Suresh Shrimali is versatile and multifaceted personality. Rarely do we come across such a person in our day to day life. There are people who acquire knowledge and there are people who get success but all that comes at an advanced age but to achieve such heights and at such a young age this is something that boggles our mind. And this is what makes him a brilliant exception
Horoscope Analysis|| माँ के कैंसर ने बदला झगड़ालु लड़के का जीवन||कुंडली विश्लेषण|| Suresh Shrimali
परिस्थितियां इंसान से वो सब करवा देती है, जिसकी कि कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता। अपनी शख्शियत के विपरीत इंसान ऐसा कुछ करने लग जाता है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। बेटे स्वभाव से बेटियों के मुकाबले भिन्न होते है। बेटियां जहां सौम्य, सीधी और सरल होती है। वहीं बेटे अधिकतर अग्रेसिव, टेढ़े और कठोर होते है। एक घर के दो बेटे, आमतौर पर जैसे बेटे होते है, ये स्वभाव से वैसे ही थे। जब तक इन्हें अपनी 43 साल 5 महीने की मां के ओवरी में केंसर का पता नहीं चला। इस एक बीमारी ने इन दोनों के स्वभाव को एकदम विपरीत दिशा में मोड़ दिया। अब ऐसा लगता है कि दोनों ही बेटे उम्र से पहले ही मैच्योर हो गए है। घर के सारे काम से लेकर दिन रात मां की सेवा में लगे रहते है। उन्हें कुछ भी काम करने नहीं देते। सिर्फ आराम की ही सलाह देते है। मेडिकल ट्रीटमेंट और दवाईयां चल रही है। ये अपनी मां के लिए एस्ट्रोलाॅजिकल उपाय और भविष्य में उनकी सेहत के बारे में जानना चाह रहे है। आइए देखते है क्या कहती है इनकी कुण्डली और इनके ग्रहों का खेल-
1. मकर लग्न की कुण्डली है। लग्नेश शनि 6th हाउस में केतु के साथ श्रापित दोष बना कर विराजित है।
2. लग्न भाव में चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग बन रहा है।
3. राहु की 7वी दृष्टि, 6th हाउस पर है।
4. 4th हाउस में स्वगृही मंगल विराजित होकर रूचक योग बना रहे है।
5. वर्तमान में चल रही पराक्रमेश गुरू में भाग्येश बुध की दशा, जो 25 अप्रैल 2017 से 31 जुलाई 2019 तक रहेगी।
6. 6th लाॅर्ड बुध 10th हाउस में, उन पर मंगल की सातवीं दृष्टि भी है। 6th हाउस में शनि-केतु का श्रापित दोष भी बन रहा है।
नवांश कुण्डली
1. कन्या लग्न की कुण्डली है। लग्नेश बुध 9th हाउस में गुरु-राहु का चाण्डाल दोष घटित हो रहा है।
2. 6th लाॅर्ड शनि, 4th हाउस में वक्री होकर विराजित है। शनि की तीसरी दृष्टि 6th हाउस पर है।
Comments
Post a Comment