|| वृश्चिक राशि ||
हैल्थ एण्ड वैल्थ:- राशि स्वामी का लाभ भाव में गोचर मान सम्मान व confidence में वृद्धि का कारक physical fitness पर विशेष ध्यान 2hd हाउस में शनि health & wealth दोनों के लिए Negative ENT, throat infection व sleeping disorders संभावना, पर आप बेफिक्र रहेंगे। property का कोई अच्छा सौदा होने की संभावना। ऐशों आराम में वृद्धि, मछली को दाना डालें व छाया दान करें।
एज्युकेशन एण्ड करियर:- students का foreign studies की तरफ रूझान बढेगा। foreign हाउस में विराजित गुरू-शुक्र-सूर्य international affairs व performing arts में interested नजर आ रहे है। Area of interest बढ़ने से exam पर focus नहीं। crystal pyramid रखें। official tours रहेंगे। target achieve करने के चक्कर में दिन रात एक करना पड़ सकता है।transfer possible higher post वाले अपनी dignity maintain नहीं कर पाएंगे। उनका decision unfair हो सकता है। political connection बढेंगे। वाणी पर संयम रखें।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स:- पारिवारिक दायित्व में बंधे नजर आ रहे है। अपने लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे। मेहमानों की आवाजाही, मांगलिक व शुभ कार्यो की तैयारी में व्यस्तता। 9th हाउस में राहु व 10th लाॅर्ड सूर्य का 12th में नीच राशि में गोचर के कारण father को अचानक health issues हो सकते है। Family trip की planning, mother को surprise gift दें, younger sibling से मनमुटाव संभव Married life में उमंग, उत्साह और नजदीकियां। 7th लाॅर्ड व्यय में स्वराशि में अतः life partner के मनपसंद gift के लिए काफी खर्चा करेंगे। दोस्ती मौजमस्ती तक सीमित रहने वाली है।
बिजनस एण्ड बजट:- Beauty products, Export import ग्लैमर - & luxury, hotel, motel, cinema के field में अच्छी ग्रोथ। 12th हाउस के शुक्र काफी movies hit करवा देंगे, आप काफी लोगों को employment भी देंगे। आपकी image generous, helpful businessman की रहेगी। luxury व comfort पर खर्चें बहुत ज्यादा होंगे। life style से समझौता ना करना budget बिगाड़ सकता है। मां शारदा को नीले फूल चढाएं।
Comments
Post a Comment