AAJ KA RASHIFAL | 18 December 2023 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
18 दिसम्बर सोमवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज दोपहर 03:14 तक षष्ठी
तिथि
फिर
सप्तमी
तिथि
रहेगी।
आज
पुरे
दिन
शतभिषा
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
गजकेसरी योग,
वज्र
योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
10.15 से
11:15 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया एवं
दोपहर
04:00 से
06:00 बजे
तक
लाभ
- अमृत
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
सुबह
07:30 से
09:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
इनकम
को
बढाने
का
प्रयास
करें।
वज्र योग के
बनने
से
Teem work and Finance department से बिजनस
में
अच्छा
खासा
मुनाफा
प्राप्त करेंगे।
Employed persons वर्कस्पेस पर
मौन
रहते
हुए
अपने
कार्य
को
अंजाम
देंगे।
"मौन
रहना
एक
साधना
है,
और
सोच-समझकर बोलना एक
कला
है
।"
समाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपको
थोड़े
और
ज्यादा
प्रयास
करने
से
सफलता
हाथ
लगेगी।
Love and married life में आपकी
positive thoughts रिश्तों में
bondig बेहतर
बनाएंगी ।
फैमिली में आपको
पैतृक
सम्पति
से
बड़ा
लाभ
प्राप्त होगा
।
Students अपने फिल्ड
में
बेहतर
ग्रोथ
करते
हुए
आगे
बढ़ेंगे। सेहत
के
मामले
में
कुछ
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा
।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
काम
करने
का
नशा
आप
में
रहेगा
।
Readymade And Garment Business में बड़ी deal complete होने और
उस
पर
ध्यान
केन्द्रित करने
से
निश्चित ही
बिजनस
में
सफलता
के
झंडे
गाड़ेंगे।
वज्र योग के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
सीनियर्स का
सर्पोट
मिलने
से
आपके
कार्य
कम्पलिट होंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आप
बेरोजगारों की
हेल्प
कर
सकते
है
।
फैमिली के साथ
समाज
के
किसी
programmed में
किसी
खास
से
मुलाकात आपकी
दिनचर्या में
परिवर्तन ला
सकती
है।
Love and life partner के स्वभाव
में
आया
बदलाव
आपको
चकित
कर
सकता
है।
अगर Students को जीवन में
सफल
होना
हैं,
तो
उन्हें
अपने
लक्ष्य
पर
ध्यान
देना
होगा।
स्र्पोट्स पर्सन
और
आर्टिस्ट को
अपने-अपने फिल्ड में
सर्पोट
मिलेगा।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
धार्मिक कार्यों में
लगेगा
मन
।
वज्र योग के
बनने
से
Business में
बेहतर
management से
मार्केट में
कम
समय
में
आपका
ही
नाम
होगा
।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स और
बॉस
के
साथ
किसी
मिटिंग
में
आपकी
भागीदारी बढ़ेगी
जो
आपके
लिए
किसी
बड़े
मौके
से
कम
नहीं
होगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
किसी
कार्य
में
आपको
फ्रेंड्स के
साथ
पारिवारिक सर्पोट
मिलेगा
जिससे
आपका
कार्य
गति
पकड़ेगा ।
फैमिली में आपको
अपने
पेरेंट्स से
कुछ
सीखने
को
मिलेगा
।
"अपने
पैरों
पर
चलने
से
लेकर
अपने
पैरों
पर
खड़े
होने
तक
अगर
कोई
शक्स
तुम्हारे साथ
रहेगा
तो
वह
तुम्हारे मां-बाप है।"
Love and life partner से आप
अपनी
दिल
की
बात
खुल
करके
करेंगे।
Competitive Students का पूरा
ध्यान
अपनी
स्टडी
पर
होना
चाहिए।
New Generation को बुजुर्गो का
साथ
मिलेगा
जो
उनको
उज्जवल
भविष्य
की
राह
दिखाएगा ।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
यात्रा
में
आ सकती है समस्या
।
विषदोष के बनने
से
पार्टनरशिप बिजनस
में
हिस्सेदारी को
लेकर
आपको
कुछ
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा
।
ऑफिस में technical fault की वजह
से
आपके
कार्य
आप
टाइमली
कम्पलिट नहीं
कर
पाएंगें जिससे
आपके
कार्य
डिले
होंगे।
सामाजिक स्तर पर किसी
कार्य
को
सफल
करने
में
आप
सोचने
में
ज्यादा
समय
बबार्द
करेंगे। "सफलता मेहनत
से
मिलती
है
सोचने
से
नहीं
।
"
फैमिली में किसी
बात
को
लेकर
रिश्तों में
खटास
जैसी
स्थिति
बन
सकती
है।
Love and life partner पर विश्वास बनाएं
रखना
होगा।
Studetns को जीवन
में
struggle करने
से
कुछ
नया
सिखने
को
मिलेगा
।
Officially traveling के दौरान
रिर्टन
टिकट
कम्फर्म नहीं
होने
से
आप
परेशान
रहेंगे। स्पॉट्स पर्सन
को
Practice के
दौरान
चोट
लगने
की
संभावना बन
रही
है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
बिजनस
पार्टनर के
साथ
बहस
हो
सकती
है।
Business में आपको
बेहतर
मुनाफा
प्राप्त करने
के
लिए
स्वयं
पर
विश्वास करना
होगा।
"अगर
अपने
लक्ष्य
में
कामयाब
होना
है,
तो
सर्वप्रथम आपको
अपने
आप
पर
विश्वास करना
होगा
।"
वर्कस्पस पर वज्र योग
के
बनने
से
आपके
कार्य
जल्द
ही
कम्पलिट होंगे।
Social Level पर आपके
कार्य
युद्धस्तर की
ओर
बढ़ेंगे।
Love and life partner से हो
रहा
मनमुटाव प्यार
भरे
पलों
से
दूर
होगा।
स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को
अपने-अपने फिल्ड में
किसी
फेमस
पर्सन
को
कुछ
सिखने
को
मिलेगा।
Sports person को सिर्फ
और
सिर्फ
track पर
अपनी
practice पर
ध्यान
देना
होगा
तब
ही
वह
अपनी
लाइफ
में
सफल
हो
पाएंगे।
फैमिली के साथ
Pilgrimage Tour पर
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
मानसिक
तनाव
से
छुटकारा मिलेगा। Business में स्वंय
को
अपडेट
रखना
होगा
तब
ही
आप
आगे
बढ़
पाएंगे।
बिजनसमैन को फैमिली से
आर्थिक
सहायता
मिल
सकती
है।
कार्यस्थल पर आपके बेहतर
कार्य
के
चलते
आपके
promotion के
chances बन
सकते
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपके
कार्य
गति
पकड़ेंगे।
फैमिली में किसी
के
साथ
हो
रहा
मनमुटाव का
the end होगा।
स्पॉट्स पर्सन को योग
प्रणायाम का
सहारा
लेना
चाहिए।
Student exam को देखते
हुए
तैयारी
में
जुट
जाएं
सफलता
आपके
कदम
चुनेंगी।
Love and life partner के साथ
Movie, Shopping पर
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
स्र्पोट्स पर्सन किसी एक्टिविटि को
लेकर
अभी
से
तैयारी
में
जुट
जाएं।
तुला
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
होगा
आकस्मिक धनलाभ।
वज्र योग के
बनने
से
किसी
project को
पाने
के
लिए
की
गई
कोशिशों में
बिजनसमैन को
सफलता
मिलेगी
।
ऑफिस में आपके
कार्य
के
कारण
चहुं
और
आपकी
ही
चर्चा
होगी।
फैमिली में आपकी
दुरगामी सोच
से
आप
अपने
भविष्य
को
सफल
बनाने
में
सफल
होंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपकी
कार्य
के
प्रति
निष्ठा
देखकर
सभी
आपके
प्रशंसक बन
जाएंगे।
Student की स्टडी
और
अपने
लक्ष्य
की
लिए
कि
गई
निरंतरता से
उन्हें
campus placement में
सलेक्ट
किया
जाएगा।
"यूं
ही
नहीं
जीता
कछुआ
खरगोश
से,
उसकी
चाल
धीमी
थी
पर
लगातार
थी
।
Love and life partner की किसी
विश
को
पूरा
करने
के
लिए
उन्हें
सरप्राईज गिफ्ट
दे
सकते
है।
New Generation के लिए
दिन
बैहतर
स्थितियां लेकर
आएगा।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी।
विषदोष के बनने
से
Partnership Business में
आपकी
लापरवाही के
कारण
कोई
अन्य
बिजनसमैन आपके
बिजनस
पार्टनर को
बेहतर
ऑफर
देकर
अपनी
और
आकृर्षित कर
सकती
है,
जिससे
आपकी
परेशानियां बढ़ेगी।
ऑफिस में आप
विरोधियों के
जाल
में
फंस
सकते
है
इसलिए
आप
ऑफिस
में
हो
रही
राजनीति और
फालतु
की
गॉशिप
से
दूर
रहें।
Love and life partner का अडियल
रवैया
रिश्तों में
दरार
ला
सकता
है।
समाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
पब्लिक
के
विरोध
के
कारण
आपके
कार्यों में
परेशानियां आ सकती है।
फैमिली में किसी
बात
को
लेकर
आप
क्रोध
को
अपने
ऊपर
हावि
नही
होने
दें।
Students study में आ रही अपनी कमियों
को
पहले
दूर
करें
या
उनमें
सुधार
करें
ताकि
आप
अपने
लक्ष्य
को
प्राप्त कर
सकें।
सेहत के मामले
में
दिन
कमजोर
रहेगा
।
धनु
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
छोटी
बहन
की
संगत
पर
नजर
रखे।
Business में आप
किसी
और
के
बिना
अपनी
मेहनत
से
अपने
व्यावसायिक प्रतिद्वद्धी को
पटखनी
देनें
में
सफल
होंगे।
'जब
दुनियां नकार
दे
मदद
करने
से
तब
अपनी
मेहनत
ही
तुम्हारी सबसे
बड़ी
मददगार
होती
है।"
वज्र योग के
बनने
से
Employed and unemployed person को नए
जॉब
ऑफर
आ
सकते
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
Positivity and leadership quality से आपके
कार्य
आगे
बढ़ेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को स्टडी में
आ रहे तनाव को
कम
करने
के
लिए
समय
निकाल
कर
योग,
प्रणायाम और
मेडिटेशन का
सहारा
लेना
चाहिए।
फैमिली में किसी
बुजुर्ग की
सलाह
से
आपके
बिगड़ते कार्य
बन
जाएंगे
।
Sports person sports में स्वयं
का
नाम
रोशन
करेंगे।
Love and life partner की खुशी
के
लिए
आप
कोई
महंगा
गिफ्ट
उन्हें
दिला
सकते
है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
धन-निवेश से होगा
लाभ।
वज्र योग के
बनने
से
Business में
government tender आपके
हाथ
लग
सकता
है
।
वर्कप्लेस पर आप अपने
कार्य
से
सीनियर्स को
प्रभावित करने
में
सफल
होंगे।
फैमिली के किसी
कार्य
में
आपको
माता-पिता और बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलेगा
।
"मां-बाप का तो
सर
पर
हाथ
काफी
होता
है,
पर
दादा-दादी की तो
सिर्फ
दुआ
ही
काफी
होती
है।
"
Health को लेकर
आप
सर्तक
रहें,
डॉक्टरी सलाह
पर
अमल
करें।
Love and married life में शांति
का
माहौल
आपके
दिल
को
सुकुन
व मन को शांति
देगा
।
Students को विदेश
में
किसी
कॉलेज
में
इंटरनशिप मिल
सकती
है।
समाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
वृद्ध
और
कुष्ठ
आश्रम
के
लिए
किए
गए
प्रयासों में
आपको
बड़े
लोगों
का
सहयोग
मिलेगा।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
होगा
बौद्धिक - विकास
।
वज्र योग के
बनने
से
business में
आपको
progress and success मिलेगी
।
वर्कप्लेस पर आप आप
अपने
काम
पर
ध्यान
दें,
शिघ्र
ही
परिस्थितियां आपके
पक्ष
में
आ जाएगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
कार्य
को
लेकर
आपको
पब्लिक
से
रिलेशन
बढ़ाने
होंगे।
फैमिली में किसी
मामले
में
आप
से
कोई
बड़ी
गलती
हो
सकती
है।
उसे
स्वीकार करने
में
आपकी
भलाई
है।
"गलती
न
हो
तो
गलती
से
भी
मत
झुकिए,
पर
गलती
हो
तो
घमंड
दिखाने
की
गलती
कभी
मत
करना
।
Love and life partner का सहयोग
आपको
हर
मोड़
पर
आपकी
हेल्प
करेगा
।
Students की
किसी
प्रॉजेक्ट्स को
लेकर
ट्रेवलिंग हो
सकती
है।
मीन राशि
चन्द्रमा 12th
हाउस
में
रहेगे
जिससे
कानूनी
मामले
सुलझेगे।
विषदोष के बनने
से
Business में
लेबर
स्ट्राइक और
मशिन
खराब
होने
के
कारण
आपके
कार्य
अटक
सकते
है।
आपको
उनकी
मांगे
माननी
पड़ेगी।
वर्कस्पेस पर किसी project को timely complete करने के
काफी
मेहनत
करनी
पड़ेगी। Social Level पर आलस्य
के
कारण
कोई
कार्य
आपके
हाथ
से
निकल
सकता
है।
फैमिली
में
हंसी-मजाक हद से
ज्यादा
होने
से
बात
बिगड़
सकती
है।
Love and life partner से वातार्लाप करते
समय
आपको
अपने
शब्दों
पर
नियंत्रण रखना
होगा
।
"वार्तालाप के
समय
किसी
भी
प्रकार
की
बहस
करने
से
मन
में
आक्रोश
एवं
संबंधों में
कटुता
अवश्य
उत्पन्न होती
है,
इसलिए
शब्दों
पर
नियंत्रण रखना
आवश्यक
है।
Students के लिए
बढ़ता
competition परेशानी का
कारण
बनेगा।
सेहत के मामले
में
दिन
कमजोर
रहेगा।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment