Suresh Shrimali is versatile and multifaceted personality. Rarely do we come across such a person in our day to day life. There are people who acquire knowledge and there are people who get success but all that comes at an advanced age but to achieve such heights and at such a young age this is something that boggles our mind. And this is what makes him a brilliant exception
हैल्थ एण्ड वैल्थ-आपके राशि स्वामी बुध अपनी उच्च राशि में सुख भाव चतुर्थ में विराजित व पराक्रमेश सूर्य के साथ विराजने के कारण आप इस माह तन-मन-धन सभी सुख प्राप्त करेेंगे। नियमित व्यायाम व संयमित भोजन आपकी सेहत का राज होगा। Income source बढेगें, परिवार की खुशियों के लिए आप पूरे प्रयास करेंगे। आपकी अपनों को तोहफे देकर सुकून महसूस करेंगें।
एज्युकेशन एण्ड करियर- स्टूडेंट स्कूल change करना चाहते है, उनकी कुछ behavioral problem भी हो सकती है। parents उनके gadgets पर control रखें। Higher education वाले अभी festival mood में है पर इन्हें अपना लक्ष्य पता है, उन पर भरोसा करें। बच्चें के confusion खत्म होंगे, वे फैमिली के साथ enjoy करने के मूड में है। government servant के लिए टाइम favorable जो hard worker है उन्हें निश्चित रूप से recognition व फायदा मिलेगा। ऊँ का उच्चारण करें व deep breathing पर ध्यान दें।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स -फैमिली का पूरा support घर में खुशियों के आलम, नए घर में प्रवेश संभव, वाहन योग भी बन रहे है। दाम्पत्य में काफी मधुरता, सामंजस्य व support अविवाहितों को हमसफर मिल सकता है। लव लाइफ में understanding बढेगी व maturity भी। संतान के साथ संवाद न तोडे व इगो को छोड दें, आप बडे व वे नासमझ है। घर में मेहमानों का आगमन, घर में greenery खूब रखें व money plant अवश्य लगाएं।
बिजनस एण्ड बजट-कोई अजीज दोस्त बिजनस में मदद कर सकता है व आपके contracts के कारण नई profitable deal मिलना संभव, आपका सामाजिक दायरा बढेगा जो आपकी बिजनस बैंकिग व मकनबंजपवद में मदद करेगा। आप aggro product से related shares में invest कर सकते है। आपको saving plans पर focus करना पडेगा व emergency funds निदके कीे भी planning करके रखें। सरस्वती बीज मंत्र का जाप करेें।
Comments
Post a Comment