AAJ KA RASHIFAL | 10 December 2023 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
10 दिसम्बर रविवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग
-
आज पुरे दिन
त्रयोदशी तिथि
रहेगी।
आज
सुबह
11:50 तक
स्वाति
नक्षत्र फिर
विशाखा
नक्षत्र रहेगा।
आज
ग्रहों
से
बनने
वाले
वाशि
योग,
आनन्दादि योग,
सुनफा
योग,
पराक्रम योग,
बुधादित्य योग,
अतिगंड
योग
का
साथ
मिलेगा। अगर
आपकी
राशि
वृषभ,
सिंह,
वृश्चिक, कुंभ
राशि
है
तो
शश
योग
का
लाभ
मिलेगा। चन्द्रमा तुला
राशि
में
रहेंगे। आज
के
दिन
शुभ
कार्य
के
लिए
शुभ
समय
नोट
करीये
आज
दो
समय
है।
सुबह
10.15 से
12.15 बजे
तक
लाभ-अमृत का चौघडिया एवं
दोपहर
02.00 से
03.00 बजे
तक
शुभ
का
चौघडिया रहेगा।
वहीं
दोपहर
04:30 से
06:00 बजे
तक
राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे
जिससे
साझेदारी के
बिजनस
से
होगा
लाभ
।
पराक्रम और अतिगंड योग
के
बनने
से
बिजनस
करने
वाले
बिजनसमैन को
मार्केट से
रुका
हुआ
पैसा
प्राप्त हो
सकता
है।
एम्पलॉईड पर्सन को ऑफिस
में
सभी
का
साथ
मिलेगा
।
ऑफिस में Experienced person की हेल्प
से
आपको
बोहत
कुछ
सिखने
को
मिलेगा
Politician के
आइडिया
की
पार्टी
में
सभी
सराहना
करेंगे।
फैमिली के सहयोग
से
आपकी
आर्थिक
स्थिति
में
सुधार
आएगा।
New Generation को करियर
के
कुछ
नए
अवसर
प्राप्त हो
सकते
है।
स्पॉट्स पर्सन को किसी
एक्टिविटि को
लेकर
दूसरे
शहर
की
यात्रा
करनी
पड़
सकती
है।
संडे पर Love and life partner के साथ
डिनर
का
मुड
बन
सकता
है।
Students को फ्रेंड्स और
टीचर
की
सीख
याद
आएगी।
वृषभ
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे
जिससे
शारीरिक तनाव
हो
सकता
है।
बिजनस में कोई
बड़ा
ऑडर
हाथ
लगने
से
आपकी
पुरानी
भरपाई
हो
जाएगी।
बिजनसमैन अपना कोई नया
प्रॉडक्ट्स लॉच
कर
सकते
है।
कार्यस्थल पर बॉस के
साथ
किसी
मीटिंग
का
हिस्सा
बन
सकते
है।
Heart Patient
ज्यादा
वसायुक्त भोजन
से
दुरिया
बनाकर
रखें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आप
द्वारा
डाली
गई
किसी
पोस्ट
के
कारण
आपके
फॉलोवर
में
वृद्धि
हो
सकती
है।
फैमिली के साथ
वक्त
गुजारने के
लिए
आप
अपने
बिजी
शेड्यूल से
टाइम
निकाल
पाएंगे।
Love and life partner को शांति
पूर्वक
खुश
करने
में
आप
सफल
होंगे।
Students को किसी
केस
स्टडी
से
कुछ
अच्छा
सीखने
को
मिलेगा
।
मिथुन
राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें
जिससे
स्टूडेंट्स की
पढाई
में
आएगा
परिवर्तन ।
Business में आपको
अच्छा
खासा
मुनाफा
प्राप्त होगा.
किसी
बड़ी
सेलेब्रिटी के
द्वारा
आपके
प्रॉडक्ट्स की
सराहना
भी
की
जा
सकती
है।
Job search करने वाले
लक
के
भरोसे
नहीं
बैठे
अपनी
जॉब
के
लिए
कोशिश
करते
रहे।
"असफल
रह
गए
हो
पाने
की
कोशिश
हजार
करिए,
पर
कोशिश
का
तरिका
हर
बार
नया
ढुंढिए
।
*
सामाजिक और राजनीतिक मंच
पर
आपको
पब्लिक
का
फूल
सर्पोट
देखने
को
मिलेगा
।
फैमिली की उम्मीदे आपसे
बढ़
सकती
है
जिसमें
आप
उनकी
उम्मीदों पर
खरे
उतरेंगे।
Love and life partner के लिए
आप
कोई
कॉस्टली आइट्म्स खरीद
सकते
है।
संडे
के
दिन
बिजनस
ट्रैवल
आपके
लिए
सक्सेस
लेकर
आएगा।
Students का किसी
बड़ी
कम्पनी
से
इंटरव्यू के
लिए
मेल
आ सकता है। New Generation का दिन
मौज-मस्ती में बितेगा।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें
जिससे
भूमि-भवन के मामले
सुलझेगे। बिजनस
में
कुछ
गलतियों के
कारण
आप
अपने
क्लांइट्स खो
सकते
है।
चुनाव
परिणाम
आते
ही
बिजनसमैन को
कुछ
घाटा
लग
सकता
है।
वर्कस्पेस पर कार्य के
प्रति
की
गई
लापरवाही आपको
भारी
पड़
सकती
है।
एम्प्लॉइड पर्सन के लिए
दिन
परेशानियों से
भरा
रहेगा।
फैमिली में आपकी
किसी
के
साथ
बहस
हो
सकती
है।
आपको
धैर्य
धारण
करने
की
सलाह
दी
जाती
है।
Social Level पर किसी
अधुरे
कार्य
को
लेकर
बहुत
ज्यादा
स्ट्रेस फील
हो
सकता
है।
Sunday पर
Love and married life में
कुछ
समस्याएं आ सकती है।
स्पॉट्स पर्सन खानपान का
ध्यान
रखें।
Students study में आ
रही
मुश्किलों से
आप
परेशान
रहेंगे। "मुश्किल रास्ते
अक्सर
खूबसूरत मंजिलों तक
पहुंचाते है।"
सिंह
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे
जिससे
साहस
में
होगी
वृद्धि
।
Businessman पर रुके
हुए
प्रॉजेक्टस को
टाइमली
कम्पलिट करने
के
लिए
ऊपर
से
प्रेसर
बनाया
जा
सकता
है।
नया बिजनस ऑपन
करने
के
लिए
फैमिली
के
साथ
जगह
देखने
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
वर्कस्पेस पर प्रमोशन और
पदौन्नती के
लिए
जी
हुजुरी
करनी
पड़
सकती
है।
पराक्रम और अतिगंड योग
के
बनने
से
फैमिली
के
साथ
किसी
मांगलिक कार्यक्रम में
जाने
की
प्लानिंग बन
सकती
है।
Love and life partner से की
गई
आशाए
पूरी
हो
सकती
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
सीखने
के
लिए
आप
उम्र
का
ध्यान
न रखें जहां से
आपको
सीखने
को
मिले
वहां
सीखें
।
स्पॉट्स पर्सन और आर्टिस्ट अपने
- अपने
फिल्ड
में
बैहतर
करने
के
प्रयास
में
लगे
रहेंगे। फ्रेंड्स के
साथ
ट्रैवल
की
प्लानिंग बना
सकते
है।
Competitive exam की तैयार
कर
रहे
स्टूडेंट्स exam को
लेकर
आ रही अफवाहों से
परेशान
रहेंगे
।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे
जिससे
पैतृक
सम्पति
के
मामले
सुलझेगे।
Business में पेकिंग
को
लेकर
कस्टमर
से
कुछ
सुनने
को
मिल
सकता
है।
वर्कप्लेस पर आप कार्य
को
लेकर
आप
पर
थोड़ा
प्रेसर
हो
सकता
है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपकी
कोई
भूल
ही
आपके
लिए
शिक्षक
का
काम
करेगी।
"जिस
गलती
से
हम
कुछ
सीखते
हैं,
वो
गलती
नहीं
एक
सीख
है
।
"
पुरानी प्रॉपर्टी की
डीलिंग
से
प्राप्त धन
को
आप
नई
जगह
पर
इंनवेस्ट करने
की
प्लानिंग बना
सकते
है।
New Generation को समय
के
साथ
स्वयं
को
ढालना
होगा।
Love and life partner के साथ
यादों
भरे
पल
व्यतीत
करते
हुए
संडे
गुजारेंगे। स्पॉट्स पर्सन
बदलते
मौसम
का
ध्यान
रखते
हुए
प्रेक्टिस करें।
Students को बेहतर
प्लेस्मेंट के
लिए
थोड़ी
और
ज्यादा
मेहनत
करनी
होगी।
तुला
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में
रहेगे
जिससे
बढेगा
आत्म-विश्वास |
ऑनलाइन, ऑफलाइन बिजनस
में
कई
तरह
के
ऑफर
के
चलते
एक्सट्रा मेन
पॉवर
की
आवश्यकता आपको
रहेगी।
वर्कस्पेस पर आप अपने
बेहतर
कार्यों को
बेहतर
ढंग
से
करने
में
सफल
होंगे।
फैमिली
में
किसी
धार्मिक कार्य
की
तैयारियों को
लेकर
आप
व्यस्त
रहेंगे
।
Love and life partner की सेहत
में
सुधार
आपके
चेहरे
पर
मुस्कान लाएगा।
Politician अपनी स्मार्ट वर्किंग से
विरोधियों पर
भारी
पड़ेंगे साथ
वो
भी
आपकी
देखादेखी करेंगे। "जब लोग
आपको
copy करने
लगे
तो
समझ
लेना
जिंदगी
में
success हो
रहे
है।
Competitive exam को लेकर
ट्रैवलिंग के
लिए
तैयारी
करनी
पड़ेगी
।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे
जिससे
कानूनी
दावपेचो सिखे।
बिजनस में मंदी
की
मार
झेलनी
पड़ेगी। आप
अन्य
विकल्प
की
और
डाइर्वट हो
सकते
है।
आप
भाग्य
भरोसे
नहीं
बैठे।
कार्यस्थल पर आप बेक
बाइटिंग का
शिकार
हो
सकते
है
सतर्क
रहें
।
फैमिली में बच्चों
के
डिसीजन
और
व्यवहार को
लेकर
आप
परेशान
रहेंगे
।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
किसी
कार्य
को
लेकर
आपके
दिमाग
में
नेगेटिव थॉट्स
आ सकते हैं। "आपको बस
खुद
पर
यकीन
रखना
है,
और
आप
नकारात्मक सोचना
बंद
कर
देंगे।"
सेहत के मामले
में
अलर्ट
हो
जाएं
ग्रह
आपके
पक्ष
में
नहीं
है।
Love and married life में extra activity आपके लिए
परेशानी का
कारण
बन
सकती
है।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्र्पोट्स पर्सन
का
अपने
- अपने
फिल्ड
में
प्रफॉर्मेंस डाउन
रहेगा।
बिजनस
ट्रिप
में
असफलता
आपके
हाथ
लगेगी।
धनु
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे
जिससे
इनकम
में
होगी
वृद्धि।
पराक्रम और सर्वार्थसिद्धि योग
के
बनने
से
बिजनस
में
डिजिटल
मार्केटिंग से
आप
अपने
बिजनस
को
नई
पहचान
दिलाने
में
सफल
होंगे।
वर्कस्पेस पर बॉस से
सैलेरी
रिलेटेड बात
आप
कर
सकते
है।
कार्यस्थल पर आप कार्य
को
लेकर
इतने
व्यस्त
हो
जाएंगे
कि
आपको
समय
का
ध्यान
रही
नहीं
रहेगा।
स्पॉट्स पर्सन को ट्रेक
पर
सीनियर्स की
कोई
बात
बोहत
अच्छी
लगेगी।
संडे
के
दिन
फैमिली
में
घरेलु
कार्य
को
लेकर
हार्ड
वर्क
करना
पड़ेगा। Sunday Love and life partner से आप
अपने
दिल
की
बात
करेंगे। Social Level पर आप
अपने
स्टेट्स से
सभी
को
impress करेंगे।
Students को अगर
सफल
होना
है,
तो
अपना
सारा
ध्यान
अपनी
स्टडी
पर
लगाना
होगा
|
मकर
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे
जिससे
काम
करने
का
नशा
आप
में
रहेगा।
पराक्रम और अतिगंड योग
के
बनने
से
बिजनस
में
आपकी
income का
graph high रहने
से
आपके
चेहरे
का
रंग
बदल
जाएगा
।
वर्कप्लेस पर किसी project में आपका
नाम
आने
से
विरोधियों के
मन
में
ईर्ष्या होगी।
"ईर्ष्या आपकी
स्वच्छ
आत्मा
और
सफेद
मन
को
दुषित
कर
देती
है।"
फैमिली का कोई
मेंबर
आपकी
बातों
से
सहमत
नहीं
रहेगा।
Love and life partner की फिलिंग
को
समझें
।
संडे पर सेहत
को
लेकर
अर्लट
रहें.
प्रॉसेस फूड
व जंक फूड से
दूरी
बनाएं
रखें।
सज्ञमाजिक और
राजनीतिक स्तर
पर
चहुं
और
आपके
कार्यों की
प्रशंसा होगी।
Students फिल्ड से
हटकर
कुछ
नया
करने
में
सफल
होंगे।
कुंभ
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा
जिससे
धार्मिक कार्यों में
लगेगा
मन।
मेक इन इंडिया
प्रॉडक्ट्स बनने
से
बिजनस
में
अच्छा
खासा
मुनाफा
कमाएंगे।
वर्कस्पेस पर आपका smart work विरोधियों को
चिंता
करने
पर
मजबूर
कर
सकता
है।
"चिंता
ऐसी
डाकिनी
काट
कलेजा
खाए,
वैद
बेचार
क्या
करें,
कहा
तक
दवा
लगाए
।
"
सामाजिक और राजनीतिक स्तर
पर
आपके
जैसा
ही
सहयोगी
होने
से
आपके
कार्य
टाइमली
कम्पलिट होंगे।
संडे पर फैमिली
में
खुशनुमा माहौल
बनाने
के
लिए
आपको
फैमिली
के
लिए
टाइम
निकालना होगा।
क्योंकि काम
ही
सबकुछ
नहीं
होता
है
परिवार
भी
होता
है।
सेहत को लेकर
आप
अर्लट
रहें
तो
आपके
और
आपके
परिवार
के
लिए
बेहतर
रहेगा
।
Love and married life मे आ रही परेशानियों को
दूर
करते
हुए
लाइफ
का
एंजॉय
करेंगे। Students के लिए
समय
अनुकूल
रहेगा।
मीन
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे
जिससे
ददियाल
में
हो
सकती
है
समस्या
।
Business में हानि
का
सामना
करना
पड़ेगा
।
वर्कस्पेस पर अभिमान और
अकड़
के
कारण
आपका
अपने
कार्यों में
पिछड़
सकते
है।
"अकड
और
अभिमान
एक
मानसिक
बीमारी
है,
जिसका
इलाज
कुदरत
और
समय
जरूर
करता
है
।
"
समाजिक और राजनीतिक मंच
पर
आसपास
के
लोगों
के
बिहेवियर में
बदलाव
आपके
लिए
कुछ
परेशानियां खड़ी
कर
सकता
है।
सेहत के लिए
भी
कुछ
टाइम
निकालिए ज्यादा
वर्क
आपकी
सेहत
के
लिए
नुकसान
दायक
हो
सकता
है।
फैमिली को कोई
मेंबर
आपके
साथ
धोखा
कर
सकता
है।
Students exam paper के लिक
होने
से
परेशान
रहेंगे
। ड्राइविंग करते समय अर्लट
रहें
।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment