|| सिंह राशि ||
हैल्थ एण्ड वैल्थ:- राशि स्वामी सूर्य के नीच राशि में 8th लाॅर्ड गुरू के साथ गोचर सेहत के लिए चेतावनी hair fall, stomach related problem, ENT issues परेशान कर सकते है। 16 नवम्बर से काफी राहत मिलेगी, Routine disciplined रखें व खान-पान पर नियंत्रण। वित्तीय स्थिति काफी strong रहने की संभावना 4th लाॅर्ड मंगल धन भाव द्वितीय में व धनेश बुध 4th हाउस में property related gains संभव। आर्थिक स्तर व जीवन स्तर में भी तरक्की। सूर्य उपासना करें। सूर्य मंडल स्तोत्र सुने या पढे़।
एज्युकेशन एण्ड करियर:- Education houses 2nd - 5th पर मंगल, शनि का प्रभाव technical education वालेstudents के लिए positiveकिसी नये research project या innovation का part बन सकते। students के innovative ideas को काफीappreciation मिलेगा। 10th लाॅर्ड शुक्र अपनी राशि तुला में 3nd हाउस में, आप अपनी तकदीर लिखने के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। जिस अवसर की तलाश थी वो मिलने वाला है। जी जान लगा दीजिए खुद को prove करने में। government employees का promotion रूक सकता है। छोटे-छोटे issues मे ignore ना करें। कोढ़ियों को दान दें।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स: - आपका महीना परिवार व रिश्तों के इर्द-गिर्द घूम रहा है। 7th लाॅर्ड शनि प्रेम भाव 5th हाउस में व 7th हाउस पर गुरू की पंचम दृष्टि जिसे चाहा उसे पाने का समय व अविवाहितों के विवाह का love life काफी रूमानी व understanding वाली, दोस्तों के साथ quality time spent करेंगे। parents के साथ मतभेद आपकी नींद उडा सकता है। बच्चों को लेकर काफी indecisive feel कर रहे है, उनके साथ सहमत हो या खुद के साथ, यही उलझन बनी हुई है। पुरानी दुश्मनी फिर से नासूर बन सकती है। भैरव चालीसा पढे़ व घर में ज्यादा से ज्यादा greenery लगाएं।
बिजनस एण्ड बजट:- Business के लिए जरूरी flexibility नहीं है, आपमें एकतरफा निर्णय लेने से बचें। पुराने employees पर trust करें। गुरू की 5th दृष्टि व्यापार भाव पर अतः ईश्वर की कृपा से काम बनते जाएंगे। workers को लेकर issues possible foreign deal final होने की संभावना इस माह आपका खर्चा सातवें आसमान पर रहेगा, बिगड़ा बजट आपकी नींदे उडा सकता है। ज्यादातर खर्चा घर में होगा। विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें।
Comments
Post a Comment