Suresh Shrimali is versatile and multifaceted personality. Rarely do we come across such a person in our day to day life. There are people who acquire knowledge and there are people who get success but all that comes at an advanced age but to achieve such heights and at such a young age this is something that boggles our mind. And this is what makes him a brilliant exception
हैल्थ एण्ड वैल्थ-राहु के आपकी राशि में दस्तक के साथ जहां आपका मान-सम्मान बढेगा, वहीं चिंता भी बढेगी। बहुत से ऐसे कारण बन सकते है जो आपको सुकून से महफूज रखेंगे। यद्यपि धनभाव में अपनी मित्र राशि में विराजित मंगल आपको आर्थिक पक्ष को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक active रखेंगे। end आॅफ month किसी फाइनेंशियल लाॅस की situation बन सकती है कान व दांत के दर्द को ignore न करें । अनुलोम विलोम करें।
एज्युकेशन एण्ड करियर- मंगल ने इस माह आपकी शिक्षा की बागडोर संभाल रखी है 2nd हाउस में विराजित व चतुर्थ दृष्टि 5th हाउस पर, वो भी अपनी राशि वृश्चिक पर। स्टूडेंस की अच्छी कोशिश को adjustment की बस अतिउत्साह व अतिआत्मविश्वास से बचे। कर्म भाव पर गुरू की 7वीं दृष्टि व कर्मेश मंगल धन भाव में, अतः प्रयास, परिश्रम व भाग्य तीनों का साथ मिलेगा, अच्छा profit मिलने की संभावना। हनुमान जी के गुलाब के पुष्प चढाएं।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स -राशि से चतुर्थ गुरूas per transit rules शुभ नहीं, परिवार में अशांति व कलह का कारण बन सकता है। आपके secret relation भी कलह का कारण बन सकते है। राहु-केतु का दाम्पत्य भाव पर प्रभाव पहले से ही दूरियां बढा रहा है। बच्चों को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं, उनके दोस्त बनें व उन्हें समझने की कोशिश करें। लव लाइफ में कुछ problem हो सकती है। दूसरे की बात सुनकर अपना निर्णय न बदलें। मदर की सेहत चिंतामयी रहेगी। धार्मिक व मांगलिक कार्यो का हिस्सा बनेंगे। हरिजन को दान दें।
बिजनस एण्ड बजट- As per transit rules 7th हाउस में केतु अचानक व्यापार में लाभ दिलाएगा, बहुप्रतिक्षित deal final हो सकती है। 26 अक्टूबर से पहले-पहले दोस्तो व parties पर खर्चा बहुत होगा। बिजनस tours आपको व्यस्त रखेंगे। नए बिजनस relation future में लाभ देेंगे। थोडा focus बढाएं व अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें। End आॅफ month कुछ order cancel हो सकते है। दक्षिणामूर्ति स्तोत्र का पाठ करें।
Comments
Post a Comment