AAJ KA RASHIFAL | 22 December 2023 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

22 दिसम्बर शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 08:17 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:36 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग परिध योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा

 

मेष राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान आत्म- साहस

Business मे आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लिए गए फैसलों से बिजनस में सुधार आएगा।

Businessman को अपने प्रॉडक्ट्स के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर व्यापार के विस्तार में परिवार एवं आस-पास के लोगों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा वर्कस्पेस पर सीनियर्स की मदद से आपके कार्य पूर्ण होंगे।

Employed Person का हाल ही में Promotion हुआ है, उन्हें कार्य को लेकर Active रहना है।

सर्वार्थसिद्धि, परिघ और गजकेसरी योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक स्तर पर पूर्व में किए गए किसी कार्य से आपको बेटर output प्राप्त होगा

पारिवारिक संबंधों के प्रति संजीदा रहना होगा, इन्हें बहुत धैर्य के साथ निभाने का प्रयास करना चाहिए।

Love and married life में रोमांस और रोमांस भरपूर रहेगा।

Students उम्मीद से बेहतर perform करते हुए आगे बढ़ेंगे।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।

Business में आपके कुछ गलत निर्णय का परिणाम आपको भुगतना पड़ेगा वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य समय पर कम्पलिट नहीं कर पाएंगे।

Employed Person की नौकरी को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं, इसके साथ मन में कुछ अज्ञात भय भी सता सकता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पब्लिक सर्पोट मिलने से आपके कार्य अटक सकते है। Love and married life में आप अपने गुस्से पर कन्ट्रोल नहीं रख पाएंगे। "क्रोध से बुद्धि नष्ट होती हैं, घमंड से ज्ञान और लालच से ईमानदारी नष्ट हो जाती हैं। क्रोध, घमंड और लालच से बचे। गलती होने पर प्रायश्चित जरूर करें, क्योंकि प्रायश्चित से पाप नष्ट हो जाते है।"

किसी आवश्यक कार्य को लेकर फैमिली के साथ की जाने वाली ट्रेवलिंग कैंसल करनी पड़ेगी।

Students का study से ध्यान भटक सकता है, जो उनके लिए अच्छी बात नहीं है। सेहत गड़बड़ा जाने से आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि

सर्वार्थसिद्धि, परिध और गजकेसरी योग के बनने से Business से सेल्स अच्छी रहने से तथा कस्टमर में वृद्धि होने से मन में उत्साह बना रहेगा

वर्कप्लेस पर आपको गुड न्यूज एवं पूराना रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है।

Employed Person काफी लंबे समय से किसी एक Projects पर कार्य कर रहें हैं, तो उस Project Related कुछ समाचार प्राप्त हो सकते हैं।

Ancestral Property को लेकर पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी मतभेद होने की आशंका है. ऐसे में बात सोच समझ कर फैसला लेते हुए विवाद को खत्म करने का प्रयास करें

New Generation Life में क्या और किसका सानिध्य चाहते हैं इस पर विचार करें।

Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे।

Social Level पर आपको किसी कार्य में पॉलिटिकल सर्पोट मिलेगा।

Students फ्रेंड्स के साथ नोट सांझा करेंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा

Real Estate business में लॉन अप्रूवल होने से धन संबंधित रही समस्यां दूर होगी Businessman को Old Customers से अच्छा तालमेल बनाना होगा नहीं तो वह नाराज हो जाएंगे।

वर्कस्पेस पर आपका Confidence level top पर रहेगा।

हल्का fever आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

New Generation के सकारात्मक दृष्टिकोण उदारता व्यवहार के चलते वह दूसरों की मदद करते हुए नजर आएंगे, जिससे उनके मन को शांति मिलेगी।

Love and life partner के साथ डिनर पर पुरानी यादे ताजा करेंगे। फैमिली में हर किसी की मदद के तत्पर रहने से रिश्तों में मीठास रहेगी।

सामाजिक स्तर पर आपके public से relation बेहतर होने से आपके कार्य प्रगति पकड़ेंगे। Sports person को किसी अननाउन पर्सन से आधा-अधूरा ज्ञान मिल सकता है। "अधूरा ज्ञान, ज्ञान देने वाले और ज्ञान लेने वाले दोनों को नुकसान पहुंचाता है।"

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट सकती है।

Business को बेहतर ढंग से चलाने के लिए आपको व्यर्थ के कार्यों और बातों से दूरियां बनाएं रखनी होगी।

सर्वार्थसिद्धि, परिध और गजकेसरी योग के बनने से ऑफिस में प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है।

Joint Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Love and life partner के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाईम स्पेंड करेंगे। फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।

New Generation की लंबे समय से मित्रों से वार्तालाप नहीं हुई है, तो समय निकाल कर उनसे बात करें, Friends के साथ Communication Gape होने दें। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर फालतु के कार्यों से दूरियां बनाएं रखें।

Sports person अपनी फिटनस को बेहतर बनाते हुए अपने फिल्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में सकती है समस्या

Business में ups-down की स्थितियां आपके लिए चिंता का विषय बनेगी।

Business में स्थितियों को मजबूत करने के लिए आपको एड़ी चोटी का जोड़ लगाना होगा, तभी Business की उन्नति संभव होगी

Employed Person के Official Work Timely Complete होने से आपको तनाव हो सकता है।

कार्यस्थल पर आप अपने किसी कलिग की प्रशंसा सहन नहीं कर पाएंगे। "ईर्ष्या असफलता का दूसरा नाम है, ईर्ष्या करने से अपना ही महत्व कम होता है "

सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं रहेगा।

फैमिली में किसी को आपके कहे शब्द गलत लगेंगे।

Traveling के दौरान आप अपनी किमती समान का ध्यान रखें।

Love and married life में आपको अपनी वाणी पर कन्ट्रोल रखना होगा। Students को स्वयं को online gaming video से स्वयं को दूर रखना होगा।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस में होगा लाभ Business में proper planning से किए गए कार्य से आप संतुष्ट होंगे। Partnership Business में Businessman को मुनाफा हाथ लगेगा

Employed Person को Career के क्षेत्र में ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी का भी प्रयोग करना होगा, जो उन्हें उन्नति दिलाने में बहुत मदद करेगा | वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य को निष्ठा के साथ करते रहेंगे। Love and life partner के साथ सुकून भरे पल बितेंगे।

किसी problem को फैमिली के साथ share करेंगे जिसे वह easily solve करेंगे

फ्रेंड्स और किसी खास के साथ picnic spot पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Students को स्टडी में कुछ संघर्ष और तकलिफ सहनी पड़ेगी।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारिरिक तनाव हो सकता है।

सर्वार्थसिद्धि परिध और गजकेसरी योग के बनने से Business में online platform से आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे।

वर्कस्पेस पर आप पुरानी बातों और कार्यों को लेकर कुछ परेशान हो सकते है। "जो गुजर गया उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए. समझदार लोग वर्तमान में ही जीते है "

सोशल लेवल पर बड़े काम के लिए छोटे काम को Ignore करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

New Generation के मन में यदि किसी भी प्रकार का भटकाव है, तो पाठ पूजा पर अधिक ध्यान दें इससे मन को शांति मिलेगी।

प्रॉपर्टी रिलेटेड traveling हो सकती है।

लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।

Sports person के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आएगा निखार।

Business में आपको अपना पूरा ध्यान उसे सफल बनाने की और होना चाहिए।

Businessman को Business के क्षेत्र में धैर्य और समझदारी दिखाना होगा, तभी कारोबार और धन में वृद्धि प्रत्यक्ष दिखाई देगी।

Employed Person को उत्साहित होकर कार्य करना होगा तभी उन्हें कार्य में जल्दी सफलता हासिल होगी।

सर्वार्थसिद्धि परिध और गजकेसरी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके वर्क से impress होकर boss आपकी सैलरी बढ़ा सकते है

पेरेंट्स की सेहत को लेकर अर्लट रहें।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कम बोलना और खर्चों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा

Sports person अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे।

Love and married life के लिए समय अनुकूल रहेगा।

Driving करते समय traffic rules को पालन करना आपके और आपकी फैमिली के लिए सही रहेगा।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में आएगी प्रोबलम

Business में team work की कमी होने से आपको कुछ नुकसान का सामना करना पड़ेगा। "टीम वर्क वह रहस्य हैं जो आम लोगों को असामान्य परिणाम प्राप्त करने में मदद करता है।"

ऑफिस में कॉ- वकर्स से debate करने से बचें। उसकी बजाय आप अपने कार्य पर ध्यान दें। Professional Work से समय निकालकर Personal Life में भी दें, घर में रिनोवेशन करवाएं।

Social Level पर पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे।

Love and married life में ट्रिप की planning किसी कार्य के बिगड़ जाने के कारण कैंसल करनी पड़ सकती है।

फैमिली में संतान का कोई डिसीज़न आपकी चिंता बढ़ा सकता है।

चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे

Students के लिए दिन कठिनाईयों से भरा रहेगा।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस करेज में होगी वृद्धिं

सर्वार्थसिद्धि, परिध और गजकेसरी योग के बनने से Food Chain And Daily Needs Businessman को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा

Employed Person को Senior and Boss से प्रोत्साहन मिलेगा, जिस कारण वह उत्साह के साथ आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे

कार्यस्थल पर सीनियर्स के द्वारा किसी बड़े Projects में आपकी सहायता ली जा सकती है, जो आपके लिए बोहत बड़ी बात होगी।

Social Level पर आपकी प्लानिंग में कुछ चेंजेंज हो सकते है।

Love and married life में relations बेहतर होंगे।

फैमिली मे तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना होगा Students अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा तब ही आप सफल होंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन - निवेश से होगा लाभ

Logistic, Tour and transport business में आपके निरंतर प्रयास ही आपको दूसरों से अलग रखेंगे।मेरी शक्तियां आम इंसानों की तरह ही हैं, और मेरी सफलता का राज निरंतर अभ्यास हैं कोई शक्ति नहीं "

वर्कप्लेस आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफास करने में आप सफल होंगे।

फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के क्षण चुराएं जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं क्योंकि समय अपनी चाल से चलता है।

New Generation अपने मूल स्वभाव को ध्यान में रखें, हित के चक्कर में किसी के भी साथ अहित करने से बचें।

Love and life partner के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

प्रेक्ट्सि के दौरान प्लेयर को क्रोध को सही जगह पर डाइर्वट करना होगा।

Students के स्टडी में रही परेशानियों में कमी आएगी।

सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें, और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलों करें।

 

-समाप्त-

Comments