AAJ KA RASHIFAL | 5 December 2023 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

05 दिसम्बर मंगलवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा

विष्कुम्भ, पराक्रम योग के बनने से Business में समय आपके अनुकुल रहेगा बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

Unemployed person के जॉब के लिए किए गए प्रयास में उन्हें सफलता मिलेगी। एम्प्लॉइड पर्सन को सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप Active रहते हुए अपने कार्यों को अंजाम देंगे। स्पॉट्स पर्सन सेहत को लेकर सजग हो जाएं

Love and life partner के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है। फैमिली के साथ बैठकर किसी महत्वपूर्ण निणर्य पर विचार कर सकते है। Students के लिए दिन बेहतर रहेगा

ट्रेवल रिलेटेड कुछ problem का सामना करना पड़ सकता है।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

Partnership business में accounts पर भी नज़र बनाएं रखें। बिजनसमैन को मार्केट में हानि का सामना करना पड़ेगा।

कार्यस्थल पर विरोधियों से बहस करें आप अपने काम पर ध्यान दें। "जो लोग समझदार होते है वो, दूसरों के साथ उलझने के बजाय खुद के कार्यों को सुधारने में अपना समय बिताते है।

Love and married life में आप अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर ही करें।

फैमिली में आप पर किसी प्रकार का झूठा दोषारोपण हो सकता है।

Sports person के track पर practice के दौरान चोटिल होने की संभावना बन रही है। आप traveling सावधानी पूर्वक करें।

Politician को अपनों से विरोध का सामना करना पड़ेगा

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त रिशतेदारी की मदद करें।

Business में New technology से आप अपने बिजनस को आगे बढ़ाएंगे

बिजनसमैन के हाथ नई डिल लग सकती है।

ऑफिस में रही समस्यां का सामधान सीनियर्स - जुनियर्स और आपके उचित व्यवहार से होगा

एम्प्लॉइड पर्सन को अपॉजिट जेंडर का सर्पोट मिल सकता है।

Energy Level बेहतर होने से सेहत में सुधार आएगा।

फैमिली के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Love and married life में आपको कुछ चैलेंज़ेज का सामना करना पड़ेगा, धैर्यपूर्वक सामना करें। "सब्र और सहनशिलता कोई कमजोरियां नहीं होती हैं। ये तो अंदरूनी ताकत है, जो केवल मजबूत लोगों में होती हैं। "

Social Platform पर आपकी किसी पॉस्ट पर ज्यादा लाइक होंगें।

विष्कुम्भ, पराक्रम योग के बनने से Students अपने फिल्ड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ

Business में कुछ बदलाव करने की कोशिश में आप सफल हो सकते है।

कार्यस्थल पर काम का बोझ कम रहेगा, जिससे आप अपने कार्य में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं।

सामाजिक स्तर पर political बातों से दूरी बनाएं रखें।

समय को बेहतर तरिके से यूज़ करते हुए Students की तैयारी बेहतर रहेगी, जिससे मन में जोश एवं कॉफिडेंस बना रहेगा। "समय का नाम ही जीवन हैं, इसलिए इसका सदुपयोग करना सीखे ना ही दुष्प्रयोग करना "

Love and life partner के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे

स्पॉट्स पर्सन को अपने आप को फिट रखने के लिए वर्कआउट पर ज्यादा ध्यान देना होगा। फैमिली के साथ कहीं घुमने-फिरने की प्लानिंग बन सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन - बिचेन रहेगा।

विष्कुम्भ, पराक्रम योग के बनने से Business की Income में इजाफा होगा। बिजनसमैन के मार्केट से अटका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है।

नौकरीपेशा लोगों को नई अपॉरच्युनिटि मिल सकती है।

ऑफिस में आपको अपने स्वभाव में कुछ परिवर्तन लाना होगा तब ही आप अपने जीवन में सफल हो पाएंगे।

Politician के किसी कार्य की जनता द्वारा चर्चा की जाएगी जो समाजिक स्तर पर फैलेगी फैमिली में सब के साथ आपके रिलेशन बेटर रहेंगे।

Love and life partner को खुश करने के लिए आप उन्हें कोई गिफ्ट दे सकते है।

Students, Artist and Sports Person friend के साथ मौज-मस्ती के मुड में रहेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी मामले उलझेगे

Partnership business में money management गड़बड़ा जाने से आपकी स्थिति डाउन रहेगी।

बिजनसमैन को स्वयं का स्टाफ ही धोखा देगा।

कार्यस्थल पर विरोधियों के बिछाएं जाल में फंस सकते है। अर्लट रहे

बेरोजगारों के हाथ निराश लगेगी, लेकिन उन्हें अपने प्रयासों में कमी नहीं लानी चाहिए

Students के नोट्स खो जाने से परेशानियां बढ़ेगी।

Love and life partner से छोटी-छोटी बात पर debate नहीं करें।

फैमिली में तनावपूर्ण स्थितियां आपकी चिंता बढ़ा सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप द्वारा दिए गए गलत ब्यान आपके लिए गले की फांस बन सकते है

सेहत के मामले में पेट दर्द को लेकर आप चिंतित रहेंगे।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी |

Business में financially condition बेहतर रहेगी जिससे आपका माइंड बिजनस विस्तार की तरफ हो सकता है।

बिजनस में फैमिली से आर्थिक सहयोग मिलेगा

एम्प्लॉइड पर्सन को नई जगह पर पोस्ट मिल सकती है।

वर्कप्लेस पर मनचाही सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

चुनावों के नतिजे को देखते हुए पार्टी के द्वारा आपको नया पद दिया जा सकता है। फैमिली में अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।

स्पॉट्स पर्सन को ट्रेक पर कोच और सिनियर्स का सहयोग मिलेगा।

Love and married life में खुशनुमा माहौल बना रहने से आपकी चिंता में कमी आएगी। Students and Artist के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी

Business में र्कोट-कचहरी से रिलेटेड फैसले आपके पक्ष में आने से आपकी चिंता में कमी आएगी "चिंता इतनी कीजिए कि काम हो जाए, पर इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाए।

बिजनसमैन को विदेशी कम्पनी से कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है।

एम्प्लॉइड पर्सन के पुराने अटके टि.. और डि.. मिलने की संभावना बन रही है। वर्कस्पेस पर सीनियर्स पर बेहतर कोशिशों से अपने काम की छाप छोड़ने में सफल होंगे। Students अपने सब्जेक्ट पर गहन अध्ययन करेंगे।

Love and married life में आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर विष्कुम्भ, पराक्रम योग के बनने से आपके कार्य जल्दी होंगे।

Personal work को लेकर Short Trip हो सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।

विष्कुम्भ, पराक्रम योग के बनने से Tour and travels business में आपको अच्छा-खासा मुनाफा हाथ लगेगा।

बिजनसमैन को पार्टनरशिप में कुछ अच्छे संकेत प्राप्त हो सकते है।

कार्यस्थल पर ट्रांसफर की possibility बन सकती हैं।

एम्पलॉइड पर्सन को किसी मीटिंग में बॉस से गाइडेंस मिलेगी।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी

Love and married life में दिन आपके पक्ष में रहेगा

फैमिली मेंबर की हेल्प से आपकी Financial स्थिति में सुधार आएगा। "परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां में अकेला है "

Higher education वाले Students को अपने project को timely complete करने में सफल होंगे।

Professional work के लिए की गई travel से आपको फायदा होगा।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।

लेजिनेस के चलते बिजनस में गलत कार्यों की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है।

वर्कप्लेस पर गॉशिप आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

Love and life partner के बिहेवियर में चेंजेज आपको टेंशन दे सकता है। सेहत संबंधी कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ सकता है।

फैमिली में गृह-क्लेश की स्थितियां बन सकती है।

Competition exam में सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी

चुनाव के नतिजों के पश्चात् Politician को अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा। जिसकी वजह से उनको उनकी पार्टी को नुकसान सामना करना पड़ेगा। "स्वयं को शांत रखने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वाणी पर लगाम लगाना होगा *

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।

बिजनस में येन-केन प्रकारेण आप हानि की भरपाई कर ही लेंगे।

वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य को टाइमली कम्पलिट कर लेंगे

फैमिली में किसी की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी।

Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।

Sports person का practice के दौरान जज्वा सभी को आपकी ओर आकृर्षित करेगा

चुनावी नतिजे को देखते हुए Politician को अपने बिहेव्यवर में smooth होने की जरूरत है जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा। "अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है।"

Students के Exam related traveling हो सकती है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Import export business में रही परेशानियों का आप डटकर सामना करते हुए उनसे पार पाएंगे साथ ही आप किसी नए कार्य को करने जा रहे हैं, तो दोपहर 12. 15 से 2.00 बजे के मध्य करें।

विष्कुम्भ, पराक्रम योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप पुनः टॉप पर बने रहेंगे फैमिली में आपके सुझाव से किसी पुराने मतभेद को सुलझा लेंगे।

Love and life partner की फिलिंग को समझने से आपका दिन बेहतर निकलेगा सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बढ़ते खर्चे आपकी परेशानी का कारण बनेंगे।

Sports person track पर कठिन मेंहनत से अपना टेलेंट का लोहा मनवाएंगे। "जो पानी से नहाता हैं, वो सिर्फ लिबाज बदलता हैं, जो पसीने से नहाता है वो इतिहास बदलता है।"

स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट अपने - अपने फिल्ड में सफलता का स्वाद चखेंगे।

 

-समाप्त-

 

Comments