिन
आपके
पक्ष
में
नहीं
रहेगा,
वीकनेस
महसूस
होगी
।
New Generation अपने काम
से
काम
ही
रखें,
दूसरों
के
विवादों में
फंसने
से
बचें।
फैमिली
लाइफ
में
किसी
बात
को
लेकर
रिश्तों में
दरार
आ सकती है।
Love and married life में ups and down की स्थितियां बन
सकती
है।
Competitive Students career के लिए
कुछ
खास
नहीं
कर
पाने
से
उदास
रहेंगे। आप
धैर्य
धारण
करें
और
किसी
बातों
पर
ध्यान
न दें, कोई आपकी
बुराई
कर
सकता
है।
"बुराई
वही
करते
हैं,
जो
बराबरी
नहीं
कर
सकते।"
तुला
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
प्रोफिट से
होगा
लाभ
।
लक्ष्मीनारायण,
आयुष्मान योग
के
बनने
से
बिजनस
में
New project के
आगे
बढ़
जाने
से
बन
रहा
Pressure कम
होगा
।
Businessman को Market से अच्छा
मुनाफा
प्राप्त होगा।
Marketing के Field Related Employed के लिए
दिन
अच्छा
है,
उनके
कार्य
आसानी
से
होते
रहेंगे।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और
बॉस
से
किसी
प्रॉजेक्ट्स में
Guidance मिलेगी
।
Love and life partner की हैल्प
से
आपके
कार्यों में
आ रही बाधाएं दूर
होगी।
सेहत के मामले
में
ग्रह
आपके
पक्ष
में
रहेंगे,
फिर
भी
सेहत
को
लेकर
किसी
भी
प्रकार
की
लापरवाही न बरतें।
फैमिली में आपकी
advice को
सभी
की
सहमती
मिलेगी।
Sports person के काफी
दिनों
के
बाद
प्रेक्टिस पर
असफल
होने
का
डर
सताएगा
।
"असफलता
तब
तक
आपको
नही
मिल
सकती
जब
तक
आपमें
सफलता
पाने
की
इच्छा
मजबूत
है।"
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
जॉब
में
कुछ
परिवर्तन करें।
Day and New Year Starting Business में मार्केट की
सिच्यूएशन देखते
हुए
कुछ
चैजेंज
करने
पड़
सकते
है।
वर्कस्पेस पर और स्वयं
में
बदलाव
लाने
की
आवश्यकता रहेगी।
"अपने
आपको
बदलने
की
कोशिश
करों
भविष्य
खुद
ब खुद बदल जाएगा।"
फैमिली में दूसरों
के
नजरिये
को
भी
देखें
तब
ही
हर
मसला
हल
कर
पाएंगें।
Love and life partner से किसी
बात
पर
फोन
पर
या
सोशियल
मीडिया
पर
मजाक
का
मूड
रहेगा
।
स्पॉट्स पर्सन को किसी
एक्टिविटि को
लेकर
स्वयं
को
पहले
से
ही
तैयार
रखना
होगा।
विचारों का आदान प्रदान
New Generation को
थका
सकता
है,
यदि
किन्हीं बैठकों
में
रहना
हो
तो
बीच
में
विश्राम भी
करते
रहें
।
सामाजिक कार्यों पर अन्य दिनों
के
मुकाबले ज्यादा
टाइम
स्पेंड
करेंगे। Students study के साथ-साथ अपनी फिटनस
पर
भी
ध्यान
दें।
धनु
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
आध्यात्मिक ज्ञान
बढेगा।
पुस्तैनी बिजनस में काफी
दिनों
के
बाद
कुछ
नई
जिम्मेदारियां मिल
सकती
हैं,
जिसे
आप
बखूबी
निभाएंगे।
ग्रहों के खले
को
देखते
हुए
Businessman को
बड़ा
मुनाफा
होने
की
प्रबल
संभावना है।
वर्कस्पेस पर
pending work complete करने
के
लिए
फोकस
करना
होगा।
फैमिली में बड़ों
की
बातों
का
अनुसरण
करें।
"बड़ा
बनों
पर
उनके
सामने
नहीं
जिसने
तुम्हे
बडा
किया।
Students को समय
के
मोल
को
समझते
हुए
उसे
बचाने
का
प्रयास
करना
होगा,
अर्थात
व्यर्थ
के
कामों
में
खर्च
करने
से
बचना
होगा
।
Love and married life में कोई
बात
आपके
लिए
किसी
सरप्राइज से
कम
नहीं
होगी।
Joint pain की
समस्यां से
आप
परेशान
रहेंगे
।
Sports Person को चोट
के
चलते
कुछ
problem face करनी
पड़ेगी।
मकर
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
यात्रा
में
आ सकती है समस्या
।
Business में कुछ
गिरावट
का
सामना
करना
पड़ेगा,
लेकिन
आपको
सफल
होने
के
लिए
अपने
विश्वास को
बनाएं
रखना
होगा।
“विश्वास वह
शक्ति
हैं
जिससे
उजड़ी
हुई
दुनियां में
प्रकाश
लाया
जा
सकता
है।"
Business में हानि
की
आशंकाएं बनी
हुई
हैं,
इसलिए
इस
समय
Business में
Invest करने
से
बचें।
Employed Person कामकाज के
दौरान
खुद
को
तनाव
से
मुक्त
रखें,
अन्यथा
इसका
असर
काम
पर
भी
पड़
सकता
है।
वर्कस्पेस पर कुछ रुकावटे आपके
कार्य
में
लेट
करवाएगी।
फैमिली में चुनौतियों से
भरा
दिन
रह
सकता
है।
ग्रहों
की
नकारात्मक स्थितियां घरेलू
सामंजस्य को
प्रभावित कर
सकती
हैं,
इसलिए
बहुत
संभल
कर
बातचीत
करें।
Love and life partner किसी बात
को
लेकर
आप
चिंतित
रहेंगे। Engineering students future को लेकर
थोड़े
स्ट्रेस में
रहेंगे।
Suddenly traveling की planning बन सकती
है।
बदलते
मौसम
को
देखते
हुए
सेहत
को
लेकर
अर्लट
रहें।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
बिजनस
में
नए
प्रोडक्ट से
होगा
लाभ
।
Business में बेटर
रिजल्ट
प्राप्त करने
के
लिए
extra efforts करने
पड़ेंगे और
स्वयं
पर
भरोसा
करना
होगा।
"स्वयं
पर
भरोसा
हो
तो
आप
हर
मुसीबत
से
निकल
सकते
है।"
लक्ष्मीनारायण, आयुष्मान योग
के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
थोड़ी
सी
और
ज्यादा
मेहनत
करने
से
पॉजिटिव रिजल्ट
प्राप्त हो
सकते
है।
Employed Person Government Sector Related हैं उनकी प्रतिष्ठा में
वृद्धि
होगी
और
वह
प्रसन्न रहेंगे
।
Students को अपनी
ability पर
विश्वास बनाएं
रखना
होगा।
Social Activity में New Generation को कोई
महत्वपूर्ण भूमिका
निभानी
पड़
सकत
है।
फैमिली में किसी
के
behavior में
परिवर्तन आपको
चकित
कर
सकता
है।
Love and married life के लिए
आपको
समय
निकालने की
आवश्यकता है।
सामाजिक स्तर
पर
आपके
द्वारा
शेयर
आइडियाज बहुत
सराहनीय रहेंगे।
मीन
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
पुरानी
बिमारी
से
छुटकारा मिलेगा।
बिजनस में किसी
महत्वपूर्ण योजना
को
पूरा
करने
के
लिए
किए
गए
प्रयास
में
आपकों
सफलता
मिलेगी। साथ
ही
कुछ
नए
इक्यूपमेंट भी
परचेज
करने
का
मानस
बना
रहे
हैं,
तो
हाल-फिलहाल अभी टाल
दे
क्योंकि मलमास
के
चलते
ऐसा
करना
आपके
लिए
शुभ
फलदायी
नहीं
रहेगा।
Businessman को कोई
शुभ
समाचार
प्राप्त होने
की
संभावना दिखाई
दे
रही
है।
Employed Person जो Management Field Related Work करते हैं, उनके
पास
अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
वर्कप्लेस पर दिन आपके
लिए
खास
नहीं
रहेगा।
Love and married life में दुविधाओं में
निर्णय
न लें, परिस्थिति के
अनुकूल
होने
का
इंतजार
करें।
Competitive students को hard work करने से
ही
सक्सेस
हासिल
होगी।
सोशल लेवल पर
आप
किसी
सामाजिक सेवा
कार्यक्रम का
हिस्सा
बनेंगे।
संचित पुंजी को
फैमिली
में
कैसे
उचित
तरह
से
खर्च
करें
भविष्य
में
आपके
लिए
बेहतर
परिणाम
लेकर
आएगी।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment