AAJ KA RASHIFAL | 25 December 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
25 दिसम्बर सोमवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज पुरे दिन
चतुर्दशी तिथि
रहेगी।
आज
रात्रि
09:39 तक
रोहिणी
नक्षत्र फिर
मृगशिरा नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
बुधादित्य योग,
शुभ
योग,
सर्वार्थसिद्धि योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग,
रूचक
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
10.15 से
11:15 बजे
तक
शुभ
का
चौघड़िया एवं
दोपहर
04:00 से
06:00 बजे
तक
लाभ
- अमृत
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
सुबह
07:30 से
09:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
अपने
नैतिक
मूल्यों को
पुरा
करें।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
Business मे
सेल्स
अच्छी
रहेगी
साथ
ही
कस्टमर
भी
बढ़ेंगे।
Day Starting Workplace पर सोचे
हुए
कार्यों को
आसानी
से
पूर्ण
करेंगे।
शुक्र परिवर्तन से
फैमिली
में
किसी
के
साथ
हो
रहे
वैचारिक मतभेद
दूर
होंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आप
अपनी
वाणी
के
जादु
से
आप
उपलब्धियां हासिल
करेंगे।
New Generation उत्साह से
परिपूर्ण रहेंगे,
अपने
कार्य
को
पूरी
लगन
से
करें,
Result अच्छा
मिलेगा।
Smart study and hard work से Students study में अपना
श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
पेट से संबंधित बीमारियों का
सामना
करना
पड़
सकता
है।
शुक्र परिवर्तन से
Lover and life partner के
साथ
काफी
दिनों
के
बाद
ज्यादा
टाइम
स्पेंड
करेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
बढेगा
आत्म-विश्वास ।
शुक्र परिवर्तन से
Business में
लंबे
समय
से
चल
रहा
विवादित जमीन
का
हल
आपके
पक्ष
में
आने
से
आपकी
खुशी
का
ठिकाना
नहीं
रहेगा।
Businessman लिखित के
साथ
लेनदेन
करना
उचित
रहेगा,
अन्यथा
भुगतान
के
समय
कई
समस्याओं का
सामना
करना
पड़
सकता
है।
Employed Person को यदि
Office में
कोई
नया
काम
दिया
जाए,
तो
उसमें
कमियां
तलाशने
के
बजाय
उसको
पूरी
लगन
के
साथ
करने
पर
जोर
दें।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
वर्कप्लेस पर
टीम
वर्क
से
आप
अपने
कार्यों को
कम्पलिट करते
हुए
आगे
बढ़ेंगे।
सामाजिक स्तर पर आपकी
कोई
पुरानी
पोस्ट
पुनः
चर्चा
का
विषय
बन
सकती
है।
फैमिली के साथ
मूवी
देखने
या
शॉपिंग
पर
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
शुक्र परिवर्तन से
Love and life partner की
पूरानी
picture को
देखकर
पुरानी
यादें
ताजा
होगी।
Competitive Students को Exam को
लेकर
अन्य
city की
traveling करनी
पड़
सकती
है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस
में
रहेगे
जिससे
कानूनी
दावपेचो को
सिखे
।
धन संबंधित कुछ
परेशानियां आने
से
Business में
कुछ
problem आएगी
जिससे
बिजनस
से
आपका
ध्यान
भटक
सकता
है,
लेकिन
आप
धैर्य
न खोएं।
शुक्र परिवर्तन से
Businessman की
बात
करें
तो
लाभ
के
लिए
उन्हें
थोड़ा
इंतजार
करना
पड़
सकता
है,
ऐसे
में
धैर्य
रखें
और
मन
लगाकर
अपना
कार्य
करें।
Day Starting Workplace पर आप
अपने
कार्य
को
कल
पर
डालने
से
बचें,
आपके
हर
कार्य
पर
विरोधियों की
नज़र
रहेगी
अर्लट
रहें
।
फैमिली के किसी
कार्यक्रम में
कोई
अपना
ही
परेशानियां खड़ी
कर
सकता
है।
Social Level पर आपके
बजट
का
बैलेंस
डगमगा
सकता
है।
शुक्र परिवर्तन से
Love and life partner के
साथ
विवाद
की
स्थितियां बन
सकती
है।
घरेलु
कलह
के
कारण
Students अपनी
study पर
Concentrate नहीं
कर
पाएंगें। Ancestral Property विवाद को
लेकर
traveling करनी
पड़
सकती
है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
बड़े
भाई
से
मिलेगी
खुशखबरी |
Business में आप
अपने
Branded product को
digital advertise करने
में
busy रहेंगे।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
Unemployed person के
जॉब
को
लेकर
किए
गए
कोशिशों में
उन्हें
सफलता
हाथ
लगेगी
।
New Generation के लिए
दिन
मिलाजुला रहने
वाला
है.
कभी
मन
बहुत
अच्छा
हो
जाएगा
तो
कभी
मन
एकदम
से
खराब
हो
जाएगा
।
फैमिली के लिए
टाइम
निकालने में
आप
सफल
होंगे।
शुक्र परिवर्तन से
Love and life partner के
साथ
समय
काफी
दिनों
के
बाद
बेहतर
टाइम
स्पेंड
करेंगे।
शुक्र परिवर्तन से
Competitive students study पर जितना
ज्यादा
फोकस
करेंगे
उतना
ही
ज्यादा
वो
सफलता
की
और
बढ़ेंगे।
स्पॉट्स पर्सन के लिए
एनर्जी
से
भरा
रहेगा।
Personal traveling के लिए
प्लानिंग बना
सकते
है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
होगी
राजनीतिक उथल-पुथल |
Business में मेन
पावर
की
requirement रहेगी,
उसके
लिए
आप
Advertisement दे
सकते
है।
वर्कप्लेस पर वर्कलॉड बढ़ने
का
असर
आपकी
सेहत
पर
पड़ेगा
।
शुक्र परिवर्तन से
Media Related Employed Person के काम
में
अच्छे
प्रदर्शन के
चलते
उनके
Promotion की
संभावना दिखाई
दे
रही
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
मौन
रहते
हुए
particular किसी
कार्य
को
लेकर
ज्यादा
active रहेंगे।
New Generation को बुर्जुगों से
बेहतर
दिशा-निर्देश मिलेंगे जो उनके भविष्य
में
बोहत
काम
आएंगे।
शुक्र परिवर्तन से
Love and married life में
प्रेम
संबंधों में
वृद्धि
होगी।
फैमिली में किसी
के
साथ
आपके
रिश्तों में
आ
रही
दरारे
दूर
होगी।
Sports person track पर अपना
पूरी
जी-जान लगा देंगे।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
सोशियन
लाईफ
रहेगी
अच्छी।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
Business में
पूर्व
में
किए
गए
निवेश
से
आपको
profit प्राप्त होगा
पर
उतना
नही
जितना
आप
आशा
कर
रहे
थें
।
शुक्र परिवर्तन से
Employed Person के
Career में
नई
शुरुआत
करने
वाले
लोगों
के
लिए
दिन
अच्छा
रहेगा,
Day Starting से
ही
Energetic बने
रहने
से
काम
समय
पर
पूरे
हो
सकेंगे।
ऑफिस में कार्य
के
प्रति
निष्ठा
और
एकाग्रता आपको
अन्य
से
आगे
रखेगी।
बदलते मौसम को
ध्यान
में
रखते
हुए
सेहत
के
मामले
में
अर्लट
रहें।
फैमिली में आप
का
व्यवहार सभी
को
आश्चर्य में
डाल
सकता
है।
Social Level पर आप
किसी
संस्था
के
साथ
जुड़कर
अपने
सपनों
को
साकार
कर
सकते
है।
शुक्र परिवर्तन से
Love and life partner के
साथ-साथ मौज-मस्ती
में
दिन
गुजारेंगे। Officially traveling में फ्रेंड्स के
साथ
एंजॉय
करेंगे।
तुला
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ननिहाल
में
हो
सकती
समस्या
।
Business में नए
projects की
स्टार्टिंग करने
से
पहले
उसके
बारे
में
अच्छी
तरह
से
research जरूर
कर
लें
अन्यथा
ऐसा
न हो कि बाद
में
आपको
पछताना
पड़े।
कहा
भी
गया
है
कि:-"अब पछतावत होत
क्या
जब
चीड़िया चुग
गई
खेत
। *
Businessman Business में मन
मुताबिक मुनाफा
न मिलने पर मानसिक
दबाव
की
स्थिति
में
आ सकते हैं, ऐसे
में
आपको
संयम
से
काम
लेना
होगा
और
मन
को
शांत
रखना
होगा
। परिवर्तन से वर्कस्पेस पर
कामकाज
का
बोझ
बढ़ने
से
शारीरिक थकान
महसूस
होगी।
फैमिली
में
किसी
से
भी
वातार्लाप करते
समय
आपको
विनम्रता रखनी
होगी।
Politician के अड़ियल
रवैये
के
कारण
बनी-बनाई बात बिगड़
सकती
है
पार्टी
के
द्वारा
आप
पर
कठोर
कदम
उठाया
जा
सकता
है।
शुक्र परिवर्तन से
Love and married life में
गलतफहमी हो
सकती
है।
Sports person supplement सोच समझकर
ही
लेवे।
मेडिकल टेस्ट के
खर्चों
से
आपका
बजट
गड़बड़ा सकता
है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
जीवनसाथी से
सम्बंधों में
आऐगी
मजबुती।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
Business में
उछाल
आने
के
साथ-साथ फाइनेंशियली तौर
पर
दिन
आपके
लिए
अच्छा
रहेगा
।
शुक्र परिवर्तन से
Businessman मुनाफे
की
चिंता
में
अपना
दिन
जाया
न करें, जो जैसा
चल
रहा
है
उस
पर
Focus करते
हुए
अपना
कार्य
करें।
Employed Person एक साथ
कई
कामों
को
न करते हुए एक
समय
पर
एक
ही
काम
पर
Focus करें,
तो
यह
उनके
और
उनके
संस्थान दोनों
के
लिए
ही
उचित
रहेगा।
कार्यस्थल पर
आप
अपने
कार्य
से
मनचाही
पोस्ट
प्राप्त करने
में
सफल
होंगे।
शुक्र परिवर्तन से
Love and life partner के
साथ
दिन
रोमांटिक बितेगा।
फैमिली के लिए
किए
गए
प्रयास
में
सफलता
मिलने
से
आपकी
खुशी
का
ठिकाना
नहीं
रहेगा।
सामाजिक और
राजनीतिक स्तर
पर
Smart and hard work से
आप
अपने
कार्य
में
निखार
लाएंगे।
Sports person track पर किसी
से
बहस
न करें।
धनु
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
कर्ज
से
छुटकारा मिलेगा।
शुक्र परिवर्तन से
Business का
दायरा
बढ़ाने
के
लिए
आप
social and political program में हिस्सा लेंगे।
जिससे
आपके
business का
graph बढ़ेगा।
वर्कस्पेस पर अपने वर्क
पर
Concentrate करने
से
ही
सफलता
की
सीढ़ियां चढ़ेंगे।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
फैमिली
में
किसी
खास
से
आपको
Unexpected धन
लाभ
की
संभावना बन
रही
है।
ग्रहों की स्थिति
New Generation के
लिए
शुभ
संकेत
लेकर
आई
है,
जिस
कारण
आपके
मनचाहे
कार्य
पूरे
होंगे
और
समाज
में
आपकी
प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
Traveling के लिए
की
गई
Planning में
आपको
सफलता
मिलेगी
।
Social Level पर आपके
फॉलोवर
में
इजाफा
होगा,
थोड़े
ही
सही
पर
होगा।
शुक्र परिवर्तन से
Students को
study में
practical पर
ज्यादा
ध्यान
देना
होगा।
मकर
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
स्टूडेंट्स की
पढाई
में
आऐगा
निखार
।
Business में आपको
नए
ऑडर
मिल
सकते
है
जिससे
आपके
बिजनस
के
ग्राफ
में
इजाफा
होगा
।
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
आपके
कार्यों की
सब
जगह
पर
चर्चा
होगी।
Day Starting Physical work ज्यादा होने
से
जॉइंट
पेन
की
समस्यां हो
सकती
है।
शुक्र
परिवर्तन से
Social Level पर
Political Support मिलने
से
आपके
कार्य
आसानी
से
पूर्णता की
ओर
बढ़ेंगे।
शुक्र परिवर्तन से
फैमिली
में
बड़े-बुजुर्गों की कोई सलाह
आपके
लिए
बहुत
काम
आएगी।
Love and life partner के
साथ
किसी
पिकनिक
स्पॉट
पर
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है
।
Competition Students के exam and result date आने से
आगे
की
स्टडी
पर
ज्यादा
फोकस
करेंगे।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
भूमि-भवन के मामले
सुलझेगे।
शुक्र परिवर्तन से
बिजनस
में
financially status पर
फर्क
पड़ेगा। इनवेस्ट किये
गये
investment से
जितना
चाहेंगे उसके
मुताबिक बेनिफिट नहीं
प्राप्त होगा
जिससे
आप
चिंतित
होंगे।
Unemployed person लक के
भरोसे
नहीं
बैठे
अपनी
जॉब
के
लिए
आपको
अपनी
कोशिशों को
बढ़ाना
होगा।
फैमिली में किसी
बड़े-बुजुर्ग का स्वास्थ्य पक्ष
खराब
होने
से
घर
का
वातावरण डिस्टर्ब रहेगा
। शुक्र परिवर्तन से
Love and life partner के
साथ
किसी
पुरानी
बात
को
लेकर
मनमुटाव जैसी
स्थिति
बन
सकती
है।
सामाजिक स्तर पर politically परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा। Business related traveling से आपको
कुछ
फायदा
नहीं
होगा।
Students को
technical problem के
चलते
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा।
मीन
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
साहस
व पराक्रम में होगी वृद्धि।
Business में hard work and proper planning से ही आपको
सफलता
मिलेगी
।
साथ
ही
नए
बिजनस
के
ऑपन
करने
की
प्लानिंग बन
सकती
है,
लेकिन
अभी
मळमास
के
चलते
उसे
आगे
करें
तो
बैहतर
रहेगा।
शुक्र परिवर्तन से
वर्कस्पेस पर
आप
अपनी
skill पर
ज्यादा
ध्यान
देंवे।
शुक्र परिवर्तन से
Love and married life में
relationship में
सुधार
आएंगे
जिससे
आपको
सुकून
और
शांति
मिलेगा।
फैमिली में आ
रही
problem पर
आप
सभी
की
सलाह
लेने
के
बाद
solution सभी
के
साथ
share करें
|
शुभ, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
Social Level पर
आपका
ट्विट,
पोस्ट,
शेयर
और
कमेंट्स को
काफी
सराहा
जाएगा
।
Students अपने mentor के साथ
किसी
बड़े
project पर
काम
करते
हुए
स्वयं
को
कामयाब
करने
के
प्रयास
में
लगे
रहेंगे।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment