AAJ KA RASHIFAL | 8 December 2023 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्री गणेशाय नमः
||
08 दिसम्बर शुक्रवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज पुरे दिन
एकादशी
तिथि
रहेगी।
आज
सुबह
08:54 तक
हस्त
नक्षत्र फिर
चित्रा
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
बुधादित्य योग,
सौभाग्य योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा
वहीं
चन्द्रमा - केतु
का
ग्रहण
दोष
रहेगा।
चन्द्रमा रात्रि
09:54 के
बाद
तुला
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
08:15 से
10:15 बजे
तक
लाभ
- अमृत
का
चौघड़िया एंव
दोपहर
01:15 से
02:15 बजे
तक
शुभ
चौघडिया रहेगा।
वहीं
सुबह
10:30 से
12:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
पुरानी
बिमारी
से
छुटकारा मिलेगा।
बिजनस में विवेकपूर्ण तरीके
से
धन
इनवेस्ट करें
तो
आपके
लिए
बेहतर
रहेगा
फालतु
के
समान
में
इनवेस्ट न करें।
बिजनसमैन निवेश करने से
पहले
फैमिली
से
विचार-विमर्श अवश्य कर
लेवें
।
पराक्रम और सौभाग्य योग
के
बनने
से
ऑफिस
में
सभी
आपकी
बात
का
समर्थन
करेंगे
और
सहमत
भी
होंगे।
फैमिली के साथ
किसी
दूर
के
relative से
मिलने
जा
सकते
है।
Love and married life में किसी
बात
को
कहने
में
जल्दबाजी न करें ।
Defense की तैयारी
कर
रहे
स्टूडेंट्स को
सफल
होने
के
लिए
अपने
सोए
हुए
उत्साह
को
जगाना
होगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
political गहमा-गहमी को देखते
हुए
भी
आप
अपने
कार्य
आसानी
से
करवा
लेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
संतान
से
सुख
मिलेगी।
पार्टनरशिप बिजनस में प्लानिंग बना
सकते
है।
MOU को
ध्यान
पूर्वक
अवश्य
पढ़
लें।
पराक्रम और सौभाग्य योग
के
बनने
से
वर्कस्पेस पर
आप
नहीं
आपका
काम
बोलेगा। सामाजिक और
राजनीतिक स्तर
पर
professional and personal life को अलग-अलग रखें। जिससे
आपकी
परेशानियां कम
होगी।
बदलते मौसम को
ध्यान
में
रखते
हुए
स्पॉट्स पर्सन
को
अपनी
लाइफ
स्टाइल
में
परिर्वतन लाना
होगा।
Love and life partner के साथ
किसी
खूबसूरत स्थान
पर
घुमने
जा
सकते
है।
Students को study के लिए
अपने
प्रयासों में
कमी
नहीं
रखनी
चाहिए.
कोशिश
करते
रहना
चाहिए।
"करत-करत अभ्यास जड़मत
होत
सुजात
। *
फैमिली में जरूरत
के
समय
किसी
रिलेटिव का
समर्थन
आपके
लिए
मददगार
रहेगा
।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
माँ
की
अच्छी
सेहत
के
लिए
माँ
दुर्गा
को
याद
करे
।
Business में धन
संबंधी
समस्याओं का
सामना
करना
पड़ेगा।
बिजनसमैन पर विरोधी भारी
पड़ेंगे, वो
उनके
कार्यों में
बाधाएं
उत्पन्न करेंगे।
ग्रहणदोष के बनने से
वर्कप्लेस पर
बॉस
के
खास
के
विरूद्ध जाना
आपके
लिए
भारी
पड़
सकता
है।
Love and life partner का मूड
किसी
बात
को
लेकर
थोड़ा
खराब
हो
सकता
है।
फैमिली
में
बड़ों
के
डिसिजन
को
माने
वो
जो
सबकी
भलाई
चाहते
है
।
New Generation किसी गलत
संगत
में
पड़
सकते
है।
चुनावों के परिणाम को
देखते
हुए
Politician की
स्थिति
गड़बड़ा सकती
है।
Students का Social Media की तरफ
झुकाव
उन्हें
अपनी
स्टडी
से
दूर
ले
जाएगा।
Traveling मे
हुई
थकान
को
लेकर
आपको
कोई
अन्य
काम
नहीं
दिखेगा।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
दोस्त
से
मदद
मिलेगी।
बिजनस के साथ-साथ आप किसी
और
बिजनस
की
प्लानिंग बना
सकते
है।
कार्यस्थल पर आप अपने
कार्य
पर
ध्यान
दें।
क्योंकि बॉस
की
नज़र
आप
पर
है।
वो
कभी
भी
आपसे
आपके
कार्य
का
अपडेट
ले
सकते
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
कठिन
परिस्थितियों में
अपने
शब्दों
पर
कन्ट्रोल रखकर
आप
अपने
कार्यों को
करवाने
में
सफल
होंगे।
"मीठी
बोली
है
औषधि,
बोलिए
मीठे
बोल,
तन
मन
से
कष्ट
का
होगा
डब्बा
गोल,
समय
निकालकर आम
अंगूर
से
पूछिए
नीम
या
करेला
क्या
जाने
इसका
मोल
।
आर्थिक स्थिति बेहतर
होने
से
आप
अन्य
जरूरतमंद की
मदद
भी
करेंगे।
किसी प्रॉपर्टी को
खरीदने
के
लिए
फैमिली
का
सर्पोट
मिलेगा
।
Official travel की प्लानिंग बन
सकती
है।
Commerce Students को tax related कुछ जानकारियां टिचर
से
मिलेगी।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
सत्कर्म व पुण्यकर्म का लाभ मिलेगा। Business new technology के लिए
के
लिए
यात्रा
हो
सकती
है।
बिजनसमैन को
पार्टनर से
कुछ
अच्छी
खबर
सुनने
को
मिल
सकती
है।
पराक्रम और सौभाग्य योग
के
बनने
से
वर्कप्लेस पर
आपकी
accuracy and correct answer सभी को
आपका
कायल
बना
देगा
|
एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिस
में
किसी
गुप्त
बात
का
पता
चल
सकता
है,
जो
उनके
लिए
आने
वाले
दिनों
में
किसी
षड़यंत्र की
रूपरेखा दे
सकती
है।
New Generation को अपनी
उठक-बैठक पर ध्यान
देना
होगा
।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
समय
पर
कार्य
करने
की
आदत
आपको
चर्चा
में
रखेगी।
अच्छी
खबर
मिलने
से
स्टूडेंट्स के
लिए
दिन
पॉजिटिव रहेगा।
फैमिली
के
साथ
ज्यादा
से
ज्यादा
दान-पूर्ण्य में समय बिताएंगे। स्पॉट्स पर्सन
को
मांसपेशियों के
खिचाव
से
आराम
मिलेगा।
कन्या
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
मन
रहेगा
शांत
व खुशनुमा ।
Business में स्थिति
धीरे-धीरे सुधार में
आएगी,
जिससे
पुरानी
भरपाई
करने
में
वो
सफल
होंगे।
बिजनसमैन के कुछ कार्यों से
उनके
विरोधी
भी
उनके
कार्य
के
कायल
हो
जाएंगे।
पराक्रम और सौभाग्य योग
के
बनने
से
आपको
अन्य
जगह
से
जॉब
के
ऑफर
मिल
सकते
है।
एम्प्लॉइड पर्सन को वर्कस्पेस पर
सभी
का
साथ
मिलेगा
।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
कार्य
में
आ रहे अवरोधक दूर
होंगे।
स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट अपने
- अपने
फिल्ड
में
कुछ
नया
करने
के
प्रयास
में
जुटे
रहेंगे।
Love and married life में कुछ
क्षण
आपके
लिए
यादगार
हो
सकते
है।
फैमिली
में
किसी
से
फालतु
की
बहस
करके
आप
अपना
ही
मान-सम्मान घटाएंगे।
Sports person supplementary, diet coach की देखरेख में
ही
लेवें
।
तुला
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे
जिससे
कानूनी
में
मामले
उलझेगे।
ग्रहण दोष के
बनने
से
बिजनस
में
employee के
अन्य
जगह
job करने
से
आपको
कुछ
परेशानियों का
सामना
करना
पड़ेगा
।
कार्यस्थल पर लालच में
आना
आपके
लिए
नुकसानदायक हो
सकता
है।
"जब
इंसान
के
अंदर लालच का
जन्म
होता
है
तो
वह
उसके
सुख
और
संतुष्टि को
खत्म
कर
देता
है
।
Social Level पर किसी
कार्य
को
लेकर
आप
बाहरी
प्रेसर
बनाया
जा
सकता
है।
Love and life partner की रोमांटिक भावनाओं को
समझ
नहीं
पाएंगे।
प्रॉपर्टी से जुड़े किसी
मामले
में
आप
किसी
बाहरी
पर्सन
पर
भरोसा
न
करें।
Competitive students online study में एक ही
टॉपिक
के
अलग-अलग विडियों होने
के
कारण
कन्फ्यूजन में
रहेंगे।
New Generation का दिन
मौज-मस्ती में निकलेगा ।
आंखों से संबंधित परेशानी हो
सकती
हैं
इसलिए
समय
रहते
डॉ.
की
सलाह
जरूर
लें।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
प्रोफिट को
बढाने
का
प्रयास
करें।
पराक्रम और सौभाग्य योग
के
बनने
से
बिजनस
में
आ
रही
financial problem दूर
होने से business की ग्रॉथ
में
इजाफा
होगा।
बिजनसमैन को विदेश में
बैठे
किसी
जानकार
से
बड़ा
ऑडर
मिल
सकता
है।
Unemployed person को part time job मिल सकता
है।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य
से
ही
आपकी
पहचान
बनेगी
।
फैमिली लाइफ में
कुछ
नेगेटिव चेंजेज
आपके
लिए
परेशानी का
कारण
बन
सकती
है।
Students को स्टडी
में
कोई
मार्गदर्शक मदद
करेगा।
Love and life partner की filings को समझने
से
आपकी
बॉडिंग
बेहतर
होगी।
Sports Person को Joint and muscular पेन से
कुछ
हद
तक
राहत
महसूस
होगी।
Proper planning न होने
के
कारण
आपको
ट्रेवलिंग में
कुछ
मुश्किलों का
सामना
करना
पड़ेगा। "मुश्किलों में
आना
part of life है,
और
उनमें
से
हंसकर
बाहर
आना
art of life है।
धनु
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
जॉब
में
कुछ
परिवर्तन आऐगा।
Corporate business meeting में आप
अपने
प्रयासों से
स्वयं
की
स्थिति
बेहतर
बनाने
में
सफल
होंगे।
बिजनसमैन को सत्ता पक्ष
का
साथ
मिलने
से
उनके
अटके
कार्य
पूर्णता की
ओर
बढ़ेगे
।
एम्प्लॉइड पर्सन का उनकी
मनचाही
जगह
पर
ट्रांसफर हो
सकता
है,
जिसके
लिए
वो
कई
दिनों
से
प्रयास
कर
रहे
थे।
वर्कप्लेस पर कार्य की
व्यस्तता के
चलते
आपको
समय
का
पता
ही
नहीं
चलेगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
कार्य
के
लिए
सरकार
से
अप्रूवल बाकी
रहेगा।
स्र्पोट्स पर्सन
समय
–समय
पर
अपना
हेल्थ
चैकअप
करवाते
रहें।
Students बेस्ट रिजल्ट
प्राप्त करने
के
अभी
से
हार्ड
वर्क
करें।
"कठोर
परिश्रम सफलता
की
गारंटी
नहीं
लेकिन
इसके
बिना
सफल
होने
का
एक
भी
चांस
नहीं
।"
Love and married life में पुराने
मनभेद
और
मतभेद
दूर
होंगे
आपकी
बॉडिंग
बेहतर
होगी।
Friends and family के साथ
ट्रेवलिंग की
प्लानिंग बन
सकती
है।
मकर
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
अच्छे
काम
करने
से
चमकेगा
भाग्य
|
Business में new technology AI etc अपनाकर अपने
बिजनस
को
नई
ऊंचाईयों पर
ले
लाएंगे।
बिजनसमैन को बैहतर पार्टनरशिप का
ऑफर
प्राप्त हो
सकता
है,
जिसकों
वो
ना
नहीं
कर
पाएंगे
।
एम्प्लॉइड पर्सन को कुछ
नई
जिम्मेदारियां सौंपी
जा
सकती
है।
फैमिली में construction करवाना चाहते
हैं,
तो
शुभ
मुहूर्त देखकर
करवा
सकते
है।
समाजिक स्तर पर
किसी
युवा
की
स्टडी
में
मदद
करना
उसके
सपनों
को
साकार
करने
में
एक
पायदान
का
काम
करेगा।
वर्कस्पेस पर सहकर्मियों का
सहयोग
आपको
मिलेगा
।
Politician को पार्टी
के
कार्य
से
अचानक
कहीं
की
यात्रा
करनी
पड़
सकती
है।
Offline classes में students के study मे आ रही समस्यां दूर
होगी
।
स्र्पोट्स पर्सन अपनी मेहनत
से
कोच
को
प्रसन्न करने
में
कामयाब
होंगे
।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ननिहाल
में
हो
सकती
है
समस्या
।
Travel and tourism business में अन्य
खचों
के
बढ़ने
से
आप
परेशान
रहेंगे
।
पार्टनरशिप बिजनस में कुछ
ऐसी
बातें
आपके
सामने
आएगी
जिससे
बिजनस
पार्टनर पर
से
आपका
विश्वास उठ
जाएगा।
ग्रहणदोष के बनने से
ऑफिस
में
आपका
बदला
हुआ
व्यवहार और
आलस्य
आपको
सबसे
अलग
खड़ा
कर
सकता
है।
"काम
का
आलस
और
पैसों
का
लालच
हमें
महान
नहीं
बनने
देता
है
।"
फैमिली में suddenly money problem face करनी पड़
सकती
है।
Love and life partner की कोई
जिद्द
आपके
खर्चों
में
बढ़ोतरी करेगा।
Sports person के
online order किया
कोई
समान
खराब
आ सकता है।
सेहत के लिए
खान-पान जरूरी है
इसलिए
आप
अपने
डाइट
चार्ट
में
परिर्वतन करें।
चुनावों के
परिणाम
को
देखते
हुए
Politician के
कार्यों में
विरोधियों के
द्वारा
बाधाएं
उत्पन्न की
जा
सकती
है।
आप
सतर्क
रहें।
मीन
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
बिजनस
में
नए
प्रोडक्ट से
होगा
लाभ
।
पराक्रम और सौभाग्य योग
के
बनने
से
बिजनस
में
धन
संबंधित समस्यां दूर
होने
से
आपके
चेहरे
से
चिंता
दूर
होगी।
वर्कस्पेस पर कुछ कर
गुजरने
का
दिन
रहेगा,
आप
अपने
कार्य
से
सभी
को
अट्रेक्ट करेंगे। एम्पलॉइड पर्सन
को
सरकार
के
बाहरी
कार्यों से
कुछ
हद
तक
राहत
मिलेगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आत्मविश्वास और
निरंतरता के
साथ
आप
अपने
कार्य
को
करने
में
लग
जाएं।
'जैसा
हमार
आत्मविश्वास होता
है,
वैसी
ही
हमारी
क्षमता
होती
है।
फैमिली के किसी
सदस्य
की
सेहत
में
सुधार
आएगा।
Students self amylases पर जोर
दें।
Love and life partner के साथ
काफी
दिनों
के
बाद
अन्य
दिनों
के
मुकाबले ज्यादा
टाइम
बिताएंगे ।
New Generation को फ्रेंड्स का
सहयोग
मिलेगा।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment