मिथुन राशि |Gemini| Predictions for NOVEMBER- 2017 Rashifal | Monthly Horoscope By Suresh Shrimali




                                         || मिथुन राशि ||

 हैल्थ एण्ड वैल्थ:- राशि लाॅर्ड बुध 6th हाउस में, वह भी वृश्चिक राशि में, बीमारी गुप्त रास्ते दस्तक दे सकती हैै। 8th हाउस में केतु भी Piles fisheries genetic organs से related issue संभव। बेफिक्र ना रहे यह सेहत का सवाल है। तले भूने खाने से परहेज करें। धनभाव के राहु income के कुछ और source develop कर रहे है। Interest व property related income भी शुरू हो सकती है। आर्थिक खुशहाली का महीना पेड लगाएं व उनकी देखभाल करें। 

एज्युकेशन एण्ड करियर:- Higher Education के House 5th में स्वराशि में विराजित शुक्र तथा गुरू की युति साहित्य, दर्शन व कला की तरफ विशेष रूझान बना रही है। पर नीच राशि के सूर्य के कारण आप dissatisfied व परेशान से है, कारण recognition ना मिलना। चुनौती को स्वीकार करें, गुरू कृपा व बुजुर्गाे का आशीर्वाद प्राप्त करें मंजिल मिलेगी। career government servant के लिए कुछ चुनौतिया चाहकर भी काम नही कर पाएंगें। मंगल की कर्मभाव 10th पर दृष्टि आपको जोशीला बना रही है, सीनियर से रिश्तों में सुधार, आपकी कार्यशैली रचनात्मक होगी व सभी को प्रभावित करेगी। आप career में progress के लिए advance degree या diplomaकर सकते है। बांसुरी में बूरा भरकर जमीन में दबा दें। 

फैमिली एण्ड फ्रेंड्स:- सुखेश बुध और लडाई झगडांे के house 6th लाॅर्ड मंगल का exchange बेवजह की गलतफहमियां बढा रहा है, आपके सुलझाने के प्रयास नाकाफी है। female members कुछ ज्यादा ही खफा व aggressive हो रहे है। दोस्ती काफी रंग जमा रही है। Married life काफी उदासीन व मशीनवत चल रही है।love life काफी रूमानी व दिलकश बनी हुई है। घर का renovation possibleबच्चों की ख्वाहिश आपकी priority रह सकती है। मारूति स्तोत्र का पाठ करें। बिजनस एण्ड बजट- आपकी छवि एक गंभीर व सुलझे हुए businessman के रूप में उभरेगी, जो आपके latest decision से बनेगी। व्यापारेश गुरू अपने मित्र सूर्य के साथ है अतः आपके higher connection नई business deal व tender लाने में helpful होंगे। Business success parties, tours लोगों में मिलना जुलना लगा रहेगा। इसके तमेनसजे भी favorable होंगे। loan लेने की संभावना, शुभ व मांगलिक कार्यो पर खर्च होगा। ऊँ क्लीं ऐं सौः मंत्र का स्तोत्र का जाप करें व office campus में गुगल धूप करना ना भूले।

Comments