Suresh Shrimali is versatile and multifaceted personality. Rarely do we come across such a person in our day to day life. There are people who acquire knowledge and there are people who get success but all that comes at an advanced age but to achieve such heights and at such a young age this is something that boggles our mind. And this is what makes him a brilliant exception
हैल्थ एण्ड वैल्थ-आपकी राशि में विराजित उच्च राशि के आपके राशि स्वामी बुध 13 अक्टूबर तक के मेहमान है। जो आपका आत्मविश्वास तो बढाएंगे, किन्तु सूर्य जो कि आपके व्ययेश है, ये युति weakness, stomach problem, eye problem, fever आदि दे सकती है, अतः सावधान रहें, सूर्य नमस्कार करें 17 अक्टूबर के बाद कुछ राहत मिलेगी धनेश शुक्र का अपनी नीच राशि में आर्थिक पक्ष को डांवाडोल कर सकता है व property related issues भी दे सकते है। मंदिर में गेहूं, गुड़ दान करें।
एज्युकेशन एण्ड करियर-Health is wealth you will really realise this month स्टूडेंटस अब तक self studies को postpone करते गए, अब सेहत की वजह से पढ नही पा रहे है, बहुत सारे disturbance एकदम सामने आ गए। Patience रखें, breathing exercise करें।Study table पर pyramid रखें। करियर काफी progressive कारण गुरू की पांचवी दृष्टि बंधन भाव 6th पर व 9वी कर्म भाव 10th हाउस पर। बेरोजगारों को job व job वालों की तरक्की निश्चित। Better proposal भी मिल सकते है। आर्थिक लाभ, सरकारी कर्मचारी कुछ मुश्किल में।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स-आपके जीवनसाथी आपकी सच्ची पूंजी व सच्चे हमदर्द, हमसफर उनका मत कीमती है। वो साक्षात् लक्ष्मी स्वरूप है। जो सारे कुटुम्ब को बांधकर चलती है। पिता के कुछ अनबन संभव। लव लाइफ में काफी changes कुछ नए रिश्ते बनेगे कुछ पुराने छुटेंगें, आप इन रिश्तों को लेकर कुछ बैचेन रह सकते है। भाइयों का विशेष सहयोग। परिवार के साथ celebration संभव। धार्मिक आयोजन संभव। बच्चों पर ध्यान दें, चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हों। मंदिर में केले चढाएं। बुध को पीले कपडें पहने।
बिजनस एण्ड बजट-इस माह sales में खूब बढोतरी होगी, specially finance electronics, automobile industry में बूम देखा जा सकता है। long-term investment के फायदे मिलने का समय, बिजनस expension के chance. व्यापार को दूसरो के भरोसे न छोडे, competition काफी tough रहने वाला है। Budget बिल्कुल डांवाडोल होने की संभावना। गरीबों के घरों में दीपदान करें व मिठाई बांटे।
Comments
Post a Comment