AAJ KA RASHIFAL | 21 December 2023 Thursday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः
।।
21 दिसम्बर गुरुवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज सुबह 09:38 तक नवमी
तिथि
फिर
दशमी
तिथि
रहेगी।
आज
रात्रि
10:09 तक
रेवती
नक्षत्र फिर
अश्विनी नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग
बुधादित्य योग,
वरियान
योग,
सर्वार्थसिद्धि योग
का
साथ
मिलेगा
। अगर आपकी राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा
वहीं
चन्द्रमा–राहु
का
ग्रहण
दोष
रहेगा
। चन्द्रमा रात्रि 10:09 के बाद मेष
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
07:00 से
08:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया एंव
शाम
05:00 से
06:00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
01:30 से
03:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे
जिससे
कानूनी
मामले
उलझेगे।
Industries business में आपको
उचित
man power न
मिलने
के
कारण
समस्यां से
झुंझना
पड़ेगा।
Government office में bill clear करवाने में
आपकों
मुश्किलों का
सामना
करना
पड़ेगा। ग्रहण
दोष
के
बनने
से
छोटे
व्यापारी सरकार
के
द्वारा
बताए
गए
नियमों
का
पालन
करें
अन्यथा
आर्थिक
दंड
भुगतना
पड़
सकता
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपकी
गलतियों की
वजह
से
ही
आपकी
समस्यां बढ़
सकती
है।
Love and married life में आपकी
वाणी
आपके
रिश्तों में
दरार
ला
सकती
है।
फैमिली में प्रॉपर्टी को
लेकर
विवाद
की
स्थितियां बन
सकती
है।
Students को लक्ष्यों को
पाने
के
लिए
कई
बाधाओं
को
पार
पाकर
ही
सफलता
मिलेगी
।
"सफलता
की
कुंजी
लक्ष्यों पर
ध्यान
केन्द्रित करना
है
बाधाओं
पर
नहीं
।"
स्वस्थ संबंधी समस्याओं को
देखते
हुए
आप
travel related कोई
plan हो
तो
उसे
कैंसल
कर
दें।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
बड़ी
बहन
से
मिलेगी
खुशखबरी |
Business मे हो
रहे
घाटे
की
भरपाई
के
लिए
आपको
गोल्ड
लॉन
लेना
पड़
सकता
है
वर्कस्पेस पर
टेंशन
फ्री
मांइड
होकर
वर्क
करेंगे
जिससे
आपके
हाथ
सक्सेस
लगेगी।
Employed Person की Career की स्थितियां अच्छी
चल
रही
है
इसलिए
जो
भी
कार्य
करें
मन
लगाकर
करें।
दिन आपके पक्ष
में
रहेगा,
सामाजिक स्तर
पर
पूर्व
में
किए
गए
work से
आपको
बेटर
output प्राप्त होगा।
New Generation किसी नए
विचार
व व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो
सकते
हैं,
ज्ञानी
व्यक्ति से
आकर्षित होने
के
साथ-साथ उनकी बातों
का
अनुसरण
भी
करें।
फैमिली में सभी
के
साथ
आपका
व्यवहार बेहतर
रहेगा।
Love and married life में रोमांस
भरपूर
रहेगा
।
Students उम्मीद से
बेहतर
perform करते
हुए
आगे
बढ़ेंगे।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
राजनीति में
कुछ
नयापन
आऐगा।
Online business में बाधाओं
के
साथ
नए
रास्ते
आपके
हाथ
लग
सकते
है।
आपको
छोटी-छोटी बाधाओं को
पार
करना
चाहिए,
क्योंकि इंसान
पहाड़
से
नहीं
छोटे
पत्थरों से
ठोकर
खाता
है।"
वरियान, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
किसी
MNC company से
आपको
joining latter मिल
सकता
है।
फैमिली में किसी
Relative के
साथ
हो
रहे
मतभेद
दूर
होंगे।
New Generation के आसपास
बहुत
कुछ
घटित
हो
रहा
है
ऐसे
में
आत्म
केंद्रित रहना
आवश्यक
है।
Love and life partner के साथ
बेहतर
time spend करेंगे
|
Social Level पर आपके
कार्य
आपकी
प्रसिद्धि में
बढ़ोतरी करेंगे।
Competitive And General Students को exam में हार्ड
वर्क
से
ही
अपने
लक्ष्य
को
प्राप्त कर
पाएंगे।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
सोशियल
लाईफ
रहेगी
अच्छी
।
वरियान, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
स्क्रैप गोल्ड
बिजनस
में
आपके
हाथ
नए
ऑडर
मिलेंगे।
Businessman अपनी बोली
और
व्यवहार से
बाजार
में
प्रतिष्ठा व पकड़ कायम रखेंगे
।
Employed Person Workplace पर नई
ऊर्जा
महसूस
करेंगे,
इसके
चलते
वह
कार्यों को
मन
लगाकर
काम
करेंगे।
कार्यस्थल पर आपका Confidence level ही आपको
सबसे
आगे
रखेगा।
Love and life partner के साथ
पुरानी
यादे
ताजा
करते
हुए
दिन
गुजारेंगे। फैमिली
में
बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके
लिए
बहुत
फायदेमंद साबित
होगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपके
व्यवहार के
चलते
आपके
relation बेहतर
होंगे।
Business related traveling में कुछ
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा
।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ददियाल
में
चाचा
से
अनबन
हो
सकती
है।
Trend को
देखते
हुए
business में
कुछ
परिवर्तन लाने
ही
होंगे
जिससे
आपके
expenditure में
बढ़ोतरी होगी।
Businessman वित्तीय लेनदेन
में
किसी
के
ऊपर
भी
दबाव
बनाने
से
बचें,
अन्यथा
बाद
में
आपको
ही
नुकसान
हो
सकता
है।
ग्रहण दोष के
बनने
से
कार्यस्थल पर
आपको
अपने
क्रोध
पर
कंट्रोल रखना
होगा।
Common Cold and fever आपकी टेंशन
को
बढ़ा
सकता
है।
फैमिली में किसी
बात
को
लेकर
वाद-विवाद की स्थिति
बन
सकती
है।
Personal traveling के दौरान
आप
सतर्क
रहें
।
Love and married life में बदले
हुए
व्यवहार के
कारण
मनभेद
और
मतभेद
की
स्थितियां बन
सकती
है।
Students को अपने
लक्ष्य
को
पाने
के
लिए
कठिन
मेहनत
करनी
पड़ेगी। "दो अक्षर
का
होता
है
लक,
ढाई
अक्षर
का
होता
भाग्य,
तीन
अक्षर
का
होता
हैं
नसीब,
साढ़े
तीन
अक्षर
का
होता
है
किस्मत,
पर
ये
चारो
के
चारो,
चार
अक्षर
के
मेहनत
से
छोटे
होते
है
।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
जीनवसाथी से
सम्बधों में
मजबुती
आऐगी
।
Business में
रिपेयरिंग का
कार्य
करवाने
में
पैसे
खर्च
होंगे।
वरियान, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
promotion and transfer की
गुड
न्यूज
मिल
सकती
है।
Back and chest Pain की समस्या
से
आप
परेशान
रहेंगे
।
Love and life partner के साथ
कैंडल
लाइट
डिनर
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
New Generation की बात
करें
तो
उनका
सामाजिक जीवन
व्यस्त
रहेगा
और
बड़े
लोगों
से
संपर्क
बनेगा।
फैमिली में हो
रहे
टकराव
दूर
होंगे
रिश्तों में
मधुरता
बढ़ेगी।
Social Level पर विनम्रता से
आप
अपने
कार्य
करवाने
में
सफल
होंगे।
'जीवन
में
कुछ
बनना
हैं,
तो
विनम्र
रहना
सीखों,
क्योंकि एक
छोटे
से
बीज
को
भी
जमीन
के
नीचे
दबना
पड़ता
है,
पेड़
बनने
के
लिए।
Sports person fitness के प्रति
सजग
रहेंगे।
तुला
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
कर्ज
से
छुटकारा मिलेगा।
Business में team management के कारण
ही
आप
सफलता
की
सीढ़ियां चढ़ेंगे। "हर खेलने
वाला
व्यक्तिगत होता
है,
पर
टीम
अच्छे-अच्छों को हरा
सकती
है
।"
वर्कस्पेस पर आपका Promotion विरोधियों के
खेमें
में
हलचल
खड़ी
कर
देगा
।
Employed Person Workplace पर अंतर्दृष्टि व सूझबूझ से कठिनाइयों पर
सफलता
अर्जित
करने
में
सफल
होंगे।
Love and married life में सुकून
भरे
पल
बितेंगे।
फैमिली के साथ
share की
गई
problem का
solution आसानी
से
होगा।
Personal Relation के समक्ष
भावनाएं प्रकट
करेंगे,
जिससे
संबंधों में
नजदीकी
बढ़ेगी
और
प्यार
भी
।
फ्रेंड्स के साथ short trip की प्लानिंग बन
सकती
है।
Students को study में कुछ
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
होगा
आकस्मिक धनलाभ
।
रियान, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
गॉरमेंट और
रेडिमेड बिजनस
में
पुराने
ऑडर
कम्पलिट होने
से
पहले
ही
आपक
हाथ
नए
ऑडर
लग
सकते
है
।
Businessman के लिए
शुभ
संकेत
लेकर
आया
है।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य
को
लेकर
आप
में
घमंड
आ सकता है। "जिन्दगी में
कभी
भी
अपने
किसी
हुनर
पे
घमंड
मत
करना
क्योंकि पत्थर
जब
पानी
में
गिरता
है
तो
अपने
ही
वजन
से
डूब
जाता
है।"
Employed Person को सूझबूझ
से
Career Related प्रश्नों के
समाधान
मिलेंगे, जिसकी
मदद
से
आप
सही
निर्णय
ले
सकेंगे।
Social Level पर बड़े
काम
को
लेकर
बड़े
लोगों
से
मुलाकात हो
सकती
है।
प्रॉपर्टी रिलेटेड traveling हो सकती है।
लाइफ पार्टनर और
बच्चों
के
साथ
बेहतर
टाइम
स्पेंड
करेंगे।
Students के दिन
की
शुरूआत
अच्छी
रहेगी।
धनु
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी
कमी।
Spices business में आपका
माल
की
क्वालिटी कम
होने
के
साथ-साथ रेट ज्यादा
होने
से
आपके
हाथ
से
ऑडर
निकल
जाएंगे।
वर्कस्पेस पर किसी से
debate न करें ऐसा करने
से
आपकी
ही
इमेज
खराब
होगी
और
आप
अपने
कार्य
में
पिछड़
सकते
है।
ग्रहण दोष के
बनने
से
Social Level पर
आपके
कार्यों में
कुछ
रूकावटें आ सकती है। जिनका
आपको
डटकर
सामना
करना
होगा।
Love and life partner से किया
गया
वादा
आप
निभा
नहीं
पाएंगे
।
फैमिली में पेरेंट्स की
सेहत
को
लेकर
आप
परेशान
रह
सकते
है।
इंसान
अगर
शिक्षा
से
पहले संस्कार, व्यापार से
पहले
व्यवहार, भगवान
से
पहले
माता-पिता को पहचान
ले
तो
जिंदगी
में
कभी
कठिनाई
नहीं
होगी।"
जोड़ो के दर्द
से
आप
परेशान
रहेंगे।
Students के लिए
दिन
कठिनाईयों भरा
रहेगा।
मकर
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
छोटे
भाई
की
संगत
पर
नजर
रखें।
Business की market value बढ़ने से
आपके
revenue में
इजाफा
होगा।
वर्कस्पेस पर
आपके
कार्य
की
वजह
से
आपके
पेयमेंट में
बढ़ोतरी की
जा
सकती
है।
पारिवारिक दृष्टि से आप
कठिन
परिस्थितियों में
मजबूती
व साहस का परिचय
देंगे
व समाधान पर पहुंचेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
कम
बोलना
और
खर्चों
में
कटोती
करना
आपके
लिए
बेहतर
रहेगा।
New Generation कठिन मुद्दों पर
न्याय
का
साथ
देते
हुए
नजर
आएंगे,
जिस
कारण
उनके
कुछ
मित्र
तो
हमसे
नाराज
हो
सकते
हैं
लेकिन
वहीं
दूसरी
ओर
कुछ
उनकी
सराहना
करते
हुए
भी
नजर
आएंगे।
Students के अपने
फिल्ड
में
किए
गए
प्रयासों से
उन्हें
सफलता
मिलेगी
।
Love and married life के लिए
समय
अनुकूल
रहेगा।
Driving करते समय
traffic rules को
follow करना
आपके
और
आपकी
फैमिली
के
लिए
बेहतर
रहेगा।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
सत्कर्म का
आशीर्वाद मिलेगा।
वरियान, सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
बिजनसमैन को
Social media पर
आपके
product को
free में
Promote करने
के
लिए
आपके
पास
ऑफर
आ
सकता
है।
किसी बड़े Projects के लिए
लिए
आपको
अलग
से
टीम
दी
जा
सकती
है।
Employed Person Office में अपने
कुशल
नेतृत्व से
अन्य
लोगों
के
लिए
परामर्शदाता की
भूमिका
निभाएंगे।
फैमिली में आपके
बदले
व्यवहार को
देखकर
सभी
चकित
होंगे।
"व्यवहार घर
का
शुभ
कलश
हैं,
और
इंसानियत घर
की
तिजोरी,
मधुर
वाणी
घर
की
दौलत
हैं,
और
शांति
घर
की
महालक्ष्मी ।"
Love and married life में relations बेहतर बनाने
के
प्रयास
में
आप
सफल
होंगे।
Students study में आ रही तनाव को
दूर
करने
के
लिए
अपनी
लाइफ
स्टाइल
में
ध्यान
व योग क्रियाओं को
एड
करें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आप
द्वारा
किए
गए
प्रयासों के
चलते
आप
सफल
होंगे
।
New Generation अपने
विचार
व भावनाओं को दबाकर रखने
के
बजाय
प्रकट
करें।
मीन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
होगा
बौद्धिक - विकास
|
Transport and logistics business में दूसरों की
बराबरी
करना
आपके
लिए
नुकसानदाय साबित
हो
सकती
है।
Businessman दूसरों की
बातों
में
आकर
फैसला
लेने
से
बचें,
अपने
मन
की
सुनते
हुए
ही
व्यापार के
लिए
नियम
बनाएं।
वर्कप्लेस पर आपको आपकी
कड़ी
मेहनत
का
फल
मिलने
वाला
है
Spiritual programmed की तरफ
आपका
झुकाव
बढ़
सकता
है।
Love and life partner के साथ
मूवी
एण्ड
शॉपिंग
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
New Generation के कुशल
संवाद
से
उनका
सामाजिक दायरा
पहले
से
और
भी
ज्यादा
विस्तृत होगा।
सामाजिक और राजनीतिक मंच
से
आप
अपने
शब्दों
का
जादु
बिखेरने में
सफल
होंगे।
"शब्द
से
खुशी,
शब्द
से
गम,
शब्द
से
पीड़ा,
शब्द
ही
मरहम
Competitive Students के आ
रही
परेशानियां दूर
होगी
।
सेहत के मामले
में
खान-पान पर ध्यान
दें,
और
डाइट
चार्ट
बनाएं
और
उसे
फॉलों
करें।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment