AAJ KA RASHIFAL | 9 December 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

09 दिसम्बर शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज पुरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:43 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, बुधादित्य योग, शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधओ में मजबुती आऐगी

Business में सही जगह पर किया गया इनवेस्टमेंट आपके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा बिजनस पार्टनर के द्वारा आपको बिजनस शेयर में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।

वर्कस्पेस पर आपका smart work ही आपकी अलग पहचान बनाएगा।

फैमिली में पेरेंट्स के साथ संबंध मधुर रहेंगे।

Love and married life में lovable moments बिताएंगे।

New Generation को अपने आने वाले भविष्य के बारे में विचार-विमर्श करना होगा

स्र्पोट्स पर्सन को प्रेक्टिस के समय चोट लगने से जॉइंट पेन की समस्यां हो सकती है। शोभन और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक स्तर पर दूसरों की मदद करने से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी

Students अपने फिल्ड में हार्ड वर्क से ही सक्सेस प्राप्त कर पाएंगे। किसी भी काम में अगर आप अपना शत प्रतिशत देंगे तो आप सफल हो जाएंगे "

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

विकेंड होने के बावजुद Political link होने से आपको government से कोई बड़ा टेंडर आपके आने की सूचना आपको मिल सकती है।

कार्यस्थल पर किसी कार्य को लेकर बॉस की सराहना मिल सकती है।

अगर आपको सफलता पानी हैं, तो अपनी सोच को बढ़ाना होगा।

Sports person को अगर सफल होना हैं. तो डाइट चार्ट को फॉलो करना होगा।

विकेंड पर फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा

Love and life partner के साथ खट्टे-मीठे लम्हें बिताएंगे।

सेहत को लेकर आपको अपने डेली रूटिन में बदलाव लाना होगा। Traveling करते समय आप अपने समान का ध्यान रखें। चोरी हो सकता है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।

शोभन और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Agriculture industries business में आपका कोई प्रॉडक्ट्स आपके बिजनस का नाम रोशन करवा सकता है।

Unemployed person को काफी समय के बाद उम्मीद से बेहतर और मनचाही जॉब मिलेगी।

वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे।

फैमिली के प्रति आपकी responsibility बढ़ सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने मन पर काबू रखना होगा।

बड़े बुजुर्ग की advice आपके लिए बहुत काम आएगी। "सलाह सबकी सुनों, पर करो वह जिसके लिए तुम्हारा साहस और विवेक समर्थन करें।"

Sports person के suddenly traveling हो सकती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Business में technical fault होने से ऑडर टाइमली कम्पलीट नहीं कर पाएंगे।

मार्केट में आपके प्रॉडक्ट्स की खराब क्वालिटि के चलते आपके शेयर में गिरावट ला सकती है।

वर्कस्पेस पर हो रही पॉलिटिक्स के कारण आप अपने कार्य पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे। फैमिली मेंबर से वार्तालाप करते समय अपने शब्दों पर कंट्रोल नहीं रख पाएंगे "मधुर बोलने वाले का कोई पराया नहीं होता। "

स्पॉट्स पर्सन के ज्यादा वजन उठाने से रीढ़ में दर्द की समस्यां हो सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक मंच पर आप किसी मुसीबत में पड़ सकते है।

Love and life partner के विश्वास को तोड़े।

Students को स्टडी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखे।

किसी भी तरह के निवेश में पैसा लगाने से उसकी सारी ट्रम्स एण्ड कंडिशन को अच्छी तरह से अवश्य पढ़ लें।

वर्कस्पेस पर overtime करने के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका आलस आपके लिए किसी विरोधी से कम नहीं होगा

स्पॉट्स पर्सन को कोच से बैहतर सलाह मिलेगी जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगी।

Love and life partner के सहयोग से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

विकेंड पर फैमिली का माहौल अनुकूल रहेगा।

Students की मेहनत उन्हें बड़े लेवल पर पहचान दिला सकती है।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।

शोभन और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में suddenly profit आपके हाथ लग सकता है।

Completion exam की तैयारी कर रहे competitor को सफलता पाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा।

सामाजिक स्तर पर कार्य को लेकर उत्तेजीत हो सकते है।

फैमिली में आपको किसी की मदद पर निर्भर रहना होगा।

विकेंड पर Love and married life में एक दूसरे को समझने से आपकी लाइफ बेहतर चलेगी।

Politician को कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।

Students को career के अच्छे options मिल सकते है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक ऐन्थुजियाजम में होगा डवलपमेंट

शोभन और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में आप अपने अनुभव से नए project प्राप्त करेंगे 1

बिजनसमैन के धन लाभ के आसार दिख रहे है।

वर्कस्पेस पर हो रहे बदलाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते है कार्यस्थल पर आपके विरोधी आपके कार्य के कायल हो जाएंगे।

New Generation को फ्रेंड्स का किसी कार्य में सर्पोट मिलेगा फैमिली के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Love and life partner के लिए महंगा गिफ्ट खरीद सकते है। Social Level पर हर किसी की पोस्ट को शेयर करने से बचें। Students को project में टीचर की सहायता मिलेगी।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नई विदेशी सम्पर्क से होगी हानि

Business में government के नए रूलस को फॉलों करना आपके लिए कठिन रहेगा बिजनसमैन को विरोधियों से सतर्क रहना होगा, धोखे की सुगबुगाहट रही है। वर्कस्पेस पर घरेलु समस्यां के कारण आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। एम्प्लॉइड पर्सन को बॉस से किसी कार्य को लेकर डांट पड़ सकती है।

विकेंड पर समाजिक और राजनीतिक स्तर पर व्यर्थ की दौड़ धूप और व्यस्तता बनी रहेगी। मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सेहत में सुधार लाएंगे

फैमिली में किसी घरेलु उपकरण की जरूरत होने पर खरीदने से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Love and life partner से किसी बात को लेकर मनमुटाव जैसी स्थितियां बन सकती है। स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान देना होगा। "निंदा से घबराकर लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है

 

धनु राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।

शोभन और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में suddenly profit होने से चेहरे पर मुस्कान आएगी

वर्कस्पेस पर target achieve करने में सफल होंगे।

मौसम के बदलाव के कारण जुकाम, बुखार और एलर्जी की समस्या हो सकती है।

फैमिली के साथ किसी नई जगह घुमने की प्लानिंग आप इस विकेंड पर बना सकते है।

Love and life partner के साथ दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी।

Politician को राजनीतिक मंच पर अपनी वाणी पर control रखना होगा। वाणी में भी अजीब शक्ति होती है, कड़वा बालने वाले का शहद भी नहीं बिकता, और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।

Students को training के लिए ट्रेवल करनी पड़ सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति

Business में मेन पॉवर की कमी को पूर्ण करने के लिए नई रिक्रुटमेंट करनी पड़ेगी बिजनसमैन बिजनस विस्तार के बारे में विचार-विमर्श कर सकते है

वर्कस्पेस पर आपका छुपा हुआ talent सामने आने से सबके मुंह देखने लायक रहेंगे।

एम्प्लॉइड पर्सन कमर कस ले आपको नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है।

सामाजिक स्तर पर किसी favorite work में रुचि लेंगे और उसमें अपना समय व्यतीत करेंगे।

फैमिली में अनमेंरिङ पर्सन के मेरिड की बातें हो सकती है।

Love and life partner के साथ रोमांच में समय बिताएंगे। Students practical को लेकर कुछ डरे-डरे रहेंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी। Business में आपकी economic situation better रहेगी बिजनसमैन को बिजनस में फैमिली का पूर्ण सर्पोट मिलेगा। बेरोजगारों के रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते है।

वर्कस्पेस पर आपको जुनियर्स की कुछ बातें आपके लिए बड़े काम हो सकती है।

विकेंड पर पेट दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे तली-भुनी चीजों से दुरियां बनाकर रखें।

शोभन और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से फैमिली में मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते है।

Love and life partner से आपको कोई सरप्राईज मिल सकता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आलस्य के चलते आपके कार्य लेट होते चले जाएंगे। "आलस्य में दरिद्रता का वास होता है, परिश्रम में लक्ष्मी बसती है।

Students करियर को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित रहेंगे।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में आऐगी समस्या।

बिजनस में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आप हार मानें धैर्य धारण करें।

वर्कस्पेस पर hard work करना पड़ सकता है। इसलिए हर समय तैयार रहें।

एम्प्लॉइड पर्सन सतर्क हो जाएं उन्हें अपॉजिट जेंडर से धोखा मिल सकता है।

फैमिली में किसी बात को लेकर बन रहे वातावरण में आप अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें विकेंड खराब हो सकता है। "क्रोध ऐसी स्थिति है जिसमें जीभ मन से अधिक तेजी से काम करती है। "

Love and married life में किसी बात को लेकर संबंधों में खटास सकता है।

सेहत को फिट रखने के लिए आपको वर्कआउट पर ध्यान देना होगा।

सामाजिक स्तर पर political post से जितनी दूरियां बनाएं रखेंगे उतना ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा

Officially traveling की प्लानिंग suddenly cancel हो सकती है।

 

-समाप्त-

Comments