AAJ KA RASHIFAL | 24 December 2023 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
24 दिसम्बर रविवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज पुरे दिन
त्रयोदशी तिथि
रहेगी।
आज
रात्रि
09:20 तक
कृतिका
नक्षत्र फिर
रोहिणी
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
बुधादित्य योग,
साध्य
योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग,
रूचक
योग
व मेष, कर्क, तुला,
मकर
राशि
है
तो
मालव्य
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
10.15 से
12.15 बजे
तक
लाभ
- अमृत
का
चौघडिया एवं
दोपहर
02. 00 से
03.00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
04:30 से
06:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
फाइनेशियल प्रोबलम हो
सकती
है।
साध्य योग के
बनने
से
Business में
Finance management team से
आपको
अच्छा
खासा
मुनाफा
प्राप्त होगा
।
एम्प्लॉइड पर्सन के किए
गए
कार्य
को
देखकर
सीनियर्स और
बॉस
उनकी
प्रशंसा करेंगे। कार्यस्थल पर
विरोधियों से
सतर्क
रहते
हुए
आप
अपने
कार्य
को
करें।
इस संडे फैमिली
में
आप
अपनी
वाणी
से
सब
पर
अपना
प्रभाव
छोड़ने
में
success होंगे।
Love and married life में कुछ
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा।
सामाजिक तौर पर New Generation के लिए
दिन
Normal रहेगा
।
स्पॉट्स पर्सन और आर्टिस्ट को
अपने-अपने फिल्ड में
फैमिली
का
पूर्ण
सर्पोट
मिलेगा,
जिससे
उनके
फिल्ड
में
आ रही परेशानियों में
कमी
आएगी।
Competitive And General exam को लेकर
स्टूडेंट्स स्टडी
में
व्यस्त
रहेंगे। ट्रेवलिंग के
दौरान
आप
अपने
किमती
समान
का
ध्यान
रखें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेंगे
जिससे
विवेक
में
होगी
वृद्धि
।
साध्य योग के
बनने
से
आपकी
कम्पनी
के
प्रॉडक्ट्स की
बिक्री
में
बढ़ोतरी होने
से
कम्पनी
की
ग्रॉथ
में
इजाफा
होगा।
Unemployed person को अगर
आगे
बढ़ना
हैं,
तो
अपने
Job profile को
upgrade करते
रहना
होग।
संतान की पढ़ाई
पर
ध्यान
देना
होगा
इसके
लिए
घर
पर
ही
पढ़ाई
से
संबंधित Activity कराए।
Training & seminar को लेकर
आपकी
किसी
दूसरे
शहर
की
traveling हो
सकती
है।
Love and life partner के
लिए
costly items खरीदने
से
आपका
expenditure बढ़ेगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
पब्लिक
के
साथ
संबंधों में
मधुरता
बढ़ना
आपके
लिए
फायदेमंद साबित
होगा।
स्पॉट्स पर्सन को प्रेक्ट्सि के
लिए
किसी
अन्य
कोच
की
मदद
मिल
सकती
है।
Students अपने-अपने फिल्ड में
उम्मीद
से
बेहतर
perform करेंगे।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे
जिससे
बढेगे
खर्च
रहे
सावधान।
Business में management गड़बड़ा जाने
से
आपको
नुकसान
का
सामना
करना
पड़ेगा। वर्कस्पेस पर
दिनभर
समस्यां कम
ज्यादा
होने
से
आप
परेशान
रहेंगे
।
Employed Person से Office मे कई
सहयोगी
ईर्ष्या कर
सकते
हैं.
परंतु
आपको
फिर
भी
किसी
की
बुराई
करने
से
बचना
होगा
और
अपना
पूरा
Focus काम
पर
रखना
होगा।
फैमिली
में
फालतु
के
खर्चों
से
आप
परेशान
रहेंगे
आपकों
धन
की
कमी
महसूस
होगी
सामाजिक स्तर
पर
आर्थिक
समस्याओं के
चलते
आपका
कोई
कार्य
कैंसल
हो
सकता
है।
संतान
के
साथ
समय
व्यतीत
करें,
साथ
ही
उनके
Career की
Planning भी
अभी
से
Start कर
दें।
Love and life partner आपको शक
की
नजर
से
देख
सकते
है
।
Player अपना confidence बरकरार रखें
सफलता
आपके
कदम
चुमेगी
।
Skin related किसी तरह
की
समस्यां से
आप
परेशान
रहेंगे।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
प्रोफिट को
बढाने
का
प्रयास
करें।
Online marketing business में दिन
आपके
पक्ष
में
रहेगा।
आपके smart work and skills को देखते हुए
आपके
हाथ
salary बढ़
सकती
है।
Employed Person अभी से
अपना
बैग
तैयार
कर
लें,
क्योंकि इस
संडे
Transfer की
प्रबल
संभावना है।
Social Level पर पर्सनैलिटी को
लेकर
डाला
गया
शॉट
विडियों लोगों
के
द्वारा
ज्यादा
से
ज्यादा
बार
लाईक,
शेयर
व डाउनलॉड किया जाएगा।
New Generation यदि Online Education के लिए
कोई
Form आदि
भरना
चाहते
हैं,
तो
बैहतर
समय
देखकर
भर
सकते
है।
Love and married life में हालात
सामान्य बने
रहेंगे।
फैमिली में भूमि-भवन से संबंधित मामले
सुलझते
नज़र
आएंगे।
Smart study and hard work से sports person अपने फिल्ड
में
success प्राप्त करेंगे।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
जॉब
में
कुछ
परिवर्तन आऐगा।
साध्य योग के
बनने
से
Business top level पर
रहेगा
।
वर्कस्पेस पर आप अपने
smart work पर
ध्यान
दे।
जिससे
आपके
वर्क
में
निखार
आएगा।
Love and married life में
सुखद
वातावरण बनने
से
आपकी
कुछ
चिंताएं कम
होगी
। फैमिली में किसी
खास
की
सेहत
में
सुधार
आएगा।
Defense Sector में Placement की तैयारी
कर
रहे
हैं
New Generation को
ग्रहों
का
पूरा
सपोर्ट
मिल
रहा
है
जमकर
मेहनत
करें
जल्दी
Good News मिलेगी।
सामाजिक स्तर पर अगर
आप
में
कोई
प्रतिभा है
तो
आप
उसे
अपना
प्रोफेशन बना
सकते
हैं।
और
इसमें
आपको
ज्यादा
अच्छे
परिणाम
मिलने
की
संभावना है।
New Generation को अपने
व्यवहार पर
Control करना
होगा,
अन्यथा
चंचलता
दूसरों
के
सामने
शर्मिंदा करा
सकती
है।
Sports Person को किस
Activity में
सफलता
प्राप्त करनी
है,
तो
अपने
प्रयासों को
बढ़ाना
होगा।
Officially traveling की प्लानिंग आनन-
फानन
में
बनेगी।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
किसी
की
मदद
करने
से
चमकेगा
भाग्य
|
Business में investor आपमें कुछ
interest दिखाते
हुए
invest कर
सकते
है
और
आपको
ऑफर
प्राप्त हो
सकता
है।
जो लोग Partnership में Business करते हैं,
उन्हें
Partner के
साथ
पारदर्शिता बनाए
रखनी
होगी
अन्यथा
छोटी-छोटी बातों को
लेकर
आपस
में
मनमुटाव हो
सकता
है।
Employed Person का Old Planning में सफलता
से
आत्मविश्वास में
वृद्धि
होगी
साथ
ही
Office Work को
लेकर
सजगता
बनाए
रखें।
कार्यस्थल पर आपको अपनी
वाणी
में
मधुरता
लानी
होगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
कार्य
को
लेकर
इतने
व्यस्त
रहेंगे
कि
आपके
पास
अपनी
फैमिली
के
लिए
भी
टाइम
नहीं
रहेगा
।
Love and life partner के मध्य
मधुर
व्यवहार बनेगा।
Competitive Students अपने हर
projects को
समय
पर
पूरा
कर
पाएंगे। Personally traveling की प्लानिंग किसी
कारणवश
Postponed हो
सकती
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
जठिल
मामले
उलझेगे।
Business में भागदौड़ ज्यादा
होने
के
बावजुद
profit कम
होने
से
आप
निराश
रहेंगे। Businessman Business में सतर्क
रहें
किसी
पर
भी
अत्यधिक भरोसा
घातक
साबित
हो
सकता
है,
इसलिए
अपनी
ओर
से
जांच
परख
के
ही
कोई
निर्णय
लें।
अगर आपको वर्कस्पेस पर
success होना
हैं,
तो
कड़ी
मेहनत
करनी
होगी।
फैमिली में बेकार
की
बहस
से
दुरियां बनाए
रखने
में
ही
फायदा
है।
Students को exam में
बेहतर
marks प्राप्त करने
के
लिए
struggle करना
पड़ेगा
। सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
कार्य
को
करने
के
लिए
आपको
अपने
होसलों
को
जगाए
रखना
होगा।
"अपनी
जिंदगी
में
कामयाब
वही
व्यक्ति होता
है,
जिसके
हौसलों
में
दम
होता
है।
सेहत को लेकर
सतर्क
हो
जाएं।
Love and married life में किसी
प्रकार
की
गलतफहमी होने
से
रिश्तों में
दरार
पैदा
हो
सकती
है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 7th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
बिजनस
में
आऐगी
तेजी।
किमती धातुओं के
भाव
अचानक
बढ़ने
से
बिजनसमैन को
अच्छा
खासा
मुनाफा
होगा।
Employed Person को सुचारू
रूप
से
कार्य
करने
पर
ही
Job में
Promotion हासिल
होगी,
कार्य
को
लेकर
कोई
भी
ढिलाई
न दिखाएं।
वर्कस्पेस पर आप अपने
कर्म
करते
रहें,
फल
की
चिंता
नहीं
करते
हुए
कड़ी
मेहनत
पर
ध्यान
दें।
"किसी
ने
बड़ी
कमाल
की
बात
कहीं
है
कि
जीवन
में
जब
मेहनत
हमारी
आदत
बन
जाती
है
तो
कामयाबी हमारी
किस्मत
बन
जाती
है
।"
फैमिली में किसी
काम
में
आपकी
सलाह
ली
जाएगी।
समाज में आपकी
जान-पहचान का दायरा
और
मान-सम्मान बढ़ेगा।
Students को अपने
mentor के
साथ
किसी
बड़े
project पर
काम
करना
पड़
सकता
है।
Love and married life में
दिन
रोमांच
एण्ड
रोमांस
में
निकलेगा ।
कोई छोटी यात्रा
हो
सकती
है
उसके
लिए
आप
तैयार
रहें।
धनु
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
पुरानी
बिमारी
से
छुटकारा मिलेगा
Business में मार्केट में
आप
बिजनस
की
छाप
छोड़ने
में
सफल
होंगे।
Businessman के
लिए
दिन
मुनाफे
वाला
रहने
की
प्रबल
संभावना है।
Politician विरोधी पार्टियों के
जाल
में
फंस
कर
अपनी
ही
पार्टी
के
विरूद्ध बोल
सकते
है,
या
पार्टी
पलटु
हो
सकते
है।
साध्य योग के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
आपका
दिन
बेहतर
निकलेगा आप
positive thinking के
साथ
आगे
बढ़ेगें ।
Love and married life में कुछ
चुनौतियों का
सामना
करना
पड़
सकता
है।
New Generation को लक्ष्य
के
प्रति
ईमानदार रहना
है,
तभी
उन्हें
मनचाही
सफलता
हासिल
होगी।
Competitive exam में आपको
सफलता
के
स्टेप
पाने
के
लिए
कठिन
मेहनत
करनी
होगी।
फैमिली
ट्रिप
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
होगा
आकस्मिक धनलाभ
।
साध्य योग के
बनने
से
Business में
आपकी
मेहनत
से
Business की
growth बढ़ेगी
जिससे
आपको
सारी
परेशानियां दूर
होगी
।
वर्तमान समय में Business में अनुभवी
व्यक्ति को
शामिल
करना
कारगर
साबित
हो
सकता
है।
ऑफिस में चैलेंज
को
स्वीकार करते
हुए
आप
आगे
बढ़ेंगे। Love and married life में आपके
सुखों
में
वृद्धि
होगी
। रेंट पर रहने
वाले
प्रॉपर्टी खरीदने
का
मानस
बना
सकते
है।
घर
के
बुजुर्ग की
सेहत
में
सुधार
आएगा।
Students के लिए
समय
अनुकूल
रहेगा,
आपके
प्रॉजेक्ट्स पूर्ण
होंगे
और
आपकी
अपने
फिल्ड
में
रूची
बढ़ेगी
।
Friends के साथ
traveling की
planning बन
सकती
है।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Partnership Business में आपकी
थोड़ी
से
लापरवाही आपके
लिए
रूकावटों का
पहाड़
खड़ा
कर
सकती
है।
Employed Person को Job करते
हुए
ही
New Job की
Searching करनी
होगी,
Job में
मन
नहीं
लगे
तो
भी
New Job के
मिलने
तक
वही
करें।
वर्कप्लेस पर विरोधी आपको
परेशान
कर
सकते
है,
अर्लट
रहें
।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
धार्मिक विडियों को
शेयर
कर
आप
किसी
भारी
मुश्बित में
फंस
सकते
है।
Sports person को अगर
जीवन
में
सफल
होना
हैं,
तो
अपने
अभ्यास
को
बनाएं
रखना
होगा
।
"अभ्यास
सफलता
एकमात्र सूत्र
है
।"
फैमिली में किसी
की
सेहत
की
चिंता
आपको
सताएगी।
Love and married life में कुछ
गलतफहमियों के
कारण
रिश्तों में
खटास
आ सकती है। Officially traveling में आपके
हाथ
निराश
लगेगी।
मीन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
छोटी
बहन
की
संगत
पर
नजर
रखें
।
Partnership Business में business related कोई भी
decision लेने
से
पहले
सोच-विचार अवश्य कर
लें।
कार्यस्थल पर किसी seminar को लेकर
traveling हो
सकती
है।
Love and married life में हो
रही
गलतफहमियां स्वीकार ने
से
दूर
होगी,
रिलेशन
बेहतर
होंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
भामाशाह का
सर्पोट
मिलने
से
आपके
अधुरे
कार्य
पटरी
पर
लोटेंगे।
फैमिली में सभी
के
साथ
मोज-मस्ती में busy रहेंगे।
साध्य योग के
बनने
से
Studens को
बेहतर
रिजल्ट
प्राप्त होंगे
और
उनका
रिजल्ट
देखकर
next exam देने
वाले
उनसे
प्रोत्साहित होंगे।
सेहत के मामले
में
आप
चिड़चिड़े हो
सकते
है
।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment