|| कन्या राशि ||
हैल्थ एण्ड वैल्थ:- आपके राशि स्वामी बुध का मंगल से परिवर्तन व सूर्य व शनि के बीच पापकत्र्तरी दोष में होना विचलित मानसिकता व अनैतिक कार्यो की तरफ रूझान बढा रहा है। संभव है कि किसी लत के शिकार हो जाएं,skin disease, B.P. o nervousness के शिकार हो सकते है। epilepsy के patient विशेष ध्यान रखे। mid of the month तक financial status से जुझते रहेंगे। पैसों का आगमन रूकेगा, बिल पास नहीं होगें, increment नहीं मिलेगी, salary issues आदि काफी दिक्कतें आ सकती है। गणेश चालीसा पढें व चिड़ियों को मूंग खिलाएँ।
एज्युकेशन एण्ड करियर:- 5th हाउस में विराजित केतु आपके result में व्यवधान लाएंगे। distraction व सेहत भी खराब हो सकती है। दोस्तों की गलत बातोें को follow ना करें। parents का दिल ना दुखाएं। competition exam के लिए time favorable तैयारी पर ध्यान दे। career को लेकर काफी uncertainty बनी हुई है। मनचाहें transfer व promotion में delay जिस project के लिए काफी समय सेwait कर रहे थे वह हाथों से निकल रहा है। शनि की चतुर्थ ढैय्या stability नहीं दे पाएगी। गुरू की 9वीं दृष्टि 10th हाउस पर है, अतः अचानक किसी फरिश्ते की मदद से बिगडे़ काम बनने लगेंगे। दक्षिणामूर्ति स्तोत्र पढें या सुनें व हल्दी की गांठ अपने पास रखें।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स: - 4th - 7th लाॅर्ड गुरू 2nd हाउस में नीच राशि के सूर्य के साथ अस्त। love life की पटरी पर कुछ रिश्तें बन रहे है और कुछ बिगड रहे है। आपका passive attitude दरार डाल रहा है। पुराने परिचित अचानक आकर आपको surprise कर सकते है। परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन पुराने घर की मरम्मत संभव। motherकी सेहत चिंता का कारण बन सकती है। life partner काफी helpful, sensible रिश्तों में transparency रखें। बच्चों का behavior आपको समझ नहीं आ रहा, अचानक उनमें आया परिवर्तन आपको चिंता करवा सकता है। सुंदरकांड का पाठ करवाएं। बंदर को गुड़ चने खिलाएं।
बिजनस एण्ड बजट:- धीरे-धीरे आप खुद को एक successful entrepreneur के रूप में establish कर रहे है। share market अथवा किसी भी प्रकार के जोखिमपूर्ण निवेश से बचें। retail वाले profit में नजर आ रहे है। aggro product, banking education finance sector कुछ नया करने की चाह में अचानक कोई बहुत बडा overseas project मिल सकता है। mid of the month तक खर्चे परेशान करेंगे। पर income source भी बढ़ंेगे। government tender pass होने की possibilities ऊँ नमो प्रीं पीताम्बरायै नमः मंत्र का जाप करें एवं गरीबों को कम्बल का दान करें।
Comments
Post a Comment