AAJ KA RASHIFAL | 30 December 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

30 दिसम्बर शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 09:44 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Workspace पर काम को निपटाने के लिए काम को जल्दी जल्दी करना होगा, लेकिन याद रखें काम जल्दी करने के चक्कर में गलती की तनिक भी गुंजाइश रहें।

जो Businessman Order लेकर माल Supply का काम करते हैं, वो नये साल पर Supply समय पर कर पाने के कारण वह तनाव में रह सकते हैं।

New Generation सिर्फ अपने काम से काम रखें, दूसरों के वाद-विवादों से खुद को दूर रखें वरना प्रशासन के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।

Working Woman कार्य को लेकर व्यस्त दिखेगी, लेकिन एक निगाह बच्चों पर भी रखनी चाहिए. उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें।

Pregnant Ladies खानपान को लेकर सतर्क रहें साथ ही Doctor से Routine Check-up कराती रहें क्योंकि Suddenly Health में गिरावट की आशंका है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि

विष्कुम्भ योग के बनने से Job से जुड़े लोगों के लिए बदलाव का समय है, यदि वह इस समय सक्रिय होकर नई नौकरी की तलाश करेंगे तो निश्चय ही उन्हें अच्छी नौकरी मिल जाएगी

Businessman Property में निवेश करने की योजना बना सकते हैं, लेकिन मळमास के बाद ही उसे धरातल पर लाएं।

Weekend Students के ऊपर से Study का बोझ कुछ कम होता नजर रहा है। टेस्ट खत्म होने से वह कुछ चैन की सांस ले पाएंगे।

Working Woman घर की साफ-सफाई के अलावा सजावट पर भी ध्यान दें, यदि संभव हो तो घर की वस्तुओं का स्थान परिवर्तन कर सकती है।

रोगों को लेकर स्थितियां अनुकूल रहेंगी, इसलिए सेहत को लेकर डरने की कोई बात नहीं है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन की प्लानिंग कर सकते है।

Workspace पर ईमानदारी के साथ सभी कार्य Complete करने होंगे।

विष्कुम्भ योग के बनने से Weekend and New Year से पहले Businessman Business में विशेष ध्यान देंगे जिससे आपके Business के Graph में इजाफा होगा

जो Students Higher Education के लिए Foreign जाने की चाह रख रहें हैं उन्हें जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन होने पर उसमें शामिल होने का सपरिवार निमंत्रण मिल सकता है।

New Generation पिछली असफलताओं को याद करके निराश होते हुए नजर सकते हैं, जिसके चलते उनका किसी भी कार्य को करने में मन कम लगेगा।

गले से संबंधित Tonsil जैसी दिक्कत हो सकती हैं इसलिए ठंडी खट्टी चीजों का परहेज करें

 

कर्क राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि

Weekend and New Year से पहले Office के किसी भी Project को दूसरों के भरोसे छोड़ें। जिस जिम्मेदारी को आपने लिया है उसे स्वयं ही पूरा करने की कोशिश करें Employed Person को Official Work को बहुत ही तल्लीनता से करना होगा, जिससे आपके कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो

Business के लिए किसी भी तरह का लॉन ले रखा है तो उसे चुकाने के लिए तैयारी में लग जाना चाहिए।

Businessman को मुनाफे के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा

Competitive Students के टारगेट पूरे होने पर उनका दिन प्रसन्नता और उल्लास से भरा रहेगा।

खुशियां सेलिब्रेट करने के साथ ही भगवान को धन्यवाद कहें और उन्हें मीठे का भोग लगाएं। हल्का खाना तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें, Acidity की दिक्कत हो सकती हैं।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क से समस्या सकती है।

New Year से पहले Workspace पर कार्य को लेकर लापरवाही और नियमों का उल्लंघन करें, गलतियां अधिक होने पर Boss बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

Import-Export के Businessman को थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी माल को भेजने या मंगाने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें

Businessman के मन में द्वंद्व जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, दूसरों से अधिक अपेक्षाएं आपके दुख का कारण बन सकती है।

Students का मन कुछ अशांत रहने वाला है. इसलिए भगवान का स्मरण करते रहें और यदि जाप आदि करते हैं तो उसे बढ़ा दें।

नकारात्मक ग्रह कलह पैदा कर सकते हैं, लेकिन अपनी समझदारी दिखाते हुए वाद विवाद की स्थिति पैदा करें और शांति से बात को सुलझाने की कोशिश करें।

Financial Planning से परिवार का भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश करें, अपने साथ साथ घर के अन्य सदस्यों को भी Saving करने की सलाह दें।

Suddenly तबीयत खराब होने की आशंका है, इसलिए स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की लापरवाही मत करें।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने के लिए प्रयास करें।

Workspace Co-Workers के साथ विवाद करने से बचें, वरना आपकी Image खराब हो सकती है जिसका असर आपके Career पर भी पड़ेगा

Businessman के लिए आय के साथ साथ व्यय के भी रास्ते बनते दिखाई दे रहें है इसलिए पहले से ही हाथ समेट कर चलें

Competitive Students मन की शांति के लिए पूजा-पाठ के साथ साथ कोई धार्मिक बुक भी पढ़ सकते हैं जिससे की मन को शांति मिलेगी।

Family Member आपकी किसी समस्या का हल निकालने में आपकी मदद करेंगे, इसलिए उनके समस्या को सांझा जरूर करें

सेहत के मामले में जो लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हैं और दवाओं का सेवन करते हैं वह दवाओं को समय से लेना भूलें।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा

नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो वह कामकाज के लिए Co-workers की मदद करते नजर आएंगे।

Businessman जितना हो सके उधार लेने से बचें क्योंकि उधार भविष्य में परेशानी बढ़ा सकता है। जरूरी होने पर सोच-समझकर ही लेवें।

Study मे रही मुसीबत से बाहर निकलने के लिए Students को सजग होकर प्रयास करने होंगे, इसके अलावा वह अपने Friends की Help ले सकते हैं।

लाभ देख कर खर्च कतई करें, लेकिन जरूरी होने पर अवश्य करें, आपको आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है।

Partner के साथ सहयोग और विश्वास की कमी रह सकती है, जिसके चलते Married Life में मनमुटाव होने की आशंका है।

धूल-मिट्टी वाली जगह पर जाने से परहेज करें, निकले भी तो Mask पहनकर ही निकले अन्यथा Allergy की समस्या हो सकती है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियन लेवल पर पहचान बढेगी।

Workspace पर इधर-उधर की बातों की जगह जरूरी काम पर Focus बनाए रखें और काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें।

विष्कुम्भ योग के बनने से Business की उन्नति के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ धन निवेश की Planning बना सकते हैं। उनकी बनाई गई Planning से Business में तेजी की रफ्तार देखन को मिल सकती है

New Generation का मन अशांत हो सकता है इसलिए अपना अधिकतर समय महत्वपूर्ण कार्यों में ही लगाएं और उसमें ध्यान दें।

New Year से पहले किसी जरूरतमंद परिवार को भोजन की आवश्यकता हो तो उसकी व्यवस्था करें, उम्मीद लेकर आए इंसान को खाली हाथ लौटाएं।

सेहत को लेकर सजग रहें Health में मुंह और गले से संबंधित कुछ दिक्कतें सकती हैं।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामले में समस्याए आऐगी।

Office के Pending Work को सबसे पहले Complete कर लीजिए। अन्यथा आपके इस आलस्य का आपके विरूद्ध हथियार बना सकते है, जिससे आप परेशानी में पड़ सकते है Employed Person अपने कार्यों को Re-Check भी करते चले क्योंकि कार्यों में त्रुटि होना आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

Data Management Business करने वाले लोग सजग रहें और अपना Data Save करते चलें क्योंकि Data Loss होने की आशंका है।

Low And Managements की तैयारी कर रहे Students के लिए समय उपयुक्त चल रहा है।

बात करें परिवार की तो आप नए साल से पहले अपने कर्तव्यों को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें इसलिए अपने घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें।

सेहत के मामले में यदि नशे का सेवन करते हैं सचेत हो जाएं मुंह और गले से संबंधित परेशानियां घेर सकती हैं।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ

Workspace पर Better Performance पर Boss की सराहना मिलेगी, इसी तरह Quality Work करते रहें।

Partnership Business में Business करने वाले Businessman को अच्छे लाभ के होने की संभावना बन रहीं हैं, इसलिए अपने Partner के साथ हमेशा तालमेल बनाकर चलें। साथ ही अगर आप बिजनस का विस्तार करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो अभी करें क्योंकि अभी मळमास में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते है

New Generation को घनिष्ठ रिश्तों के महत्व को समझना होगा साथ ही उनका आदर भी करना होगा।

Family में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है लेकिन संतुलित रहते हुए वातावरण को प्रफुल्लित रखें।

सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं है, यदि जरूरी नहीं हो तो इस समय किसी भी तरह की यात्रा से परहेज करें क्योंकि लंबी यात्रा बीमारी का कारण बन सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।

Workspace पर एक दूसरे की काम में मदद करें, जिससे दोस्ती का रिश्ता यूं ही मजबूत बना रहें।

विष्कुम्भ योग के बनने से Market में उछाल होने के कारण आपको भारी मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।

Sports Person का छोटी-छोटी बातों को लेकर Mood कुछ ज्यादा ही Off होने की आशंका है, खुश रहने का प्रयास करें।

Office के कामों के साथ-साथ आपकी कुछ जिम्मेदारी घर के बच्चों की तरफ भी बनती है इसलिए उनकी परवरिश पर ध्यान दें और उन्हे अच्छे संस्कार देने की कोशिश करें।

जो लोग किराए के मकान में रहते हैं और मकान बदलने का विचार बना रहे हैं, कुछ समय के लिए रुक जाना है आपके लिए उचित होगा

Weekend and New Year से पहले Health को लेकर Blood Pressure से जूझ रहे Patient को और सतर्कता बरतनी होगी

 

मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ

Workspace के Important Work की List Ready करके उस List के अनुसार ही काम करना चाहिए।

Employed Person को Official Work को लेकर सजगता बनाएं रखनी होगी. काम में गलती हो इस बात का खास ध्यान रखें।

Businessman अपना Data Secure करते चलें, क्योंकि Important Data And Content नुकसान हो सकता है।

Students अपने Career को लेकर ढील बरतें, अभी की लापरवाही बाद में बहुत भारी पड़ सकती है।

विकेंड पर कोई भी फैसला लेते समय परिवार वालों की इच्छाओं का मान जरूर रखें, जिसमें सभी की खुशी छिपी हो

सेहत के मामले में बिजली का काम करते समय पूरी सावधानी बरतें, क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने ही हाथों में है

 

-समाप्त-

 

Comments