तुला राशि | Libra | Predictions for NOVEMBER- 2017 Rashifal | Monthly Horoscope By Suresh Shrimali




|| तुला राशि ||


हैल्थ एण्ड वैल्थ:- आपकी राशि में नीच राशि के सूर्य, स्वराशि के शुक्र व अतिथि देवोभव रूप में देवगुरू विराजित है। सूर्य की गर्मी, उग्रता, क्रोध पर देवगुरू की कृपा अवश्य है पर स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं headache fever, appendix की possibility रह सकती है। सेहत से समझौता कतई नहीं, सूर्य नमस्कार करें, आंवले का प्रयोग करें। धनेश मंगल व्यय में, दो बातें स्पष्ट। विदेशी आय व आय में कमी व पैसा block होना, कुल मिलाकर time is challenging.

एज्युकेशन एण्ड करियर:- students काफी happy mood में, practicals में अच्छा score करेंगे। exam की preparation के लिए अच्छा feedback, competition में success career में अभी भी वही उलझाव है, पर आपका हौंसला बुलंद है, काफी peaceful व प्रसन्न रह पाएंगे, शांति से संघर्ष करने में सक्षम अच्छे अवसर का अभी भी इंतजार करना होगा। अपने काम पर focus रखें foreign jobs के लिए कुछ संभावनाएं है।

फैमिली एण्ड फ्रेंड्स :- सुखभाव में विराजित केतु रिश्तों के कड़वाहट का कारण बन सकता, आपके गुपचुप रिश्ते जाहिर हो सकते। 7th लाॅर्ड मंगल व्यय में जाकर married life में distance बढा रहे है। partner के साथ comfort जोन नहीं बन रहा, बेवजह का आरोप लग सकता है। आपकी friendship के गलत मायने निकाले जा सकते है। बच्चों की जिद व demands से हताश ना हो, उन्हें softly handle करें। studies को लेकर वो serious है। pregnant ladies  विशेष एहतियात रखें। तुला दान करेें।

बिजनस एण्ड बजट:- आपका ध्यान अभी foreign trade व investment पर है, आपके पास अच्छे project भी है पर आप confuse हैै, final नहीं कर पर रहे है। partnership को लेकर हर चीज written में clear करें व legal process follow  करें। Business tour beneficial  रहेंगे। start ups  के लिए अच्छा समय। SIP, Mutual funds  व share मेें निवेश के लिए उचित समय। Budget को लेकर आ रही परेशानियों से राहत के आसार, due payment  भी आने लगेंगे। shop में फिटकरी रखें।

Comments