AAJ KA RASHIFAL | 28 December 2023 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
28 दिसम्बर गुरुवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज पुरे दिन
द्वितीया तिथि
रहेगी।
आज
पुरे
दिन
पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
बुधादित्य योग
ऐन्द्र
योग,
सर्वार्थसिद्धि योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग,
रूचक
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा शाम
06:38 के
बाद
कर्क
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
07:00 से
08:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया एंव
शाम
05:00 से
06:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
01:30 से
03:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
साहस
व करेज में होगी
वृद्धि।
Office में विरोधियों से
सावधान
रहें
क्योंकि वह
आपकी
पद
प्रतिष्ठा को
छीनने
का
या
उसे
खराब
करने
का
प्रयास
कर
सकते
हैं।
सर्वार्थसिद्धि
और
ऐन्द्र
योग
के
बनने
से
Businessman को
Market से
उधारी
में
फंसा
धन
मिलने
की
संभावना है,
डूबा
धन
मिलने
से
उन्हें
आर्थिक
लाभ
होगा
जिससे
वह
आगे
की
प्लानिंग बना
सकेंगे
।
Businessman की मीठी
वाणी
Customer को
आकर्षित करने
वाली
होगी,
जो
कि
Business में
लाभ
दिलाएंगी।
New Generation को Career के प्रति
Active रहना
होगा,
अन्यथा
उनके
हाथ
से
कई
बेहतर
अवसर
निकल
सकते
हैं।
Competitive And General Exam Students सिर्फ अपनी स्टडी
पर
ही
नहीं
बल्कि
अन्य
सम
सामयिक
विषयों
पर
भी
पकड़
बना
पाएंगे।
फैमिली के भविष्य
को
सुनियोजित करने
के
उद्देश्य से
संपत्ति खरीदने
के
प्रबल
योग
बन
रहे
हैं।
साथ
ही
नए
साल
को
देखते
हुए
फैमिली
के
साथ
बाहर
का
प्रोग्राम बन
सकता
है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस
में
रहेगे
जिससे
फाईनेश
से
होगा
लाभ
। नौकरीपेशा लोगों की नौकरी
में
स्थानांतरण के
योग
बनेंगे।
Employed Person यदि आप
Officially Work से
Free हैं,
तो
इधर-उधर जाने के
बजाय
परिवार
को
समय
देना
चाहिए।
बिजनसमैन के लिए दिन
सामान्य रहेगा
उन्हें
न तो लाभ की
स्थिति
में
रहेंगे
और
न ही घाटे की।
Businessman विरोधियों और
प्रतिस्पर्धा का
पूरी
ऊर्जा
के
साथ
सामना
करते
हुए
नजर
आएंगे
।
Competitive Exam की तैयारी
करने
वाले
New Generation को
नए
अध्याय
की
शुरुआत
के
साथ
साथ
रिवीजन
भी
शुरू
कर
देना
चाहिए
।
Love Life में प्रेमी
युगलों
के
बीच
नजदीकियां और
विश्वास बढ़ेगा
जिससे
वह
भावी
जीवन
के
बारे
में
प्लान
कर
सकते
हैं।
परिवार के गृह
क्लेश
नेगेटिविटी को
बढ़ा
सकते
हैं
इसलिए
जितना
हो
सके
विवाद
की
स्थिति
से
बचें
तथा
बातचीत
के
माध्यम
से
बातों
को
सुलझाने की
कोशिश
करें।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
आत्म-विश्वास में डवलपमेंट होगा।
Job Searcher ठगों से
सावधान
रहें
क्योंकि किसी
खास
व्यक्ति के
द्वारा
ठगे
जाने
की
आशंका
है।
बात करें Employed Person की तो
प्रतिभा को
निखारने की
दिशा
में
कार्य
करते
हुए
नजर
आएंगे।
बिजनस में तो
लाभ-हानि तो यह
सब
चलता
रहता
है
इसलिए
धैर्य
के
साथ
सभी
परिस्थितियों को
संभाले,
समय
अनुकूल
आने
पर
आपको
अपेक्षित लाभ
जरूर
होगा।
New Generation अपने Love Partner के समक्ष
विवाह
का
प्रस्ताव रखने
में
सफल
रहेंगे,
यह
प्रस्ताव रिश्ते
को
गठबंधन
में
भी
बदल
सकता
है।
Higher Education की चाह
रखने
वाले
Students को
शिक्षा
को
लेकर
गंभीरता दिखानी
होगी.
अन्यथा
हाथ
आए
अवसर
भी
निकल
सकते
हैं।
विषम परिस्थिति में
बड़े
भाई-बहनों से सहयोग
मिलने
पर
हालातों से
लड़ने
की
हिम्मत
मिलेगी।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे
जिससे
कानूनी
मामलों
में
समस्याए आऐगी
। कार्यस्थल अपना उल्लू सीधा
करने
के
लिए
किसी
पर
बेवजह
का
आरोप
न लगाएं।
Employed Person को Official Work को लेकर
मानसिक
उलझन
हो
सकती
है,
शांत
मन
के
साथ
कार्य
करने
पर
काम
समय
से
पूरे
हो
सकेंगे।
Businessman Customer की Activity पर नजर
रखे
क्योंकि Customer के साथ-साथ कोई चोर
चोरी
करके
जा
सकता
है
जिस
कारण
आपको
भारी
नुकसान
उठाना
पड़
सकता
है।
Businessman के लिए
दिन
अधिक
खर्चों
से
भरा
हो
सकता
है,
खर्च
देखकर
परेशान
न हो आज का
खर्च
कल
का
मुनाफा
भी
बनेगा।
स्पॉट्स पर्सन डे स्टटिंग सुबह
जल्दी
उठकर
योग,
मेडिटेशन करें
फिर
स्नानादि से
निवृत
होकर
अपने
इष्ट
की
आराधना
नियमों
के
पालन
के
साथ
करें।
Ancestral Property के कारण
फैमिली
मेम्बर्स के
साथ
वाद-विवाद और आपसी
सामंजस्य की
कमी
दिखाई
देगी।
खानपान के साथ
किसी
भी
तरह
की
लापरवाही न करें क्योंकि स्वास्थ्य में
गिरावट
की
आशंका
है।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
प्रोफिट से
होगा
लाभ
।
कार्यस्थल पर आपका अपने
कार्य
के
प्रति
ऊर्जा
का
स्तर
ऊंचा
रहेगा
जिससे
वह
अपना
कार्य
उत्साह
से
करते
रहेंगे।
Employed Person पर Officially Workload अधिक रहेगा,
Team भी
आप
पर
काफी
हद
तक
निर्भर
रहेगी।
बिजनसमैन भूल से भी
किसी
कर्मचारी और
अधीनस्थों का
अनादर
न करें, उनका सम्मान
करें
वह
आपको
मुनाफे
की
ओर
ले
जाएंगे।
Businessman को उन
Product पर
अधिक
ध्यान
देना
चाहिए
जो
Customer ने
Demand कर
मंगवाया हो
।
स्टूडेंट्स को अपने स्वभाव
में
शिष्टाचार को
अपनाना
होगा,
ऐसा
करने
से
ही
उन्हें
लोग
पसंद
करेंगे।
New Generation का आत्ममंथन उन्हें
सही
निष्कर्ष पर
पहुंचने में
मदद
करेगा।
संतान के व्यवहार पर
पैनी
नजर
रखें
साथ
ही
उनकी
संगत
पर
भी
ध्यान
दें
वरना
उन्हें
बिगड़ने में
तनिक
भी
देर
नहीं
लगेगी।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
जॉब
में
मिलेगा
प्रमोशन ।
वर्कस्पेस पर अपनी बात
को
सीनियर्स और
बॉस
के
समक्ष
रखने
के
लिए
सही
तरीका
अपनाएं.
सही
तरीके
से
बात
करने
पर
आपकी
बात
को
समझा
और
स्वीकारा जाएगा।
Employed Person की Office में Responsibility बढ़ सकती
है,
तो
वहीं
दूसरी
ओर
Responsibility बढ़ने
पर
Co-Workers का
भी
सहयोग
मिलेगा।
बिजनसमैन को Employee के साथ मिल
बैठकर
उनकी
परेशानियों के
बारे
में
जानना
चाहिए,
ताकि
आ रही परेशानियों को
दूर
कर
अपने
बिजनस
को
नई
ऊंचाईयों पर
ले
जा
सके।
New Generation को Negative प्रवृत्तियों से
खुद
को
दूर
रखना
होगा.
अन्यथा
यह
आपके
कार्य
को
बाधित
कर
सकते
हैं।
कॉम्पिटिटिव एण्ड जनरल एग्जाम
स्टूडेंट्स अधिक
तनाव
लेने
से
बचें,
रिलैक्स और
कूल
रहकर
दिन
को
व्यतीत
करने
की
कोशिश
करते
हुए
अपनी
स्टडी
पर
ध्यान
लगाए
।
घर के बड़े
बुजुर्गों की
सेवा
करने
में
तनिक
भी
न चूंके, उनकी सेवा
करने
पर
ही
समृद्धि के
द्वार
खुलेंगे। तबीयत
थोड़ी
नरम
रहेगी
लेकिन
परेशानी वाली
कोई
बात
नहीं
है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
आध्यात्मिक ज्ञान
बढेगा।
वर्कप्लेस पर आप अपने
कार्य
में
गलती
की
गुंजाइश न रखें, कार्य में
खामी
होने
पर
बॉस
आपको
सब
के
सामने
कह
कर
शर्मिंदा कर
सकते
हैं
इसलिए
सजग
होकर
काम
करें।
दोपहर बाद Employed Person को मेहनत
और
कार्यकुशलता के
चलते
सभी
स्थान
पर
सभी
लोगों
से
सम्मान
मिलेगा
।
बिजनसमैन Government
Work में
लापरवाही से
बचें
क्योंकि Government Employee किसी भी
वक्त
जांच
पड़ताल
के
लिए
आ सकते हैं।
New Generation को आसपास
होने
वाली
गतिविधियों से
सीख
लेनी
होगी
और
दोबारा
वही
गलती
न हो इसका खुद
से
ध्यान
रखना
चाहिए।
परिवार का नजदीकी
व्यक्ति यदि
आपसे
रूठा
है,
तो
पहल
कर
विवादों को
समाप्त
करना
चाहिए।
उनके
साथ
नए
साल
पर
पार्टी
मनाने
का
प्लान
बनाएं।
बाजार जा रहे
हैं
तो
अत्यधिक खरीदारी करने
से
बचें
अन्यथा
यह
खरीदारी आपका
बजट
बिगाड़
सकती
है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
यात्रा
में
किसी
से
अनबन
हो
सकती
है।
वर्कस्पेस पर कॉ- वकर्स
सीनियर्स जुनियर्स और
बॉस
के
साथ
तालमेल
बनाकर
चलें,
उनके
साथ
अच्छे
संपर्क
होने
पर
वह
आपकी
मुश्किलों को
कम
करने
में
मदद
करेगा।
बिजनसमैन अकाउंट संबंधित कार्यों में
ट्रांसपेरेशी रखें
साथ
ही
किसी
भी
तरह
के
अनैतिक
कार्य
को
करने
से
बचें
क्योंकि धोखाधड़ी के
केस
में
आप
पर
कानूनी
कार्यवाही भी
करी
जा
सकती
है।
कॉम्पिटिटिव एण्ड जनरल एग्जाम
दे
रहे
स्टूडेंट्स को
किसी
ऑल्ड
फ्रेंड्स से
मदद
मिलेगी,
और
जब
भी
उस
पर
परेशानी आती
है
तब
आपको
उसकी
मदद
करनी
पड़
सकती
है।
Life Partner के साथ
तालमेल
बिगड़
सकता
है,
तुरंत
समाधान
न करने पर समस्या
गंभीर
हो
सकती
है।
Blood Pressure, Heart से संबंधित रोग
आपको
परेशान
कर
सकते
हैं,
इसलिए
Blood Pressure न बढ़े इस बात
का
आपको
पूरा
ख्याल
रखना
चाहिए।
धनु
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
बिजनस
में
आऐगी
तेजी।
ऑफिस में कॉ-
वकर्स
आपके
कार्य
में
आपका
हाथ
बटाएंगे जिससे
आपके
कार्य
टाइमली
कम्पलिट होंगे।
सर्वार्थसिद्धि
और
ऐन्द्र
योग
के
बनने
से
बिजनसमैन यदि
लंबे
समय
से
बिजनस
के
किसी
प्रकार
के
लोन
के
लिए
फाइल
लगा
रखी
है,
तो
उन्हें
लोन
से
रिलेटेड कुछ
अच्छी
खबर
मिल
सकता
है।
Love Life में थोड़ा
ध्यान
देने
की
जरूरत
है
अन्यथा
कोई
बात
दिल
को
तोड़
सकती
हैं।
Artist, Sports Person and Students को अपने
Teacher का
सम्मान
करना
होगा.
क्योंकि गुरु
से
बढ़कर
और
कुछ
भी
श्रेष्ठ नहीं
है।
फैमिली में आप
अपने
बच्चों
के
लिए
समय
निकालें और
उनके
साथ
बातचीत
करिए
ताकि
कम्युनिकेशन गैप
न हो, इस बात
का
ध्यान
रखना
चाहिए।
बेवजह की चिंता
न करें स्वास्थ्य एकदम
सामान्य रहेगा।
मकर
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
पुरानी
बिमारी
से
छुटकारा मिलेगा।
कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां साझा
करते
हुए
अन्य
लोगों
को
भी
आगे
बढ़ने
के
अवसर
देंगे।
सर्वार्थसिद्धि और
ऐन्द्र
योग
के
बनने
से
बिजनसमैन को
Foreign में
Business करने
का
मौका
मिले
तो
उसे
झट
से
कर
लेना
चाहिए
क्योंकि ऐसा
अवसर
बार-बार नहीं मिलेगा। नए
साल
से
पूर्व
आपको
कुछ
गिफ्ट
मिल
सकता
है।
Family Related Decision लेते समय
हृदय
मजबूत
रखना
होगा,
अन्यथा
भावुक
हृदय
Decision को
प्रभावित कर
सकता
है।
सपने संजोने पर
ही
सपने
पूरे
न होते है उन्हें
साकार
करने
के
लिए
स्टूडेंट्स को
कठिन
परिश्रम भी
करना
होगा
तभी
मनोकामना पूरी
होगी
।
वक्त बेवक्त एक
पड़ोसी
ही
दूसरे
पड़ोसी
के
काम
आता
है
इसलिए
आस
पड़ोसियों से
बना
कर
रखें।
स्र्पोट्स पर्सन और आर्टिस्ट को
योग
और
जिम
नियमित
तौर
पर
करने
की
प्लानिंग करें
और
इसे
अपनी
दिनचर्या का
हिस्सा
भी
बनाए।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
स्टूडेंट्स की
पढाई
में
आऐगा
निखार।
सर्वार्थसिद्धि
और
ऐन्द्र
योग
के
बनने
से
कार्यस्थल पर
किसी
कार्य
में
टीम
के
द्वारा
की
गई
मेहनत
आपको
जीत
दिलाएंगी, जीत
हासिल
होने
पर
टीम
को
धन्यवाद कहना
न
भूले
।
Unemployed Person का Interview है, उन्हें
Interview में
सफलता
मिलने
की
संभावना बन
रही
है।
बिजनसमैन को नई डील
करते
समय
कई
समझौते
करने
का
दबाव
बन
सकता
है,
यदि
डील
करने
के
लिए
आपका
मन
नहीं
मान
रहा
है,
तो
उसे
कैंसिल
भी
कर
सकते
हैं।
New Generation अपनी गुप्त
बाते
हर
किसी
के
साथ
शेयर
न
करें
वरना
आपका
मजाक
बन
सकता
है।
पारिवारिक समस्याएं हल होने से
मन
में
प्रसन्नता रहेगी,
इसके
साथ
ही
जो
अतीत
के
घाव
हैं
वह
भी
भरेंगे।
निजी संबंधों को
बेहतर
बनाने
में
अपनों
का
सहयोग
मिलेगा,
इस
समय
बिगड़े
संबंधों को
सुधारने पर
Focus करना
चाहिए
।
मीन
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
भूमि-भवन के मामलें
में
कुछ
प्रोबलम आ सकती है। कार्यस्थल पर
भाग्य
का
साथ
न मिलने से हाथ
आए
हुए
मौके
आपके
हाथ
से
निकल
सकते
है
।
Employed Person को Workplace पर आसपास
के
लोगों
की
टिप्पणी से
विचलित
न हों, आलोचना का
चुनौतीपूर्ण ढंग
से
सामना
करने
का
साहस
लाएं।
बिजनस में थोड़ी
समस्याएं आएंगी,
इसलिए
कोई
भी
बड़ा
निर्णय
लेने
से
बचना
चाहिए।
मौज-मस्ती के चक्कर
में
कॉम्पिटिटिव एण्ड
जनरल
एग्जाम
स्टूडेंट्स की
स्थिति
कुछ
कमजोर
हो
सकती
है
जिस
कारण
उनका
रिजल्ट
भी
खराब
होने
की
संभावना है
साथ
ही
आपका
आने
वाला
साल
खराब
कर
सकता
है।
एक के बाद
एक
अनावश्यक खर्चे
बने
रहेंगे
इसलिए
फाइनेंशियल बैलेंस
बना
कर
चलना
होगा।
New Generation Negative Person से निपटने में
हिचक
न रखें, वर्तमान समय
ईट
का
जवाब
पत्थर
से
देने
वाला
है।
आवश्यकता से अधिक नींद के शिकार हो सकते हैं, हो सकता है कि इतनी अधिक देर सोने से आपकी थकावट दूर हो जाए।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment