AAJ KA RASHIFAL | 29 December 2023 Friday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

29 दिसम्बर शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 08 बजे तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत हो सकती है खराब।

Dairy business में आपके लिए दिन problem creat करने वाला रहेगा

Employed Person को Official Work को लेकर जल्दबाजी करना ठीक नहीं बल्कि धैर्य रखते हुए जी-तोड़ मेहनत करनी है।

वर्कस्पेस पर जिस कार्य में पारंगत हो उस कार्य में हाथ डालने में आपकी भलाई है। बिच्छु का मंतर जाने , सांप के बिल मे हाथ डाले अर्थात्:- "मूर्खता पूर्ण कार्य करना " Social Level पर आपकी पोस्ट पर बवाल खड़ा हो सकता है।

Life partner के साथ आपके relation बिगड़ सकते है।

New Generation को अपने लक्ष्य को लेकर बहुत सतर्कता बरतनी होगी, अन्यथा वह अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं जो कि उनके Career के लिए उचित नहीं है।

अपने क्रोध और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा, क्योंकि ससुराल पक्ष से तालमेल बिगड़ने की आशंका दिख रही है।

Students किसी बात को लेकर स्ट्रेस में रहेंगे।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें। Business में partner के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे।

Businessman को अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन लापरवाही हुई तो बड़े नुकसान भी हो सकते हैं।

पराक्रम योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके कार्यों की प्रंशसा की जाएगी।

Job के लिए प्रयासरत New Generation को सफलता मिलती हुई नजर रही है। फैमिली में खुशी का माहौल बनेगा।

Life partner की बातें आपकी पुरानी यादों को जाता कर सकती है।

Students की अपने फिल्ड पर पकड़ बेहतर रहेगी

सभी के साथ आराम और सुकून से समय बितायें, यदि जाने अनजाने में आपसे कुछ गलतियां हो गई है, तो उसके लिए क्षमा मांगने में बिल्कुल भी देर करें। फैमिली के साथ नए साल को लेकर कहीं शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म पुण्यकर्म करें।

Business में आपके स्थिति नॉरमल रहेगी। पर आप अपने प्रयास और मेहनत करना जारी रखें। "कामयाबी मुझे मिले मिले ये अलग बात हैं। पर मैं मेहनत ही करूं ये गलत बात है।"

आपके expenditure normal रहेने से आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी।

पराक्रम योग के बनने से वर्कस्पेस पर टीम वर्क के साथ आप आगे बढ़ेंगे।

Married life में भावनात्मक लगाव की स्थितियां बन सकती है।

New Generation दूसरे लोग क्या कहेंगे इस पर विचार करने के बजाय आपके लिए जो सही है उसका चुनाव करें।

फैमिली में सभी के सहयोग से आप किसी प्लानिंग पर काम कर सकते है

दिन सामान्य रहेगा लेकिन फिर भी सेहत को लेकर आप टेंशन में रहेंगे। Students के लिए दिन कुछ नया सिखने वाला रहेगा।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत खुशनुमा

पराक्रम योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी उन्नती विरोधियों से देखी नहीं जाएगी।

Employed Person वरिष्ठों से सम्पर्क बनाए जिससे कार्य में मार्गदर्शन मिलेगा।

Business में जल्दी कार्य करने के लिए नई टेक्नॉलोजी की जरूरत आपको लगेगी Partnership Businessman के लिए दिन लाभप्रद रहने वाला है।

फैमिली में सभी मेंबर के साथ आपके सामंजस्य में वृद्धि होगी

New Generation मन में किसी प्रकार की दुविधा रखें, सफलता आपकी प्रतीक्षा कर रही है इस समय अपना पूरा Focus कार्यों को पूरा करने में रखें। Social level पर दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा

Life partner के सामंजस्य आपकी bonding शानदार रहेगी। Students अपनी स्टडी पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।

Business में आप कुछ खास नहीं कर पाएंगे।

Business Related यदि सरकारी कामकाज Pending है तो वक्त रहते ही इसे पूरा करा ले. अन्यथा आपकी लापरवाही भविष्य में नुकसानदेह साबित हो सकती है।

Employed Person Official Work में लापरवाही बरतने पाएं, बॉस इससे नाराज हो सकते हैं।

वर्कस्पेस पर आप ऑफिस कार्य छोड़कर किसी अन्य कार्य में व्यस्त हो सकते है। आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास अर्थात्:- "आवश्यक कार्य छोड़कर अनावश्यक कार्य में

उलझ जाना।

सेहत मे मामले में मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। फैमिली में किसी से चाहते हुए भी आपका मनमुटाव हो सकता है।

Competitive exam में रिजल्ट आपकी आशा के विपरित आने से आप टेंशन में रहेंगे। Life partner की कोई बात आपको चिंतित कर सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी Business में धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

Businessman की बात करे तो पहले किए निवेश का फल प्राप्त होगा

वर्कस्पेस पर संचार के माध्यम से आपके वरिष्ठ आपको एक नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। Employed Person की Office Meeting के दौरान अच्छे कार्यों की प्रशंसा होगी, इसलिए अपनी मेहनत करने में कोई कसर छोड़े।

Officially traveling से आपको बेहतरीन नतीजे हासिल करेंगे।

New Generation खेल की गतिविधियों में भागीदारी से तनाव मुक्त स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।

फैमिली लाइफ उत्तम रहेगी, लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस करें।

Hotel management students की मेंटोर और परिवार के लोग सराहना करेंगे।

Social level पर आप द्वारा किए गए कार्यों की वजह से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा

 

तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।

Business में रही दिक्कतें दूर होगी।

Businessman को लाभ मिलता नजर रहा है, जिसके चलते व्यापार में उन्नति होने की संभावना है।

वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए शानदार रहेगा।

यदि मकान बदलने से संबंधित कोई प्रयास कर रहें हैं तो, उसमें कुछ समय के लिए रुकना चाहिए, क्योंकि अभी मळमास चल रहा है।

अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी।

Life partner के साथ दिन अच्छा गुजरेगा।

New Generation कई विकल्पों के चक्रव्यूह में पड़कर Confuse हो सकते हैं, ऐसे में आपको सोच समझकर फैसला लेना होगा

Students अपनी तुलना किसी और से कर अपने फिल्ड पर ध्यान दें तो दिन उनके लिए प्रॉडक्टिव रहेगा। "जो लोग अपनी तुलना दूसरे व्यक्तियों से करते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि सूर्य और चन्द्रमा अपने - अपने समय पर चमकते है "

किसी खास के साथ Personal traveling की प्लानिंग बना सकते है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य।

Business में आप अपने डर को मेहनत से हराने में सफल होंगे। "यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा है।

Businessman कुछ मामलों में निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं लेकिन अंततः लाभ की स्थिति ही बनेगी।

Job change करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Employed Person आत्मविश्वास से भरे रहें, जिसे समय समय पर दिखाने की जरूरत होगी।

आप घर से लेकर कार्यस्थल दोनों ही जगह पर समझदारी का परिचय देते नजर आएंगे, जिसके चलते कई मुश्किलों चुनौतियों का समाधान ढूंढने में सफल होंगे। सेहत संबंधित समस्याओं से राहत मिलेगी।

Life partner में रही कुछ समस्याओं को पार करने में सफल होंगे। Students को अपने प्रयासों के लिए फ्यूचर में अच्छे परिणाम मिलेंगे।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।

Marketing team week होने से बिजनस में हानि का सामना करना पड़ेगा अतिरिक्त प्रयास करने के साथ-साथ आपको स्वयं पर विश्वास भी रखना होगा तब ही आप सफल हो पाएंगे।विश्वास के बिना कुछ भी संभव नहीं है और विश्वास के साथ कुछ भी असंभव नहीं है।"

Businessman के घाटे की आशंका लग रही है।

वर्कस्पेस पर विरोधियों द्वारा बनाएं ट्रेप में आप फंस सकते है।

New Generation जो New Job के लिए कोशिश कर रहे हैं, उनके प्रयास के लिए अच्छा समय है जल्दी ही शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना है।

सेहत संबंधित किसी समस्या सामने आने से आप उदास रहेंगे। Married life में आपको अपने वर्ड पर कंट्रोल रखना होगा।

Students स्वयं की मूर्खता के कारण कुछ परेशानियों में पड़ सकते है। Traveling करते समय सकर्त रहे कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है। फैमिली में किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीनवसाथी से सम्बंध में मजबुती आऐगी।

पराक्रम योग के बनने से Business में किसी बड़ी कम्पनी का आपसे टाईअप हो सकता है।

साथ ही Businessman को जल्दबाजी में Decision लेने से बचें, जल्दबाजी के चलते Business में नुकसान होने की आशंका है।

सेहत के मामले में आप अच्छा और उत्साहित महसूस करेंगे।

Life partner के प्रति गर्मजोशी और स्नेह महसूस करेंगे।

वर्कस्पेस पर आपके कार्य समय पूर्व कम्पलिट हो जाने से आपके चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आएगी।

Social level पर आपको अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। Sports Person and Artist चुनौतियों पर विजय हासिल कर करने में सफल होंगे। Competitive Exam की तैयारी कर रहें Students को Study पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

Seminar attend करने के लिए ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Business में कुछ लाभ हासिल करेंगे, साथ ही किसी नए बिजनस को ऑपन करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो मळमास बित जाने के बाद करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा

वर्कस्पेस पर वर्क को लेकर आपकी सोच कार्यकुशलता और Smart work आपको दूसरों से आगे रखेगा।

Employed Person को मेहनत और कठोर तप को ही प्राथमिकता देनी होगी।

New Generation And Students को पैसे खर्च करने में थोड़ी सावधानी बरती चाहिए. अन्यथा वह भविष्य में पैसे की तंगी को लेकर परेशान हो सकते हैं।

Married life में खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं।

फैमिली के किसी कार्य को पूर्ण करने में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा।

Traveling के दौरान किसी अंजान व्यक्ति से आपको सहायता मिल सकती है। बदलते मौसम का ध्यान रखें Common Cold से आप परेशान रहेंगे Sports Person and Artist को टीचर का पूर्ण सर्पोट मिलेगा

 

मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे सतान से सुख मिलेगा

पराक्रम योग के बनने से Business में मेहनत का बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे वर्कस्थल पर आपकी responsibility बढ़ सकती हैं।

Employed Person Workplace पर मेहनत करने से पीछे हटे क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी है।

Suddenly traveling की प्लानिंग बन सकती है।

New Generation समस्या देखकर भयभीत हो, शांत चित्त से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है।

पारिवारिक मुद्दों पर किसी बाहरी को हस्तक्षेप करने का अवसर दें, घर की बात को घर में ही सुलझाने का प्रयास करें जिससे फैमिली में किसी के साथ हो रही गलतफहमी दूर होगी Life partner की बात को लेकर आप चिंतित हो सकते है।

Students के लिए टिचर एक पथ प्रदर्शक का काम करेंगे शिक्षक दरवाजा खोलते है, लेकिन आपको प्रवेश खुद ही करना होता है।"

अपनी सेहत का ख्याल रखें।

 

-समाप्त-

 

Comments