मेष राशि | Aries |Predictions for NOVEMBER- 2017 Rashifal | Monthly Horoscope By Suresh Shrimali



|| मेष राशि ||



एजुकेशन एण्ड करियर:- गोचर नियमों के अनुसार शिक्षा के कारक बृहस्पति की सप्तम भाव में स्थित शुभ नहीं है, बृहस्पति अस्त भी हैं ,पंचमेश सूर्य नीच राशि में। अतः शिक्षा में बाधाएं आने वाली है। परीक्षाओं के लिए आपकी रणनीति पर्याप्त नहीं है उस पर एक बार पुनर्विचार करें। 10th हाउस में विराजित केतु और शनि का आपकी राशि से नवम भाव में विराजना करियर में कुछ खास उपलब्धि नहीं दर्शा रहा है। आपका असंतोष व तनाव आपकी परफॉर्मेंस पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। खुद की तुलना खुद से करें दूसरों से नहीं। आप कुछ क्रियात्मक व रचनात्मक करने की कोशिश करें। भैरों मंदिर जाएं, जरूरतमंद कुटुंबीजनों की मदद करें|

बिजनस एण्ड बजट:- व्यापार भाव में सूर्य गुरु शुक्र कुछ मिले-जुले फल दर्शा रहे हैं बिजनस में ग्रोथ तो है पर लिक्विडिटी की काफी कमी दिखाई दे रही है फॉरेन ट्रेड शुरू होने की संभावना। होटल, मोटल, रेस्टोरेंट व ग्लैमर इंडस्ट्री सक्सेस शो कर रही है। शेयर, बांड्स व म्युच्युअल फंड मे निवेश के लिए परफेक्ट टाइम, बिजनस टूर फेवरेबल। ऑफिस के इनोवेशन, इंटीरियर पर काफी खर्चा होने की संभावना। वर्कर्स के साथ भी कुछ इश्यूज हो सकते हैं। गोमती चक्र लाल कपड़े में बांधकर ऑफिस में रखें।

फैमिली एण्ड फ्रेंड्स: - सुख भाव में विराजित राहु आपके सुख चेन में सेंध लगा रहे है। दादा जी व घर के बुजुर्ग आपके व्यवहार से से काफी खफा हैं। सर्वेंट की वजह से बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आपके दांपत्य भाव में विराजित शुक्र ,गुरु और सूर्य दांपत्य जीवन पर ग्रहण की तरह है। फीमेल फ्रेंड्स को लेकर घर में काफी तनातनी हो सकती है। तमाम परेशानियों को दूर करने के लिए विंटर ब्रेक में परिवार के साथ घूमने जाने की प्लानिंग करें। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। दोस्तों को बिना सोचे समझे पैसे उधार ना दें। वृद्धाश्रम में उपयोगी सेवाएं दें।

Comments