22 October आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

22 अक्टूबर शनिवार

 

नमस्कार दर्शको!

 

1. कहानी एक Monk की -

एक बार एक Monk अपने मठ की तरफ जा रहा था। उसका मठ एक बड़े से पहाड़ के ऊपर था और जिस रास्ते से वहां जाया जाता था वो रास्ता काफी पतला था। वो Monk चलते-चलते काफी ऊपर तक पहुँच गया और तभी उसकी नज़र एक दूसरे Monk पर पड़ी जो ऊपर की तरफ से बड़ी तेज़ी से घोड़े पर सवार होकर रहा है। रास्ता काफी पतला था, तो वो Monk किसी तरह पहाड़ का सहारा लेकर रास्ते से थोड़ा दूर हट गया। जैसे ही उस घोड़े पर सवार Monk वहां से गुजरा तो पीछे से इसने जोर से आवाज लगाई और उससे पूछा, “अरे भाई, तुम इतनी जल्दबाजी में कहाँ जा रहे हो?” तो वो Monk पलट कर बोला, “मुझे नहीं पता, तुम इस घोड़े से पूछ लो..?”

सीख- हमारी लाइफ में ये घोड़ा हमारा मन और हमारे Thoughts हैं, और यही हमारी Life की Destination Decide करते हैं। जब तक हमारा अपने मन पर Control नहीं होता तब तक हम अपने मन के अनुसार ही काम करते है और जहाँ ये हमे लेकर जाता है हम उसी तरफ चले जाते हैं। हमारा मन Positive और Negative इन दोनों विचारों से बनता है, आप जिस चीज़ पर ज्यादा ध्यान लगाओगे उसी दिशा में आपका मन (Mind) काम करेगा। क्यूंकि हम जैसा सोचते हैं और जैसे हमारे विचार होते हैं हम वैसे ही बन जाते हैं।

...............

2. भगवान सब की मदद करता है -

एक बार एक सेठ जिनके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं थी लेकिन समस्या ये थी की उन्हें रात को नींद नहीं आती थी। जिसकी वजह से वो सो नहीं पाते थे। एक रात सेठ जी बहुत परेशान हो गए। उन्होनें कुछ पैसे निकाले और अपनी कार लेकर पास ही के एक मंदिर में चले गए। कुछ देर भगवान के पास बैठे तो उन्हें थोड़ा सुकून मिला। अब जैसे ही वहां से जाने लगे। तभी एक गरीब व्यक्ति भगवान के पास आकर प्रार्थना करने लगा। भगवान से प्रार्थना करते करते उसकी आँखों से आंसू निकलने लगे। सेठ जी ये सब देख रहे थे तो उन्होंने उस व्यक्ति से पूछा- “क्यों भाई इतनी रात को मंदिर में आकर तुम रो क्यों रहे हो। ऐसा भी क्या हो गया तुम्हारे साथ। वो व्यक्ति बोला- मेरी बच्ची बहुत बीमार है और इस वक्त वो Hospital में है। मेरे पास उसके इलाज के लिए पैसे नहीं है। उसकी बातें सुनकर सेठ जी का मन दुखी हो गया। वो सोचने लगे की एक में हूँ जो दिन भर पैसे कमा कर भी सुकून की नींद नहीं ले पाता और भगवान के पास आता हूँ। और एक ये है जो अपनी बेटी की जिंदगी मांगने के लिए अपना सब कुछ छोड़कर भगवान के पास आया है। सेठ जी ने तुरंत अपनी जेब में हाथ डाला और जितने भी पैसे उनके पास थे उन्होने उस व्यक्ति को दे दिए। और उस व्यक्ति के चेहरे में रौनक गयी। सेठ जी ने अपना Card निकाल और कहा की अगर कुछ और भी जरूरत हो मुझे जरूर बताना। लेकिन उस व्यक्ति ने Card वापिस कर दिया और सेठ जी को बोला की मुझे इस पते की जरूरत नहीं क्यूंकि मेरे पास उसका पता है। सेठ जी आश्चर्य में पड़ गए और बोले तुम्हारे पास किसका पता हैं भाई.. गरीब व्यक्ति बोला- उसी का जिसने, इतनी रात को आपको यहाँ मेरी मदद के लिए भेजा। सेठ जी मन ही मन ही मुस्कुराने लगे। उस गरीब आदमी की मदद करके सेठ जी का मन बहुत हल्का हो गया और उनकी बेचैनी भी कम हो गयी। सेठ जी वहां से चले गए और चैन की नींद सो गए।

सीख- परेशानियों और दुख से घिरे व्यक्ति की मदद भगवान हमेशा किसी ना किसी रूप में जरूर करते हैं। लेकिन उसके लिए हमे भगवान पर विश्वास होना भी जरूरी है। बिना विश्वास के लिए पूजा पाठ, भक्ति ये सब चीज़ें किसी काम की नहीं है। भगवान पर आस्था होना, उस पर विश्वास होना बहुत जरूरी है।


उपाय :-

शनि दोष मुक्ति के लिए करें यह उपाय।

आज आप एक कटोरी में सरसों का तेल और एक सिक्का डालकर, उसमें अपनी परछाई को देखें। फिर उसे तेल मांगने वाले को या फिर शनिदेव के मंदिर में कटोरी समेत रख दें।

 

पंचाग :-

      आज शाम 06:02 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:49 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग भद्र योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है, तो शश योग मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:04 के बाद कन्या राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।  

 

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख संतान से सुख मिलेगा।                    

पारिवारिक व्यस्तता की वजह से कार्यस्थल पर ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन कर्मचारियों के सहयोग से व्यवसायिक गतिविधियां रूप से चलती रहेंगी। Festival Season के चलते Handicraft और Interior Business में अच्छा मुनाफा कमाएंगे, नए Order मिलेंगे। Career के लिहाज से, जो भी Official कार्य हैं, वह तेजी से आगे बढ़ेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अपने Office संबंधित कार्य प्रणाली में बदलाव लाने की जरूरत है। वासी योग के बनने से Workspace पर आप अपने स्पष्ट विचारों से अपने सहकर्मियों को समय आप प्रभावित कर सकते हैं। जीवन साथी आपकी भावनाओं की कद्र करें।Sports Person की सेहत अच्छी रहेगी और आपके अंदर गजब की फुर्ती रहेगी। खान-पान नियंत्रण रखें।थाली भर मत खाइए, मत रहिए यूं सुस्त, हल्का भोजन कीजिए रहिए चुस्त-दूरूस्त।

 

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।             

Tours And Transports Business में समय पर Loading-Unloading होने के कारण नुकसान होने की आशंका है। Staff अथवा कर्मचारियों से संबंधित कुछ दिक्कतें रहेंगी। इस समय व्यवसायिक गतिविधियां अभी मंद ही रहेंगी। Festival Season के चलते Office में काम अधिक होने तथा आवश्यक होने पर Official Tour पर जाना पड़ सकता है। नौकरी में काफी समय बाद आप अपना Target हासिल करने में सफल होंगे। अपने जीवन साथी के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें। आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएँ आएंगी। Students को अपने Field में कुछ परेशानियों का सामना करना पडे़गा।परेशानियों से भागना आसान होता हैं, हर मुश्किल जिंदगी में एक इम्तिहान होता है, हारने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में और मुश्किलों से लड़ने वाले के कदमों में ही तो जहां होता है।आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं। सावधानी बरतें।

 

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।

इस समय अपने व्यवसाय के प्रति और अधिक मनन चिंतन करने की जरूरत है। उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी Tender अथवा किसी बड़ी संस्था से Order दिलवा सकते हैं। Office में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है। Workspace पर काम करने का अच्छा माहौल आपको खुशी देगा। नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय Spend करेंगे। आपको एक-दूसरें का सम्मान करना चाहिए।हमसफर खुबसूरत नहीं कदर करने वाला होना चाहिए....जो आपकी कदर करता है उससे सच्चा प्रेम आपको दुनियां में कोई नहीं कर सकता।” Students अपने Field में एकाग्र होकर लगे रहेंगे। आपका पेट खराब होने की संभावना है।

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।

इस समय Marketing की बजाए कार्यस्थल पर ही ज्यादा समय दें। आंतरिक व्यवस्था और Staff पर नजर रखना जरूरी है। अपनी योजनाएं और कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष भी Share ना करें। Office किसी कार्य को लेकर सहयोगी के साथ कहासुनी हो सकती है। Blood Pressure की समस्या से आप परेशान रहेंगे। परिवार में आपके प्रेम पूर्ण व्यवहार से जीवनसाथी खुश रहेगा।हमारा व्यवहार गणित के शून्य की तरह होना चाहिए, जो स्वयं में तो कोई कीमत नहीं रखता लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने पर उसकी कीमत बढ़ा देती है।” Sports Person अपनी रुचि के अनुरूप अपने Field में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत से जुटे रहेंगे। आरोग्य बना रहेगा। मौसम के बदलने से बीमार पड़ सकते हैं।

 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।                              

Business में दिन खर्चिला रहेगा। हो सकता है, Shopping में समय बिताएं, जिससे खर्चे जरूरत से ज्यादा होने के कारण आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। काम को लेकर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहेंगी और आप Bank Balance बढ़ाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। वासी योग के बनने से Job में लगन से आप अपने कार्य को अंजाम देते हुए आगे बढ़ेंगे। पदोन्नती के Chances बन सकते है।जो काम सच्ची लगन से किया जाए उसमें सफलता अवष्य मिलती है।जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। Partner का सहयोग और लाभ मिलेगा। आपका पूरा ध्यान परिवार पर केंद्रित रहेगा। Students Study सम्बन्धी किसी चिंतन में खो सकते हैं, समय की महत्ता को समझते हुए पढ़ते रहिए। आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा लेकिन मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा।

 

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।        

Market में आप अपने व्यापारिक प्रतिद्वंदियों को पहचानें और उनसे बच कर रहें, वह आपके कारोबार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। Marketing से Related Business में आप पिछड़े हुए रहेंगे, अपने Staff के साथ Meeting लेते रहिए उनकी परेशानियों का समाधान निकालिए। अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें, सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें। Office में Cool Mind होकर आप अपने कार्य को करें हो सकता है, Senior And Boss से किसी बात पर तीखी तकरार हो सकती है। आपको धैर्य धारण करना होगा।धैर्य हमेशा आपके आत्म-विश्वास को बढ़ाता है।परिवार में अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, यही सही भी है। जीवन में आपका साथ देने वाले लोग अतिमहत्वपूर्ण होते हैं। Sports Person Practice के दौरान शांत रहते हुए अपनी Practice करें फालतु की गपशप और बहस से दूरी बनाएं रखें। Blood Pressure की समस्या से परेशान रहेंगे।

 

दीपावली Special :-

क्या एक से दूसरा दीपक जला सकते हैं?

जी नहीं, आप एक दीपक से दूसरा दीपक कभी नही जलाएं, बल्कि मोमबत्ती लेकर दीपक प्रज्जवलित करें।

 

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Finance से होगा लाभ।                        

जिन्होंने अभी नई नौकरी Join की है वों अपने Confidence को कमजोर होने दें। Office में काम ज्यादा होने से Overtime करना पड़ सकता है। कुछ मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं।चिंता नहीं चिंतन करिए।” कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। नौकरी में Tension के माहौल मे भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। Festival Season को देखते हुए Loan लेने वालों की तादाद बढ़ेगी जिससे Finance से Related Business करने वाले अच्छा लाभ कमा सकेंगे। Business में सुधार होगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। संतान सम्बन्धी खुशखबरी का समाचार आपको खुश कर देगा। BCA, MCA, B.Tech, M.Tech & Engineering Students Placement के लिए परेशान थे, उन्हें Placement मिल सकता है।

 

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे दादा पिता के आदर्शो पर चले।                   

Business पर ध्यान देना जरूरी है साथ ही अगर कोई नया Start करना चाहते हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। कार्यस्थल पर किसी Projects को Complete करने के लिए आपको Office में सभी सहयोगी कर्मचारियों के साथ तालमेल बिठाकर चलना होगा। दोपहर बाद कार्यक्षेत्र में दिन लाभदायक रहेगा और आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की योजना बना सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में रिश्तों में रही गलतियां को Ignore करे, प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी।सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक-दूसरे की गलतियों को बर्दास्त करने में हैं क्योंकि बिना कमी का इंसान तलाश करोंगे तो अकेले रह जाओंगे।” Students दैनिक गतिविधियों में लगे रहेंगे। आप स्वचछता का पूरा ध्यान रखेंगे। आपकी सेहत ठीक रहेगी।

 

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।             

Business में आप अपने Product की गुणवत्ता को लेकर सचेत हो जाएं Time To Time उसे Check करते रहें। जिससे आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा। साथ ही आपके रुके काम पूरे होंगे और वह आनंदित महसूस करेंगे। वासी और सुनफा योग के बनने से Partnership संबंधी Business में आपसी तालमेल बेहतर होने से आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे। साथ ही किसी प्रकार की Official यात्रा भी हो सकती है। Festival Season को देखते हुए Workspace पर Promotion के साथ ही स्थानांतरण के लिए भी तैयार रहें, Promotion के साथ तबादला तो होता ही है। नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि Career के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है। आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। Students को सफलता पाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाना होगा।सफलता पाने का कोई मंत्र नहीं होता, यह तो सिर्फ कड़ी मेहनत और कड़े संघर्ष का नतीजा है।

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।      

Festival Season का ध्यान रखते हुए Factory और Shop में Fire संबंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की जरूरत है, क्योंकि आग लगने की आशंका है। साथ ही Requirement Firm वाले किसी परेशानी को लेकर काफी चिंता में रहेंगे।चिंता और चिता एक समान है केवल बिंदू मात्र का अंतर है। चिता तो मुर्दे को जलाती है चिंता जिंदे को ही भस्म कर देती है।” युवा अपने Career को लेकर कुछ परेशान रहेंगे, कोई बात नहीं अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करते रहें। Workspace पर कुछ समस्यां चली रही हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास करें। परिवार का माहौल आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। Students अपने डर और चिंताओं को दूर करने के लिए अपने परिवार और Teacher पर भरोसा करें। बच्चों की Health को लेकर आप परेशान रहेंगे।

 

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।       

अच्छी तरह से आगे बढ़ेगा लेकिन निर्णय लेते समय भावुक हो। वित्तीय लाभ के संकेत हैं। आप अपनी पेशेवर गतिविधि का विस्तार करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं। Workspace पर आपको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी। परिवार में किसी विवाद के निपटारे में आप की आवश्यकता होगी। सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है। अपने विचारों को सुलझाने के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें।जीवन में शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को सदैव ऊंचाइयों पर ले जाता है।” Charity या बिना लाभ वाले कार्य भी आपके जीवन और चरित्र को श्रेष्ठ बनाने के उपयोगी तरीके हैं। बेहतर स्वास्थ्य के लिए Medicine समय-समय पर लेते रहें।

 

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक शारिरिक तनाव।    

वासी योग के बनने से व्यावसायिक लोगों के साथ संपर्क करेंगे जो भी फायदेमंद भी साबित होंगे। Festival Season को ध्यान में रखते हुए Business में अनुभवी व्यक्तियों को व्यापार में शामिल करें, उनके अनुभव का लाभ लेते हुए व्यापार को चमकाएं। Career के मामले में अच्छे अवसर हाथ लग सकते है, इनमें से अपने लिए बेहतर का चयन करने में जुट जाएं। Workspace पर Meeting में आपको नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी। आपकी महत्वकांक्षा और आपकी Quality को देखकर Office में आपको Leadership का कार्य सौंपा जा सकता है।एक Leader वो होता है जो रास्ता जानता है, रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है।” परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। Sports Person को Track पर अपने प्रयास जारी रखने होंगे। आपकी सेहत स्थिर रहेगी।

 

Astrology ज्ञान

मेष, मिथुन, कर्क, धनु, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे। फिर भी आज आप पीले कपड़े में 51 दाने लाल गुंजा के रखकर पौटली का रूप देकर, धूप का धूआं दें और फिर इसे धन रखने के स्थान पर रख दें। शीघ्र ही अनुकूल अवसर प्राप्त होंगे।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर 
9314728165, 8955896625

Comments